कम बजट में गांव में किराना दुकान कैसे खोलें

दोस्तों अगर आप गांव में रहते है और गांव में ही रहकर बिज़नेस करना चाहते है, तो किराना स्टोर का बिज़नेस बेस्ट गांव का बिज़नेस साबित होगा

Image credit: Unsplash

अपनी किराने की दुकान खोलें, जो लोगों की रोज़मर्रा की जरूरतों को पूरा करती है।

Image credit: Unsplash

किराने की दुकान

किराना की दुकान खोलने में कितना खर्चा आएगा, के बारे में पूरी जानकरी विस्तार से स्टेप by स्टेप जानेंगे। 

Image credit: Unsplash

देखिए कोई भी बिज़नेस में सबसे जरुरी चीज़ अगर होती है की आप अपना बिज़नेस कहा खोलने वाले है। 

Image credit: Unsplash

दुकान के लिए जगह चुने

आप दूकान बनाये जैसे की – रैक बनवाना, प्लस्टर करवाना, सामान रखने के खाने बनाना आदि। 

Image credit: Unsplash

दुकान बनाये

गांव में और आस पास के लोगो आपके दुकान को किस नाम से जानेंगे, इसके लिए जरुरी है दुकान का नाम रखना। 

Image credit: Unsplash

मोबाइल फोन एक्सेसरीज

आपके गांव के लोग किस सामान को ज्यादा खरीदते है, उस सामान को तो अवश्य रखे तथा साथ में ही सभी प्रकार के किराना के सभी प्रकार के सामान रखे। 

Image credit: Unsplash

दुकान में समान भरे

अब दुकान से सामान बेचना चालू करे, दुकान का उद्घाटन करे।  

Image credit: Unsplash

दूकान चालू करना

आप पूरी तरह से बिज़नेस के लिए गंभीर है तो एक अच्छी दुकान बनाने और समान भरने में आपको 2 लाख का खर्चा हो सकता है। 

Image credit: Unsplash

कितना खर्च आता है ?

आपको नियम के अनुसार दुकान खोलना होगा, जिससे लोगो को पट रहे की आपकी दुकान कब खुलती है और कब बंद होती है। 

Image credit: Unsplash

सही से संभालना

दुकान गांव के किसी चौराहे पर है तो आप दिन में कम से कम 1000 1500 के सामान बेच पाएंगे 

Image credit: Unsplash

कितनी कमाई होती है?

लेख को विस्तार से जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़े

Image credit: Unsplash