साबुन पैकिंग का काम चाहिए, जाने कैसे घर बैठे कमाए 30 हजार रुपये महीने तक?

Ghar Baithe Packing Ka Kam : दोस्तों आज हम इस लेख में बताने वाले है की साबुन पैकिंग का काम क्या होता है, कैसे मिलता है। बहुत सी ऐसी साबुन की कम्पनिया है जो साबुन पैकिंग के अवसर प्रदान करती है। साबुन पैकिंग के काम बहुत आसानी से मिल जाते है, और इससे से आप आसानी से दिन 500 से 800 रुपये तक कमा सकते है। 

इस लेख में साबुन पैकिंग का काम कैसे मिलता है इसकी पूरी जानकारी देने वाले है तो पोस्ट को पूरा पढ़े। 

साबुन पैकिंग का काम क्या होता है ?

साबुन पैकिंग के काम में आपको साबुन को पैक करने का काम करना होता है। ऐसी बहुत सी कंपनियाँ हैं जिन्हें साबुन की तरह अपने उत्पादों को पैक करने की आवश्यकता होती है। 

ये कम्पनिया मशीनों का उपयोग करने या महंगे मजदूरों को काम पर रखने के बजाय, वे टेप, बक्से और साबुन जैसी पैकिंग सामग्री उन लोगों को भेजते हैं जो पैकिंग का काम करना चाहते हैं।

ये लोग अपने घर पर ही साबुन पैक कर वापस कंपनी को भेज देते हैं. इसके बदले में कंपनी उन्हें उनके काम के बदले पैसे देती है।

साबुन पैकिंग के काम में कितने पैसे मिलते है ?

साबुन पैकिंग का काम चाहिए, जाने कैसे घर बैठे कमाए 30 हजार रुपये महीने तक?

यदि कोई कंपनी आपको साबुन की एक टिकिया पैक करने के लिए 1-2 रुपये देती है, और एक डिब्बे में 100-120 साबुन हैं, तो आप प्रत्येक डिब्बे को पैक करने पर 100-240 रुपये कमा सकते हैं।

यदि आप एक दिन में 4 डिब्बे साबुन पैक करते हैं, तो आप प्रति दिन 480 रुपये (120 x 4) कमा सकते हैं।

तो, आप हर दिन लगभग 500 रुपये कमा सकते हैं।

इसका मतलब है कि आप एक महीने में लगभग 15,000 रुपये कमा लेंगे।

ध्यान रखें कि अलग-अलग कंपनियां अलग-अलग अपने हिसाब से अलग अलग पैसे देती है। ये एक दूसरे से कम या अधिक हो सकता है। 

घर बैठे साबुन पैकिंग के फायदे –

इस काम की खास बात ये है की इसे महिलाये भी कर सकती है और उन्हें कही जाने की जरूरत नहीं होती है। 

  • साबुन पैकिंग का काम कम मेहनत का और आसान काम होता है। 
  • इसमें आप जितना अधिक काम करंगे उतना अधिक पैसे मिलेंगे। 
  • आपके पैसे काम हो जाने के बाद साबुन की डिलीवरी हो जाने के बाद तुरंत मिल जाते है। 
  • इस काम को घर बैठे कोई भी कर सकता है पुरुष हो या महिला। 

साबुन पैकिंग का काम कैसे ढूंढें?

साबुन पैकिंग का काम को आप इंटरनेट के माध्यम से खोज सकते है। लेकिन आपको यह ध्यान देना होगा की कौन सी जॉब सही है और कौन सी गलत है।

ध्यान दे – यदि कंपनी और फैक्ट्री काम के पहले पैसे मांगती है तो वो Fake होती है, उन्हें पैसे बिलकुल न दे।

कुछ स्टेप है जिससे आप साबुन पैकिंग का जॉब खोज सकते है जो निचे बताये गए है –

एक तरीका यह है की आप गूगल पर Soap Packing Job Near Me सर्च कर के पता लगा सकते है।

फेसबुक से जॉब सेक्शन में जा कर साबुन पैकिंग का जॉब खोज सकते है।

या तो आप अपने लोकल एरिया में पैकिंग का जॉब सर्च कर सकते है। भारत में बहुत ऐसे बड़े शहर है जंहा आपको पैकिंग का काम आसानी से मिल जायेगा। जैसे की अहमदाबाद, लखनऊ, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, आदि जगह आपको आसानी से साबुन पैकिंग या अन्य पैकिंग के काम मिल जायेंगे।

साबुन पैकिंग का काम के लिए क्या Documents होने चाहिए?

इस काम को करने के लिए किसी खास दस्तावेज की जरूरत नहीं होती। बस आपके पास आधार कार्ड या कोई ID Proof होना चाहिए। 

  • आधार कार्ड बैंक
  • अकाउंट नंबर

 साबुन पैकिंग जॉब  के लिए अप्लाई करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान- 

Sabun packing job के लिए अप्लाई करने से पहले निम्न बातो का ध्यान दे 

  • काम पाने के लिए पैसे ना दे। 
  • अपने बारे में ज्यादा जानकारी मत दे जैसे की Atm नंबर, बैंक खाता नंबर, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी और कोई भी OTP ना बताये। 
  • ज्यादातर कम्पनिया हाथ में पैसे देती है। काम करने से पहले पैसे कैसे मिलेंगे, इसके बारे में पूछ ले। 
  •  

साबुन पैकिंग काम के लिए कैसे करे Apply?  

साबुन पैकिन के काम के लिए अप्लाई करना है तो साबुन पैकिंग का काम आपको मिलेगा या नहीं। ये दो बातो पर निर्भर करता है। Location और फैक्ट्री। 

पहला ये की आपके आस पास साबुन की Factory होनी चाइये। अगर आपके आस- पास कोई Factory नहीं है तो आप इस काम को नहीं कर सकते है।  

आपके आस पास कौन सी साबुन की फैक्ट्री या कंपनी है –

Soap Making Factory Near Me

अगर अभी भी नहीं जान पाए की आपके आस- पास कौन सी साबुन कंपनी है तो गूगल पर खोजे  Soap Packing Job Work From Home Near Me. 

 

साबुन पैकिंग के काम उत्तर प्रदेश और गुजरात में 

साबुन पैकिंग का काम लखनऊ उत्तर प्रदेश के बारे में जाने 

साबुन पैकिंग का काम अहमदाबाद गुजरात के बारे में जाने 

साबुन पैकिंग का काम दिल्ली के बारे में जाने 

FAQs 

Q. घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिल सकता है?

Ans. इंटरनेट के माध्यम से खोज सकते है या अगर आपके लोकल एरिया में कोई पैकिंग की फैक्ट्री है तो वंहा जा कर पता कर सकते है।

Q. साबुन पैकिंग से कितना पैसा कमाए जा सकता हैं?
Ans. साबुन पैकिंग के काम से आप आसानी से 500 से 700 रुपये दिन के कमा सकते है।

 
Spread the love

Leave a Comment