Link Share Karke Paise Kaise Kamaye: वैसे तो लिंक शेयर करके पैसे कमाने के कई तरिके है, लेकिन हम इस लेख में उन्ही तरीको के बारे में बात करेंगे जो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में मदद कर सकता है। जो हम तरिके हम बताने वाले है उसे आप घर बैठे अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से घर बैठे कर सकते है, तो आइये जानते है –
निचे आपको कुछ तरिके बताये गए है जो लिंक शेयर करके पैसे कमाने वाले तरीको में से है :
1. Affiliate Marketing –
एफिलिएट एक बहुत ही पॉपुलर और पुराना तरीका है। इस तरिके में आपको किसी कम्पनी के प्रोडक्ट या सर्विस का लिंक शेयर करना होता है। जब लोग आपको दिए लिंक से कोई प्रोडक्ट या सर्विस का लाभ लेते है तो आपको एक तय कमिशन मिलता है।
अगर आप लिंक शेयर करके पैसे कमाना चाहते है तो यह आपके लिए बताने वाले तरीको में से टॉप का होने वाला है।
कैसे शुरू करे, जानिए,
Amazon, Flipkart, ClickBank, ShareASale और कमिशन जंक्शन जैसे बहुत से प्लेटफॉर्म है, जंहा पर आप अपना अकाउंट बनाना होता है। अकाउंट बनाने के बाद आपको एफिलिएट लिंक बनाना होता है और उसे सोशल मीडिया, ब्लॉग और व्हाट्सप्प के द्वारा शेयर करना होगा। जब भी आपके लिंक से सेल होगी आपको एक परसेंटेज मिलेगा।
2. Link Shorteners –
Link shorteners जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके आप पैसा कमा सकते है। आपको Bitly और ShrinkMe जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना होगा जो आपको शार्ट लिंक पर करने पर पैसे देते है। जब लोग लिंक पर क्लिक करेंगे तो उस हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे।
लिंक पर क्लिक करने पर पैसे देने वाले कुछ Popular Platforms:
- Adf.ly
- ShrinkMe.io
- Shorte.st
- Ouo.io
3. Content Sharing Platforms –
अगर आप एक यूटूबर, ब्लॉगर या आपके पास इंस्टाग्राम पेज है तो आप वंहा पेड लिंक्स या स्पॉन्सरशिप के ज़रिये भी पैसा कमा सकते है। इसमें आप Paid partnerships और sponsored posts के जरिये ब्रांड का लिंक शेयर करते है।
आप गूगल एडसेंस का भी इस्तेमाल करके भी अपनी इनकम बड़ा सकते है।
4. CPA Marketing (Cost Per Action) –
CPA marketing में आपको किसी यूजर के किसी खास प्रकार का गतिविधि करने पर पैसे मिलते है, जैसे फॉर्म भरना, एप्प इनस्टॉल करना या sign-up करना।
कुछ पॉपुलर नेटवर्क है जो आपको यह सर्विस देते है जैसे MaxBounty, PeerFly, CPA Grip, OfferVault . इन प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करना होता है और लिंक्स शेयर करना होता है जब यूजर एक्शन लेता है तो आपको पैसे मिलते है।
5. Telegram aur WhatsApp Groups –
आप अपने टेलीग्राम या व्हाट्सप्प ग्रुप बनाकर उनमे एफिलिएट लिंक्स या प्रमोशनल लिंक्स शेयर कर सकते है। अगर आपके पास ऐसा ग्रुप है जिसमे लोग ज्यादा है तो आपकी एअर्निंग बढ़ सकती है।
6. Referral Programs
कई अप्प्स और वेबसाइट रेफरल programs ऑफर करते है। इस तरिके में जब आपके लिंक से आपके फ्रेंड या फैमली के लोग ऍप को डाउनलोड करते है या अकाउंट बनाते है तो पैसे मिलते है।
Paytm, Google Pay, Zerodha, Upstox, aur Groww जैसे प्लेटफॉर्म से आप शुरू कर सकते है और रेफेरल एअर्निंग शुरू कर सकते है।
निष्कर्ष –
आप अपने कंटेंट के टाइप और लोगो के इंट्रेस्ट के हिसाब से ही प्रोडक्ट या सर्विस करना चाहिए। अगर आप किसी एक टॉपिक पर फोकस करके काम करते है तो आराम से अच्छी कमाई कर सकते है।