दोस्तों इस लेख में जानेंगे की ग्रामीण क्षेत्र में थोक व्यापार विचार क्या है ? अगर आप गांव में एक सर्वश्रष्ठ थोक व्यापार विचारों (Best wholesale business ideas) करना चाहते है तो इस लेख में बताया गया है की ऐसे कौन से थोक बिज़नेस आइडियाज जिसे अगर आप अपने गांव में खोलते है तो उसके चलने की संभावना बहुत अधिक रहेगी।
ग्रामीण क्षेत्र में जो चाहे वो बिज़नेस नहीं किया जा सकता है। क्युकी वह आपको वही बिज़नेस करना चाइये जो उस मार्केट की डिमांड हो। तो आइये जानते है ग्रामीण क्षेत्र के लिए सर्वश्रेष्ठ और सफल थोक व्यापार विचारों में कौन से बिज़नेस आते है।
ग्रामीण क्षेत्र में थोक व्यापार विचारों क्या है ?
ग्रामीण क्षेत्र में थोक व्यापार विचार ऐसे बिज़नेस को कहा जाता है जो बहुत ही ज्यादा मात्रा में समानो जैसे कपडे, खाद, आदि को अपने खरीदते है और उसे अपना मुनाफा रख कर ज्यादा से ज्यादा बेचना होता है।
थोक बिज़नेस में व्यापारी अपने मॉल को छोटे बिज़नेस के साथ ही साथ सीधे ग्राहक को भी बेचता है। ग्रामीण क्षेत्र में थोक व्यापार विचारों(wholesale business ideas in rural area) से मतलब ऐसे होलसेल व्यापारिक विचारो से है जिसे ग्रामीण क्षेत्र में आसानी से किया जा सकता है।
थोक बिक्रेता कैसे बने ?
थोक बिक्रेता वो होता है जो किसी एक फिल्ड में सामान को बहुत ही बड़ी मात्रा में छोटे दुकानदारों के साथ ही साथ ग्राहकों को भी बेचता है। यही आप थोक बिक्रेता बनाना चाहते है तो सबसे पहले बाद तय करे की आप किस चीज़ के थोक बिक्रेता बनाना चाहते है।
इसके बाद आप ऐसी जगह पर दुकान खोले जंहा लोगो का आना जाना लगा हो। माल खरीदने के लिए बड़े शहरो में होलसेलर से सम्पर्क करे। सामान को बड़ी मात्रा में मंगाए और थोक में आप छोटे दुकानदारों को बेचे।
ग्रामीण क्षेत्र में थोक व्यापार विचारों(wholesale business Ideas In Hindi )
अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के लिए बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे है और चाहते है की अच्छी कमाई भी हो तो एक थोक का बिज़नेस लाभदायक बिज़नेस होता है। निचे आपको कुछ थोक में करने वाले बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताया गया है।
यह बिज़नेस आप कई गांव के बीच ऐसी मार्केट हो जंहा लोग अपने जरूरत के सामान खरीदने आते हो। वह से शुरू करते है तो आपके लिए बेहतर होगा। आइये जानते है गाँवो में करने वाले थोक व्यापार विचारों के बारे में।
1. किराना और जनरल स्टोर के सामान का थोक विक्रेता –
किराना और जनरल स्टोर के थोक बिज़नेस में रोजमर्रा में प्रयोग होने वाले सभी सामान और जनरल इस्तेमाल की सारी चीज़े आती है। घर में इस्तेमाल होने वाली ज्यादातर चीज़े यंहा मिल जाती है। ऐसा नहीं है यदि आप किराना और जनरल स्टोर के सामान का थोक विक्रेता बनते है तो आप सिर्फ छोटे रिटेलर को बेचेंगे बल्कि उनके साथ ही साथ आप आपने माल को फुटकर में सीधे ग्राहकों को भी बेच कर मुनफा कमाएंगे।
यह काम ग्रामीण इलाको में बहुत ही चलने वाला लाभदायक बिज़नेस है। जैसे जैसे आपसे छोटे दूकान जुड़ते जायेंगे आपका मुनाफा और कमाई भी बढ़ेगी।
2. सौंदर्य सामान के थोक विक्रेता बने –
ग्रामीण इलाको में कॉस्मेटिक यानि की सौंदर्य सामान के थोक व्यापार जरूर होना चाइये। इस बिज़नेस की मांग गाँवो में बह खूब रहती है। यह बिज़नेस काफी मुनाफे वाला बिज़नेस है और इसके ग्राहक भी भर-भर के है। सौंदर्य उत्पाद में बहुत से प्रोडक्ट आते है। अगर आप जानना चाहते है की कॉस्मेटिक के सामान में क्या है तो अपने आस- पास के दुकान पर जाइये और देखिये की क्या क्या उत्पाद है।
कुछ दुकानों जाए और पता करे की वे किन किन प्रोडक्ट को बेच रहे है वही प्रोडक्ट को भी अपने दूकान में रखना है। थोक में माल मंगाइये और उसे फुटकर के साथ ही साथ आस पास के 10 किलो मीटर की एरिया में मौजूद छोटे दुकानों से संपर्क कर के अपने से जोड़े। जिसे आपका थोक का बिज़नेस अच्छे से चले।
3. स्टेशनरी शॉप की दूकान –
गाँवो में थोक में करने वाला अगला बिज़नेस है स्टेशनरी शॉप की दूकान का बिज़नेस। यह व्यापार विचारो में से एक बिज़नेस आइडियाज है। इसमें आप अपने दुकान पर कॉपी, किताब. पेन्सिल, रबड़, आधी जितने भी स्टेशनरी से जुड़े सामान है अपने यंहा थोक में रखते है। इन सब प्रोडक्ट की डिमांड साल भर रहती है।
स्टेशनरी का होलसेल बिज़नेस एक अच्छा व्यापार विचारों में से एक है। स्टेशनरी के सामान में प्रॉफिट मार्जिन बहुत अच्छा मिलता है।
4. इलेक्ट्रिक सामान का थोक व्यापार करे –
जैसा की हम जानते ही है की इलेक्ट्रिक सामान की डिमांड हमेशा रहती है। इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट में बहुत से सामान आते है आप उनमे से चुने की आप किन प्रोडक्ट का होलसेल बिज़नेस या थोक बिक्रेता बनना चाहते है।
इलेक्ट्रिक के बड़े सामान जैसे की फ्रिज, कूलर, वशिन मशीन आदि तरह के सामान का होलसेल बिज़नेस करना चाहते है या की छोटे सामान जैसे की पंखा, स्विच, बल्ब, हीटर, वारिंग के सामान आदि का थोक बिज़नेस करना चाहते है।
इस बिज़नेस की डिमांड हमेशा होती है। सबसे पहले आप एक अच्छा सा जगह देखकर अपनहि दुकान खिलिये और आस पास के छोटे दुकानों से समपर्क करके उनसे जुड़ने के लिए कहिये। अच्छे अच्छे ऑफर दीजिये जिससे वे आपसे जुड़े।
5. खाद बीज भण्डार की दूकान के होलसेल बिक्रेता बने –
दोस्तों ग्रामीण इलाकों में बेस्ट और लाभदायक बुसनेस्स की बात करे तो वो खाद बीज भण्डार की दूकान का व्यवसाय है। जैसा हम सब जानते है की हमारा देश एक कृषि प्रधान देश हैऔर हर जगह खेती होती रहती है। गाँवो में तो यह कमाई का मुख्य साधन है।
इसलिए जाहिर सी बात है की खेती से जुड़े बिज़नेस भी गाँवो में खूब चलेंगे। खेती करने के लिए बीज, खाद, दवाइया, तथा अन्य चीज़ो की जरूरत पड़ती है। जिसे किशन आमतौर पर खाद और बीज भंडार के दूकान से ही खरीदते है।
अगर आप खाद और बीज भण्डार का होलसेल बिज़नेस प्लान बनाते है तो आप अपने आस पास के छोटे दुकानदारो से संपर्क करके कह सकते है की आप हमारे यंहा से कृषि के सामान ले जाए। उन्हें लुभाने के लिए अच्छे ऑफर दे जिससे वे आपके यंहा से मॉल ख़रीदे। इस बिज़नेस की खास बात यह की छोटे दुकानों के साथ ही साथ किसान भी आपसे सीधे सामान को खरीदते है, जिससे आप उनसे ही अच्छी कमाई कर सकते है।
तो दोस्तों ये ऐसे थोक व्यापार विचारों है जिसे अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में खोलते है तो 100 प्रतिशत चांस है की आप इसमें सफल होंगे। ऊपर बताये गए ऐसे बिज़नेस है अगर आप ठीक ठाक मार्केट और एक ऐसे जगह पर करते है जंहा लोगो का आना जाना रहता है तो यह आपके लिए ग्रामीण क्षेत्र में थोक व्यापार विचारों में बेस्ट होलसेल का बिज़नेस होगा।
ग्रामीण क्षेत्र में थोक व्यापार करने में कितना पैसा लगेगा ?
अगर बताये गए थोक बिज़नेस करते है तो आपको कम से क़म 5 लाख से 10 लाख के बिच लागत आने वाली है। अगर आप शॉप की सजावट आधी खर्चे में ज्यादा पैसे लगते है तो लागत बढ़ जाएगी। लेकिन मॉल खरीदने में आपको 5 लाख से 10 लाख के बीच ही आएगा।
जब भी आप होलसेल का बिज़नेस शुरू करे आप यह सोच के करे की आप जितना भी मुनाफा कमाएंगे उसका ज्यादा से ज्यादा हिस्सा अपने बिज़नेस में लगाए तभी आपका बिज़नेस आगे बढ़ेगा।
थोक व्यापारी कहा से बड़ी मात्रा में सामान खरीदते है ?
दोस्तों बता दे की जो थोक व्यापारी होते है वे अपने होलसेल बिज़नेस के लिए माल बड़े शहरो जैसे की होलसेल मार्केट दिल्ली, होलसेल मार्केट मुंबई, होलसेल मार्केट गुजरात, कानपुर, आदि शहरो के होलसेल मार्केट से खरीदते है। क्युकी इन बड़े बड़े शहरो में कम्पनिया होती है जंहा मॉल सस्ते है। थोक व्यापारी यही से अपने बिज़नेस के लिए सामान को बड़ी मात्रा में खरीदता है और बेचता है।
ग्रामीण क्षेत्र में थोक व्यापार विचारों के व्यवसाय लिस्ट
ग्रामीण क्षेत्र में थोक व्यापार विचारों में और भी बिज़नेस शामिल है जिसे गांव में किया जा सकता है। जो निचे बताये गए थोक व्यापार के उदाहरण है जिसे आप शुर कर सकते है –
- कपडे का थोक बिज़नेस
- बिल्डिंग मटेरियल का थोक व्यापार
- पशु आहार का होलसेल बिज़नेस
- दवाइयों का थोक में व्यापार
- मोबाइल फ़ोन और उससे जुड़े सामान का थोक बिज़नेस
- दूध और दूध से बने उत्पाद के थोक विक्रेता बने
इन्हे भी जाने –
- मेडिसिन होलसेल बिज़नेस प्लान की पूरी जानकारी
- [जाने !] अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप कैसे ले ?
- राजश्री पान मसाला डीलरशिप कैसे मिलेगी?
- हल्दीराम नमकीन डीलरशिप चाहिए ?
- भारत में चलने वाले लाभदायक डीलरशिप व्यापार विचारों से लाखो कमाऐ
निष्कर्ष –
तो दोस्तों हमने जाना की ग्रामीण क्षेत्र में थोक व्यापार विचारों क्या है और गांव में थोक बिज़नेस क्या कर सकते है। अगर आपको दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ साँझा करे जो थोक बिज़नेस करना चाहते है। आपको यह लेख कैस लगा हमे कमेंट में बताये।