मेडिसिन होलसेल बिज़नेस प्लान की पूरी जानकारी | Medicine wholesale Business plan in hindi

WhatsApp Group Join Now

दोस्तों मेडिकल तथा स्वास्थ सेवाओं से जुड़े बिज़नेस काफी फायदेमंद बिज़नेस होते है। उसी में से एक है, मेडिसिन होलसेल बिज़नेस (medicine business ideas)। मेडिसिन होलसेल बिज़नेस स्वास्थ सेवाओं के फील्ड में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

अगर आप मेडिसिन होलसेल बिज़नेस का बिज़नेस करते है यह आप के लिए एक लाभदायक बिज़नेस प्लान हो सकता है। क्यकि भारत में दवाओं का मार्किट बहुत बड़ा है। भारत में मेडिसिन होलसेल बिज़नेस उन लोगो के लिए एक बड़ा रोल निभाता है जिनको दवाओं की जरूरत है।

मेडिसिन होलसेल बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास मेडिसिन होलसेल बिज़नेस प्लान इन हिंदी (Medicine wholesale Business plan in hindi) का होना बहुत ही जरुरी हो जाता है क्युकी अगर आप यह बिज़नेस खोलते है तो आपको बहुत चीज़ो की जरूरत पड़ेगी। इस लेख में आपको इन्ही चीज़ो के बारे में विस्तार से बताया गया है।

अपने इलाके में मेडिसिन बिज़नेस को खोलना और उसे सफल बनाना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़े। इस लेख में आपको बताया गया है की एक मेडिसिन होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करे। 

Contents show

मेडिसिन होलसेल बिज़नेस क्या है ? (How to Start Medicine wholesale Business In Hindi)

मेडिसिन होलसेल बिज़नेस एक ऐसा संस्था या कंपनी होती है, जो मेडिसिन और मेडिकल एजेंसी को दवाइया बनाने वाली कंपनी से खरीदता है और उसे फार्मेसियों, क्लीक्निक और हॉस्पिटलों में बेचता है।

मेडिसिन होलसेल बिज़नेस कंपनी से दवाओं को खरीदती है और उसे स्टोरेज में स्टोर करती है। फिर इसके बाद ये दवाओं को फार्मेसियों, क्लीक्निक और हॉस्पिटलों को बेचती है जिससे ये लोगो तक दवाये पंहुचा पाए। मेडिसिन होलसेल बिज़नेस करने के लिए कुछ परमिशन लेना पड़ता है।

मेडिसिन होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करे ? ( Medicine wholesale Business Kaise kre )

दवाओं का थोक व्यापार करने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होता है। यदि आप दवाओं का होलसेल बिज़नेस करने की सोच लिए है तो आपको इस बिज़नेस के बारे में जानना जरुरी हो जाता है।

इस लेख में बताये गए तरीको से आप आसानी से समझ सकते है की आपको मेडिसिन होलसेल बिज़नेस (Medicine wholesale Business) शुरू करने के लिए क्या करना होगा। तो चलिए जानते है की मेडिसिन होलसेल बिज़नेस प्लान के बारे में.

मेडिसिन होलसेल बिज़नेस प्लान की पूरी जानकारी | Medicine wholesale Business plan in hindi

बताये गए 7 स्टेप  मेडिसिन होलसेल बिज़नेस प्लान(Medicine wholesale Business)  से आप आसानी  बिज़नेस  शुरू करके सफल बना सकते है।

मेडिसिन मार्केट का पता लगाए –

अगर आप दवाओं का होलसेल बिज़नेस शुरू कर रहे है तो आपको अपने बिज़नेस के मार्किट के बारे में जानकारी होना चाइये। जिस भी जगह पर आप ये बिज़नेस खोलना चाहते है तो सबसे पहले पता लगाए की क्या मै अपने माल को यहाँ आसानी से बेच सकता हु की नहीं। जंहा आप बिज़नेस खोले वंहा अधिक संख्या में हॉस्पिटल मेडिकल,आदि इससे जुडी सेवाएं मौजूद होना चाइये।

जब आपको एक मेडिसिन होलसेल बिज़नेस के लिए अच्छा मार्केट मिल जाये तो आप अब अगला स्टेप को फॉलो करे।

दुकान के लिए अच्छी जगह का चुनाव करे –

अब जब आप मार्केट का चुनाव कर लेते है तो आपको अब एक अच्छे के जगह पर दूकान खोलना चाइये जिससे आपके कॉस्टमर आपसे आसानी से संपर्क कर सके। दुकान के लिए जगह का चुनाव एक बहुत ही महत्पूर्ण हो जाता है। आपके पास दूकान और एक गोदाम भी होना चाइये क्यकि माल को जब होलसेल में मंगाएंगे तो रखने के लिए जगह भी चाइये। दुकान और गोदाम अलग -अलग जगह पर हो सकता है।

शुरुआती लागत लाये –

जब आप मार्केट और जगह का चुनाव कर लेते है तो आपको इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज़ होगी आपक शुरूआती लागत। इसलिए सबसे पहले आप अपने मेडिसिन बिज़नेस प्लान के लिए पैसे का इंतजाम करे।

शुरूआती लागत के लिए आप अपना खुद का पैसा लगा सकते है या बिज़नेस लोन भी लेकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। लेकिन ध्यान रखे होलसेल बिज़नेस के लिए काफी पैसे की जरूरत पड़ती है तो आपके पास एक अच्छा बजट होना जरुरी है जो आपके बिज़नेस को 1 से 2 सालो तक चलाये रखे, जब तक की आप अपने बिज़नेस से मुनाफा न कमाने लगे।

जरुरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन करवाए –

दवाओं से जुड़े काम काफी जिम्मेदारी वाले काम होते है क्युकी ये लोगो के जीवन पर असर करती है। अगर आप यह बिज़नेस करना चाहते है तो आपके पास दवाओं की जानकारी के साथ ही साथ आपके पास कुछ जरुरी लाइसेंस होना चाइये। कोई भी बिज़नेस के लिए आज के समय बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन और GST NO.  होना चाइये।

बिज़नेस के रजिस्ट्रेशन के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। जिसके लिए आपको दुकान /बिज़नेस का नाम और कुछ चीज़े के साथ आराम से कर सकते है।

मेडिसिन बिज़नेस के लिए किस लाइसेंस की जरूरत पड़ती है और बिज़नेस के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करवाए इसके बारे में इस लेख में आगे बताया गया है जन्हा से आप जानकारी ले सकते है।

फार्मा /दवाइया बनाने वाली कंपनियों से संपर्क करे –

अब जब आपके पास जब चीज़े हो जाये तो यह तय करे की आप दवाइया कहा से मंगाएंगे और किस तरह की दवाइयों को बेचेंगे। दवाइयों को होलसेल (Medicine wholesale Business) में मांगने के लिए आपको कंपनी से सम्पर्क करना होगा जो दवाइया बनाती है। अलग -अलग कंपनियों से संपर्क करे और उनसे समझौता करे।

अपने व्यापार में मदद के लिए कर्मचारी रखे –

जब आप एक होलसेल बिज़नेस चलते है तो आपको माल को आर्डर के हिसाब से  एक जगह से दूसरे जगह पर माल भेजना होता है जो एक व्यक्ति के लिए मुश्किल है। अगर आप ज्यादा हॉस्पिटलों, क्लिनिक, और अन्य स्वास्थ सेवाओं के पास पहुंचना चाहते है तो आपको कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी। इसलिए अपने हिसाब से कर्मचारियों का चयन करे जो आपके बिज़नेस में आपकी मदद कर सकते है।

बिजनेस की मार्केटिंग करे और दवाइयों को बेचे –

किसी भी बिज़नेस के लिए मार्केटिंग करना एक महत्पूर्ण हिस्सा है। जब आप ऊपर बताये गए सभी चीज़े कर लेते है तो आप अपने बिज़नेस के बारे में लोगो को बताये। आप जिन्हे अपना माल बेचना चाहते है उनके पास जाए और अपने बिज़नेस के बारे में बताये और दवाइयों को बेचने का प्रयास करे। अपना जितना मार्केटिंग करेंगे, सम्पर्क बनाएंगे उतना ही आपके बिज़नेस के लिए अच्छा होगा।

होलसेल ड्रग लाइसेंस कैसे बनता है ?

अगर कोई मेडिसिन बिज़नेस करना चाहता है तो बता दे की आप बना लाइसेंस के यह बिज़नेस नहीं कर सकते। मेडिसिन बिज़नेस प्लान में ड्रग लाइसेंस लेना बहुत महत्पूर्ण होता है क्युकी यही तय करेगा की आप यह बिज़नेस कर पाएंगे की नहीं।

मेडिसिन बिज़नेस करने के लिए बहुत से लोग दूसरे के लाइसेंस का इस्तेमाल भी करते है। लेकिन बता दे की आप यह बिज़नेस करना चाहते है तो अपना लाइसेंस एक रिस्क फ्री होता है जिससे आप बिना की समस्या के बिज़नेस चला सकते है।

आइये जानते है मेडिकल बिज़नेस(wholesale medicine business) के लिए लाइसेंस कैसे बनवाये है –

फार्मेसी बिज़नेस के लिए लाइसेंस बनवाने के लिए आपको अपने राज्य के राज्य औषधि मानक नियंत्रण संगठन (Food Safety and Drug Administration) के वेबसाइट पर जाये। जंहा से आप आवेदन कर सकते है।

ड्रग लाइसेंस दो प्रकार के होते है थोक दवा लाइसेंस और खुदरा दवा लाइसेंस। आप जिस भी प्रकार का बिज़नेस कर रहे है उसके लिए अप्लाई करे। अपना सही मोबाइल नंबर और जरुरी डॉक्यूमेंट सबमिट करके आवेदन को पूरा करे। 

मेडिसिन होलसेल बिज़नेस शुरू करने में कितना खर्च आएगा ?

मेडिसिन होलसेल बिज़नेस (Medicine wholesale Business) में लागत की बात करे तो ये आपका बिज़नेस कितना बड़ा है, इस पर निर्भर करेगा। लेकिन भी भी अगर आप एक नार्मल मेडिसिन होलसेल बिज़नेस करना चाहते है तो निम् खर्चे शामिल होंगे –

लाइसेंस का खर्चा – ड्रैग लाइसेंस लेने के लिए आपको 25,000 से 30000 रुपये का खर्च आने वाला है।

फर्नीचर का खर्च – इसमें आपको 1 से 2 लाख लग सकता है।

कंप्यूटर सिस्टम – अपने हिसाब को सही रखने के लिए आपको टेक्नोलॉजी की जरूरत पड़ेगी जिसमे आपको 30000 रुपये का खर्च आएगा।

कर्मचारी का खर्चा – लगभग 50 हजार

मेडिसिन का थोक खरीदने में खर्चा –  कम से कम 15 से 20 लाख आ सकता है।

अगर हम सभी खर्चे को मिला के बातये तो आपको होलसेल बिज़नेस करने के लिए कम से कम 25 लाख से 30 लाख तो खर्च करने पड़ सकता है। यह जगह और बिज़नेस के हिसाब से ऊपर निचे भी हो सकता है।

मेडिसिन होलसेल बिज़नेस से कितना कमा सकते है ?

Medicine wholesale business profit margin in Hindi : आप अपने बिज़नेस से कितना कमा सकते है ये आपके बिज़नेस पर निर्भर करेगा। अलग अलग दवाइयों पर आपको भिन्न भिन्न प्रॉफिट मार्जिन मिलता है। यदि आप एक मेडिसिन होलसेल बिज़नेस कर रहे है तो आपको  6 से 10 प्रतिशत मुनाफा कमाते है। आप जितना अधिक दवाओं की बिक्री करेंगे उतनी कमाई होगी।

नॉर्मली एक मेडिसिन होलसेलर महीने के 5 से 10 लाख तक कमा लेता है। इसमें खर्चे भी शामिल है।

मेडिसिन बिज़नेस में कुछ बातो का ध्यान रखे

  • दवाइयों के बिज़नेस में ध्यान रखे की दवाइयों के एक्सपायर होने से पहले बेचे।
  • जिन दवाइयों की मांग हो वे आपके स्टॉक में होनी चाइये।
  • जिन मेडिसिन को ठंडी जगह में रखने की जरूरत होती है उसके लिए आपके पास रेफ्रिजरेटर होनी चाइये।
  • सरकारी योजनाओ का लाभ उठाये।
  • आपके पास एक फार्मेसिस्ट होना चाइये या तो आप खुद ही फार्मेसिस्ट हो तब भी चलेगा।
  • अपने गोदाम में स्वस्छता बनाये रखे।
  • क़ानूनी तरिके से ही बिज़नेस को चलाये।

F&Q – Medicine wholesale Business Plan

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए ?

अगर आप मेडिकल स्टोर खोलने चाहते है तो आवेदक के पास  B. Pharm या M. Pharm की डिग्री होना चाइये। इसके बिना आप मेडिकल स्टोर या मेडिसिन होलसेल बिज़नेस शुरू नहीं कर सकते है।

निष्कर्ष –

दोस्तों इस लेख में जाना की मेडिसिन होलसेल बिज़नेस प्लान(Medicine wholesale Business plan) बनाकर एक मेडिसिन होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करे।

मेडिसिन बिज़नेस के लिए जरुरी चीज़ो को विस्तार से बताया गया है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई जानकारी चाइये तो हमे कमेंट करे। 

Spread the love

3 thoughts on “मेडिसिन होलसेल बिज़नेस प्लान की पूरी जानकारी | Medicine wholesale Business plan in hindi”

Leave a Comment