गांव में शुरू करें यह 7 सबसे अच्छा मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस | Manufacturing Business Ideas In Hindi

Manufacturing Business Ideas In Hindi: दोस्तों, आज हम इस लेख में बात करंगे गांव में  Manufacturing business ideas के बारे में। बहुत से लोग अपने गांव में ही manufacturing का बिजनेस शुरू करना चाहते है, लेकिन उनको समझ में नहीं आ रहा की कौन सा बिज़नेस करना चाहिए।

आज हम आपके लिए लेके आये है Manufacturing business आइडियाज जो आप अपने गाँव में आसानी से शुरू कर सकते हो।  

गांव में Manufacturing Business क्यों करे ?

दोस्तों आपके मन में एक सवाल तो जरूर आता होगा की गांव में manufacturing का बिज़नेस करने से क्या फायदा हो सकता है और ये बिज़नेस को गांव में ही क्यों किया जाये।

तो आइये जानते है की गांव में Manufacturing business  करने के क्या- क्या फायदे है –

गांव में बिज़नेस शुरू करने के फायदे 

  1. आपको कम बिजली के बिल का भुगतान करना होगा 
  2. कम सैलरी पर आपको मजदूर मिल जायेंगे। 
  3. आप कम किराये के साथ बिज़नेस शुरू कर सकते है 
  4. रॉ मैटेरियल्स आसानी से मिल सकते है 
  5. यदि आप गांव से है तो आप अपने घर या खेत से बिज़नेस शुरू कर सकते है। 

गांव में शुरू करें 7 मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस(Manufacturing Business)

दोस्तों आगे हमने गांव में शुरू करें 7 मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस के बारे में बताया गया है की आप गांव में ही रहकर कौन कौन सा बिज़नेस कर सकते है। गांव में प्रोडक्ट बनाने का बिज़नेस काफी अच्छा बिज़नेस हो सकता है।

manufacturing business ideas in hindi

1. नेल पॉलिश मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस 

गांव में शुरू करें यह 7 सबसे अच्छा मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस | Manufacturing Business Ideas In Hindi

दोस्तों अगर हम बात करे की नेल पॉलिश मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस (Manufacturing Business) की तो इसका 600 करोड़ से अधिक का मार्केट है। आप जानते होंगे की ज्यादा तर महिलाये अपने कपड़ो के अनुसार नेल पोलिश लगाना पसंद करती है। इसलिए नेल पोलिश की डिमांड ज्यादा बढ़ रही है। 

आज के समय नेल पॉलिश इतना अधिक हो गया है की बहुत सी कंपनी है जो नेल पॉलिश मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस कर रही है और करोड़ो कमा रही है। 

यह बिज़नेस करने के लिए आपको कुछ मशीन और सामान की आवश्यकता पड़ेगी। यह बिज़नेस करने के लिए आपको कुछ जरुरी लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी। इस बिज़नेस में आपको 2 से 5 लाख रूपए इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी जिसमे रौ मैटेरियल्स और मशीनरी आदि शामिल है। 

अब बात करे कमाई की तो ये आपके प्लांट पर डिपेंड करता है और साथ ही आपके सर्विस, क्वालिटी, तथा मार्केटिंग पर निर्भर करता है। 

2. रबर फ्लोर मैट बनाने का बिज़नेस  

Industrial Rubber Mat

अगर बात करे रबर फ्लोर मैट की तो इसका इस्तेमाल घर, कार, फैक्ट्री,और दूसरी अन्य स्थानों पर भी किया जाता है। ये बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको मिक्सिंग मिल्स, रबर निडर, मोल्डिंग मशीन, हाइड्रोलिक प्रेश जैसे मशीन की जरूरत पड़ेगी। 

रॉ मैटेरियल्स में आपको रबर ग्रीनवेल, कारपेट फाइबर, प्लास्टिक फॉर्म,  कलर और केमिकल की आवश्यकता पड़ेगी। बात करे लाइसेंस की तो इसमें उधोग आधार रजिस्ट्रेशन, BIS सर्टिफिकेशन, GST रजिस्ट्रेशन, और पंचायत से NOC लेनी पड़ेगी। 

आप इस बिज़नेस को 900 से 1200 Sq की एरिया में शुरू कर सकते है। यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 10 से 18 लाख का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है।

 इसमें आपको 20 % से 55 % तक का प्रॉफिट हो सकता है, ज्यादा कमाई के लिए रीसायकल रबर का इस्तेमाल कर सकते है। 

3. जुट की रस्सी बनाने का बिज़नेस  

joot roap

दोस्तों जुट की रस्सी काफी मजबूत रस्सी होती है। इसका ज्यादा तर इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन के कामो में होता है जैसे बांस को बांधने में किया जाता है।  इसलिए तो इसकी डिमांड मार्किट में हमेशा बानी रहती है। जिस वजह से आपका ये बिज़नेस कभी थप नहीं पड़ सकता। 

जूट की रस्सी फेंके या इस्तेमाल किये गए नारियल से होता है। रस्सी बनाने के लिए मशीनों की मदद ली जाती है। इस बिज़नेस में आपको डिफाइनरी मशीन, क्लीनर मशीन, ब्लोविंग मशीन और रोप मेकिंग मशीन की आवश्यकता पड़ेगी। इस बिज़नेस में 8 से 10 लाख रुपये तक लागत आएगी।   

 तो दोस्तों बात करे प्रॉफिट की तो दिन में 3 से 4 टन कच्चे माल को प्रोसेस कर के दिन में आप कम से कम 12000 रुपये का प्रोफी कमा सकते है। और महीने के कम से कम 3 से 4 लाख रुपये का प्रॉफिट कमा सकते है। 

4. कॉटन बड बनाने का बिज़नेस  

गांव में शुरू करें यह 7 सबसे अच्छा मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस | Manufacturing Business Ideas In Hindi

कॉटन बड का उपयोग सभी उम्र के लोग करते है। इसक इस्तेमाल महिलाओ के मेकअप के लिए, और सेंसटिव प्रोडक्ट की सफाई के लिए किया जाता है। इसी कारण इसकी मार्किट में काफी डिमांड रहती है। 

 इस बिज़नेस को शुरू करे के लिए आपको स्पिण्डल फैब्रिक मशीन, कोटल बड्स मेकिंग मशीन, और पैकेजिंग मशीन की आवश्यकता होगी। रॉ मटेरियल में आपको कॉटन, स्पिण्डल, और पैकेजिंग पाउच की आवश्यकता होगी। इस बिज़नेस में आपको 5 लाख रुपये तक इन्वेस्ट करने की आश्यकता होगी। 

इस बिज़नेस में आपको 3-4  लाख रुपये महीने का प्रॉफिट मिल सकता है ये डिपेंड करेगा की आप कितना उत्पादन करते है। 

5. नेफ़थलीन गेंदों को बनाने का बिज़नेस  

गांव में शुरू करें यह 7 सबसे अच्छा मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस | Manufacturing Business Ideas In Hindi

नेफ़थलीन गेंदों सफ़ेद रंग की गोलिया होती है। जिसका इस्तेमाल घरो में कपड़ो में, बाथरूम और टॉयलेट में किया जाता है। हमारे घरो में रोजाना उपयोग में लाये जाने वाली इन गोलियों को हम फिनायल की गोलिया कहते है। परन्तु असल में ये ठोस फिनायल की गोली न होकर नफ्लीन पाउडर से बनने वाली एक विशेष गोली है। 

इस गोली का उपयोग जिवडु को मरने तथा गंध को दूर करने के लिए किया जाता है। इस बिज़नेस को करने के लाइसेंस के रूप में आपको NOC लेना होगा। फिर अपने कंपनी को MSME के अन्तर्ग्रत पंजीकरण करना होगा। GST रजिस्ट्रेशन और BIS लेना होगा। 

इस बिज़नेस में इस्तेमाल होने वाली मशीन 50 हजार से डेढ़ लाख रूपए के बिच तक का मिलेगा। नेफ़थलीन पाउडर करीब 150 प्रति किलो के भाव में मिल जायेगा। इसके साथ आपको तेल, कपूर, मोम, और सॉफ्ट स्टोन की जरूरत पड़ेगी। 

इस बिज़नेस में आपको करीब 3 से 4 लाख रूपए तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा और आप महीने का करीब 50 हजार तक का मुनाफा कमा सकते है। 

इन्हे भी जाने –

 

6. गत्ते के डिब्बे बनाने का बिज़नेस  

गांव में शुरू करें यह 7 सबसे अच्छा मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस | Manufacturing Business Ideas In Hindi

आज के समय किसी भी सामान को पैक करने के लिए गत्ते के डिब्बों का उपयोग किया जाता है। इलेक्ट्रॉनिक सामान हो, कांच का सामान हो, या किसी भी तरह का सामान हो इस बॉक्स का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। जिसकी वजह से इसकी डिमांड काफी बढ़ गयी है। 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए 2500 SQ  से 3000 स्क्वेर फिट की जरूरत पड़ती है। दोस्तों इस बिज़नेस में आपको शीट कटाई की मशीन, क्रासिंग मशीन, बेन्डिंग मशीन, कार्नर कटाई की मशीन, स्टेपलिंग मशीन, प्रिंटिंग मशीन, और स्लॉट मशीन, की आवश्यकता पड़ेगी। 

इस बिज़नेस में आपको 10 लाख रूपए तक इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत पड़ेगी। 

7. बर्फ ब्लॉक बनाने का बिज़नेस  

गांव में शुरू करें यह 7 सबसे अच्छा मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस | Manufacturing Business Ideas In Hindi

दोस्तों बर्फ का उपयोग बहुत ही जल्दी ख़राब होने वाली चीजे जैसे समुंद्री खाद्य प्रदार्थो, ताजे मांस, डेयरी प्रोडक्ट, फलो और सब्जी के स्टोरेज के लिए किया जाता है। 

इसके लिए आपको Atmosphere type ammonia condensers having pipes, Frizzing Tank, Ammonia Receiver, Hydrometer , thermometer and tool kit, Ammonia oil separator with flanges and oil drain value, आदि मशीनों की जरूरत पड़ेगी। 

इस बिज़नेस में आपको 5 से 6 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है। इस बिज़नेस में प्रॉफिट की बात करे तो आप 40 से 50 % तक का मुनाफा कमा सकते है। 

अन्य पूछे जाने वाले सवाल 

Q. कौन सा उत्पाद बनाना आसान है?

Ans. कुछ आसान manufacturing business ideas की एक सूची है जो आमतौर पर बनाने में सरल होते हैं। ये हैं-

  1. साबुन
  2. मोमबत्ती
  3. पेंट
  4. दालियों के नमकीन स्नैक्स
  5. बेकरी उत्पाद जैसे कि केक, बिस्कुट, मफिन आदि
  6. पत्तल, ताल कीट, कागज आदि के उत्पाद
  7. धूपबत्ती
  8. सूखी फलियों और अनाज के उत्पाद

Q. किस प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा है?

Ans. Manufacturing Business डिमांड –

  1. स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की डिमांड बढ़ती जा रही है।
  2. खाद्य उत्पादों में ताजगी और स्वस्थ आहार की मांग बढ़ती जा रही है।
  3. उच्च गुणवत्ता वाले नार्मल मेंटेनेंस उत्पादों की मांग बढ़ती जा रही है, जो लंबे समय तक उपयोग में रहते हैं।
  4. स्वस्थ जीवन शैली के उत्पादों, जैसे फिटनेस उपकरण और योग उपकरणों की मांग बढ़ती जा रही है।
  5. वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइटों, ऑनलाइन गेमिंग और अन्य डिजिटल मनोरंजन के लिए इंटरनेट संबंधित उत्पादों की मांग बढ़ती जा रही है।

Q. बिना पैसे के फैक्ट्री कैसे शुरू करें?

Ans. फैक्ट्री बिना पैसे के शुरू करना बहुत मुश्किल हो सकता है, लेकिन यह संभव नहीं है। फैक्ट्री को शुरू करने के लिए विभिन्न खर्चों को ध्यान में रखना आवश्यक होता है

Q. अमेज़न पर कौन से आइटम तेजी से बिकते हैं?

Ans. अमेज़न पर तेजी से बिकने वाले आइटम की सूची –

  1. स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट आदि।
  2. कपड़े, जूते, संग्रहालय, सनग्लास आदि।
  3. खेल सामग्री, जैसे कि क्रिकेट बैट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेनिस रैकेट, बैडमिंटन रैकेट आदि।
  4. हेल्थ और पर्सनल केयर उत्पादों की श्रृंखला, जैसे कि मास्क, हैंड सैनिटाइजर, विटामिन टैबलेट, शैंपू, साबुन आदि।
  5. होम और किचन उत्पादों की श्रृंखला, जैसे कि कूकिंग उपकरण, रसोई टूल्स, होम डेकोर आइटम, क्लीनिंग उपकरण, फर्नीचर आदि।

निष्कर्ष 

तो दोस्तों ये थे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस (Manufacturing Business) आईडिया। आपको ये बिज़नेस आईडिया कैसे लगे हमे कमेंट में लिख कर जरूर बताये।

धन्यवाद… 

Spread the love

Leave a Comment