दोस्तों अगर आप भी ऐसे ऑनलाइन तरीको की तलाश में है जिससे बिना पैसे लगाए पैसे कमाया जा सके तो आप बिलकुल सही जगह है। इस लेख में आपको पैसे कमाने के ऐसे ऑनलाइन तरीके बताये गए है, जिसमे आपको एक रुपये भी नहीं लगाने पड़ेंगे।
Online Paise Kaise Kamaye Without Investment
इस लेख में जो तरिके बताये गए उसमे केवल आपके पास मोबाइल/लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी। आइये जानते है – Online Paise Kaise Kamaye Without Investment
1. Blogging –
ब्लॉग्गिंग करके आप फ्री में पैसे कमा सकते है। इसमें आपको अपने विचारो और ज्ञान या लोगो के लिए आवश्यक जानकारी को लोगो को साझा करना होता है। अगर आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो आपको वर्डप्रेस या ब्लॉगर से शुरू कर सकते है। वर्डप्रेस में आपको थोड़े पैसे लगाने पड़ सकते है।
फ्री में ब्लॉगिंग के लिए आप ब्लॉगर को चुने। सबसे पहले आपको अपना निच तय करके उसपर आर्टिकल बनाना है और ब्लॉगर पर डालना है। आप रोजाना अच्छे से काम करते है तो आप कमाई भी शुरू कर सकते है। आप शुरुआत में जब आपके ब्लॉग पे महीने के 40 से 50 हजार लोग आने लग जायेंगे तो आप महीने के 10 हजार से 40 भी कमा सकते है।
2. Youtube –
यूट्यूब एक वीडियो प्लेटफॉर्म है जिसपर आप अपना खुद का चैनल बना सकते है और वीडियो उपलोड कर सकते है। इसमें आपको एक भी रुपये लगाने की जरूरत नहीं होती है। मोबाइल और लैपटॉप दोनों से किया जा सकता है।
अपने पसंद और यूट्यूब के नियमो के अनुसार वीडियो बनाये और अपलोड करे, जैसे ही आपके चैनल पर सभी शर्ते पूरी हो जाएँगी आप पैसे बनाना शुरू कर देंगे। यह Online Paise Kaise Kamaye Without Investment का बेस्ट तरीका है। अगर आपके अच्छे व्यू आते है तो लाखो की कमाई आराम से कर सकते है।
3. Affiliate से बिना पैसे लगाए पैसे कमाए –
एफिलिएट मार्केटिंग ऐसा तरीका है जिसमे आप कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है। जब आप कम्पनी के प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करते है और कोई आपके लिंक से खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है।
कुछ एफिलिएट प्रोग्राम जैसे – EarnKaro, Clickbank, Amazon है जो आपको एफिलिएट से पैसे कमाने में मदद करता है। यह एक फ्री तरीका है पैसे कमाने का। यह भी zero investment business ideas में से एक है।
4. Freelancing –
फ्रीलांसिंग में आप अपने स्किल का इस्तेमाल से पैसे कमाते है। यदि आपको कोई भी ऐसा काम आता है जिसे ऑनलाइन किया जा सकता है और डिमांड में हो तो आप लाखो में कमा सकते है।
फ्रीलांसर,अपवर्क जैसे फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म है जो आपको ऑनलाइन काम देने में मदद करते है। अगर आपके पास निम्न स्किल है तो आप पैसे कमा सकते है –
- Virtual Assistant बनकर पैसे कमाए
- Content Writing से पैसे कैसे कमाए
- Website Design करके पैसे कैसे कमाए
- Video Editing से पैसे कैसे कमाए
- Data Entry करके पैसे कमाए
- ग्राफिक्स डिज़ाइन
- सोशल मीडिया मैनेजर बनाकर बिना पैसे के पैसे कमाए
ये कुछ फ्रीलांसिंग स्किल है जो Online Paise Kaise Kamaye Without Investment का एक उत्तर है।
5. ऑनलाइन पढ़ाकर कर पैसे कमाए –
यदि आप किसी विशेष विषय में विशेषज्ञ हैं और उसमें आपकी डिग्री है, तो आप बिना किसी निवेश के ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। आप अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके ऑनलाइन कोचिंग का संचालन कर सकते हैं। यदि आप किसी कंपनी के साथ जुड़कर ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करते हैं, तो आपको प्रति घंटे $12 से $30 तक का भुगतान मिल सकता है। इस प्रकार, आप महीने में 30 से 50 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
यदि आपको ऑनलाइन पढ़ना चाहते है तो निचे बताये प्लेटफॉर्म से शुरू कर सकते है –
- Chegg Study
- Learn to Be
- Preply
- Skooli
- TutaPoint
6. E-Book से पैसे कमाए –
लोग अब ऑनलाइन ही पढ़ना काफी पसंद करने लगे है। यदि आप किसी सब्जेक्ट पर लिख सकते है तो अच्छी – अच्छी किताबे लिखे और ऑनलाइन बेचे। ऑनलाइन बुक लिखने और बेचने के लिए आपको एक भी पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है।
ई-बुक्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार करे। अपने बुक के महत्व को बताये जिससे लोग आपके बुक को खरीदेंगे और आप पैसे कमाएंगे। अगर आपका कोई बुक लोगो को पसंद आ गया तो आप सोते हुए भी पैसे कमाएंगे।
8. Reselling करके कमाए –
रीसेलिंग (Reselling) में आप अन्य कम्पनी के प्रोडक्ट को खरीदकर अपना नाम लगाके बेचते है और मुनाफा कमाते है। यह काम ऑनलाइन में ऍप्स और वेबसाइट के द्वारा किया जाता है। इस बिज़नेस में आपको कम रिस्क होता है और काम को अपने अनुसार करने की अनुमति होती है। इसमें आपको सामान को रखने की भी चिंता नहीं करनी होती है, आप सीधे उत्पादों के विक्रेताओं के साथ काम करते है।
9. Instagram से ऑनलाइन पैसे कमाए –
यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिससे आप पैसे कमा सकते है। वैसे तो इंस्टाग्राम डायरेक्ट पैसे नहीं देता है, लेकिन आप इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसेर बनकर पैसे बना सकते है या इंस्टाग्राम पर थीम पेज के द्वारा पैसे कमाया जा सकता है।
अगर आपके इंस्टाग्राम पर 1 लाख से 10 लाख तक फोल्लोवेर्स है तो आप महीने के 50 हजार से 1 लाख की कमाई कर सकते है। यह ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेस्ट तरीका है।
10. facebook se bina paise lagaye paise kmaye –
फेसबुक भी एक सकल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल से पासी कमाया जा सकता है। आज कल फेसबुक पर वीडियो काफी चलते है। अगर आप इसपर अपने पसंद के अनुसार वीडियो बना के डालते है तो आप ऑनलाइन कमाई कर सकते है। फेसबुक पर पेज बनाकर भी पैसे कमाया जा सकता है।
निष्कर्ष –
अगर आप अच्छे से रोजाना मेहनत करते है तो ऑनलाइन पैसे कमाना वो भी बिना पैसे लगाए आसान है। आप ऑनलाइन लाखो में कमाई आसानी से कर सकते है। इस लेख मे Online Paise Kaise Kamaye Without Investment के बारे में बताया गया है और आपको 10 तरीके बताये गए है, जिसका इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है।