बिज़नेस फॉर लेडीज – जानिए महिलाओं के लिए कम निवेश में अच्छा Online बिज़नेस –

बिज़नेस फॉर लेडीज: आज भी भारत में काम करने वाली महिलाओ की संख्या अन्य देशो के मुकाबले बहुत कम है। लेकिन धीरे धीरे ये संख्या बढ़ रहा है। लेकिन फिर बहुत ऐसी महिलाये है जो पढ़ी लिखी तो है लेकिन कुछ कारणों के वजह से उन्हें घर पर रहना पड़ता है। 

महिलाओ के लिए ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज क्या है ? ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज? को ध्यान में रखते हुए ये पोस्ट लिखा जा रहा है। इस लेख में जानेंगे की घर बैठे महिलाये कौन सा बिज़नेस करे ? जिससे वो अच्छी कमाई कर सकते। 

नए – नए प्लेटफॉर्म के चलते आज महिलाओ को घर बैठे बहुत से बिज़नेस के अवसर उपलब्ध है। बिज़नेस फॉर लेडीज(Online business for leadies) के बहुत सारे अवसर उपलब्ध है। 

सबसे पहले आइये जानते है की ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज क्या है ?

लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस ऑनलाइन क्या है ?

महिलाओ के लिए ऑनलाइन बिज़नेस का मतलब ये होता है की, ऐसा बिज़नेस आईडिया (business Idea ), जिसे महिलाये घर से अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकती है। उन्हें कही जाने की आवश्यकता नहीं होती है। ऑनलाइन बिज़नेस में आप घर बैठे पुरे दुनिया तक पहुँच सकते है। बिज़नेस फॉर लेडीज है।

ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज ? (online business for women )

इस लेख में आपको ऐसे ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया बताया गया जिसे कर के आप महीनो के लाखो आसानी से कमा सकती है। अगर आप अपने परिवार की पैसे से कुछ मदद करना चाहती है। 

ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज

या यदि आप के पास घर पर ज्यादा समय खाली होता है। तो बताये गए बिज़नेस से आप अच्छा पैसा कमा सकते है। इस पार्ट टाइम बिज़नेस के रूप में भी कर सकते है। 

आइये जानते है महिलाओ के लिए लिखा गया ये लेख ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज online business ideas for ladies . 

1. Youtube बिज़नेस –

वैसे तो आप सब को यूट्यूब के बारे में पता ही होगा। फिर भी बता दे की यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जंहा पर आप किसी भी टॉपिक से जुड़े वीडियो देखने को मिल जायेंगे। जो यूट्यूब पर वीडियो बना के डालते है उन्हें यूट्यूब वीडियो क्रिएटर कहते है। उन्हें वीडियो बनाने के बदले में यूट्यूब की तरफ से पैसे मिलते है। 

यूट्यूब वीडियो क्रिएटर को पैसे उनके वीडियो पर आने वाले व्यू के हिसाब तथा niches के अनुसार मिलते है। बहुत से ऐसे यूट्यूब वीडियो क्रिएटर है जो महीने के यूट्यूब के द्वारा करोडो की कमाई भी कर रहे है। यह ऑनलाइन पैसे कमाने का बेस्ट तरीका है। 

Youtube बिज़नेस से पैसे कैसे कमाए –

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले  आपको एक चैनल बनाना होगा, जंहा पर आप अपने वीडियो को उपलोड करेंगी। पहले आप यह तय करे की किस टॉपिक पर आप वीडियो बनाना चाहती है। अपने पसंद के अनुसार ही टॉपिक चुने जैसे – खाने बनाने की रेसिपी, एजुकेशन वीडियो, या vlogging कर सकती है। 

यूट्यूब वीडियो पर प्रचार कर के पैसे कमाता है जिसका कुछ हिस्सा वीडियो के मालिक को भी मिलता है। YouTube बिज़नेस से पैसे कमाने के अन्य तरीके भी हैं, जैसे प्रोडक्ट स्पॉन्सरशिप, सदस्यता, या डोनेशन 

एक बार टॉपिक और चैनल बना लेने के बाद यूट्यूब पर रोज वीडियो बना के डाले या हफ्ते में एक बार भी उपलोड कर सकती है। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब के कुछ शर्तो को पूरा करना होगा। पैसे कमाने के लिए निम्न नियमो का पालन करे –

2023 में YouTube की शर्ते –

  • कम से कम 500 सब्सक्राइबर होने चाइये। 
  • 90 दिनों के भीतर 3 वीडियो उपलोड होने चाइये ।
  • साल में 3000 घंटे का आपकी चैनल पर व्यू होने चाइये। 
  • यूट्यूब शौर्ट्स :  90 दिनों में 3 मिलियन व्यू होने चाइये। 

2. Blogging बिज़नेस फॉर लेडीज 

ब्लॉग्गिंग एक ऐसा तरीका है जंहा आप अपने वेबसाइट पर आर्टिकल लिखते है। जिसके बदले में गूगल आपके आर्टिकल पर प्रचार करता है और कुछ हिस्सा आपको देता है। इस  तरिके में आपको अपना चेहरा दिखने की जरूरत नहीं होती है। एक वेबसाइट बना कर उसपर आर्टिकल लिखना ही ब्लॉग्गिंग कहलाता है। 

Blogging से पैसे कैसे कमाए –

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास वेबसाइट होनी चाइये। वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको डोमेन और होस्टिंग की जरूरत होगी।

 वेबसाइट को आप वर्डप्रेस या कोडिंग करके के भी बना सकती है। जब वेबसाइट रेडी हो जाये तो आपको उसपर अपने पसंदीदा टॉपिक पर आर्टिकल लिखने की आवश्यकता होगी। 

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के निम्न तरीके है –

  • एडसेंस के द्वारा 
  • गेस्ट पोस्ट करके 
  • एफिलिएट के द्वारा 

3. एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नेस 

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका होता है जिसमे आप दूसरे के प्रोडक्ट को सेल करवाते है जिसके बदले में आपको कुछ कमिशन मिलता है। यह बिज़नेस आईडिया फॉर लेडीज के लिए अच्छा बिज़नेस है। इसमें आपको किसी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है। 

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए –

बहुत सी कम्पनिया है जो अपने एफिलिएट प्रोग्राम चलती है। जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न, आदि  इन सब से जुड़ कर आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। 

यह बिज़नेस करने के लिए आपको एक वेबसाइट की आश्यकता पड़ेगी। जंहा लोग प्रोडक्ट की तलाश कर सके। जितना अधिक लोग आपके लिंक से सामान को खरीदेंगे उतनी कमाई होगी। 

4. Freelancing बिज़नेस फॉर लेडीज 

फ्रीलांसिंग ऐसा बिज़नेस होता है जिसमे लोग अपने स्किल के अनुसार दूसरे व्यक्ति जिसको इसकी जरूरत होती है , सर्विस दे कर पैसे कमाते है। इस तरिके से आप घर से ह आसानी से पैसे कमा सकते है। यह बिज़नेस करने के लिए व्यक्ति या महिला के पास कोई स्किल होनी चाइये। 

फ्रीलांसिंग के पैसे कैसे कमाए –

सबसे पहले आपको फ्रीलांसिंग सर्विस देने वाली वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा। अपने स्किल को बायो को अच्छे से भरे। स्किल के बदले में आप कितना पैसा लेंगे तय करे। क्लाइंट को खोजे।

धीरे धीरे आपके पास क्लाइंट आने लगेंगे जिसे अपनी सर्विस दे कर पैसे कमा सकती है। अधिक पैसे कमाने के लिए क्लाइंट के साथ अच्छे सम्बन्ध बनाये। 

5. Content Writing बिज़नेस 

कंटेंट राइटिंग में आर्टिकल लिखना होता है। यदि आप लिखने में अच्छे है और किसी भी टॉपिक पर रिसर्च करके लिख सकते है तो कंटेंट राइटिंग का बिज़नेस आपके लिए है।

 इस बिज़नेस में आपको कंटेंट लिखना होता है। यह सर्विस दुसरो को बेच कर या किसी वेबसाइट के लिए कंटेंट लिख सकते है। 

कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए ?

यदि आप कंटेंट लिखने में अच्छे है, किसी बढे साइट के लिए कंटेंट लिखने  काम कर सकते है।  जिसके बदले में साइट आपको  देंगी।  यह काम अन्य साइट लिए  है। अपना खुद  वेबसाइट भी बना  है. 

6. Online पढ़ाने का बिज़नेस –

ऑनलाइन पढ़ाने का बिज़नेस एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें आप बच्चो को ऑनलाइन कम्प्यूटर या मोबाइल की सहायता से पढ़ते हो। यह घर बैठे किया जाने वाला बिज़नेस आईडिया है। जिस भी विषय का ज्ञान हो उसको पढ़ा सकते है। 

ऑनलाइन कोचिंग का व्यवसाय कैसे करे ? –

सबसे पहले आपको एक विषय तय करना होगा की किस सब्जेक्ट को आप पढ़ाना चाहते है। फिर ऐसे बच्चो को ढूंढे जो टूशन लेना चाहते है। ऐसे ऑनलाइन  प्लेटफ़ॉर्म को चुने जंहा से आप पढ़ा सको। जितने ज्यादा बच्चो को पढ़ाएंगी उतनी कमाई होगी. 

यह अच्छी कमाई वाला बिज़नेस है। और इसकी मांग साल के 365 दिन चलने वाला बिज़नेस है। अपने बिज़नेस का प्रचार भी कर सकते है। 

7. Social Media मार्केटिंग का बिज़नेस 

सोशल मीडिया मार्केटिंग एक ऐसा व्यवसाय है  जिसमे आप सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके बुसिनेस्सेस की मार्केटिंग करते है। इस बिज़नेस को घर से कर सकते है। दुनिया के किसी भी बिज़नेस के लिए काम कर सकते है वो भी घर बैठे। 

सोशल मीडिया मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए –

सोशल मीडिया मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको ये बिज़नेस की तलाश करनी होगी जिसकी आप उनको ग्रो करने में मदद कर सके। जब कोई स्टार्टअप या कंपनी से जुड़ते है तो वो आपको अपने बिज़नेस के प्रचार के लिए फण्ड या कुछ पैसे देती है।

उस पैसे का उसे करके जितना आप उस कंपनी की सेल या फायदा करवाते है उसके बदले में आपकी कंपनी के बजट का कुछ हिस्सा मिलता है। किससे आपकी कमाई होती है। 

गांव/देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है ?

8. ऑनलाइन सामान बेचना –

आज के समय में लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत पसंद करते है। लोगो के पास इतना समय भी नहीं है की वो मार्किट में जा कर सामान या खरीदारी कर सके। इसे में ऑनलाइन बेचने का बिज़नेस का लोकप्रिय बिज़नेस आइडियाज है जिसमे काफी फायदा है। 

आपके पास भी कोई ऐसे प्रोडक्ट है या किसी सामान को आप ऑनलाइन बेचने का बिज़नेस शुरू कर सकती है। अपने प्रोडक्ट को अपने इ कॉमर्स वेबसाइट पर या अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट पर भी सेल सर सकती है। 

इसके लिए आपको साइट पर जा कर सेलर बनने के लिए रजिस्टर करना होगा। आपके पास GST नंबर होने चाइये। यह ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज के लिए है।

इन्हे भी जाने –

निकर्ष – 

अगर आपको ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज से जुड़े आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कोई सुझाव हो तो कमेंट में जरूर सम्पर्क करे। इस लेख में कोशिश की है की आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? और ऐसा बिज़नेस बताया जाये जो महिलाये भी घर से कर सकती है। यह ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज के लिए है। 

Spread the love

Leave a Comment