1 दिन में ₹500 कैसे कमाए – जाने की ऑनलाइन 500 रुपये रोजाना कैसे कमाए ?

1 दिन में ₹500 कैसे कमाए – दोस्तों आज इस लेख में हम बताने वाले है की रोज ₹ 500 कैसे कमाए? वैसे तो रोज के 500 कमाना कोई बड़ी बात नहीं है। फिर बहुत से लोगो के पास ऐसा समय आता है। जब उनके पास कोई काम नहीं होता है। 

आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की एक दिन में 500 कैसे कमाए ? इस आर्टिकल में हम पढ़े लिखे लोगो के लिए, बिना पढ़े लोगो के लिए ऐसे कई तरीको के  बताने वाले है जिससे आसानी से रोज के 500 रुपये कमा सकते है। 

तो चलिए बिना समय को बर्बाद किये जानते है की रोज के 500 कैसे कमाए ? (Daily ₹500 Kaise Kamaye

इस लेख में हम ये भी जानेगे की आप ऑनलाइन, ऑफलाइन और गेम खेलकर रोज के 500 कैसे कमाते है ?  

Contents show

1 दिन में 500 कैसे कमाए?

 रोज 500 रूपए कमाने के कई  तरीके है। आप 1 दिन में 500 रुपये कमाने के लिए कोई भी तरीका अपना सकते है। इस लेख में खेती करके, बिज़नेस करके, ऑफलाइन और ऑनलाइन कोई भी तरीका अपना सकते है। 

मोबाइल से दिन के ₹500 कैसे कमाए जा सकते हैं?

दोस्तों बहुत से लोगो का ये भी सवाल होता है की क्या मोबाइल से दिन के ₹500 कैसे कमाए (500  Kaise Kamaye) जा सकते हैं? तो बता दे की बिलकुल आप मोबाइल से रोज के 500 कमा सकते है। 

निचे जो पैसे कमाने के ऑनलाइन तरिके बताये जा रहे है उनका इस्तेमाल आप मोबाइल में भी कर सकते है। 

रोज ₹ 500 कमाने के तरीके – Din ke 500 kaise kamaye

तो आइये जानते है की  रोज ₹ 500 कैसे कमाए?( roj 500 kaise kamaye) –

1 दिन में ₹500 कैसे कमाए

ऑनलाइन 500 रुपये रोजाना कैसे कमाए ? – 500 kaise kamaye

अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो निचे कुछ ऑनलाइन तरिके बताये गए जिनसे आप ऑनलाइन घर बैठे रोज के 500 कमा सकते है। 

ऑनलाइन तरीके में ये फायदा होता है की आप अपने काम को कही से कर सकते है। 

ऑनलाइन तरीको से पैसे कमाने से पहले आपको कुछ चीज़े की जरूरत होगी 

#. ऑनलाइन रोज 500 कमाने के लिए जरुरी चीज़े – (500  Kaise Kamaye)

  • स्मार्टफोन या कंप्यूटर 
  • इंटरनेट कनेक्शन 
  • कोई स्किल ( निचे बताये गए स्किल को आसानी से सिख सकते है )
  •  

ध्यान दे – ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाने में समय लग सकता है लेकिन जब एक बार कमाई शुरू हो जाएगी तो आप दिन के 500 से 5000 तक कमा सकते है। 

1. Youtube से पैसे कमाए – Roj 500 kaise kamaye

देखिये दोस्तों यूट्यूब पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमे बहुत पैसा है। यह आज के समय एक बिज़नेस हो गया। आपको बताने की जरूरत नहीं होगी की आजकल यूटूबर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। 

यूट्यूब से इतना पैसा कमा सकते है की महीने में लाखपति तक बन सकते है। आप यूट्यूब पर वीडियो डालकर रोज के 500 आसान से कमा सकते है। 

यूट्यूब पर वीडियो कही से भी बना के डाल सकते है। youtube से पैसे बनाने के लिए पहले आपको चैनल बनाना पड़ेगा फिर उसपर वीडियो डालने पर आपको व्यू के अनुसार पैसे मिलेंगे। 

#. यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए आवश्यक शर्ते –

  • आपके youtube चैनल पर 500 सब्सक्राइबर होने चाइये 
  • आपके youtube चैनल पर कम से कम 3000 घंटे का व्यू होना चाइये 
  • चैनल पर कोई कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं होना चाइये 
  • यदि आप यूट्यूब पर छोटे वीडियो बनाते है तो आपके चैनल पर 3 महीने में 30 लाख व्यू होने चाइये। 

2. Blogging से रोज ₹500 कमाए –

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं होती है। आप कोई और काम भी करते है और कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमाने चाहते है तो यह एक बेस्ट तरीका है। 

ब्लॉग से कई तरिके से पैसे कमा सकते है। इसे आप फुल टाइम या पार्ट टाइम जॉब के रूप में भी कर सकते है। ऑनलाइन पैसे कमाने में ये सबसे बेस्ट तर्क है। इससे आप आसानी से रोज के 500 कमा सकते है। 

अगर आपको ब्लॉग्गिंग नहीं आती तो आप यूट्यूब से आसानी से ब्लॉग्गिंग सिख सकते है। और अपना ब्लॉग बना सकते है। इसमें थोड़ा समय लगता है लेकिन पैसे बहुत मिलते है। 

इसमें पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंसे से approve करवाना होता है। अप्रूवल मिलने के बाद आपकी इनकम स्टार्ट हो जाएगी। 

3. Instagram से रोज ₹500 कमाए –

इंस्टाग्राम से रोज के ₹500  कमा सकते है। इंस्टाग्राम पर पेज बनाकर पैसे कमा सकते है। यदि आपके पेज पर अच्छे खासे फोल्लोवेर्स है तो इंस्टाग्राम से आसानी से 500 कमा सकते है। 

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कई तरीके है। यदि आपने इंस्टाग्राम पर अपना पेज ग्रो कर लिया है तो उसपर ब्रांड प्रोमोशन और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है। 

रोज ₹ 500 कमाने के ऑफलाइन तरीके (500 kaise kamaye)

ऑफलाइन भी बहुत तरीके से आप दिन के 500 रुपये कमा सकते है। वैसे तो ज्यादातर लोग ऑफलाइन तरिके से ही पैसे कमाते है। तो चाइये जानते है 500 रुपये कमाने का ऑफलाइन तरीका – (500  Kaise Kamaye)

1. मजदूरी का काम करके 500 कमाए –

अगर आपके पास कोई काम करने का तजुर्बा या कोई काम नहीं आता है तो मजदूरी का काम करके रोज के 500 कमा सकते है। 

आपको अपने इलाके में आसानी से मजूरी का काम मिल जायेगा क्युकी लोगो को आये दिन कुछ न कुछ काम करवाना होता है जिसके लिए वे मजूर को खोजते है। 

मजदूरी  करके रोज के 500 आसानी से कमा सकते है। 

2. डिलीवरी बॉय बनकर रोज 500 कमाए –

डिलीवरी बॉय बनकर रोज के 500 कमाया जा सकता है। आप चाहे गांव में या शहर में रहते है तो आपके शहर के पास कोई न कोई डिलीवरी वाला काम जरूर मिल जायेगा। 

कई तरह के डिलीवरी के काम होते है जैसे खाने की डिलीवरी, फ्लिपकार्ट/अमेज़न के समान की डिलीवरी आदि। कूरियर सर्विस से जुड़ कर पैसे कमा सकते है। इस काम में किसी स्किल की जरूरत नहीं होती। 

3. ड्राइवर बनकर रोज के 500 कमाए –

यदि आपको गाड़ी चलानी आती है तो आपको गाड़ी चला कर भी रोज के ₹500 कमा सकते हैं। गाड़ी चलाने का काम आपको कहीं भी मिल सकता है। यदि आप गांव से जुड़े हुए हैं तो वहां पर  ट्रैक्टर कार,इ रिक्सा आदि  चला सकते हैं। 

 यदि आप शहरों से आते हैं तो आपको वहां कई प्रकार के सर्विसेज मिलेंगे जिनमें आप ड्राइवरी का काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। जैसे कि

  •  ऑटो चला कर  रोज के 500 कमाए
  •   ओला/ उबर  मैं काम कर सकते हैं
  •   सामान धोने वाली गाड़ियां चला सकते हैं
  •  ट्रक चला सकते हैं

बिजनेस करके रोज के ₹500 कमाए (500 kaise kamaye)

दोस्तों अगर आपको  रोज ₹500 कमाना चाहते हैं तो बिजनेस कर सकते हैं। बिजनेस ऐसा तरीका है जिसे करके आप 500 से कहीं अधिक कमा सकते हैं। 

 तो चलिए जानते हैं कि कौन से बिजनेस करते है तो आप  रोज  के ₹500 कमा सकते हैं, और जिनमें कम लागत की आवश्यकता होती है। 

1. किराना स्टोर खोलकर पैसे कमाए –

 किराना स्टोर दुकान ऐसा दुकान होता है जहां पर आपको रोजमर्रा की चीजें मिलती हैं।  किराना स्टोर आपको हर जगह देखने को मिल जाएगा। 

 अगर आपके पास कुछ इन्वेस्टमेंट है तो किराना स्टोर खोलकर आप रोज के ₹500 आराम से कमा सकते हैं। 

2. जूस का स्टॉल लगाकर रोज के ₹500 कमाए –

जूस स्टाल खोलना भी अच्छा बिजनेस हो सकता है। लोग कई फलों के जूस पीना पसंद करते हैं, खास करके मौसमी, अनार आदि  के फल का।  अगर आप  जूस स्टॉल खोलते हैं तो  रोज के 500 आराम से कमा सकते हैं। 

3.  सब्जी या फल बेचने का बिजनेस करें –

सब्जी या फल बेचकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस बिजनेस से आप रोज के आराम से ₹500 कमा सकते हैं।  सब्जी और फल का बिजनेस साल  भर चलने वाले बिजनेस आइडिया में से एक है। 

आप सीजन के हिसाब से फल और सब्जी को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिजनेस को कहीं भी किया जा सकता है और इसे करने के लिए आपको छोटी लागत लगाने की जरूरत पड़ती है। 

गांव/देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है ?

4.अन्य बिजनेस करके रोज के ₹500 कमा सकते हैं –

  •  मोमोज की दुकान खोलकर
  •  फास्ट फूड की दुकान खोलते हैं
  •  पानी पूरी का बिजनेस   से
  •  नाश्ते की दुकान से
  •  चाय की दुकान  खोलकर
  • ठेले पर बच्चों के कपड़े बेचकर

दोस्तों एक ऐसे बिजनेस आइडिया हैं इस जिनमें कम लागत से ही अब अच्छा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। 

इन्हे भी जाने – 

 गेम खेलकर ₹500 रोज कमाए (game khel kar 500 kaise kamaye )

दोस्तों अगर आपको गेम खेलना पसंद है और आप उसमें अच्छे हैं। तो आज के समय ऐसे बहुत से एक गेम में देखने को मिल जाएंगे जिससे खेलकर 8 दिन के ₹500 आसानी से कमा सकते हैं। 

 तो चलिए हम जानते हैं कि वह कौन कौन से गेम है जी ने खेल कर आप रोज ₹500 कमा सकते हैं?

1. विंजो से रोज ₹500 कमाए –

विंजो भारत का सबसे बड़ा गेमिंग एप है। जिसमें आपको कई तरह के गेम देखने को मिल जाएंगे। जैसे कि – लूडो सांप सीढ़ी बबल शूटर क्रिकेट आदि। 

यह गेम खेल कर पैसे कमाने वाले ऐप में से बेस्ट ऐप है।  विंजो गेम में आपको कुछ पैसे लगाकर एंट्री करने होते हैं अगर आप फर्स्ट आते हैं तो अपने लगाए हुए पैसे का दोगुना जीते हैं। 

गेम खेलकर रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। इससे आप रोज के ₹500 से 1000 कमा सकते हैं। 

विंजो का कूपन कोड कैसे पाए ?

2. MPL से पैसे कमाए –

दोस्तों अगर आपको क्रिकेट देखना पसंद है या आईपीएल देखना पसंद है, तो आपने MPL के बारे में जरूर सुना होगा।  MPL भारत का टॉप फेंटेसी ऐप में आता है। 

MPL पर आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं।  यहां आपको कई तरह के गेम देखने को मिलते हैं अगर आप दिल्ली के 3 से 4 घंटे एंMPL पर गेम खेलते हैं तो 500 से 1000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं। 

3. Dream 11  से पैसे कमाए –

Dream11 भारत का नंबर  वन फेंटेसी एप है।  Dream11 गेम खेल कर पैसे कमाने वाले ऐप में से बेस्ट ऐप है. यहां पर हर समय कोई ना कोई क्रिकेट कबड्डी फुटबॉल बॉस्केटबॉल आदि के कोई ना कोई लीग चलते रहते हैं। 

आप जिसके बारे में भी अच्छी नॉलेज रखते हैं, उसमें पैसे लगाकर पैसा कमा सकते हैं पैसे आपको सीधे यूपीआई या बैंक के नंबर से आपके अकाउंट में आ जाते हैं। 

अन्य गेम खेलकर पैसा कमाने वाले ऐप

  • Zupee Game
  • Bigcash
  • My11Circle
  • Rozdhan Game
  • Rush Game
  • Ludo Empire

FAQ –500 कैसे कमाए

Q. मैं प्रति दिन 500 रुपये कैसे कमा सकता हूं? 

Ans. ऊपर बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके आप आसानी से दिन का ₹500 कमा सकते हैं। ऊपर ऐसे तरीके बताए गए हैं जिसे तो कोई व्यक्ति भी कर सकता है चाहे उसके पास कोई स्किल हो या ना हो।  

Q. गेम खेलकर रोज ₹500 कैसे कमा सकते हैं?

Ans. MPL,  dream11, बिग कैश, विंजो आदि ऐसे प्लेटफार्म जहां से आप गेम खेलकर रोजाना के पास 500 कमा सकते हैं। 

Q. रोज ₹500 कमाने के लिए सबसे अच्छा ऍप कौनसा है?

 Ans. upstock, ग्रो, mpl ऐसे एप्प है जिनसे 500 कमा सकते है।  

Q. क्या स्टूडेंट लोग रोज ₹500 कमा सकते हैं?

Ans. जी हां स्टूडेंट रोज आराम से 500 कमा सकते है उनको कुछ स्किल सीखने की जरूरत होगी। जिसक इस्तेमाल करके वे रोज के 500 कमा सकते है। 

निष्कर्ष –

 तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल में जाना कि रोज के ₹500 किन-किन तरीकों से कमाया जा सकता।  हमने पूरी कोशिश की है कि आपको वह सभी तरीके बताए जाएं जिनसे आप रोज के ₹500 कमा सकते हैं। 

Roj 500  Kaise Kamaye और 500 कैसे कमाए ? से जुडी पूरी जानकारी ऊपर लेख में बताया गया है। 

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो। अगर कोई सुझाव किसी चीज से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो  कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। 

Spread the love

Leave a Comment