आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसी कारण भारत में अधिकांश ऑटोमोबाइल कंपनियाँ इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में जुट गई हैं।
अब जब बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण हो रहा है, तो स्पष्ट है कि इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों की मांग भी बढ़ेगी। इसी कारण भारत में कई कंपनियाँ इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने में जुट गई हैं। एक ऐसी कंपनी में से एक है टाटा पावर।
इस लेख में हम जानेंगे की TATA Power charging station franchise कैसे ले, इसको शुरू करने में लागत कितनी लगेगी, कमाई कितनी होगी, और किन जरुरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
TATA Power क्या है ?
टाटा पावर, भारत की एक नामी कंपनी है, जिसकी स्थापना 1919 में हुआ था। यह बिजली उत्पादन कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। बिजली उत्पादन के अलवा टाटा पावर भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने के क्षेत्र में भी सक्रीय है।
टाटा पावर ने भारत में 40 से अधिक शहरो में 650 से अधिक चार्जिंग स्टेशन लगा दिए हैं और इसका विस्तार भी शामिल है। टाटा पावर विभिन्न स्थानों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की सुविधा प्रदान करती है, जैसे कि ऑफिस, मॉल, व अच्छे बात यह है कि इसका इस्तेमाल किसी भी प्रकार के वाहनों के लिए किया जा सकता है।
टाटा पावर्स कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के फ़ास्ट और आसानी से चार्जिंग की सुविधा देनी चाहती है, इसलिए टाटा पावर अपने Power Charging Stations की फ्रैंचाइज़ी भी देती है, जिससे पुरे देश में इलेक्ट्रिक चार्जिंग का नेटवर्क फ़ैल जाये।
इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग का बिज़नेस एक नया बिज़नेस है, इसे भविष्य का बिज़नेस भी कह सकते है।
आवश्यक लाइसेंस और पंजीकरण
आज के समय में, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के इकोसिस्टम को पुरे देश भर में फ़ैलाने के लिए सरकार भी प्रयास कर रही हो, इसलिए भारत सरकार ने सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन वेंचर्स का बिज़नेस लाइसेंस मुक्त कर दिया है।
इस बिज़नेस को करने के लिए कम से कम दस्तावेज की जरूरत होगा, जो निम्न है –
- स्थानीय डिस्कॉम से अनुमति
- बिज़नेस का पंजीकरण – Sole proprietorship/LLP/Pvt Limited
- वैध भूमि दस्तावेज़ / लीज़ समझौते।
- व्यापार बीमा (यदि आवश्यक हो)
यदि आपके पास पूंजी ही नहीं है, तो आप बैंकों से बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
TATA charging station खोलने के लिए आश्यक जगह –
यही आप TATA charging station की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तो आपको कुछ जगह की जरूरत पड़ेगी। वैसे तो कितने जगह की जरूरत पड़ेगी, यह आप पर निर्भर करेगा की आप कितने चार्जर लगवाते है।
Tata Power Charging Station Franchise के लिए आवश्यक जगह –
- 1500 से 2000 square feet
आपको कम से कम 10 गाड़ियों के आने और जाने का प्रवेश और निकास की जगह होनी चाइये। इसके अल्वा पास में एक छोटा सा ऑफिस भी हो।
TATA Power franchise के लिए आवश्यक निवेश और खर्च ?
TATA Power franchise cost: TATA Power EV चार्जिंग स्टेशन शुरू करने के लिए, आपको लगभग 30 लाख से 40 लाख रुपये का निवेश करना होगा, यदि आपके पास खुद की ज़मीन है। जमीन को किराये पर लेते है, तो आपका खर्च बढ़ जायेगा।
Tata Power Charging Station बिज़नेस करने में कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा, ये आपके चार्जिंग पॉइंट पर निर्भर करेगा की, कितना पॉइंट्स लगाते है।
जैसे की हमने बताया की सरकार भी चाहती है की EV चार्जिंग स्टेशन एकोसिस्टम देश में फैले, इसलिए सरकार फास्ट-चार्जिंग EV चार्जिंग सेटअप के लिए तकनीकी संसाधनों के लिए 50% तक सब्सिडी प्रदान कर रही है।
इस बिज़नेस में आने वाला खर्च –
- चार्जिंग सेटअप (EVSE और चार्जिंग पॉइंट्स)
- टाटा पावर की फ्रैंचाइजी फी (अनुमानित 2.5 लाख रुपये)
- सबस्टेशन इक्विपमेंट के साथ ट्रांसफॉर्मर
- सिविल कार्य (इंजीनियर, आर्किटेक्ट, बिल्डर, आदि)
- स्लॉट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए नेटवर्क सर्विस
महीने के खर्चे –
- मासिक खर्च में स्टाफ वेतन (कम से कम दो),
- बिजली शुल्क,
- ज़मीन किराया,
- अन्य यूटिलिटी बिल्स,
- रखरखाव काम आदि शामिल हैं।
TATA Charging station से कमाई कितनी होगी ? (Profit margin )
Charging station से कमाई की बात करे तो आप इसमें लाखो की कमाई आराम से कर सकते है और जैसे – जैसे इलेट्रिक वाहनों का चलन बढ़ेगा तो आप कई लाखो की कमाई महीने में ही कर सकते है।
इस बिज़नेस से आप 1 यूनिट पर लगभग 3 रुपये की मुनाफा की उम्मीद कर सकते हैं। यह आपके राज्य के बिजली के मूल्य पर भी निर्भर करेगा। कुल मुनाफा आपके स्टेशन में चार्जिंग पॉइंट्स की संख्या जितनी अधिक होगी कमाई भी उतनी अधिक होगी।
एक सामान्य SUV की 30kWh विद्युत बैटरी होती है। आपको 1 किलो वाट( kWh) चार्ज करने के लिए, 1 यूनिट बिजली की जरूरत पड़ेगी। तो आप 1 कार से आप 80 से 90 रुपये कमा सकते हैं। यह एक तेज चार्जिंग सेटअप में 35 से 45 मिनट का समय लेता है।
मान लेते है की आपके पास 3 चार्जिंग पॉइंट्स हैं और हर हर चार्जिंग पॉइंट पर 10 कारें आती हैं, तो आप TATA Charging station से महीने में 80,000 से 90,000 रुपये कमा सकते हैं।
TATA power charging station franchise कैसे ले ?
How to get TATA power charging station franchise: इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आप निचे बताये गए संपर्क नंबर से जानकारी ले सकते है –
- TATA Power टोल फ्री नंबर – 1800-209-5161
आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट या ईमेल investorcomplaints@tatapower.com से भी जानकारी ले सकते है।
आप इनके मुख्यालय भी जा सकते है। पता निम्न है –
TATA Power, Bombay House, 24, Homi Mody Street, Mumbai – 400 001.
इसका ध्यान रखे की आपके आस – पास 3 से 4 किलोमीटर के अंदर कोई electric power charging station नहीं होना चाइये।
F&Q – Tata Power Charging Station
हमें इस लेख में TATA power charging station franchise कैसे शुरू करे, प्रॉफिट मार्जिन और सभी जरुरी जानकारी देने की कोशिश की है। हम आशा करते है की आपको सभी जानकारी मिल गयी होगी। आपके मन में इससे जुड़े को सवाल हो तो हमसे कमेंट में पूछ सकते है।