महिलाओं के लिए घर बैठे काम: आज के समय की महिलाये भी कुछ करना चाहती है। बहुत सी महिलाये है जो चाहती है काम करना, लेकिन कम पढ़ी होने के कारण सोचती है की वे क्या काम या बिज़नेस कर सकती है। वे चाहती है की वे भी खाली समय में अपना कोई काम करके कुछ पैसे कमा सके।
इस लेख में हम ऐसी महिलाओ के लिए बिज़नेस आईडिया या काम बताने वाले है जिसे कम पढ़ी लिखी महिला घर बैठे ही कर के कमाई करना शुरू कर सकती है।
इस लेख में हम कम पढ़ी लिखी महिलाओ के लिए ऐसे काम को बताने वाले जिसे कोई भी महिला कर सकती है। इसमें हम जानेंगे की गांव में ऐसे कौन से काम है जो कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम होगा।
कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे 20 से अधिक सर्वोत्तम बिज़नेस आइडियाज
कुछ महिलाओ के अंदर अपना काम करने का जूनून होता है तो कुछ बढ़ती महंगाई के कारण कुछ काम करना चाहती है, जिससे वे अपने परिवार की मदद कर सके। लेकिन उनकी किसी वजह से अच्छी पढाई न होने कारण या कुछ मजबूरियों के कारण लड़कियों की पढाई अच्छे से नहीं कर पाती है और सोचती है की क्या काम अब कर सकती है। तो हम आपको बता दे की बहुत से ऐसे काम है जिसे कम पढ़ी लिखी महिला भी आसानी से कर सकती है वो भी घर बैठे।
आगे इस लेख में ऐसे बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताया गया है जिसे कम लागत में कम पढ़ी लिखी महिलाये (ladies ke liye ghar baithe kaam) शुरू कर सकती है। इस काम की ख़ास बात यह है की इन बिज़नेस को घर से ही शुरू कर सकती है।
1. किराना स्टोर का बिज़नेस –
किराना स्टोर आपको हर जगह देखने को मिल जाता है चाहे गांव हो या शहर। किराना स्टोर पर आपको सभी प्रकार के रोज मर्रा की जरूरी चीज़े मिलती है। इसकी खास बात यह है की इसे कोई भी कर सकता है।
कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम में यह एक अच्छा बिज़नेस है, क्यकि इस बिज़नेस को आप घर पर भी शुरू कर सकती है। यह बहुत ही आसानी से शुरू किया जा सकता है। अगर आप भी कोई बिज़नेस करने की सोच रहे है तो यह आपके लिए घर बैठे काम में बेस्ट होगा।
2. मेहँदी लगाने का काम –
अगर आपको हाथ पर मेहँदी रखना अच्छे से आता है तो आप इसको बिज़नेस भी बना सकती है। मेहँदी लगाने का काम ज्यादातर महिलाये ही करवाती है। अगर आप घर के काम के साथ कुछ पार्ट टाइम में काम करना चाहती है तो मेहँदी रखने का व्यवसाय किया जा सकता है।
मेहँदी रखने वाली की मांग ख़ास कर शादी, फेस्टिवल्स, और अन्य शुभ कामो पर रहती है। आप मेहँदी के अलग अलग डिज़ाइन सीखने के लिए यूट्यूब का सहारा ले सकती है। इस बिज़नेस को घर बैठे आसानी से किया जा सकता है।
3. ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस –
अगर आपको सजने और सजाने का शौक है तो आप ब्यूटी पार्लर खोल सकती है। यह बिज़नेस शहर और गांव दोनों जगह खूब चलता है। ब्यूटी पार्लर की मांग महिलाओ के बीच में काफी रहती है क्युकी महिलाओ को सजना काफी पसंद होता है। यह साल भर चलने वाला बिज़नेस है।
ब्यूटी पार्लर के व्यवसाय को घर पर भी किया जा सकता है। आपको अपने कौशल में माहिर होना पड़ेगा जिससे आपकी पहचान होगी और महिलाये आपके पास आएगी। इस बिज़नेस से आप खूब कमाई कर सकते है। घर के बिज़नेस आईडिया में यह बेस्ट बिज़नेस के अवसर है।
4. आचार बनाने का काम –
आचार बनाने का काम छोटे में शुरू किया जा सकता है और इसे घर पर ही आसानी से कर सकते है। यह एक लाभदायक बिज़नेस है। महिलाओ के लिए घर बैठे काम करने के लिए यह बेस्ट आईडिया है।
लोग घर के बने आचार खाना बहुत पसंद करते है इसलिए घर से बने आचार की मांग मार्केट में हमेशा रहती है। अच्छे स्वाद और गुणवत्ता वाले आचार पर ध्यान दे जिससे आपका बिज़नेस बढ़ेगा।
आप कई तरह के आचार जैसे नुम्बु का, आम, मिर्चा, मूली, गाजर, आदि का आचार बना सकती है। अपने आचार को आप सीधे ग्राहक को या दुकानदार को भी बेच सकती है।
5. हाथ बने सामान बनाना –
अगर आपके पास ऐसा स्किल है की आप हाथ से अच्छी और नए सामान बना सकती है तो आप हाथ से बने सामान बनाने का व्यवसाय कर सकती है। आप निचे बताये गए हाथ से बने सामान बना और बेच सकती है जैसे –
- मिट्टी के सामान बनाना
- हस्त निर्मित जुटे बनाना
- ज्वेलरी को हाथ से बनाना
- घर को सजाने के सामान बनाना
- तथा अन्य हाथ से बनी वस्तुए बना के बेच सकती है।
6. पापड़ बनाने का काम –
पापड़ बनाने का काम हमारे देश में ज्यादातर महिलाओ को आता है। इस बिज़नेस को आप घर पर कर सकते है। यह काम कोई भी कर सकता है चाहे पढ़ा लिखा हो या कम पढ़ी लिखी महिला हो। घर बैठे पापड़ बनाने की व्यापार करने के लिए आपको अधिक इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है।
अगर इस बिज़नेस को शुरू करना चाहती है तो आप सबसे पहले घर से ही इसे छोटे में शुरू करे और अपने प्रोडक्ट को आस पास के लोगो और बगल के दुकानों को दे। जैसे जैसे आपके पापड़ लोगो को पसंद आएगा आपका बिज़नेस बढ़ेगा और कमाई भी खूब होगा।
7. घर से बने खाने का बिज़नेस –
किसको घर से बने खाना नहीं पसंद होता है, लेकिन बहुत से लोग घर से बने खाने नहीं मिल जाने के कारण उन्हें बाहर खाना पढता है जो उनके सेहत पर असर डालता है। बहुत से लोग पढ़ने और काम करने के लिए घर से बाहर जाते है और वे तलाश में रहते है की कोई ऐसा टिफिन सर्विस मिल जाये जो उन्हें घर जैसे खाने दे सके।
अगर आपका घर भी ऐसे जगह पर है जंहा लोग काम करने या पढ़ने आते है तो यह बिज़नेस खूब चलने वाला है। अगर आप सेहतमंद और स्वाद से भरे खाने बनती है तो आपके पास लोग आएंगे और आपका बिज़नेस खूब बढ़ेगा। घर से करने वाले काम में यह बेस्ट है।
8. पैकिंग का काम –
बहुत सी कम्पनिया होती है जो अपने खर्च को कम करने के लिए अपने सामान की पैकिंग अपने यहाँ नहीं करवाती है। वे प्रोडक्ट और पैकिंग का सामान लोगो के घर पंहुचा देती है और पैक होने के बाद इक्कठा कर लेती है। आज के समय में बहुत सी ऐसी महिलाये है जो घर बैठे ही पैकिंग का काम करके अपने घर का पूरा खर्च निकाल ले रही है।
अगर आपके पास भी कोई ऐसी फैक्ट्री या कम्पनी है जो घर बैठे पैकिंग का काम देती है तो उनसे संपर्क करके आप पैकिंग का कामशुरु कर सकती है। यह काम बहुत आसान होता है। कम पढ़ी लिखी या बिना पढ़ी लिखी महिला भी इस कामको आसानी से कर सकती है।
9. सिलाई सेंटर खोले कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए काम
अगर आपको सिलाई करना आता है तो आप घर से ही सिलाई का काम शुरू कर सकती है। इसमें आपको ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं होती है। इस बिज़नेस को आप 10000 के कम लागत में भी आसानी से शुरू कर सकती है।
सिलाई का बिज़नेस एक सदाबहार बिज़नेस है। बहुत से लोग होते है जो सिले हुए कपडे पहनना काफी पसंद करते या करती है। यदि आप चाहे तो सिर्फ महिलाओ के लिए सिलाई का काम कर सकती है। यह बहुत पैसा से शुरू किए जाने वाला बिज़नेस है।
कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम जिसे अपने खाली समय में कर सकती है .
निचे कुछ ऐसे घर बैठे काम बताये गए है जिसे महिलाये अपने खाली समय में कर सकती है। आइये जानते है –
10. अगरबत्ती बनाने का काम –
अगर बत्ती बनाने का काम बहुत ही पुराना काम है, जिसे आम तौर पर घर से ही किया जाता है। इस बिज़नेस को एक कमरे से भी शुरू कर सकते है। अगर बत्ती बनानेके लिए सामान जैसे अगरबत्ती का बुरा, मोगरा,चन्दन, आदि अन्य चीज़ो की जरूरत पड़ेगी। इस बिज़नेस को छोटे पर शुरू कर के आप एक बड़ा बिज़नेस भी बना सकते है। इस बिज़नेस की खास बात है की इसे महिलाये भी अपने समय के अनुसार कर सकती है।
11. पशुपालन करना कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए काम
अगर आप गांव में रहती है और कोई बिज़नेस चाहती है की घर से कर सके तो पशुपालन उसमे से मुख्य काम है। आज के समय में शुद्ध दूध की डिमांड बहुत है ऐसे में अगर आप कुछ गाय या भैंस से यह बिज़नेस शुरू कर सकती है। इसके लिए आपको कुछ जगह की जरूरत पड़ेगी।
इस बिज़नेस में आपको सुबह और शाम को ही थोड़ा समय देना होता है। इस छोटे से बिज़नेस से ही आप अपने परिवार का खर्च निकल सकती है। यह गाँवो में महिलाओ के लिए बेस्ट बिज़नेस आइडियाज में एक है।
12. बच्चो के देखभाल केंद्र खोले –
अगर आपके पास घर में बहुत समय मिलता है तो आप बच्चो के देखभाल केंद्र का बिज़नेस कर सकती है। इसमें आपको छोटे बच्चो की देखभाल करनी होती है जब तक की उनके पेरेंट्स आ ना जाये।
बहुत से ऐसे लोग है जो अपने काम के कारन घर पर नहीं रहते और बच्चो को घर पर अकेले भी नहीं छोड़ सकते। इसलिए वे अपने बच्चो को बच्चो के देखभाल केंद्र पर देकर जाते है। आप भी यह बिज़नेस घर पर ही आसानी से खोल सकती है। बस कुछ चीज़े जैसे बच्चो के खेलने के लिए कुछ चीज़े लगेंगी।
यह बिज़नेस कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए भी है। अगर आपको बच्चो से प्यार है तो आप इसको कर सकती है।
कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे अन्य बिज़नेस
फूलों का बिज़नेस
खेती का काम
साबुन बनाने का व्यापार
खाने पिने का बिज़नेस
टिफिन सर्विस
निष्कर्ष –
तो आज हमने जाना की कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम क्या (ghar baithe kaam kare in hindi) हो सकते है। बिज़नेस करने के लिए ये मायने नहीं रखता की आप कितना पढ़ी लिखी है। यदि आप में करने की चाह है तो आप कुछ भी सिख कर काम शुरू कर सकती है। हमने इस लेख में कम पढ़ी महिलाओ के लिए कुछ ऐसे बिज़नेस या काम बताये है जिन्हे घर से किया जा सकता है।
हम आशा करते है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। कोई सुझाव या विचार हो तो हमे कमेंट में जरूरत बताये।