Go Gas Agency Kaise Le – जानिए लागत, प्रॉफिट मार्जिन, आवश्यकताएं और अप्लाई करने के तरीके के बारे में पूरी जानकारी 2024

Go Gas Agency Kaise Le: केंद्र सरकार चाहती है की देश में रोजगार बढे, इसलिए उन्होंने लोगो के लिए एक एक बिज़नेस के अवसर को लेकर आये है, जो एक गैस डीलरशिप है। हम जिस योजना की बात कर रहे है वो गो गैस डीलरशिप है। यदि आप अपना व्यवसाय करने में इच्छुक है तो इसका डीलरशिप लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है।

इस लेख में जानेंगे की गो गैस डीलरशिप क्या है और कैसे इसे खोल सकते है। साथ डीलरशिप के लिए जरुरी पात्रता, दस्तावेज, इन्वेस्टमेंट आदि के बारे में जानकारी देंगे।

गो गैस क्या है ? | Go Gas Company Details

योजना का नामGo Gas Agency
इनके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार
लाभार्थीदेश के नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://gogas.co/
go gas dealership
Go Gas Agency Kaise Le

Go Gas Dealership Requirements (पात्रता)

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाइये।
  • 10 वी या 12 वी पास होना अनिवार्य है।
  • इस डीलरशिप को प्राप्त करने के लिए उम्र सिमा 21 वर्ष से 60 वर्ष के बिच है।

Go Gas Agency के लिए जरुरी दस्तावेज

डीलरशिप प्राप्त करने के लिए आपके पास जरुरी दस्तावेज का होना अनिवार्य है, जो निम् है –

  • Id प्रूफ – वोटर कार्ड/आधार कार्ड
  • पता के जानकारी के लिए – राशन कार्ड /बिजली का बिल
  • मोबाइल नंबर/पासपोर्ट साइज की फोटो/ Email Id/बैंक अकाउंट
  • प्रॉपर्टी के दस्तावेज
  • लीज एग्रीमेंट और एनओसी
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट

अगर लोन की जरूरत है तो आपको कुछ अन्य दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी, जो निम्न है –

  • पिछले 3 साल का ITR
  • पैन कार्ड
  • सिलेंडर रखने के लिए जमीन का पेपर
  • पिछले 1 साल का बैंक का स्टेटमेंट

डीलरशिप लेने के लिए जरुरी लाइसेंस –

  • अपने म्युनिसिपल अथॉरिटी से ट्रेड लाइसेंस लेना होगा
  • PESO लाइसेंस (पेट्रोलियम & एक्सप्लोसिव डिपार्मेंट )
  • GST सर्टिफिकेट

गो गैस एजेंसी डीलरशिप इन्वेस्टमेंट (go gas agency dealership investment)

दोस्तों आपको एलपीजी कमर्सिअल डीलरशिप लेने में इन्वेस्टमेंट 13 से 14 लाख रुपये आने वाला है। आइये इसे जानते है की कहा -कहा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा –

➤आपको 5000 sqf जगह की जरूरत पड़ेगी जिसको बनाने के लिए आपको 4 लाख का खर्च आएगा।

➤PESO से लाइसेंस प्राप्त करने में 60000 का खर्च

➤ऑफिस के लिए CCTV, कम्प्यूटर, और प्रिंटर के लिए 1 लाख का खर्च आएगा।

➤200 खाली सिलेंडर को लेने के लिए आपको 4 लाख 20 हजार का खर्च आएगा और इसको भराने में और 2 लाख 31 हजार इन्वेस्ट करने पड़ेंगे।

तो टोटल मिला के आपको गो गैस डीलरशिप लेने के लिए 13 लाख से 14 लाख का खर्च पड़ेगा। यह इन्वेस्टमेंट थोड़ा ऊपर या निचे हो सकती है।

Go Gas Dealership Profit

गो गैस कंपनी कमर्सिअल सिलेंडर पर आपको 8 रुपये पर KG देती है। जो 21 KG गैस के हिसाब से एक सिलेंडर पर कमाई 168 रुपये बनता है, जिसपर GST नहीं लगता है। आपका एक सिलेंडर से प्रॉफिट 168 रुपये होगा। जितना अधिक बिक्री करेंगे उतनी अधिक कमाई करेंगे।

Go Gas Dealership Apply कैसे करे ?

जो लोग गो गैस डीलरशिप के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते हैं, उन्हें निम्नलिखित तरीके से करना होगा:

➤गो गैस डीलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

➤”Contact us” विकल्प पर क्लिक करें।

➤आवश्यक जानकारी भरें और डीलरशिप या कनेक्शन का चयन करें।

➤”Send Now” बटन पर क्लिक करें और पंजीकरण पूरा करें।

गो गैस का मालिक कौन है? (Go Gas Owner )

गो गैस कंपनी के मालिक नितिन खारा है। गो गैस, कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम इंडिया कम्पनी का है और ये नागपुर की कंपनी है। इस कंपनी का पुरे इंडिया में बॉटलिंग प्लांट है। इस कंपनी के कई businesess है।

go gas agency dealership contact number

Address

➤ Confidence Tower, 34 Central Bazar Road, Ramdaspeth, Nagpur, Maharashtra, India – 440012

Call Us

➤ Phone: 18002662666

Email Us

➤ info@gogas.co
➤ For Grievance Contact: support@gogas.co

go gas dealership reviews

यह कंपनी 3 सेक्टर में अपना सप्लाई देती है जिसमे डोमेस्टिक, कमर्सिअल, और इंडस्ट्रियल शामिल है। भारत में पहले से ही 3 सरकारी कम्पनिया है जिन्होंने ग्राहकों को मजबूती से पकड़ रखा है। अगर आप घरेलू सिलेंडर में काम करेंगे तो यह मुनाफे का सौदा नहीं होगा। कमर्सिअल, और इंडस्ट्रियल सेक्टर में सप्लाई के लिए यह अच्छा विचार हो सकता है। आज के समय में कमर्सिअल, और इंडस्ट्रियल में एलपीजी का काफी डिमांड है। यदि आप इसमें पकड़ बना लेते है तो काफी अच्छा बिज़नेस बना सकते है।

निष्कर्ष –

हमने इस लेख में गो गैस डीलरशिप कैसे ले (Go Gas Agency) और इससे जुडी जरुरी जानकारी बताई है। अगर आपको इससे जुड़े कोई सवाल हो तो कमेंट में पूछ सकते है।

Spread the love

Leave a Comment