कपड़े की दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा : कपड़े की दुकान बिजनेस एक सफल बिजनेस के रूप में माना जाता है।आज के समय में भारत के करोड़ों लोग कपड़े का बिजनेस करते हैं, कपड़े का बिजनेस एक अच्छी कमाई वाला बिजनेस माना जाता है क्योंकि इसमें बहुत ही अधिक प्रॉफिट होता है।
कपड़े का बिजनेस खोलना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि कपड़े की दुकान खोलने में कितना पैसा लगता है।(Kapde ki Dukan Kholne Me Kitna Kharcha Aata Hai) तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि कपड़े का बिजनेस कैसे खोलते हैं, और यह बिजनेस करने के क्या फायदे हैं।
कपड़े की दुकान खोलने में कितनी लागत लगती है और कितनी कमाई होती है यह जाने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप किस प्रकार के कपड़े बेचना चाहते हैं।
आगे बढ़ने से पहले चले जानते हैं कि कपड़ों की दुकान कैसे खोलें ?
कपड़े की दुकान कैसे खोलें ?
कपड़े का बिजनेस एक मुनाफे वाले बिजनेस माना जाता है। कपड़े का बिजनेस साल भर चलने वाले बिजनेस में से एक है।
कपड़े का बिजनेस खोलने के लिए एक बिजनेस प्लान होना बहुत ही आवश्यक है। दुकान खोलने से पहले आपको यह तय कर लेना चाहिए कि आप अपनी दुकान को कब कहां और कैसे खोलेंगे।
आपको यह भी तय कर लेना चाहिए कि आप अपनी दुकान में किस प्रकार का प्रोडक्ट यानी कि कौन से कपड़े बेचने वाले हैं।
#. कपड़े की दुकान होने से पहले निम्न बिंदुओं का पालन करें –
- एक बिजनेस प्लान बनाएं
- किस प्रकार के कपड़े बेचना है तय करें
- दुकान के लिए सही जगह का चुनाव करें
- कपड़े की दुकान खोलने के लिए जरूरी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस ले
- मार्केटिंग कैसे करेंगे तय कर ले।
अपना कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें?
अपना कपड़े की दुकान खोलने के 2 तरीके होते हैं या तो आपको अपनी खुद की दुकान खोलकर उसमें दिल्ली हैदराबाद गुजरात कोलकाता से होलसेल पर कपड़े खरीद कर अपनी दुकान पर बेच सकते हैं।
दूसरा तरीका यह है कि आप किसी कंपनी का शोरूम ओपन कर सकते हैं या ब्रांडेड कपड़ों का शोरूम खोल सकते हैं।
हम आगे इसमें पहले तरीके को जानने वाले हैं .
#. अपनी कपड़े की दुकान खोलने के लिए जरूरी चीजें –
यदि आपको अपने खुद के कपड़े की दुकान खोल रहे हैं तो नीचे बताए गए चीजें आपके दुकान में होनी चाहिए,
- आपके पास दुकान खोलने के लिए शुरुआती लागत होनी चाहिए
- एक सही जगह पर दुकान होनी चाहिए
- एक छोटा सा गोदान होना चाहिए
- कपड़े की दुकान का जीएसटी नंबर होना चाहिए
- दुकान के अंदर अच्छी लाइटिंग होना चाहिए।
कपड़े की दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा ?
कपड़े की दुकान खोलने में कितना खर्च आने वाला है। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप अपनी दुकान किस जगह पर और कितनी बड़ी खोलना चाहते हैं।
आप किस प्रकार के कपड़े अपनी दुकान में बेचना चाहते हैं, इस बात पर भी निर्भर करेगा कि आपको कपड़े की दुकान खोलने में कितना खर्च आने वाला है.
यदि आपके पास अपनी खुद की दुकान है तो उसने इंटीरियर का खर्चा, और कपड़े के माल को मिलाकर अगर खर्चे की बात करें, तो आपको कपड़े की दुकान खोलने में कम से कम 2 से ₹500000 रुपए तक का लागत आने वाला है।
आप 5 से ₹10 लाख में आराम से एक कपड़े की दुकान शुरू कर सकते हैं।
कपड़े के बिजनेस में कितना फायदा होता है ?
अगर बात करें कि कपड़े की दुकान में कितनी बचत होती है? तो आमतौर पर कपड़े के बिजनेस में 40 से 50 प्रतिशत का मुनाफा देखने को मिलता है।
तो इस हिसाब से यदि दुकान के सभी खर्च को हटा दिया जाए तो आपके पास 20 से 30 प्रतिशत का मुनाफा आसानी से मिल जाता है।
भारत में कपड़ा सबसे सस्ता कहाँ मिलता है?
कपड़े की दुकान के लिए होलसेल मार्केट से सस्ते दाम पर कपड़े खरीद कर आप अपनी दुकान पर फुटकर में बेचकर अच्छा पैसे कमा सकते हैं। भारत में ऐसी कौन सी जगह है जहां आपको सस्ते कपड़े का होलसेल मार्केट मिल जाएगा।
आइए जानते हैं कि भारत में सबसे सस्ता कपड़ा कहां मिलता है जैसे कि
1. दिल्ली में सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं?
दिल्ली में ऐसी बहुत सी जगह है। जहां आपको कपड़े की होलसेल मार्केट मिल जाएगा जहां आप सस्ते दाम पर कपड़े खरीद सकते हैं।
दिल्ली में कपड़े की होलसेल मार्केट –
- चांदनी चौक कपड़ा बाजार
- लाजपत नगर मार्केट
- गांधीनगर कपड़ा मार्केट
- सरोजनी नगर मार्केट
- दिल्ली हाट कपड़ा मार्केट
Clothing wholesalers दिल्ली
2. सूरत में सबसे सस्ता कपड़ा कहां मिलता है ?
सूरत, गुजरात का एक ऐसा शहर है, जहां पर आप को सस्ते कपड़ों का होलसेल मार्केट देखने को मिलता है।
सूरत में कपड़े का होलसेल मार्केट-
- टेक्सटाइल मार्केट
- सहारा दरवाजा मार्केट
- ओल्ड बॉम्बे मार्केट
- चौथ बाजार
- यूनिवर्सल टैक्सटाइल मार्केट
Best wholesale saree market in Surat
3. मुंबई का सबसे सस्ता कपड़ा मार्केट
मुंबई की भारत में कपड़े के होलसेल मार्केट के रूप में जाना जाता है। यहां पर आपको कपड़े की कई वैरायटी देखने को मिलती है।
मुंबई का सबसे सस्ता कपड़ा मार्केट –
- फैशन मार्केट
- भुवनेश्वर मार्केट
- कोलाबा कॉजवे मार्केट
- क्राफर्ड मार्केट
- हीरा पन्ना मार्केट
- फैशन स्ट्रीट मार्केट
मुंबई का सबसे सस्ता कपड़ा मार्केट
4. कोलकाता में सबसे सस्ता कपड़ा कहां मिलता है?
कोलकाता में आपको ऐसे बहुत ही सस्ते बाजार देखने को मिलेंगे जहां से आप होलसेल में कपड़े खरीद सकते हैं। कोलकाता पश्चिम बंगाल का एक मुख्य शहर है जो अपने पर्यटक स्थल और कपड़ा मार्केट के लिए प्रसिद्ध है।
कोलकाता में सस्ते कपड़े कहां से खरीद सकते हैं? –
- न्यू मार्केट
- गरियाघाट रोड मार्केट
- बड़ा बाजार
- कॉलेज स्ट्रीट
- गिरीश पार्क बाजार
kolkata clothes wholesale market
5. लखनऊ में सबसे सस्ता कपड़ा कहां मिलता है ?
लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है। जिसे नवाबों का शहर किसे कहा जाता है। उत्तर प्रदेश में आपको बहुत ही पुराने और सस्ते कपड़ों का होलसेल मार्केट है।
लखनऊ होलसेल मार्केट –
- हजरतगंज मार्केट
- जनपथ मार्केट
- भूतनाथ मार्केट
- अमीनाबाद मार्केट
- पत्रकारपुरम मार्केट
cloth wholesale market in lucknow