Sharab ki Dukan: दोस्तों कुछ ऐसी चीज़े होती है जिसमे बिज़नेस करने में ये नहीं सोचना पड़ता की इस बिज़नेस में कमाई होगी की नहीं। ऐसे ही बिज़नेस में शामिल है शराब की दुकान का बिज़नेस। यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे हर कोई करना चाहता है। चाहे वो भले ही शराब न पीता हो। शराब की दूकान आप कही भी खोल ले उसका चलना तय है।
आज इस लेख में हम जानेंगे की शराब की दुकान कैसे खोले(sharab ki dukan kaise khole)। सरकारी शराब की दुकान कैसे मिलती है और क्या नियम और कानून है। शराब की दुकान हर कोई नहीं खोल सकता। इसे खोलने के लिए आपके पास कुछ जरुरी चीज़े होनी चाइये। आइये जानते शराब की दुकान खोलने का प्रोसेस।
शराब की दुकान कितने प्रकार की होती है।
लोगो को अलग -अलग तरीके की शराब पिने का शौक होता है। किसी को अंग्रेजी शराब तो कोई देसी शराब पीना पसंद करता है। बहुत सारी कम्पनिया है जो ख़राब बनाती है। शराब की दुकान खोलने से पहले हम जानते है की शराब की दूकान कितने प्रकार की होती है।
आइये जानते है की शराब की दुकान (wine shop) कितने प्रकार के होते है –
- देसी शराब की दुकान (Desi sharab ki dukan)
- अंग्रेजी शराब की दुकान (angreji sharab ki dukan)
- वाइन की दुकान
- बार (Bar)
1. देसी शराब की दुकान –
देसी शराब की दुकान पर आपको देसी दारू मिलता है। देसी शराब की दुकान (daru ka theka) एक ऐसा स्थान या दुकान होती है जिसको सरकार सिर्फ देसी दारू या शराब बेचने की अनुमति देती है।
देसी दारू की दुकान खोलने के लिए आपको अलग से लाइसेंस बनवाने होते है। अगर कोई व्यक्ति देसी शराब की दुकान खोलना चाहता है तो वह कम पैसे में ही शुरू कर सकता है।
2. अंग्रेजी शराब की दुकान –
अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने के लिए बहुत पैसे की जरूरत पड़ती। इस प्रकार के दुकानें पर बहुत ही महंगे और ब्रांड के शराब मिलते है। इसको शुरू करने के लिए बड़े लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। इस प्रकार के दुकान शहरो में खूब चलते है।
3. वाइन की दुकान –
इस पर आपको सभी प्रकार के वाइन मिलते है। वाइन की दुकान(sharab ki dukan) खोने के लिए बहुत पैसे की जरूरत पड़ सकती है।
4. बार (Bar)
यह किसी होटल या डिस्को में खोला जाता है। इसमें भी लागत अधिक होती है। यह ऐसा जगह होता है जंहा शराब को पी सकते है।
शराब की दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा ?
शराब की दुकान (sharab ki dukan) खोलने में खर्च आपके राज्य और शहर के अनुसार अलग -अलग हो सकता है। दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा इस पर भी निर्भर करेगा की आप कितना बड़ा दुकान खोलना चाहते है। फिर भी आइये जानते है एक शराब की दुकान खोलने में अनुमानित खर्च कितना होगा।
शराब लाइसेंस फी – 15 से 20 हजार
सिक्योरिटी फी – 20 से 50 लाख ( राज्य और लोकेशन के अनुसार अलग हो सकता है )
दुकान खोलने में खर्च – 25 से 30 हजार
अन्य खर्च – 15 से 20 हजार
शराब की दुकान का लाइसेंस कैसे बनता है ?
किसी भी प्रकार के शराब की दुकान खोलने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत होगी। शराब की दुकान खोलने के लिए सरकार 2 प्रकार के लाइसेंस देती है। जो निम् है –
- On Licence
- Off License
आइये जानते दोनों लाइसेंस के बारे में की क्या होता है।
1. On Licence क्या होता है ?
यदि आप On Licence लेते है तो आप देसी शराब और अंग्रेजी शराब दोनों तरह के दुकान खोल सकते है और कही भी खोल सकते है। लेकिन यदि आप देसी शराब की दुकान खोलते है तो इसके अलग लाइसेंस फी और अंग्रजी के लिए अलग लाइसेंस फी देना होगा।
2. Off License
इस प्रकार के लाइसेंस से आप केवल बार या होटल में ही शराब बेच सकते है। कही बाहर नहीं बेच सकते है।
शराब की दुकान का लाइसेंस कैसे ले ?(sharab ki dukan ka licence kaise le)
किसी भी प्रकार के शराब की दुकान खोलने के लिए आपको लाइसेंस बनवाना होता है जिसको आप Excise Department of India से बनवाना होता। Excise Department of India के ऑफिस हर राज्य में होते है।
कुछ राज्यों में शराब बैन है। जंहा बेचने की अनुमति है वही आप दुकान खोल सकते है। शराब बेचने का लाइसेंस बनाने में खर्च की बात करे तो आपको 5 हजार से 15 हजार रुपये आ सकते है।
शराब की दुकान का लाइसेंस लेने के प्रोसेस –
अलग अलग राज्यों में लाइसेंस लेने के नियम और कानून अलग है। आइये जानते है शराब की दुकान का लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करे।
- सबसे पहले यह तय करे की आप किस प्रकार की दुकान खोलने वाले है।
- आप जिस राज्य में खोलना चाहते है उस राज्य के excise department website पर जाये।
- वेबसाइट से Wine Shop License application form को डाउनलोड करे
- आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी जैसे कि दुकान के प्रकार, लाइसेंस का प्रकार, आपके बारे में आदि जैसी जानकारी को ध्यान से भरें
- फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज लगाए
- फॉर्म जमा करते समय आपको आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा
- जब आप फॉर्म को जमा कर देते है तो आपके फॉर्म और दस्तावेजों का Excise Department द्वारा सत्यापन किया जाएगा.
- चेक करने के बाद Excise Department आपसे सम्पर्क करेगी की आपको लाइसेंस मिलेगा की नहीं। कोई कारण होगा तो सूचित करेगी।
शराब की दुकान के लिए दस्तावेज क्या चाइये।
आपको शराब की दुकान(sharab ki dukan) खोलते समय कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जो निम्न है –
- चरित्र प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- हैसियत प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज का फ़ोटो
- पैन कार्ड और आधार कार्ड
- GST नंबर
- शॉप लाइसेंस
- बिज़नेस का रजिट्रेशन होना चाइये
शराब की दुकान में कितनी कमाई होती है ?
शराब की दुकान से कमाई की बात करे तो इसमें पहले ही दिन से कमाई शुरू हो जाती है। वैसे शराब की दुकान से कितनी कमाई होगी यह आपके लोकेशन पर तय करेगा की आप दुकान कहा खोल रहे है।
लेकिन यह तय है की आप जंहा भी खोले मुनाफा आपको होता है। शराब की दुकान से आप कम से कम दिन 5 हजार से 10 हजार तक कमा सकते है और महीने के 1 से 1.5 लाख की कमाई आराम से कर सकते है।
इन्हे भी जाने –
- राजश्री पान मसाला डीलरशिप कैसे मिलेगी?
- गुटखा एजेंसी चाहिए 2023, जाने गुटखा डीलरशिप व्यवसाय कैसे शुरू करे ?
निष्कर्ष –
तो दोस्तों हमने जाना की शराब की दुकान खोलने में आपको क्या करना होगा, कितने पैसे लगेंगे और कितना कमा सकते है। यह एक कमाई वाला बिज़नेस आइडियाज है जिसको अगर आपको मौका मिलता है तो जरूर करना चाइये।
हम आशा करते है की शराब की दुकान कैसे खोले से जुडी जानकारी आपके लिए काम आयी होगी। कोई सुझाव या विचार हो तो कमेंट में पूछ सकते है।