दोस्तों आप भी जानना चाहते है की ज्ञान कमाओ क्या है और इससे लोग पैसे कमा रहे है। अगर आप स्टूडेंट है तो आपको अवश्य जानना चाइये की ज्ञान कमाओ एप्प क्या है ? (what is gyan kamao)
इस लेख में हम जानने वाले की Gyan kamao kya hai और Gyan Kamao Se Paise Kaise Kamaye, gyan kamao login तथा इससे जुडी अन्य जानकारी के बारे में। इस लेख में पूरी जानकारी विस्तार से बताया गया है, इसलिए इस लेख को पूरा पढ़े .
ज्ञान कमाओ क्या है ? (Gyan Kamao Kya Hai )
Gyan kamao एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो learning के साथ Earning का भी मौका देता है। ज्ञान कमाओ में आपको बहुत से ट्रेंडिंग कोर्स मिल जायेंगे। यह एक ऑनलाइन स्किल सिखने का प्लेटफॉर्म है। जंहा पर आपको सोशल मीडिया के स्किल सिखाई जाती है।
Gyan Kamao app में आपको बहुत से कोर्स से मॉडल जैसे की Silver पैकेज, गोल्ड पैकेज,और डायमंड पैकेज मिल जायेंगे, जिसमे आपकी बहुत से स्किल सीखने के ऑप्शन मिल जाते है। जिसके बारे में लेख में हम आगे जानेंगे।
अगर दूसरे शब्दों में कहे तो – ज्ञान कमाओ एक E – लर्निंग प्लेटफॉर्म है जंहा आपको डिजिटल प्रोडक्ट को सेल करना होता है और इसके बदले में कमिशन मिलता है। ज्ञान कमायो वेबसाइट पर 350 से ज्यादा कोर्स मिल जायेंगे। जिसे आप सिख भी सकते है और सेल करके मोटा कमिशन भी कमा सकते है।
ज्ञान कमाओ से पैसे कैसे कमाए ? (Gyan Kamao Se Paise Kaise Kamaye)
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको में ज्ञान कमाओ से पैसा कमाना एक सर्वश्रेष्ठ तरीका है। अगर आप इससे पैसे कमाना चाहते है तो आपको यह जानना होगा की यह काम कैसे करता है। तो चलिए जानते है की इसका बिज़नेस मॉडल क्या है?
ज्ञान कमाओ का बिज़नेस मॉडल क्या है ?
Gyan kmao एक एफिलिएट मॉडल पर काम करता है जिसमे आपको कम्पनी के डिजिटल प्रोडक्ट को शेयर करके बेचना होता है। अगर आप कोर्स को सेल करवाते है तो उसके बदले में आपको कमिशन मिलता है।
यह कमीशन 50 % से 90 % तक मिलता है। यानि की मान लीजिये आपने 2000 रुपये का कोर्स सेल् किया तो आपको कमीशन के रूप में 1000 रुपये मिल जायेंगे।
ज्ञान कमाओ का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाए ?
Gyan Kamao Se Paise Kaise Kamaye: अगर आप ज्ञान कमाओ से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको Gyan Kamao की साइट पर जाना होगा।
इसके बाद आपको कोर्स के 5 पैकेज मिल जायेगा, जिसमे से आपको किसी एक को खरीदना होता है। जैसे ही आप कोर्स को खरीदेंगे आप ज्ञान कमाओ के मेंबर हो जायेंगे।
जब आप मेंबर बन जाते है तो आपको वेबसाइट पर मौजूद अलग कोर्स के एफिलिएट लिंक मिल जायेंगे जिसे आपको शेयर करना होता है।
यदि आपके लिंक से कोई व्यक्ति या स्टूडेंट कोर्स को खरीदता है तो आपको कमीशन मिल जायेगा जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में निकल सकते है। कमीशन पैकेज के हिसाब से भिन्न -भिन्न हो सकता है।
ज्ञान कमाओ पर खाता कैसे खोलें?
इससे पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना होगा। ज्ञान कमाओ पर अकॉउंट बनाने के लिए आपको निचे बताये गए Step को Follow करे –
1. सबसे पहले आप ज्ञान कमाओ की वेबसाइट Gyankamao.Com पर जाए
2. इसके बाद आपको वेबसाइट दांये कोने पर प्रोफइल login का ऑप्शन मिलेगा, जिसपे आपको क्लिक करना है।
3. जैसे ही आप login पर क्लिक करेंगे आपको Login to GyanKamao बार दिख जायेगा। अगर आप नए यूजर है तो Register for free ऑप्शन पर क्लिक करे और रजिस्टर करे। पहले से रजिस्टर यूजर है तो Email -Id और password से लॉगिंग करे .
4. जब आप Register for free पर क्लिक करेंगे तो आप GyanKamao Membership Registration का ऑप्शन मिल जायेगा। जिसमे अपनी जानकारी को भर कर रजिस्टर पर क्लिक करेंगे तो आपके पास otp आएगा जिसे भर कर आप सबमिट करते है तो आप ज्ञान कमाओ के डैशबोर्ड पर पहुंच जायेंगे।
तो ऐसे आप ज्ञान कमाओ में अपना खाता बना सकते है। और gyan kamao login कर सकते है। Gyan Kamao Se Paise Kaise Kamaye में ऐसे रजिस्टर करके पैसे कमा सकते है।
Gyan Kamao कोर्स के पैकेज क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए।
अब जब आप रजिस्टर करके इसके एप्प के डैशबोर्ड पर जायेंगे तो आपको कोर्स के 5 पैकेज मिलेंगे। आइये जानते है इन पैकेज के बारे में और उनमे क्या मिलता है।
1. Light Package –
ज्ञान कमाओ के वेबसाइट पर आपको Light Package मिलेगा जिसको मूल्य 499 होता है। इस पैकेज में आपको 6 कोर्स मिलेगा Lead Generation, Affiliate Marketing, Ms Excel Word, English Grammar, Goal Setting के बारे में होगा जिसमे आपको 72 वीडियोस मिलेगा।
2. Silver Package –
अगर आप यह कोर्स खरीदते है तो आपको फोटो एडिटिंग, कैनवा मास्टरी, फोटोशॉप मिस्ट्री, वीडियो एडिटिंग के बारे में 5 कोर्स मिलेगा जिसमे आपको 48 वीडियोस देखने को मिलेगा। इस पैकेज को खरीदने के लिए आपको ₹999 खर्च करने पड़ेंगे।
3. Gold Package –
अगर आपको पर्सनल डेवेलप और टाइम मैनेजमेंट के बारे में सीखना चाहते है तो आपके लिए यह कोर्स बेस्ट होगा। क्युकी इस पैकेज में आपको Personality Development, Personal Branding, Positive Body Language, Time Management, Communication Skill से जुड़े 6 कोर्स मिलेंगे।
इस पैकेज का मूल्य आपको 1999 रुपये में मिलेगा जिसमे आपको 116 वीडियोस मिलेगी जिससे आप सिख सकते है।
4. Diamond Package –
डायमंड पैकेज में आपको 69 विडीओ मिलेंगे जिसमे आपको दिए जाते है जो Whatsapp Marketing, You Tube Mastery, Facebook Ads, Facebook Mastery, Instagram Mastery से जुड़े होते है।
इस पैकेज में आपको 6 कोर्स मिलेंगे जिसका मूल्य ₹3999 होगा।
5. Platinum Package –
अगर आप प्लेटिनम पैकेज लेना चाहते है तो आपको 7999 रुपये खर्च करने पड़ सकते है। इस पैकेज में आपको Stock Market, Zero to Hero Website Development, Crypto Currency, Block Chain, Freelancing Mastery, Phython, C++, Meta Verse से रिलेटेड 8 कोर्स होता है।
यदि आप इन टॉपिक के बारे में सीखना चाहते है तो आपको 154 वीडियो मिलेगा जिससे आपको सीखने में आसानी होगी।
अगर अभी स्कूल या कॉलेज में है तो आप इसके साथ जुड़ के आसानी से महीने के 10 हजार – 50 हजार कमा सकते है। जब आप इन पैकेज में से कोई खरीदते है, तब ही आप इसे बेच कर पैसे कमा सकते है।
ज्ञान कमाओ के क्या फायदे है ?
- इसमें आपको हर बजट में कोर्स के पैकेज मिल जायेंगे। अपनी बजट के अनुसार चुन सकते है।
- इसमें ऐसे टॉपिक पर कोर्स होते है जो आपके पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन के विकास में सहयोग करेंगे।
- Gyan Kamao आपको 24 घंटे ऑनलाइन सपोर्ट देता है।
- इसमें आपको 200 से अधिक वीडियो और 150 से अधिक ट्रेनिंग के सेशन मिल जायेंगे।
- इससे आप घर बैठे मोबाइल से ही आसानी से पैसे कमा सकते है।
इन्हे भी जाने –
F&Q – gyan kamao se paise kaise kamaye
Q. ज्ञान कमाओ का मालिक कौन है ?
Ans. ज्ञान कमाओ एक डिजिटल प्रोडक्ट को बेचने वाली वेबसाइट है। इस वेबसाइट का मालिक ऋतिक धाकड़ (Ritik Dhakad) है। जो अपने टीम के साथ इस पर काम करते है।
Q. ज्ञान कमाओ से कितना पैसा कमा सकते है ?
Ans. ज्ञान कमाओ से आप 10000 से 50,000 तक महीने का कमाया जा सकता है। इसमें खास बात यह है की आप घर बैठे मोबाइल से ही कमा सकते है। और साथ ही साथ आपको सीखने को भी मिलेगा।
Q. गूगल 1 दिन में 1000 कैसे कमाए ?
Ans. अगर आप दिन के 1000 रुपये कमाना चाहते है तो आपको निम् तरीको से कमा सकते है –
- कोर्स बेचकर
- एफिलिएट मार्केटिंग से
- ब्लॉग्गिंग से
- बिज़नेस करके 1000 दिन के कमाए।
निष्कर्ष –
दोस्तों हमने जाना की Gyan Kamao Se Paise Kaise Kamaye . घर बैठे ज्ञान कमाओ से कैसे पैसे कमाते है इसके बारे में हमने इस लेख में पुरे विस्तार से बात की है। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
यदि इससे जुड़े कोई सवाल हो तो हमे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी सहायता करने के लिए।
Mera naam Shivam hai main Gyan kamao business karna chahta hun mujhe Gyan kamao se Paisa kamane Ki meri madad karo
Main up 17 Amina ka Sarai bagpat ke Rahane wala hun gaon saidpur