दोस्तों जैसा की हम जानते है कुछ बिज़नेस होते है जो साल भर चलते है और कुछ ऐसे भी बिज़नेस होते है जो मौसम या सीजन के हिसाब से खूब चलते है। मौसमी बिज़नेस का फायदा यह होता है की यह साल भर तो नहीं चलते लेकिन जब भी इनका सीजन आता है तो ये खूब चलते है और साल भर की कमाई एक सीजन में ही कर देता है।
ऐसे में सर्दियों का मौसम भी जब आता तो अपने साथ बिज़नेस के कई अवसर ले आता है। आज इस लेख में हम जानने वाले है सर्दियों में चलने वाला बिजनेस कौन से है जिनसे खूब कमाई की जा सकती है। विंटर सीजन आते ही बहुत से सर्दियों के बिज़नेस दिखने लगते है और Winter Business ideas की मांग भी बढ़ जाती है।
आइये जानते है भारत में सर्वश्रेष्ठ ठण्ड के मौषम में करने वाले बिज़नेस आइडियाज (Best winter season business idea in hindi ) के बारे में ,
सर्दियों में चलने वाला बिजनेस कौन सा है ?
सर्दियों में ऐसे बहुत से बिज़नेस है जो खूब कमाई करते है। अगर आप सर्दियों में चलने वाला बिजनेस करते है तो आप पुरे साल की कमाई एक ही सीजन में भी कर सकते है।
आगे इस लेख में हमने आपके लिए ऐसे ही सर्दियों में चलने वाला बिजनेस आइडियाज लेकर आये है जिनका सर्दियों में डिमांड बढ़ जाता है। तो आइये जानते सर्दियों में चलने वाला बिजनेस कौन सा है।
1. रजाई गद्दे एवं कम्बल का बिज़नेस
सर्दियों का मौषम की शुरुआत ही आता है लोगो रजाई गद्दे, और कमबल निकलना शुरू कर देते है तथा साथ लोग पुराने रजाई गद्दे, और कंबल के जगह पर नए की खरीदारी भी करते है। वैसे तो कम्बल की मांग साल भर रहती है कई कारणों के के लिए। लेकिन सर्दिया आते ही रजाई गद्दे की मांग सबसे ज्यादा बढ़ जाती है।
ऐसे में सर्दियों के लिए रजाई गद्दे एवं कम्बल का बिज़नेस खूब चलेगा। इस बेहतरीन बिज़नेस आईडिया को आप शुरू कर सकते है। यदि आप ग्राहक को अच्छे क्वालिटी एवं सभी प्रकार के रेंज में रजाई गद्दे, और कंबल उपलब्ध कराते है तो आपके लिए बेहतर बिज़नेस साबित होगा।
ग्राहक के अनुसार आपके पास सभी प्रकार के सामान होने चाइये। ग्राहक को आकर्षित करने के लिए आप नए नए ऑफर्स निकाल सकते है या छूट भी दे सकते है। आप रजाई गद्दे, और कंबल बेचने के लिए खुद अपने यहां भी बनवा सकते है या होलसेल मार्किट से भी अधिक मात्रा में खरीद सकते है।
2. स्वेटर और गर्म कपड़ो का बिज़नेस
सर्दिया आते ही गर्म कपड़े सबकी जरूरत हो जाती है। स्वेटर और गर्म कपड़ों का व्यापार (Sweater and Warm Clothing Business) फायदेमंद साबित होगा। आप ट्रेंड के अनुसार बच्चे, बूढ़े, आदमी, औरत, अभी के लिए स्वेटर, जर्किन, जैकेट और गर्म कपड़ों बेचने का बिज़नेस कर सकते है।
एक ही जगह पर अगर सभी प्रकार के गर्म कपडे मिलते है तो लोग वही जाना पसंद करते है। ध्यान रहे अगर आप अच्छे दामों पर लोगो को क्वालिटी के कपडे उपलब्ध कराते है तो लोग आपसे खरीदारी भी करते है। यह बिज़नेस भी सर्दियों में चलने वाला बिजनेस (Good winter business ideas ) है।
3. रूम हीटर, गीजर एवं अन्य इलेक्ट्रिक सामान का बिज़नेस
सर्दियों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रिक सामान का बिज़नेस एक अच्छ बिज़नेस और लाभदायक बिज़नेस साबित हो सकता है। बहुत से ऐसे इलेक्ट्रिक सामान है जिनका डिमांड सर्दिया आते ही बढ़ जाती है। जैसे में – रूम हीटर, गीजर, वाटर हीटर, प्रेस, विंटर लाइटिंग और सजाने का सामान, कार के सीट को गर्म करने वाला कवर आदि है।
आप जंहा भी यह बिज़नेस करने वाले है। वहा रह रहे लोगो के अनुसार अपने दुकान पर सर्दियो में चलने वाला सामान को रख सकते है। ऐसे ही प्रोडक्ट को बेचे जो सुरक्षित हो।
4. अंडे का बिज़नेस करे
वैसे तो अंडे का बिज़नेस 12 महीने चलने वाला बिज़नेस है लेकिन जैसे ही सर्दिया आती है, अंडे की मांग कई गुना बढ़ जाती है। अंडा शरीर को गर्मी देता है जिसके कारण लोग ठण्ड के मौषम में इसका सेवन खूब करते है। अगर आप भी सर्दियों में चलने वाला बिज़नेस की तलाश में है तो आप एक अंडा की दुकान खोल सकते है जना पर लोगो को उबले हुए अंडे, ऑमलेट बना कर बेच सकते है।
इस बिज़नेस को बहुत ही कम लगात में शुरू किया जा सकता है। अगर आप अच्छे जगह पर जैसे जिम के पास, मार्केट में, या ऐसी जगह जंहा लोग काफी आते है तो इस बिज़नेस से आप कम से कम दिन के 1000 से 20 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते है।
5. चाय और काफ़ी का बिज़नेस
अगर बात सर्दियों में चलने वाला बिजनेस की चल रही हो और गर्म पेय पर्दार्थो यानि की चाय और काफ़ी का नाम ना आये यह संभव ही नहीं है। यह ऐसा बिज़नेस आइडियाज है जिसका सर्दिओ में डिमांड खूब बढ़ जाता है। आप चाय और काफ़ी का बिज़नेस कर सकते है। अगर आप चाहे तो साथ में कुछ गरमा ग्राम फ़ूड जैसे पकौड़ी, ब्रेडपकौडा भी अपने दुकान पर रख सकते है।
6. जूतों का बिज़नेस शुरू करे
ठंडिया आते ही जूते की भी डिमांड बढ़ जाती है क्युकी लोग अपने काम पर यहाँ कही जाते है तो ठण्ड से बचने के लिए जूते का इस्तेमाल करते है। आप गर्म जूते बेचने का बिज़नेस शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को 12 महीने भी किया जा सकता है। लेकिन सर्दियों में जूते की बिक्री बढ़ जाती है।
7. धुमकर ऊन बेचने का बिज़नेस
ठंडियों में आप ऊन बेचने का बिज़नेस कर सकते है। गाँवो में ऊन की डिमांड अधिक रहती है। अगर आप ग्रामीण क्षेत्रो में बिज़नेस करना चाहते है तो आप ऊन बेचने का बिज़नेस करे। आप गाँवो में घूम-घूम के बेच सकते है। गांव की औरते आज भी स्वेटर बुनना पसंद करती है। यह कम लगात में शुरू किया जा सकता है।
सर्दियों में आने वाले त्यौहारों पर बिकने वाले सामान का बिज़नेस करे
वैसे तो त्यौहारों साल भर में केवल एक बार ही आते है लेकिन साथ में ये अपने साथ खुशिया और बहुत सारा बिज़नेस के अवसर ले आते है।
भारत में त्योहारों का मार्केट 8.5 लाख करोड़ होने की सम्भावना है और ये भी ऑफलाइन मार्केट की बात है। निचे सर्दियों में आने वाले कुछ फेमस फेस्टिवल है जिसमे लोग जमकर खरीदारी करते है। ये आपके लिए सर्दियों में चलने वाला बिजनेस हो सकता है।
आइये जानते फेस्टिवल बिज़नेस (festival business ideas) के बारे में –
✅ दीपावली पर सामान बेचे –
दीपावली ऐसा festival है जो सर्दियों के शुरुआत में पड़ता है। इस festival पर पुरे भारत में कई लाख करोड़ की खरीदारी करते है। इस समय आप बिज़नेस कर सकते है।
दीपावली पर इस्तेमाल होने वाले सामान जैसे सजावट की लाइट, सजावटी चीज़े, गिफ्ट, फूल माला, पटाखे, मिठाई, आदि में कोई भी बिज़नेस कर सकते है। केवल 2 से 3 दिनों में ही लोग आधे साल की कमाई कर लेते है क्युकी लोग खुशी से खूब खरीदारी करते है।
✅ छठ पूजा पर बिजनेस –
दिवाली के 6 दिन बाद ही आपको छठ का फेस्टिवल देखने को मिलता है। इस फेस्टिवल पर फल फूल तथा अन्य पूजा के लिए जरुरी सामान खूब बिकते है जिसकी दुकान खोल सकते है।
अन्य सर्दियों में आने वाले फेस्टिवल दुर्गा पूजा, नया साल 26 जनवरी आते है जिनपर अपना बिज़नेस फेस्टिवल के हिसाब से खोल सकते है।
ये भी जाने –
- बिज़नेस फॉर लेडीज – जानिए महिलाओं के लिए कम निवेश में अच्छा Online बिज़नेस
- छात्रों के लिए व्यापार विचारों | कम निवेश वाले छात्रों के लिए 20 सर्वश्रेष्ठ व्यावसायिक विचार आइडिया, जाने ?
- Best Morning Business Ideas: जानिए कैसे ? मॉर्निंग टाइम बिजनेस आइडियाज से कुछ घंटो में हजारो कमाए
- 10 Best Commission Based Business Ideas In Hindi
- फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज ? 2050 | भविष्य के 10 वर्ल्ड बेस्ट बिजनेस अवसर
निष्कर्ष –
दोस्तों हमें इस लेख में जाना की सर्दियों में चलने वाला बिजनेस कौन से है। सर्दियों में कौन से बिज़नेस है जो खूब चलते है और जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते है हमने जाना। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ साँझा करे और हमे भी बताये की आपको यह जानकारी कैसी लगी।