ऑनलाइन सब्जी बेचने का तरीका क्या है और ऑनलाइन सब्जी का बिज़नेस कैसे शुरू करे ?

WhatsApp Group Join Now

दोस्तों क्या आप सब्जी बेचने का ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते है और जानना चाहते है की ऑनलाइन सब्जी बेचने का तरीका क्या है तो बता दे की सब्जी का बिज़नेस काफी फायदेमंद बिज़नेस है। अगर आप सब्जी के बिज़नेस को ऑनलाइन करते है तो आपको एक बड़े इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी। 

बता दे की आने वाले समय में सब्जियों को ऑनलाइन बेचना या पहुंचाने का काम काफी बढ़ने वाला है, क्युकी भारत का grocery market 80 % से बढ़ रहा है। आप इस बिज़नेस को छोटे स्तर से शुरू करके बड़ा कर सकते है। 

ऑनलाइन सब्जी बेचने का तरीका क्या है(online sabji ka business kaise kare)और कैसे एक ऑनलाइन सब्जी बेचने का बिज़नेस करते है। निचे आपको Step by Step बताया गया है। 

ऑनलाइन सब्जी बेचकर महीने में कितना कमा सकते है ?

ऑनलाइन सब्जी व्यापार के द्वारा आप महीने के लाखो रुपये आराम से कमा सकते है। कमाई आपके ग्राहकों पर निर्भर करेगी की आप रोज के कितने लोगो के घरो में सब्जी पहुंचाते है। 

उदाहरण के लिए मान लेते है की आप कुछ भी करके रोज के 100 लोगो के घरो में सब्जिया पहुंचते हो जिनका एक पर औसत 100 रुपये की सब्जी बेचते है तो इस  हिसाब से आप दिन के 10000 रुपये और महीने के 3 लाख रुपये की कमाई करेंगे। जैसे जैसे आपके कॉस्टमर बढ़ेंगे आपकी कमाई भी बढ़ेगी। 

ऑनलाइन सब्जी बेचने का तरीका क्या है | Online Sabji Ka Business Kaise Kre 

ऑनलाइन सब्जी बेचने का तरीका क्या है और ऑनलाइन सब्जी का बिज़नेस कैसे शुरू करे ?

अगर आप छोटा या बड़ा ऑनलाइन सब्जी बेचने का बिज़नेस करना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करे-

1. एक बिज़नेस प्लान बनाये –

किसी भी बिज़नेस के लिए एक बिज़नेस प्लान होना बहुत ही जरुरी है। एकअच्छा बिज़नेस प्लान आपके बिज़नेस को सफल बना सकता है। आप कैसे बिज़नेस को शुर करेंगे, इन्वेस्टमेंट कहा से लाएंगे, कहा करेंगे, कब करेंगे, आपका फ्यूचर प्लान क्या है सब एक बिज़नेस प्लान के अंदर ही आता है।अगर आप सब्जी का ऑनलाइन बिज़नेस करने जा रहे है तो निम् बिन्दुओ को अवश्य शामिल करे –   

ग्राहक को पहचाने – जब भी अपना बिज़नेस करे को पता करे की आप किनको अपना माल बेचेंगे आपके ग्राहक काउ होंगे और उनतक कैसे पहुंचेंगे। 

सही जगह का चुना करे – किसी भी बिज़नेस का एक सही जगह पर होना बहुत जरुरी और महत्पूर्ण होता है। इसलिए जब भी आप अपना बिज़नेस करे तो एक सही जगह को ही चुने जंहा से आप अपने बिज़नेस को अच्छे से चला सके ;

शुरूआती लागत लाये – बिज़नेस को शुरू करने और सफलता पूवक चलने के लिए आप पैसे का इंतजाम करे। इसके बिना आप अपने बिज़नेस को एक दिन भी नहीं चला सकते है। 

2. अपने बिज़नेस के लिए जरुरी दस्तावेज जुटाए और रजिस्टर्ड करे –

जब आप एक बिज़नेस प्लान बना ले तो अब बारी आती है बिज़नेस को रजिस्टर्ड करने की। तो सबसे पहले आप आपने बिज़नेस का नाम रखे, जरुरी कागजात आदि सब एकठा करे और अपने व्यवसाय को रजिस्टर करे। 

सब्जी के बिज़नेस में आपको निम् चीज़ो की जरूरत पड़ सकती है जिसे आपको बनवाना होगा। एक ऑनलाइन बिज़नेस के लिए ये सब चीज़े होनी चाइये। 

3. किसानो से जुड़े –

आप सब्जियों को ऑनलाइन बेचने के लिए सब्जियों को कहा से लाएंगे, इसका चयन करे। सब्जियों के लिए किसानो से जुड़े और समझता करे। 

यह बहुत महत्वपूर्ण स्टेप है। किसानो से सब्जियों को थोक में ख़रीदे और ऑनलाइन खुदरे के भाव में बेचे। पहले ही सब्जियों के भाव तय कर ले। 

आप तय करे  की अपने बिज़नेस के लिए माल कैसे और कहा से मंगाएंगे और किसानो का एक नेटवर्क बनाये। जंहा आप अपना बिज़नेस करने सी सोच रहे है वह पर आपके थोक बिक्रेता होने चाइये। यह भी तय करे की आप ग्राहक को अच्छे क्वालिटी के फ्रेश सब्जिया पहुचायेंगे। 

4. वेबसाइट और एप्प लांच करे –

जब आप एक बिज़नेस प्लान के साथ सब्जी के थोक व्यापारियों से संपर्क बना लेते है तो अब समय आता है आपके बिज़नेस को मार्केट में लाने का। जिसके लिए आपको एक वेबसाइट और एप्प या कोई एक प्लेटफॉर्म भी लांच कर सकते है। 

एक सिंपल और अच्छा एप्प बनाये। यदि आपके पास कोई एप्प या वेबसाइट बनाने की टीम नहीं है तो आप यह सेवा बाहर से भी ले सकते है। आप को जो भी फीचर चाइये उसे अपने डेवलपर से बात करके डलवाये। 

5. बिज़नेस की मार्केटिंग करे –

किसी भी बिज़नेस के लिए अपने बिज़नेस का प्रचार करना एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। आप अपने सब्जी के बिज़नेस की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरिके से मार्केटिंग करे जिससे आपकी सर्विस ज्यादा से ज्यादा लोगो को पता करे और इस्तेमाल करे। मार्केटिंग के नए नए तरीके अपनाये। 

ऑनलाइन सब्जी का बिज़नेस करने से क्या लाभ है ?

  • ऑनलाइन बिज़नेस करने का ये फायदा होता है की आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपना माल बेच सकते है। 
  • ऑनलाइन सब्जी के बिज़नेस में ग्राहक को बाहर जाने की जरूरत नही होती है और आप आराम से ग्राहक का आर्डर ले सकते है। 
  • इस बिज़नेस की खास बात ये है इसे बड़ा भी बना सकते है। 
  • ऑनलाइन सब्जी का बिज़नेस में आप सीधे माल को ग्राहक तक पहुंचते है। किसी बिचोलिये की जरूरत नहीं होती है। 
  • इस बिज़नेस से ग्राहक बहुत तेजी से और कही से भी आर्डर दे सकते है। उन्हों घंटो सब्जी मंडी में समय बिताने की जरूरत नहीं है। 

ऑनलाइन सब्जी का बिज़नेस करते समय ध्यान देने वाली बाते 

अगर आप सब्जी का ऑनलाइन बिज़नेस कर रहे है तो निम् बातो ध्यान रखे –

  • ग्राहकों को नए नए ऑफर्स देते रहे। 
  • सब्जियों की क्वालिटी का ध्यान रखे और कस्टमर को ताजी सब्जिया ही सप्लाई करे। 
  • ग्राहकों की व्यकिगत जानकारी की सुरक्षा पर ध्यान दे। 
  • आर्डर को ट्रैक करे और सब्जियों को जल्दी से जल्दी ग्राहक तक पहुचाये। 
  • ग्राहक को एक बेस्ट कॉस्टमर सर्विस दे जिससे उसके सारे समस्या जल्दी से जल्दी हल हो जाये। 
  • ऑनलाइन भुगतान के कई ऑप्शन जैसे की क्रेडिट कार्ड, UPI आदि रखे। 
  • ग्राहकों से फीडबैक लेते रहे। 

इन्हे भी जाने –

निष्कर्ष –

दोस्तों सब्जी का बिज़नेस ऐसा है जो हमेशा साल भर चलता है। पहले लोग सब्जी मंडी या मार्केट से सब्जी खरीदते थे। अब ऑनलाइन घर बैठे सब्जी खरीदना पसंद करते है। इस लेख में ऑनलाइन सब्जी बेचने के तरिके और ऑनलाइन सब्जी का बिज़नेस कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है। 

हम आशा करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। 

Spread the love

Leave a Comment