घर बैठे जॉब वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए? | Video Editing Se Paise Kaise Kamaye Online

Video Editing Se Paise Kaise Kamaye : हेलो दोस्तों इस लेख में हम बात करने वाले है की घर बैठे वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए?(Video Editing Se Paise Kaise Kamaye Online) . वीडियो एडिटिंग एक ऐसा स्किल है जिसकी मार्किट में बहुत डिमांड है। आज के समय हर जगह वीडियो कंटेंट की मांग है और लोग भी बहुत ज्यादा देखना पसंद करते है। इसलिए वीडियो एडिटिंग का स्किल सिख कर पैसे कमाना एक अच्छा विचार होगा। 

अगर आपका भी वीडियो एडिटिंग स्किल को सीखने और पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है और जानना चाहते की क्या करे ? तो आप एकदम सही जगह आये है। क्युकी इस लेख में वीडियो एडिटिंग को कैसे सीखे से लेकर वीडियो एडिटिंग करके कैसे पैसे कमाए?, Step By Step बताया गया है। 

अगर आप भी शुरू से अंत तक जानना चाहते है की वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए?(Video Editing Se Paise Kaise Kamaye Hindi) तो लेख को पूरा पढ़े। 

Contents show

वीडियो एडिटिंग क्या है ? (Video Editing Kya Hai)

विडिओ एडिटिंग एक ऐसा तरीका होता है, जिसमे फोटो, छोटे वीडियो क्लिप, ऑडियो, गाने और कुछ एलिमेंट्स को जोड़कर एक ऐसा वीडियो बनाना होता है जो लोगो को पसंद आये। वीडियो एडिटिंग में Cutting और trimming video clips, transitions लगाना, effects डालना, और टेक्स्ट आदि जोड़ना शामिल होता है। 

जो लोग वीडियो एडिटिंग करते है उन्हें वीडियो एडिटर कहा जाता है। ये आम तौर पर कुछ सॉफ्टवेयर जैसे की Adobe Premiere Pro, Final Cut Pro, DaVinci Resolve आदि का इस्तेमाल करके वीडियो एडिट करते है। 

पैसे कमाने के लिए वीडियो एडिटिंग कैसे सीखे ?

अगर आप जानना चाहते है की वीडियो एडिटिंग सिख कर पैसे कैसे कमाए (Video Editing Se Paise Kaise Kamaye) तो आपको यह जानना जरुरी है की वीडियो एडिटिंग कहा से सीखे ? 

वीडियो एडिटिंग का स्किल आप ऑनलाइन या ऑफलाइन फ्री में /पैसे लगाकर सिख सकते है। यह आप पर निर्भर करेगा की आप कैसे सीखना चाहते है। फ्री में वीडियो एडिटिंग यदि सीखना चाहते है तो आपको यूट्यूब से वीडियो एडिटिंग कैसे सीखे का  बहुत से टुटोरिअल के वीडियो मिल जायेंगे जंहा से सिख सकते है। या तो आप udemy के फ्री कोर्सेज ज्वाइन कर के सिख सकते है। 

अगर आप पैसे दे कर सीखना चाहते है तो आप कोई ऑफलाइन वीडियो एडिटिंग का कोर्स की कोचिंग ले सकते है या udemy के पैसे वाले कोर्स से सिख सकते है। 

वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए (Video Editing Se Paise Kaise Kamaye)

अब आप जब एक वीडियो एडिटिंग का कोर्स करके या जैसे भी वीडियो एडिटिंग का स्किल सिख जाते है तो अब आता है की वीडियो एडिटिंग के स्किल का उपयोग करके घर बैठे ही पैसे कैसे कमाए? (Video Editing Se Paise Kaise Kamaye) .  तो इसके लिए आपको कई तरिके अपना कर वीडियो एडिटिंग से घर बैठे ही लाखो कमा सकते है। 

इस लेख में निचे आपको वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के तरिके बताये गये है जिन्हे आप अपना कर वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते है। 

1. Freelancer वीडियो एडिटर से पैसे कमाए –

आप फ्रीलांसर वेबसाइट पर वीडियो एडिटिंग की सर्विस दे कर अच्छा पैसा कमा सकते है। बहुत से लोग होते है जो अपने वीडियो के एडिटिंग का काम कराने के लिए फ्रीलांसिंग वेबसाइट का सहारा लेते है। जंहा से उनको कई वीडियो एडिटर मिल जाते है। 

आप अपना फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर प्रोफइल बना कर वीडियो एडिटिंग कर के पैसे कमा सकते है। फ्रीलांसिंग करना एक बहुत ही अच्छा तरीका होता है पैसे कमाने का। क्युकी आप अपने समय के अनुसार काम कर सकते है। 

आपको बहुत सी फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे – Fiverr or Upwork आदि मिल जाएँगी जंहा से आप शुरुआत कर सकते है। 

2. Youtube पर वीडियो एडिटिंग सीखाकर पैसे कमाए –

जब आपको वीडियो एडिटिंग के बारे में अच्छी जानकारी हो जाये तब आप यूट्यूब पर वीडियो एडिटिंग के टुटोरिअल्स और एडटिंग सीखा सकते है। जैसे जैसे आपके चैनल पर व्यू और सब्सक्राइबर बढ़ेंगे, आप एक अच्छा इनकम कमाने लग जायेंगे। 

यूट्यूब बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है अपने स्किल का उपयोग करके पैसे कमाने के अच्छा प्लेटफॉर्म है। घर बैठे ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए?( Video Editing Se Paise Kaise Kamaye Online) में यह एक बेस्ट तरीका है। यूट्यूब पर आप कई तरिके से पैसे कमा सकते है, जैसे की कोर्सेज बेच कर, ads से और स्पोंसर्ड से महीने के लाखो रुपये कमा सकते है। 

Video Editing Se Paise Kaise Kamaye

एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत करके पैसे कमाना एक अच्छा आईडिया होगा। आप यूट्यूब शॉर्ट्स से भी शुरुआत कर सकते है। जैसे जैसे लोग आपके वीडियो को पसंद करेंगे, लॉन्ग फॉर्म में भी वीडियो बना सकते है।  ऐसे वीडियो पर काफी भर भर के व्यू आते है। जिससे आप महीने के लाखो रुपये आराम से कमा सकते है। 

3. शादियों के वीडियो को एडिट करके पैसे कमाए –

हमारे यंहा शादी जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। लोग शादी-विवाह बहुत ही धूम धाम से करना पसंद करते है और बहुत खर्चा करते है। विवाह के खास पल को यादगार बनाने के लिए लोग विडिओग्राफी की मदद लेते है। 

आप शादियों के वीडियोस को एडिट करके अच्छा पैसा घर से ह कमा सकते है। आप जंहा भी रहते हो वह आप ऐसे वीडियो रिकॉर्डिंग वाले से संपर्क करे जो शादियों में जाकर वीडियो ग्राफ़ी करता हो। उसके वीडियो को आप एडिट करके दे सकते है। 

शादियों के वीडियोस एडिट करने में ज्यादा कुछ नहीं करना होता है। यह एक वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका है क्युकी इसे कही भी किया जा सकता है। 

4. Video Editing का कोर्स बनाकर पैसे कमाए –

जब आप अच्छे से वीडियो एडिटिंग सिख जाये तो आप वीडियो एडिटिंग का कोर्स बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते है। यह एक अन्य तरीका है वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाने का। आप अपने कोर्स को Udemy या अन्य कोर्स प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते है। जैसे जैसे स्टूडेंट आपके कोर्स को खरीदेंगे उतनी कमाई होगी। 

वीडियो एडिटिंग आज के समय में ऐसी स्किल हो गया है जिसकी डिमांड भी ज्यादा है और बहुत से लोग सीखना चाहते है। Video Editing का कोर्स बनाकर पैसे कमाना आपके लिए पैसिव कमाई के रूप में काम करेगा। 

5. Social Media से पैसे कमाए –

आज के समय Social Media का इस्तेमाल कौन नहीं करता है। इंस्टग्राम, फेसबुक, यूट्यूब आदि जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग लोग बहुत मात्रा में करते है। आज के समय में बहुत से ऐसे लोग है जो Social Media का इस्तेमाल करके महीने के लाखो रुपये कमा सकते है। 

आप सोशल मीडिया पर अपने एडिटिंग स्किल का इस्तेमाल करके मजेदार वीडियो बनाकर शेयर कर सकते है। वीडियो एडिटिंग के छोटे टुटोरिअल्स, आदि क्रिएटिव वीडियो बनाकर अच्छा पैसे बना सकते है। इससे आपको एक अलग पहचान बनाने में भी मदद मिलती है। 

घर बैठे वीडियो एडिटिंग का जॉब करके पैसे कमाए (Online Ghar Baithe Video Editing Se Paise Kaise Kamaye) 

अगर आप घर बैठे किसी और के लिए वीडियो एडिटिंग का काम करके पैसे कमाना चाहते है तो आगे जानेंगे की वो कौन-कौन से वीडियो एडिटिंग से जुड़े काम है जिन्हे कर सकते है। आइये जानते है की दुसरो के लिए ऑनलाइन जॉब करके Video Editing Se Paise Kaise Kamaye ?

1. News Channel मे Video Edit करके पैसे कमाए –

News Channel लोगो को अलग से अलग जानकारी लोगो तक पहुंचने का काम करता है। भारत में 70 % से अधिक लोग न्यूज़ देखना पसंद करते है। News Channel कंपनी  को एडिट करने के लिए वीडियो एडिटर को नौकरी पर रखती है। कुछ न्यूज़ वीडियो एडिटर ऑनलाइन /ऑफलाइन दोनों तरिके से काम करते है। आप एक News Channel पर वीडियो एडिटर का काम करके पैसे कमा सकते है। 

जो लोग News Channel के लिए परमानेंट काम करके है वो काफी अच्छा पैसा कमाते है। इसमें आपको न्यूज़ के अनुसार जल्दी काम करना होता है। 

2. फेमस Youtuber के लिए Video Edit करके पैसे कमाए –

आज के समय में यूट्यूब मनोरंजन के इस्तेमाल के साथ ही साथ यह पैसे कमाने का भी एक तरीका बन गया है। जंहा से लोग लाखो रूपए कमा रहे। ऐसे यूट्यूब जो काफी फेमस है इ आमतौर पर अपने यूट्यूब वीडियो की क्वालिटी और समय की कमी के कारण अपने वीडियोस को वीडियो एडिटर से एडिट करवाते है। 

आप ऐसे यूटूबेर के लिए वीडियो एडिटिंग का काम कर सकते है। बहुत से यूट्यूब एक अच्छे और इनोवेटिव वीडियो एडिटर की तलाश में रहते है जो उनके वीडियो में कुछ नया पन ला पाए। अगर आपको लगता है की आप यह काम कर सकते है, तो यूटूबेर के लिए वीडियो एडिट करके पैसा कमा सकते है। 

3. फिल्मो में Video Editing करके पैसे कमाए –

फिल्मो में Video Editing की डिमांड काफी अधिक होती है। एक अच्छा एडिटर किसी भी फिल्म में जान डाल सकता है। जो लोग फिल्मो से जुड़े काम करने के बारे में सोच रहे है तो वीडियो एडिटिंग एक ज्यादा डिमांड की स्किल है जिसे कर सकते है। 

ऊपर बताये गए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल अच्छे से आना चाइये। क्युकी फिल्मो को एडिट करने में इन्ही सॉफ्टवेयर की मांग रहती है। फिल्मो के साथ ही साथ आप टीवी सीरियल्स शो में भी वीडियो एडिटिंग का काम करके पैसे कमा सकते है। 

4. Ads बनाने वाली कंपनी में काम करके पैसे कमाए –

बिज़नेस को आगे बढ़ाने और मार्केट में पहचान बनाने में video Ads की एक अहम भूमिका होती है। आप Ads बनाने वाली कंपनी में एडिटिंग का काम करके पैसे कमा सकते है।

Video Editing में सफलता कैसे पाए ?

वीडियो एडिटिंग से चाहते है की ज्यादा पैसे  कमाए (Video Editing Se Paise Kaise Kamaye) तो आपको निचे बताये गए कुछ Point को का ध्यान रखे –

  • अपने क्षेत्र के लोगो के साथ संपर्क बनाये 
  • आपके क्षेत्र में क्या चल रहा है उसके बारे में जाने 
  • अपने Time और project की मैनेज करे 
  • अपने ग्राहक को एक अच्छा सर्विस दे 
  • अपने वीडियो एडिटिंग के स्किल को इम्प्रूव करते रहे। 

F&Q –  Video Editing Se Paise Kaise Kamaye

Q. वीडियो एडिटिंग करके कैसे पैसे कमाए?

Ans. वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाना चाहते है तो आपको ऊपर बताया गया है की वीडियो एडिटिंग पैसे कैसे कमाते है। 

Q. क्या मैं वीडियो एडिटिंग से पैसे कमा सकता हूं?

Ans. जी हां, आप वीडियो एडिटिंग सिख के आराम से पैसे कमा सकते है। वीडियो एडिटिंग में आपको कई सॉफ्टवेयर का यूज़ आना चाइये। इस आप यूट्यूब से भी सिख कर पैसे कमा सकते है। 

Q. वीडियो एडिटर की सैलरी कितनी होती है?

Ans. अगर आप वीडियो एडिटिंग में शुर ही कर रहे तो आप महीने के 10 से 15 हजार कमा सकते है। जैसे जैसे आपको अनुभव होगा तो आप महीने के 40 से 50 हजार तक भी आराम से कमा सकते है। 

इन्हे भी जाने –

निष्कर्ष –

तो दोस्तों हमने इस लेख में जाना की वीडियो एडिटिंग सिख कर पैसे कैसे कमाए (Video Editing Se Paise Kaise Kamaye) और किन किन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है वीडियो एडिटिंग में। 

आप भी ऊपर बताये गए तरीको से एडिटिंग सिख कर पैसे कमा सकते है। अगर आप समय देते है तो एक अनभवी प्रोफेशनल एडिटर बन सकते है। वीडियो एडिटिंग आप फ्री में भी यूट्यूब से सिख सकते है। 

अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा हो तो इस अपने दोस्तों के साथ साँझा करे। अगर कोई प्रश्न हो को कमेंट में पूछ सकते है। 

Spread the love

Leave a Comment