दोस्तों आज के समय तकनीक के बढ़ने के कारण ऑनलाइन बिज़नेस करना काफी आसान हो गया है, फिर भी ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए आपको कुछ बेसिक जरूरते जैसे की लैपटॉप, इंटरनेट और मोबाइल फ़ोन की आवश्यकता होती है।
अगर आपके पास सिर्फ मोबाइल है और जानना चाहते है की मोबाइल से कौन सा बिजनेस करें ? तो इस लेख में इसके बारे में जानकारी देने वाले है।
मोबाइल से कौन सा बिजनेस करें ?
मोबाइल से बिज़नेस करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन का होना भी जरुरी है। आपको बता दे की सिर्फ मोबाइल से ही एक बड़ा बिज़नेस बनाना संभव नहीं होने वाला है। आप मोबाइल से बिज़नेस की छोटे स्तर पर शुरुआत कर सकते है। आइये देखते है मोबाइल से आसानी से कौन सा बिज़नेस कर सकते है –
1. Instagram थीम पेज का बिज़नेस –
दोस्तों आप मोबाइल से आसानी से इंस्टाग्राम थीम पेज का बिज़नेस शुरू कर सकते है। इंस्टाग्राम थीम पेज बिज़नेस में आप इंस्टाग्राम पर कई सारे अलग -अलग टॉपिक पर पेज बनाते है और उनसे कमाई करते है। कुछ इंस्टाग्राम थीम पेज के उदाहरण निचे दिए गए है
➤कैसे शुरू करे इंस्टाग्राम पेज बिज़नेस ?
इंस्टाग्राम पेज शुरू करने के लिए निम् बिन्दुओ को ध्यान दे-
- सबसे पहले आप अपने पेज का टॉपिक तय करे।
- इसके बाद आप अपन लक्ष्य तय करे की आप कैसे इस पर कंटेंट डालेंगे।
- इंस्टाग्राम पर एक आकर्षक प्रोफाइल बनाएं ( लोगो को बताये की पेज किस बारे में है। )
- रोजाना पेज पर कंटेंट पोस्ट करे।
- हैशटैग का उपयोग करें।
2. Affiliate मार्केटिंग का बिज़नेस –
यह एक ऑनलाइन मार्केटिंग बिज़नेस है जिसमे आप किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस का प्रचार करते है और कस्टमर लाते है। जब कोई आपके द्वारा प्रदान किए गए लिंक के माध्यम से खरीदारी करता है तो आपको कमीशन मिलता है। आप कई तरह के एफिलिएट प्रोग्राम्स जैसे – Amazon Associates, Flipkart Affiliate Program, और ClickBank से जुड़ सकते है।
मोबाइल में काम करना थोड़ा समय ले सकता है, लेकिन आप कर सकते है।
➤ Affiliate मार्केटिंग कैसे शुरू करे ?
Affiliate मार्केटिंग बिज़नेस करना चाहते है और पैसा कमाना चाहते है तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले आप अपनी रूचि या ऐसे टॉपिक खोजे जिनमे आप काम कर सकते है।
- बेहतर Affiliate Program ढूंढें और ज्वाइन करे।
- बेहतरीन प्रोडक्ट को ढूंढे और उसका एफिलिएट लिंक प्राप्त करे।
- वेबसाइट, ब्लॉग, सोशल मीडिया, या ईमेल के माध्यम से उनका प्रचार करे।\
3. Youtube का बिज़नेस –
इस बिज़नेस की शुरुआत मोबाइल से की जा सकती है। आप मोबाइल से यूट्यूब पर बेहतरीन कंटेंट बना सकते है। यूट्यूब एक बहुत बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म है जो अलग -अलग टॉपिक पर जानकारी वीडियो के माध्यम से देता है। यह मोबाइल से बिज़नेस करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
➤ Youtube का बिज़नेस कैसे करे ?
इस बिज़नेस की शुरआत करने के लिए सबसे पहले आपको टॉपिक तय करके एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा। इसके बाद इस पर रोजाना अच्छे क्वालिटी के वीडियोस डाले। जब लोगो को आपके वीडियोस अच्छे लगने लगेंगे तब आप इससे पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
4. रेसेल्लिंग का बिज़नेस –
रेसेल्लिंग का बिज़नेस ऐसा बिज़नेस होता है जिसमे आप दूसरे के प्रोडक्ट को सस्ते में खरीद कर और अपना मुनाफा रख कर बेचते है। इसमें ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं होती। आपको बहुत भारत में बहुत रेसेल्लिंग apps जैसे – Meesho, Glowroad आदि है जो यह सर्विस देती है।
आप इसे ऑनलाइन अपने मोबाइल से भी कर सकते है। आपको यह ऐप इनस्टॉल करके और अपना अकाउंट बनाकर रेसेल्लिंग का बिज़नेस कर सकते है।
निष्कर्ष –
मोबाइल से बिज़नेस करना मुश्किल हो सकता है। आप छोटे स्तर पर बिज़नेस शुरू कर सकते है। इस लेख में मोबाइल से कौन सा बिजनेस करें ? के बारे में जाना है। इसमें आप 4 बिज़नेस के बारे में बताया गया है।