मीन राशि वालों को कौन सा बिजनेस करना चाहिए: दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं की मीन राशि वाले कौन सा बिजनेस करें. अगर आपको ज्योतिषी में विश्वास है तो इस आर्टिकल में बताने वाले हैं ऐसे कौन से बिजनेस है, जिसे अगर मीन राशि वाले तभी तो उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी [business for Pisces]
ध्यान दें -इस पोस्ट को पूरी रिसर्च बनाया गया है .
मीन राशि वालों का स्वभाव
मीन राशि के लोग सरल और मैत्री स्वभाव के लोग होते हैं यह लोगों के साथ अच्छे से धुल जाते हैं मीन राशि के लोगों के दोस्त अधिक नहीं होते हैं लेकिन जो भी होते हैं वह इनका हमेशा साथ देते हैं .
मीन राशि वालों के लिए बिजनेस
आइए जानते हैं की मीन राशि वाले ज्योतिषी के अनुसार ऐसा कौन सा बिजनेस करें सफलता मिल सकती.
गाड़ियों से जुड़े बिज़नेस – (vehicle business)
मीन राशि वाले गाड़ियों से जुड़े हुए किसका कर सकते हैं गाड़ियों से जुड़े हुए बिजनेस एक सफल बिजनेस साबित होगा |
ज्योतिषी के अनुसार गाड़ियों से जुड़ा बनाना इनके लिए अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है।
#. गाड़ियों से जुड़े हुए बिजनेस नीचे बताएं गए हैं –
- कार को रेंट पर देने का बिज़नेस
- पुरानी गाड़ियों को खरीदने और बेचने का बिज़नेस
- गाड़ियों के रिपेयर का बिज़नेस
- गाड़ियों से जुड़े सामान बेचना
- इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग स्टेशन खोलना
- कार वाश बिज़नेस
- मोटर वाहन बीमा की बिक्री
- टायर का बिज़नेस
इलेक्ट्रिक से जुड़े बिज़नेस –
इस राशि के लोग इलेक्ट्रिक के सामान बेचना या इससे जुड़े बिज़नेस कर सकते है।
#. इलेक्ट्रिक से जुड़े कुछ बिज़नेस आईडिया जिन्हे कर सकते है –
- बैटरी बनाने का बिज़नेस
- इलेक्ट्रिक शॉप खोलना
- रिपेयरिंग बिज़नेस
- इलेक्ट्रिक समानो का सप्लाई करने का बिज़नेस
- LED लाइट बनाने का बिज़नेस
- सोलर पैनल लगाने का बिज़नेस
- etc .
क्रिएटिविटी बिज़नेस करे –
अगर इस राशि के लोग चाहे तो क्रिएटिविटी बिज़नेस कर सकते है। जैसे की –
- फाइन आर्ट
- म्यूजिक
- थिएटर आर्ट
- पेंटिंग आदि।
गांव/देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है ?
मेटल से जुड़े बिज़नेस –
मेटल से जुड़े बिज़नेस इस जातक के लिए काफी अच्छा माना जाता है। वैसे तो मेटल का बिज़नेस काफी महंगा होता है, लेकिन इस राशि के लोग धातु से बनी वस्तुओ की दुकान भी खोल सकते है।
#. धातु से जुड़े बिज़नेस –
- धातु से फर्नीचर बनाने का बिज़नेस
- हार्डवेयर की दुकान
- नट बोल्ट बनाने का बिज़नेस
- ऑटो पार्ट बिज़नेस
- मेटल गेट बनाना
- gym का समान बनाने का बिज़नेस
- वेल्डिंग बिज़नेस
मीन राशि वालों के लिए अन्य बिजनेस –
मीन राशि के लोग निचे बताये गए भी बिज़नेस को कर सकते है।
- मार्केटिंग से जुड़े बिज़नेस
- सौंदर्य से जुड़े बिज़नेस
- फार्मेसी का बिज़नेस
- मेडिकल से जुड़े बिज़नेस
F&Q – मीन राशि वालों को कौन सा बिजनेस करना चाहिए
Q. मीन राशि के लिए शुभ अंक क्या है?
Ans. मीन राशि वालों का शुभ अंक 2, 3 और 7 है .
Q. क्या मीन राशि वाले अमीर बनते हैं?
Ans. इनके अमीर बनाने की सम्भावना है यदि यह अच्छे से मेहनत करे तो।
Q. मीन राशि का मालिक कौन है?
Ans. इस राशि का स्वामी बृहस्पति है।
Q. मीन राशि का सबसे शुभ दिन कौन सा है?
Ans. इस राशि के लिए मंगल, और रविवार अच्छा है।
निष्कर्ष –
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना की मीन राशि वालों को कौन सा बिजनेस करना चाहिए। हम आशा करते है की आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो। कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करे।
min Rashi walon ke liye kam lagat mein कोई बिजनेस या शॉप डालने का मन हो तो किस प्रकार का बिजनेस शुरू कर