किसी भी कंपनी की डीलरशिप कैसे ले: दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते है की एक डीलरशिप बिज़नेस (dealership business) कैसे काम करता है ? अगर किसी को किसी कंपनी की डीलरशिप लेनी हो तो कैसे ले और क्या तरिके है ?
डीलरशिप बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप डायरेक्ट कंपनी से माल मिलता है। कंपनी सिर्फ अपने डीलरों को ही अपने माल या उत्पाद को बेचने का अधिकार देती है।
आज इस लेख में हमने बताया है की यदि किसी भी व्यक्ति को डीलरशिप चाहिए तो डीलरशिप कैसे ले (How to get dealership) और बेस्ट डीलरशिप व्यापार विचारों में कौन कौन सी इंडस्ट्री आती है। आइये विस्तार से जानते है की किसी भी कंपनी की डीलरशिप कैसे ले।
डीलरशिप मीनिंग इन हिंदी (Dealership Meaning)
डीलरशिप (dealership) को हिंदी में “नामाधिकार” कहते है। अगर किसी व्यक्ति के पास किसी कंपनी का डीलरशिप या नामाधिकार है तो वह उस कम्पनीय के नाम से बिज़नेस कर सकता है।
किसी भी कंपनी की डीलरशिप कैसे ले ?
किसी भी कंपनी की डीलरशिप ले लिए जरुरी चीज़े –
अगर आप किसी कम्पनी के साथ डीलरशिप बिज़नेस करना चाहते है तो आपको सबसे पहले उस कंपनी की डीलरशिप के लिए अप्लाई करना होगा। कंपनी आपके बारे में जानेगी , कुछ जरुरी दस्तावेज चेक करती है और हर कंपनी के अपने अलग -अलग नियम और शर्ते होती है, जिन्हे आपको मानना होता है।
जब आप यह सभी प्रोसेस को पूरा और शर्तो को मान लेते है, तब कंपनी आपको अपनी डीलरशिप देती है। जिसके बाद आप कंपनी से जुड़ कर अपना बिज़नेस चला सकते है।
आइये निचे जानते है की किसी भी कंपनी की डीलरशिप कैसे ले और डीलरशिप लेने के लिए जरुरी दस्तावेज, इन्वेस्टमेंट, और डीलरशिप के लिए कैसे आवेदन करते है, विस्तार से जानते है।
डीलरशिप लेने के लिए आवश्यक जगह –
कोई भी बिज़नेस करने के लिए एक अच्छा लोकेशन या जगह होना बहुत जरुरी है। उसीप्रकार एक डीलरशिप बिज़नेस करने के लिए भी जगह की जरूरत पड़ती है। जगह आपको कितना और कहा जरूरत पड़ेगी, वह आपके डीलरशिप के प्रकार और कंपनी पर निर्भर करेगा की उसकी क्या जरूरते है।
आमतौर पर एक डीलरशिप के लिए 1000 स्क्वायर फ़ीट से 5000 स्क्वायर फ़ीट की जरूरत पड़ती है। यह कंपनी के ऊपर निर्भर करेगा की जगह की कितनी जरूरत है।
डीलरशिप लेने के लिए लगने वाली लागत कितनी होगी
एक डीलरशिप बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको काफी पैसे लगाने की जरूरत पड़ेगी। यह एक ज्यादा इन्वेस्टमेंट वाला बिज़नेस आइडियाज है। डीलरशिप व्यवसाय में बहुत प्रकार के खर्चे आते है जो निम् है –
- वाहन खर्च – 3 से 4 लाख रुपये
- डीलरशिप फी – 2 से 5 लाख रुपये (कम्पनी के अनुसार अलग-अलग होगा )
- कर्मचारी खर्च – कम से कम महीने का 20 से 30 हजार रुपये
- जगह का किराया – महीने का 10 हजार से 1 लाख तक (अगर किराये का है तो )
- माल खरीदने के लिए लागत – कम से कम 2 से 10 लाख
आपको कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है यह आपके डीलरशिप पर निर्भर करेगा। लेकिन इतना बता सकते है की आपको कई लाखो से करोडो रुपये तक जरूरत पड़ेगी।
जरुरी दस्तावेज (Document) –
- Id प्रूफ – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
- पते के जानकारी के लिए – राशन कार्ड या बिजली का बिल होना चाइये।
- बैंक अकाउंट पासबुक के साथ
- फोटो ग्राफ
- फ़ोन नंबर, ईमेल Id
- GST नंबर
- फाइनेंसियल डॉक्यूमेंट
किसी भी कंपनी की डीलरशिप के लिए अप्लाई कैसे करे ?
डीलरशिप बिज़नेस लेने के लिए आपको कंपनी से संपर्क करना होता है तथा उनसे डीलरशिप से जुडी जानकारी लेते है। डीलरशिप के अप्लाई करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप फॉलो करने होंगे –
स्टेप – 1
यदि आप जिस भी कंपनी का डीलरशिप लेना चाहते है, तो सबसे पहले पता लगाए की आपके एरिया में उस कंपनी का ऑफिस है या नहीं। यदि ऑफिस है तो उनसे डायरेक्ट सम्पर्क करे।
स्टेप – 2
- सबसे पहले आप जिस भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है, उसके ऑफिसियल Websie पर जाये।
- वेबसाइट के होमपेज पर “Contact Us” का फॉर्म खोजे।
- उसमे अपनी पूरी जानकारी भरे।
- पूछी गयी सभी जानकारी सही भरे।
- फॉर्म भरने के बाद “submit” पर क्लीक करे
- आपका आवेदन कम्पनी के पास पहुंच जायेगा और
- कंपनी की तरफ से जल्द ही आपसे संपर्क किया जायेगा।
स्टेप – 3
अगर आप ऐसी कंपनी की डीलरशिप ले रहे है जिसका कोई वेबसाइट नहीं है और ना ही आपके एरिया में कोई ऑफिस तो आप दूसरे डीलरों जो अलग एरिया में बिज़नेस कर रहे है, उनसे संपर्क करके जानकारी ले सकते है और पूछे की डीलरशिप कैसे ले सकते है।
डीलरशिप बिज़नेस से कितनी कमाई की कर सकते है ?
डीलरशिप बिज़नेस में आप जितना माल बेचते है उस पर आपको प्रॉफिट मार्जिन मिलता है। इसमें आपकी कमाई आपके सेल पर निर्भर करती है। जितना अधिक आप कंपनी के माल को बेचेंगे उतना अधिक कमाई करेंगे।
अगर आप बहुत ही फेमस कम्पनी की डीलरशिप लेते है तो आप कई लाखो से करोडो की कमाई महीने में कर सकते है। नॉर्मल कम्पनी के डीलरशिप से भी आप आसानी से 50 हजार से 1 लाख महीने का कमा सकते है। इसमें कमाई आपके मेहनत और ब्रांड पर निर्भर करेगा।
किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेने से पहले ध्यान देने योग्य बाते –
अगर आप डीलरशिप बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है तो आओ कुछ चीज़ो का ध्यान रखना बहुत जरुरी हो जाता है,जो निचे बताई गयी है।
- सबसे पहले आपने एरिया या क्षेत्र में यह पता लगाए की किस चीज़ की मांग बहुत अधिक है।
- जिस भी कम्पनी का डीलरशिप लेने वाले है उसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करे।
- एक बिज़नेस प्लान बनाये।
- कंपनी की डीलरशिप की सभी नियम और शर्तें समझें। ( जैसे – लागत, समय, आदि )
- आप कही से डीलरशिप बिज़नेस का अनुभव ले।
भारत की टॉप डीलरशिप कंपनियों के नाम ( Best Dealership Business Ideas In India)
वैसे में भारत में बहुत से डीलरशिप के अवसर मौजूद है, लेकिन हम आपके लिए कुछ बेस्ट कंपनियों के डीलरशिप के बारे में बताने वाले है। आइये जानते है –
ऑटोमोटिव डीलरशिप आइडियाज –
- TVs dealership
- Kia dealership
- yamaha dealership
- royal enfield dealership
- Honda dealership
- Mahindra dealership
- used car dealership
- ola dealership
- hero dealership
खाने से जुड़े डीलरशिप आइडियाज –
- Parle Products
- Britannia Industries
- अमूल
- Haldi Rams
- Nestlé India
बेस्ट खाद्य उत्पादों से जुड़े डीलरशिप आपके लिए बहुत ही अच्छा बिज़नेस साबित हो सकता है।
अन्य बेस्ट डीलरशिप के क्षेत्र –
कपड़े का डीलरशिप
एनर्जी डीलरशिप
इक्विपमेंट डीलरशिप
निष्कर्ष –
दोस्तों हमने जाना की किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेने का क्या तरीका होता है और किन बातो का ध्यान देना चाइये। हमने इस लेख में बेस्ट डीलरशिप के अवसर है उनके बारे में भी बताया है।
आपको यह लेख कैसा लगा हमे कमेंट में बता सकते है तथा अपनेसुझा साँझा कर सकते है।
F&Q –
Q. एजेंसी लेने के लिए क्या करना पड़ता है?
Ans. अगर आपको किसी कंपनी की एजेंसी चाइये तो सबसे पहले आप उनसे डायरेक्ट या वेबसाइट से माधयम से सम्पर्क कर के जानकारी ले।
Q. व्यवसाय में डीलरशिप क्या है?
Ans. डीलरशिप बिज़नेस का एक प्रकार है जिसमे आपको किसी कंपनी के ब्रांड का उपयोग करके बिज़नेस करते है। इसकी खास बात यह है की आपको नए बिज़नेस की तरह ब्रांड बनाने में समय नहीं लगाना पड़ता है।
Q. शोरूम मॉडल से कितनी कमाई होती है ?
Ans. अगर आप की ऑटोमोबाइल कम्पनी की डीलर शिप लेते है तो आपको 2 से 3 % का मुनाफा मिलता है।