सिर्फ 10 हजार में शुरू करें बिजनेस, हर महीने होगी 50 हजार रुपये की कमाई: दोस्तो बिज़नेस तो सभी का सपना है होता है। कौन नहीं चाहता की उसे किसी के निचे काम ना करना पड़े। हर कोई चाहता है की वो अपनी मर्जी का मालिक हो और अपने अनुसार काम करे। लोगो बिज़नेस तो करना चाहते है, लेकिन उन्हें समझ में ही नहीं आता है की आखिर वो बिज़नेस करे भी तो क्या करे। और अगर किसी को कुछ करना भी है तो लोगो को लगता है की बिज़नेस के लिए बहुत अधिक पैसे की जरूरत पड़ती है।
वैसे बिज़नेस करने के लिए पैसे तो लगते है, लेकिन यह पूरी तरह से बिलकुल सच नहीं है। ऐसे बहुत से बिज़नेस आइडियाज है, जिन्हे आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में कर सकते है। लोगो की इसी समस्या को देखते हुए, हमने ऐसे बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताने वाले है, जिसे 10 हजार में आसानी से किया जा सकता है। इस बिज़नेस में न अधिक इन्वेस्टमेंट की झंझट ना बिज़नेस आईडिया के बारे में सोचने की जरूरत। आइये आगे जानते है की कौन सा बिज़नेस है ? और यह क्यों बेस्ट बिज़नेस आईडिया है आपके लिए।
सिर्फ 10 हजार में शुरू करें बिजनेस, हर महीने होगी 50 हजार रुपये की कमाई
दोस्तों आज हम ऐसे बिज़नेस की बात करे रहे है, जो चलता तो हर जगह और उसी अनुसार मांग भी खूब है। इस बिज़नेस से कमाई भी आपके स्वभाव पर ज्यादा निर्भर करेगा। इस बुसिंस से लोग लाखो रुपये भी कमा रहे है। जिस बिज़नेस की हम बात कर रहे है , वो है पेपर प्लेट बनाने का बिज़नेस। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो ये आगे हल हो जायेंगे क्युकी हम जानेंगे की यह बिज़नेस आपके लिए क्यों बेस्ट बिज़नेस साबित होगा।
क्या है कागज़ का प्लेट बनाने का बिज़नेस ?
दोस्तों हम प्लेट की बात करे रहे है इसका इस्तेमाल शादियों तथा अन्य कार्यकमो में किया जाता है। कागज प्लेट बनाना , एक छोटा व्यापार में आता है। इस बिज़नेस को करना बहुत ही आसान है। आप इसे एक कमरे से भी शरू कर सकते है। ये प्लेट व्यपारिक समारोह, खास तौर पर पतंग बाजी, और अलग-अलग भोजन स्थलों में इस्तमाल के लिए एक सुखद और पर्यावरण हितकारी विकल्प है।
भारत में स्कोप कितना है ?
भारत में बढ़ती जनसंख्या और पर्यावरण समस्याओं के बढ़ते चित्र, पर्यावरण अनुकूल उत्पादों की मांग बढ़ गई है। एक बार के उपयोग किये जाने वाले प्लास्टिक के प्रतिबन्ध ने भी कागज के प्लेट की मांग को और बढ़ाया है। भारत में कागज के प्लेट बनाने के व्यापार का विस्तार खास तौर पर शहरों और आधुनिक-ग्रामीण क्षेत्रों में है, जहां इसकी मांग मांग बनी रहती है।
मांग बढ़ाने के कारण
- पर्यावरण की चिंताएँ
- सामारोह संस्कृति
- स्वच्छता जागृति
- सफाई में आसानी
कागज के प्लेट का बिज़नेस कैसे करे ?
पेपर प्लेट का बिज़नेस करने के लिए सबसे पहले मार्किट में रिसर्च करे की आपके यंहा किस प्रकार के प्लेट का चलन है, जब यह पता चल जाये तो अपने बिज़नेस की शुरुआत के लिए जरुरी चीज़े जैसे – प्लेट काटें, बनाएं और दबाव डालने के लिए अन्य यंत्रों को ख़रीदे। पत्तल की दुकानों से सम्पर्क करे और अपना माल उन्हें बेचे।
महीने की आमदनी
paper plate बनाने के बिज़नेस में कमाई, उत्पादन, कैपेसिटी, और बाजार की मांग पर निर्भर करती है। आमतौर पर इससे आप महीने की कमाई लगभग 50 हजार से 1 लाख या इससे अधिक भी कर सकते है। यह बिक्री के अनुसार ऊपर निचे हो सकती है।
/ इन्हे भी जाने /