टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए ? Telegram par paise kaise kamaye || Telegram money earning

Telegram par paise kaise kamaye: टेलीग्राम एक दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप में से एक है जिसके 800 मिलियन से अधिक सक्रीय यूजर है। यह युवाओ के बिच काफी लोकप्रिय ऐप है। आज टेलीग्राम का इस्तेमाल करके ही लोग लाखो की कमाई कर कर रहे है।

अगर आप भी टेलीग्राम का इस्तेमाल करके महीने के 35 हजार से 45 हजार की कमाई करना चाहते है तो यह लेख पुर पढ़े,क्युकी इसमें आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीको के साथ कुछ नए तरीको को बताया गया है। अगर आप सही से फॉलो करते है तो आप घर बैठे ही टेलीग्राम से अच्छी कमाई कर पाएंगे।

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाने के लिए किन चीज़ो की जरूरत पड़ेगी ?

➤ टेलीग्राम अकाउंट: सबसे पहले, आपको एक टेलीग्राम अकाउंट बनाना होगा। यह मुफ्त है और आप इसे किसी भी मोबाइल डिवाइस या कंप्यूटर पर कर सकते हैं।

➤ एक चैनल या ग्रुप: आपको एक चैनल या ग्रुप बनाना होगा जहाँ आप अपने निच से जुड़े कंटेंट को डालेंगे, जो लोगो को काम आये।

➤ कंटेंट: आपको ऐसे कंटेंट बनाने होंगे जो लोगो को पसंद आये। कई टॉपिक पर कंटेंट बनाया जा सकता है जैसे – न्यूज़, बिज़नेस, स्टॉक आदि।

टेलीग्राम से पैसा कमाने के 5 बेस्ट तरीका जाने – Telegram par paise kaise kamaye

दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के तो बहुत तरिके है जिसमे से टेलीग्राम एक आसान और बिना पैसे लगाए किया जाने वाला तरीका है।

दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के तो बहुत तरिके है जिसमे से टेलीग्राम एक आसान और बिना पैसे लगाए किया जाने वाला तरीका है। अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है और उसमे नेट चलता है तो इसका इस्तेमाल करके आप टेलीग्राम से कई तरिके से पैसे कमा सकते है। इस लेख में आपको टॉप बेस्ट तरीके बताये गए है। तो आइये जानते है – Telegram par paise kaise kamaye

1. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाए –

अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर कई हजारो की संख्या में लोग है जो आपसे किसी टॉपिक के बारे में जानने के लिए जुड़े है तो आप उनके साथ प्रोडक्ट या अन्य सामग्री शेयर कर सकते है और कमाई कर सकते है। टेलीग्राम चैनल पर एफिलिएट से मार्केटिंग के लिए आपको ऐसे प्लेटफॉर्म की तलाश करनी है जो अपना एफिलिएट प्रोग्राम चलाते हो।

एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ कर और उनके प्रोडक्ट को आप जब अपने टेलीग्राम चैनल पर साँझा करते है और जब आपके लिंक से कोई खरीदारी करता है तो आपको कमिशन मिलता है। टेलीग्राम पर एफिलिएट से पैसे कमाना एक बेहतरीन विचार होता है।

2. Digital Product या Service बेचकर पैसा कमाए –

अगर आपके पास किसी फील्ड का ज्ञान है तो आप उससे जुड़े डिजिटल प्रोडक्ट बना सकते है या आप कोई सर्विस को अपने टेलीग्राम चैनल पर बेच सकते है। टेलीग्राम एक बेहतरीन तरीका है। आप लोगो के पसंद के अनुसार भी प्रोडक्ट या सर्विस को बेच कर पैसे कमा सकते है।

3. Refer & Earn से पैसा कमाए –

आपको बहुत से ऐप मिल जायेंगे जो आपको रेफेर करने पर पैसे देते है। अगर आपके पास ऑडियंस है तो आप रेफेर करके पैसे कमाने वाले एप्प्स को अपने चैनल पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते है। जब भी आपके लिंक से कोई ऍप्स डाउन लोड करेगा तो आपको पैसे मिलते है।

4. सब्सक्रिप्शन से पैसा कमाए –

दोस्तों टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्रिप्शन से पैसा कमाना आज के समय में एक बेस्ट तरीका है। अगर आपके पास किसी भी फील्ड का ज्ञान है तो आप उससे रिलेटेड टेलीग्राम चैनल बनाओ और उसपर लाइव क्लासेज और कंटेंट शेयर करे और बदले में आप महीने के सुब्स्किप्शन चार्ज कर सकते है।

5. Paid प्रमोशन करके पैसा कमाए –

जब आपके चैनल पर अच्छी खासे मेंबर हो जाते है तो कम्पनिया खुद आपसे संपर्क करती है। वे चाहती है की आप उनके प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़े पोस्ट, पोस्टर को अपने चैनल पर साँझा करे, जिसके बदले में वे आपको पैसे भी देती है। आप कंपनियों से डायरेक्ट प्रमोशन करके भी टेलीग्राम से पैसा कमा सकते है।

निष्कर्ष –

दोस्तों Telegram par paise kaise kamaye और टेलीग्राम से पैसे कमाने के बेस्ट 5 तरीका क्या है, के बारे में इस लेख में बताया गया है। आपको कई तरिके विस्तार से बताया गया है। हम आशा करते है की यह लेख आपको अच्छा लगा होगा।

Related Posts :

Spread the love

Leave a Comment