Groww एक वित्तीय एप्लिकेशन है जो घर से ही फ्री में डिमेट खाता खोलने और कम ब्रोकरेज दरों पर स्टॉक खरीदने और बेचने की सुविधा देता है। इसके माध्यम से आप म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं। नए लोगो के लिए यह बेस्ट एप्लीकेशन है।
अगर आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टिंग करना चाहते है तो groww एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है। इसे इस्तेमाल करना आसान है। आइये जानते है की ग्रो ऐप क्या है और ग्रो ऐप से शेयर कैसे खरीदे ?
Groww App Kya Hai
Groww App एक Investment प्लेटफॉर्म है जो निवेशकों को शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड और दूसरे वित्तीय साधनों में निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है। ये ऐप आपके यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस के साथ-साथ आपके वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने का प्रयास करता है। ग्रो ऐप पर आप इन्वेस्टिंग, ट्रेडिंग,और शेयर को खरीद सकते है।
ग्रो ऐप कैसे काम करता है ?
ग्रो ऐप एक डिस्काउंट ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म है। ग्रो ऐप पर निवेश करने के लिए सबसे पहले आपका अकाउंट बनाना होता है। डीमैट अकाउंट बनाना बहुत आसान है। जब आप इसे इंस्टॉल करेंगे, तो कुछ आसान केवाईसी स्टेप्स के साथ आप अपना डीमैट अकाउंट बना सकते हैं। इसके बाद, आप अपने निवेश का सफर शुरू कर सकते हैं।
ग्रो ऐप से शेयर कैसे खरीदे ?
ग्रो ऐप पर शेयर खरीदना बहुत ही आसान प्रोसेस है। इस पर आपको भारत के सभी स्टॉक मार्केट के शेयर मिल जायेंगे। आप अपने रिसर्च और पसंद के अनुसार किसी भी शेयर खरीद सकते है। तो चलिए जानते है की groww app का इस्तेमाल करके शेयर कैसे खरीदे।
ग्रो ऐप से शेयर खरीदने से पहले आपके पास अकाउंट होना चाइये यदि आप ग्रो ऐप को पहली बार इस्तेमाल करने वाले है तो सबसे पहले इसे प्लेस्टोरे से डाउनलोड करे और इस पर अपना डीमैट अकाउंट बनाये। इसके बाद निचे बताये स्टेप फॉलो करे –
1. Groww App Open करे –
सबसे पहले आप अपना Groww App खोले। इसके बाद आपको निचे 4 ऑप्शन मिलेगा। जिसमे एक stocks नाम का ऑप्शन होगा। उसपर क्लिक करे।
2. शेयर को चुने –
अगर आप पहले से ही कोई शेयर खरीदने का सोच के रखा है तो उसे खरीदने के लिए सीधे सर्च बॉक्स 🔍 पर जाए और उसपर क्लिक करके अपना पसंदीदा शेयर का नाम लिखे और क्लिक करे। क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके शेयर के की जानकारी आ जाएगी।
3. शेयर खरीदे ?
- इसके बाद शेयर खरीदने के लिए आपको निचे sell और Buy का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
- शेयर खरीदने के लिए BUY पर क्लिक करे।
- अगर आप शेयर को लम्बे समय के लिए खरीदना चाहते है तो Delivery ऑप्शन का चुनाव करे जो की पहले से अपने आप सेट रहता है।
- कंपनी के पेज पर, आपको NSE (National Stock Exchange) या BSE (Bombay Stock Exchange) में सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। आपकी पसंद के हिसाब से एक चयन करें।
- उस कंपनी के शेयर की मात्रा को चुनें जिसे आप खरीदना चाहते हैं।
- ठीक इसी के निचे आपको Price Market का ऑप्शन मिलेगा जिसका मतलब होता है की क्या आप मार्किट के भाव पर शेयर लेना चाहते है।
- यदि हां तो अब आप निचे Buy पर क्लिक करे। आपका शेयर मिल जायेगा।
ग्रो ऐप से शेयर कैसे खरीदे ? (Overview)
ग्रो ऐप से शेयर निचे बताये स्टेप से ख़रीदे :-
- सबसे पहले अपना ग्रो अकाउंट बनाके के KYC करे।
- ग्रो ऐप्प या वेबसाइट पर लॉगिन करें
- सर्च आइकन पर क्लिक करें
- शेयर का चुनाव करे
- NSE या BSE में सेलेक्ट करें |
- Share की Quantity को सेलेक्ट करें (कितना शेयर लेना चाहते है दर्ज करे।)
- किनते भाव पर लेना चाहते है, दर्ज करे।
- इसके बाद BUY के ऑप्शन पर क्लिक करे।
आपका शेयर ख़रीदा जा चूका है, जिसे आप Holding ऑप्शन में जाकर देख सकते है
Groww ऐप में kyc के लिए जरुरी दस्तावेज
अगर आप ग्रो ऐप से शेयर खरीदना चाहते है तो आपके पास पैन कार्ड होना चाइये। अगर पैन कार्ड नहीं है तो आप ऑनलाइन शेयर नहीं खरीद सकते।
दोस्तों हमने आपको बताया की ग्रो ऐप से शेयर कैसे खरीदे ? इसमें आपको ग्रो ऐप से शेयर खरीदने के तरीका 2 तरिके से बताया है। एक तो है विस्तार तरीका की नया यूजर कैसे ख़रीदे और दूसरा ग्रो ऐप से शेयर खरीदने का ओवरव्यू दिया गया है।
हम आशा करते है की बताई गयी जानकारी आपके काम आयी होगी। अगर आपको इससे जुड़े प्रश्न हो तो हमसे पूछ सकते है।