पैसिव इनकम से पैसे कैसे कमाए: दोस्तों पैसिव इनकम ऐसा तरीका है, जो आपको बहुत ही जल्द अमीर बनने में मदद करता है। पैसिव इनकम कमाने के लिए आपको केवल शुरुआती दिनों में ही मेहनत करने की जरूरत होती है फिर इसके बाद आप बिना मेहनत के ही जीवन भर पैसे कमाते रहते हैं।
अगर आप भी बिना मेहनत के पैसे कमाना चाहते है, तो आपके पास एक या दो पैसिव इनकम होनी चाहिए। क्योंकि यह आपको फाइनेंशियल स्टेबिलिटी देने में मदद करता है।
इस लेख में हम जानेंगे कि पैसिव इनकम कमाने के क्या तरीके हैं और हम आपको बेस्ट पैसिव इनकम आईडियाज को बताने वाले हैं। आइये जानते है आसान पैसिव इनकम आइडियाज (easy passive income ideas) के बारे में।
पैसिव इनकम क्या है ?(Passive Income Kya Hai)
पैसिव इनकम एक ऐसा इनकम होता है जिसमे आपको केवल एक बार पैसे और मेहनत करने की जरूरत होती है। इसके बाद आप सोते हुए भी पैसे कमाते है।
वारेन वफ़ेट ने कहा था की “ यदि आप सोते हुए पैसे नहीं कमा पा रहे है तो आपको अपने मरने तक कमाना पड़ेगा। ” passive income आज के समय में बहुत जरुरी हो गया है।
अगर पैसिव इनकम का एक बहुत ही आसान उदाहरण देखे तो वो है किराये पर घर देना या कमरा। यदि आपके पास एक कमरे या घर को किराये पर देते है तो आपको सोते हुए भी पैसे कमाएंगे। इसमें आपको केवल एक बार घर बनाने में शुरूआती मेहनत करनी पड़ेगी।
पैसिव इनकम क्यों जरुरी है ?
अगर आपके पास 1 या 2 भी पैसिव कमाई है, तो यह आपको निम्न फायदे देता है।
- यह आपके समय को बचाता है।
- आप जो करना चाहते है उसमे मदद करता है।
- पैसे की कमी से होने वाले तनाव को दूर करता है।
- रोज पैसे कमाने से आजादी देता है।
12 सर्वश्रेष्ठ तरीको से पैसिव इनकम बनाये ? ( Best Passive Income Ideas 2024)
वैसे तो पैसिव इनकम बनाने के बहुत से तरीके है। पैसिव इनकम बनाने के लिए समय, मेहनत और तैयारी लगती है। एक योजना बनाकर आप उसी पैसिव बिज़नेस आईडिया ( passive income idea ) का चुनाव करे जो आप कर सकते है।
निचे आपको सबसे आसान और बेस्ट passive income buisness बताये गए है।
1. Website शुरू करे –
![Website शुरू करे Website शुरू करे](https://businesslekh.com/wp-content/uploads/2023/11/business-idea-60-300x169.png)
एक वेबसाइट शुरू करके आप ब्लॉग्गिंग का बिज़नेस भी शुरू कर सकते है। ऐसे तो एक ब्लॉग शुरू करना और सक्सेसफुल बनाना कठिन काम है। लेकिन यह बहुत ही अच्छा पैसिव कमाई का तरीका है।
ब्लॉग्गिंग में आपको एक वेबसाइट बनानी होती है जिनसे आप बहुत तरिके से पैसे कमाते है जैसे –
- अपने वेबसाइट पर एफिलिएट प्रोडक्ट को बेच कर।
- स्पांसर पोस्ट से
- गूगल ads चलाकर
- और अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है।
वेबसाइट बनाने के लिए आपको कोडिंग आये यह जरुरी नहीं है। बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म है जंहा से आप आसानी से वेबसाइट बना सकते है, जैसे वर्डप्रेस, Shopify आदि
2. Online Course बनाने का बिज़नेस करे –
![online course](https://businesslekh.com/wp-content/uploads/2023/11/business-idea-61-e1699457200399-290x300.png)
बढ़ते टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया के कारन बहुत से नए पैसिव बिज़नेस सामने आये है जिनमे से एक है, ऑनलाइन कोर्स बनाने का बिज़नेस। यदि आप ऑनलाइन कोर्स बनाकर उसे बेचते है तो इससे अच्छा क्या हो सकता है। कोर्स बनाने में आपको केवल एक बार मेहनत करनी पड़ेगी। उसके बाद आप जितने लोगो को भी बेच सकते है।
आपके पास किसी भी विषय का ज्ञान है, जिसको लोगो को जरूरत भी है तो आप उसपर कोर्स बनाइये। जब आपका कोर्स एक बार लोगो के बिच प्रशिद्ध हो जायेगा तो आपके पास सोते हुए भी पैसिव इनकम आएगा।
3. Affiliate Marketing बिज़नेस करे –
![affiliate marketing](https://businesslekh.com/wp-content/uploads/2023/11/business-idea-63-300x169.png)
Affiliate Marketing बिज़नेस एक कमिशन पर आधारित कमाई करने का बिज़नेस है। इस तरिके में आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को बेचते है। जिसके बदले में आपको कमिशन मिलता है।
आप एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर दुसरो का प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार कर सकते है।
4. किराये की जमीन ख़रीदे –
![rent business 12 सर्वश्रेष्ठ पैसिव इनकम कमाने के तरीके | Passive Income Kaise Kamaye](https://businesslekh.com/wp-content/uploads/2023/11/business-idea-64-300x169.png)
आपके पास कुछ पैसे है और चाहते है की ऐसे कौन सा काम में पैसे को लगाए की इन्वेस्टमेंट के साथ ही साथ एक पैसिव कमाई का जरिया भी बना जाये तो आप एक ज़मीन ख़रीदे जिसको किराये पर दे सके।
जब आप एक ज़मीन खरीदते है तो आपका एक इन्वेस्टमेंट हो जाता है जो समय के साथ बढ़ता रहता है। अगर आपने अपने खाली जमीन को किसी को किराये पर दे दिया तो वह से एक अलग कमाई होगी। यह सर्बश्रेष्ट पैसिव इनकम है।
5. Stock Market में इन्वेस्ट करे –
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके भी passive income बना सकते है। शेयर बाजार में बहुत से ऐसे स्टॉक होते है जो बहुत ही अच्छा डिविडेंट देते है। जिसमे इन्वेस्ट करके आप ज्यादा कमाई कर सकते है।
अच्छे डिविडेंट स्टॉक में लगाने के लिए आपके पास स्टॉक मार्किट का ज्ञान होना चाइये। जिसके लिए आप यूट्यूब या अपना खुद का रिसर्च कर सकते है। भारत में पैसिव इनकम आइडियाज (passive income ideas in India) में यह काफी फायदेमंद passive बिज़नेस है।
6. अपने खाली घर या कमरे को किराये पर चढ़ाये –
अगर आप के पास कोई खाली घर या कमरे है तो उसे आप किराये पर दे कर महीने का अच्छा कमाई कर सकते है। आपके पास खाली जमीन है तो उसपर किराये के लिए कमरे या दूकान बनवा कर किराये पर दे सकते है।
यह ऐसा पैसिव कमाई का तरीका है जिसे हर कोई कर सकता है। इसमें आपको एक बार पैसे लगाने की जरूरत होती है। इस तरिके से आप महीने के कई हजारो से लाखो में कमाई कर सकते है।
अगर हम मान के चले की किसी के पास 5 कमरे का मकान है या बनवाता है। प्र्तेक कमरा 3 हजार रुपये का किराया आता है तो महीने की 15000 की कमाई होगी।
7. अपने कार को किराये पर दे –
![car rent car rent](https://businesslekh.com/wp-content/uploads/2023/11/business-idea-65-300x169.png)
अगर देखा जाये तो कार एक लिबिलिटीज़ में आता है यानि की यदि आप एक कार खरीदते है तो इसमें आपके पैसे लगने ही वाले है। कार से कोई कमाई नहीं होगी। लेकिन आप अपने कार या कोई अन्य गाड़ियों को किराये पर देते है तो यह भी एक पैसिव इनकम होगा।
आप अपने कार को उबर या ओला जैसे कंपनी को रेंट पर दे सकते है। लोगो को किराये पर दे सकते है। इस तरिके से आप कुछ ज्यादा कमाई कर सकते है।
8. यूट्यूब चैनल शुरू करे –
![youtube business youtube business](https://businesslekh.com/wp-content/uploads/2023/01/How-to-Create-7-1-300x169.png)
जी हां, यूट्यूब चैनल शुरू करके भी आप पैसिव इनकम कमा सकते है। यूट्यूब पर आप एजुकेशनल वीडियो, म्यूजिक, अन्य तरह के कंटेंट बनाकर पब्लिश कर सकते है। ऐसे कंटेंट बनाये जिसको लोगो सालो साल देखते है।
इस तरिके में आपको शुरू में मेहनत और समय लग सकता है, लेकिन एक बार चलने के बाद आपको इससे कई तरीको से कमाई होगी।
अगर आप हफ्ते में एक भी वीडियो चैनल पर डालते है तो भी अच्छी कमाई कर सकते है। या बिज़नेस आईडिया आज के समय पैसिव और एक्टिव इनकम दोनों में आता है।
9. बिज़नेस में पैसे लगाए –
आपके पास अधिक पैसे है और चाहते है की ऐसे तरिके में पैसे लगाया जाये जिससे पैसे कई गुना बढ़ जाये और कमाई भी होती रहे, तो आप किसी छोटे बिज़नेस में या स्टार्टअप में पैसे लगा सकते है।
ध्यान दे की बिज़नेस ऐसा होना चाइये, जिसका बढ़ने का काफी अधिक चांस हो। passive income idea में बिज़नेस में पैसे लगाना सेफ और अच्छा प्रॉफिट वाला आईडिया है।
10. Audio Book से पैसिव इनकम बनाये –
बहुत से लोग है जो ऑडियोबुक से अच्छा पैसा कमाते है। एक बार बुक को रिकॉर्डिंग करते है और हर बार बुक बिकने पर पैसे कमाते है। आप क्यों नहीं पैसे कमा सकते है। इस तरिके से आप ऑडियो बुक बेचकर royalties कमाएंगे।
![Audio Book Audio Book](https://businesslekh.com/wp-content/uploads/2023/11/business-idea-62-300x169.png)
ऑडियो बुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ स्किल होने चाइये जो निम्न है –
- ऑडिशन अच्छे से देना आना चाइये
- narration technique अच्छे से आना चाइये
- एडिटिंग स्किल
अन्य बेस्ट Passive income sources
- एप्प बनाने का बिज़नेस
- ड्रॉपशिप्पिंग से कमाए।
- डिजिटल प्रोडक्ट को बेचे
- स्टॉक फोटो को ऑनलाइन बेचे
- अपने डिज़ाइन को ऑनलाइन बेचे
- एटीएम मशीन लगवाए
निष्कर्ष –
जो तरिके इस लेख में बताये गए है ये पैसिव इनकम कमाने के तरीके है। हर तरिके में आपको इन्वेस्टमेंट, पैसा एयर समय लगता है और इनमे थोड़ा रिस्क भी है। हमने आपके लिए सबसे भारत में बेस्ट Passive income business idea जो हो सकते है उसके बारे में बताया गया है।
आपको यह जानकारी कैसे लगा हमे जरूर बताये।