इस साल का बेहतरीन घर से चलने वाला बिजनेस करके 💰बंपर कमाई करें, ₹50000 महीना कमाएं

क्या आप रोजाना के भाग दौड़ की लाइफ से दूर होना चाहते है और घर से ही आराम से बिज़नेस चलाना चाहते है। यंहा आपके लिए अच्छी खबर है। हम आपके लिए लाभदायक घर से चलने वाला बिजनेस आइडियाज (home-based business ideas) लेकर आये है, जिनसे आप महीने के 50000 की कमाई कर सकते है।

इस लेख में जो भी होम बेस्ड बिज़नेस आइडियाज बताये गए है वो बिल्कुल नए जमाने और बढ़ती मांग को देखते हुए लाया गया है।

10 लाभदायक घर से चलने वाला बिजनेस आइडियाज (home-based business ideas)

घर से काम करना अधिक पॉपुलर हो रहा है। अब आप घंटो के यात्रा से बच सकते है और परिवार के साथ रहकर भी बिज़नेस कर सकते है। आइये देखते है की कैसे इस बिजनेस आइडियाज से घर से ही पैसे कमा सकते है।

1. टिफिन सर्विस बिजनेस –

यदि आपको खाना बनाना अच्छा लगता है तो टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस आपके लिए बेहतरीन बिज़नेस हो सकता है। शहरी क्षेत्रो में जंहा लोग ऑफिस काम करते है या कॉलेज है, वंहा इस बिज़नेस की मांग अधिक होती है। यह शहरो में करने लायक सफल बिज़नेस है जिसे घर से किया जा सकता है।

अगर आप अच्छे से प्लानिंग करके बिज़नेस को शुरू करते है तो आप महीने ₹15,000 to ₹30,000 रुपये कमा सकते है। बिज़नेस शुरू करने से पहले मार्केट को समझे और क्वालिटी बनाये रखे।

2. ब्लॉगिंग का बिजनेस –

ब्लॉग्गिंग एक अच्छा तरीका है अपने आप को व्यक्त करने का और घर से पैसे कमाने का। आप अपने पसंदीदा टॉपिक्स पर लिख सकते है और पैसे कमा सकते है। आपको लग रहा होगा की ब्लॉग्गिंग से कितना कमाया जा सकता है और कैसे यह घर से करने वाला बेस्ट बिज़नेस है। आइये जानते की कैसे यह लाभदायक अवसर हो सकता है।

ब्लॉगर जो ब्लॉग्गिंग को लेकर उत्साहित है, वे महीने के कुछ सौ डॉलर से कई हजारो डॉलर तक कमाते है। इसमें आपको वफादार दर्शक बनाना जरुरी हो जाता है। आप ब्लॉग्गिंग में कई तरिके का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है जिसमे Display Ads, Affiliate Marketing, Sponsored Content, Selling Digital Products आदि से पैसे कमा सकते है।

3. योग प्रशिक्षक –

योग आज के समय में पूरी दुनिया में प्रशिद्ध हो गया है, लोग योग के महत्व को समझ रहे है, इसलिए योग क्लास बिज़नेस (yoga class business) शुरू करना एक बेहतरीन विचार हो सकता है। यदि आप योग में प्रशिक्षित है या आपको इससे प्यार है तो आप इससे घर से ही पैसे कमा सकते है।

आप अपने घर पर ही अलग – अलग प्रकार का योगा क्लास जैसे ग्रुप सेशन, one-on-one sessions, ऑनलाइन क्लासेस और बिज़नेस के लिए वर्कशॉप करवा सकते है।

4. मसालों का बिजनेस –

मसालो का मार्केट एक तेजी से बढ़ता हुआ मार्केट है, एक अनुमान के मुताबित 2027 तक यह $22.46 बिलियन डॉलर हो जायेगा। यह उनके लिए अच्छा अवसर है जो अपना खुद का बिज़नेस करना चाहते है।

मसालों का बिज़नेस क्यों है फायदेमंद –

  • मसालों की मांग तेजी से बढ़ रही है।
  • बड़ी मात्रा में ग्राहकों की संख्या
  • इस बिज़नेस को कम पैसो में भी किया जा सकता है।
  • छोटे में शुरू करके एक बड़ा बिज़नेस भी बना सकते है।

मसालों के बिज़नेस में आपको सामन्यतः 30% से 70% का प्रॉफिट मार्जिन मिलता है। इसका मतलब है क यदि आप इसे छोटे स्तर पर भी करते है तो आप महीने के ₹15,000 से ₹35,000 महीने के कमा सकते है।

5. अचार मेकिंग बिजनेस –

अचार बिज़नेस में कुछ न कुछ नया सबके लिए होता है। आप पारम्परिक तरीको से अचार बना कर बेच सकते है। बाजार में कई प्रकार की अचारो की मांग है, जिसे मांग के अनुसार बना कर बेच सकते है। आप इस बिज़नेस को बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है। शुरुआत में कुछ मशीनों से शुरू करे और जब आपके प्रोडक्ट को लोग पसंद करने लगे तो अपना बिज़नेस बढ़ा सकते है।

यह बिज़नेस घर से आसानी से शुरू किया जा सकता है। अगर इससे कमाई की बात करे तो अगर आप इसे छोटे स्तर पर भी शुरू करते है तो आप महीने के 10 हजार से 30 हजार की कमाई कर सकते है।

6. डिस्पोजेबल प्लेट-कप बिजनेस –

यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे कम इन्वेस्टमेंट में भी शुरू किया जा सकता है और बढ़ाया जा सकता है। जो लोग अपना खुद का बिज़नेस करना चाहते है, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है क्युकी सरकार भी यह बिज़नेस शुरू करने में मदद करती है। आप अपने प्रोडक्ट को रेस्टॉरेंट, फ़ूड ट्रक, कैफ़े और इवेंट कैटर्स को बेच सकते है।

7. किराना स्टोर –

घर से चलने वाला बिजनेस आइडियाज में किराना की दुकान का बिज़नेस भी बेस्ट बिज़नेस है। अगर आप ऐसे जगह पर रहते है, जंहा लोगो की आबादी अधिक है तो वंहा यह बिज़नेस एक सफल बिज़नेस साबित होगा। आप लोगो को रोजमर्रा की चीज़े अपने किराना की दुकान पर उपलब्ध करा सकते है।

8. ट्यूशन क्लास –

शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर में टूशन क्लास का बिज़नेस एक बेहतरीन विकल्प है। बहुत से पेरेंट्स पढाई में एक्स्ट्रा मदद के लिए उन्हें टूशन क्लास भेजते है। इस बिज़नेस से आप छोटे शहरो में 15 हजार से 25 हजार और बड़े शहरो में 50000 रुपये से अधिक की कमाई कर सकते है। यह घर से चलने वाला बिजनेस में से एक है।

9. फ्रीलांसिंग –

फ्रीलांसिंग एक बेस्ट तरीका है घर से पैसे कमाने के लिए, इसमें आप क्लाइंट्स के लिए प्रोजेक्ट बनाते हो या किसी कंपनी के लिए घर से काम करते है। यह आपको अपने समय से काम करने की आजादी देता है।

फ्रीलांसिंग में आप अपने स्किल को बेचते है या दुसरो के लिए काम जैसे राइटिंग, डिज़ाइन, मार्केटिंग, और बहुत कुछ। आप इससे कितना पैसा कमाएंगे ये आपके अनुभव पर निर्भर करता है। एक अनुमान के मुताबिक एक सामन्यः फ्रीलांसर घंटे का 10 $ तक कमाता है, लेकिन कुछ अनुभवी $60-70 भी घंटे का कमाते है।

अगर आप घर से चलने वाला बिजनेस करने की सोच रहे है तो फ्रीलांसिंग बिज़नेस आपके लिए बेस्ट होगा।

10. जिम सेंटर –

पिछले कुछ सालो में लोगो का अपने हेल्थ को लेकर काफी रुझान बढ़ गया है। फिटनेस इंडस्ट्री ग्रो कर रही है जिसके साथ ही जिम एक बेस्ट जगह बन गया है अपने स्वास्थ्य पर काम करने का और अपने लक्ष्य पूरा करने का। अगर आप का घर ऐसे स्थान पर है जंहा पढ़े लिखे लोग रहते है तो आप अपने घर में जिम सेंटर खोल सकते है।

एक जिम सेंटर खोलना अच्छा बिज़नेस आइडियाज हो सकता है। इसमें सफलता पाने के लिए ग्राहकों को समझना और सर्विस पर ध्यान देना होगा।

साल भर घर से चलने वाला बिजनेस आइडियाज

आपके लिए निचे कुछ अन्य घर से चलने वाला बिजनेस आइडियाज के बारे में बता रहे है जो पुरे साल भर कमाई कर के देता है –

  • अगरबत्ती का बिजनेस
  • केक बनाने का बिजनेस
  • नाश्ते की दुकान
  • सब्जी की दुकान
  • हेयर सैलून
  • मेडिकल शॉप
  • बेबी सिटिंग बिजनेस
  • कपड़ो का व्यापार
  • ऑर्गेनिक फार्मिंग का बिजनेस
  • एलईडी लाइट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस

निष्कर्ष –

घर से चलने वाला बिजनेस आइडियाज लोगो के लिए नए अवसर लेकर आता है। घर से जुड़े बिज़नेस में सफल होने के लिए आपके पास स्किल और उसमे इंट्रेस्ट होना चाइये। एक प्लान के साथ आप घर से ही अच्छी कमाई कर सकते है।

Spread the love

Leave a Comment