गांव में किराना दुकान कैसे खोलें: दोस्तों अगर आप गांव में रहते है और गांव में ही रहकर बिज़नेस करना चाहते है, तो किराना स्टोर का बिज़नेस बेस्ट गांव का बिज़नेस साबित होगा, क्युकी गाँवो में लोगो को कुछ सामान खरीदने के लिए दूर तक जाना पड़ता है। यदि आप अपने किराना स्टोर पर गांव के सभी जरुरी सामानो को रखते है, तो निश्चित ही यह एक मुनाफे का बिज़नेस साबित होगा।
इस लेख में हम आपको एक किराना की दुकान का प्रॉपर बिज़नेस कैसे करते है उसके बारे में बताने वाले है। अगर आपने मन बना लिया है की मुझसे किराना का ही दूकान करना है और एक बिज़नेस जैसे करना है, तो यह लेख आपके लिए है।
आइये इस लेख में जानते है की कम बजट में गांव में किराना दुकान कैसे खोलें?
1. गांव में किराना दुकान कैसे खोलें
इस लेख में गांव में कम बजट में किराना की दुकान खोलने के लिए, जगह, काउंटर बनाने में खर्चा और काउंटर कैसे बनाये, कौन सा प्रोडक्ट अपने शॉप पर रखे और गांव में कम बजट में किराना की दुकान खोलने में कितना खर्चा आएगा, के बारे में पूरी जानकरी विस्तार से स्टेप by स्टेप जानेंगे।
स्टेप 1 – दुकान के लिए जगह चुने
देखिए कोई भी बिज़नेस में सबसे जरुरी चीज़ अगर होती है की आप अपना बिज़नेस कहा खोलने वाले है। अगर आपके पास अच्छा बिज़नेस आईडिया है, लेकिन जगह सही नहीं है तो वह बिज़नेस के सफलता के चांस कम हो जाते है।
तो इसलिए जब आपके तय कर लिया है की मुझे किराना की दूकान खोलनी है, तो आप देखे की आप अपने गांव में दूकान किस जगह पर खोलेंगे की अच्छा चलेगा। जगह ऐसी होनी चाहिए जंहा लोग वहां से हमेशा आते जाते हो जैसे – चौराहे पर या गांव के बिच में आदि।
अगर आपकी दुकान ऐसी जगह होती है, जंहा पुरे गांव के लोग आसानी से पहुंच सकते तो और भी अच्छा होगा। आप अपने घर में भी दूकान खोल सकते है। गाँवो में अक्सर घर में ही दुकाने होती है।
स्टेप 2 – दुकान बनाये
जब आपने तय कर लिया की दुकान कहा खोलना है, उसके बाद आप दूकान बनाये जैसे की – रैक बनवाना, प्लस्टर करवाना, सामान रखने के खाने बनाना आदि। आप अपने बजट के अनुसार दूकान बना सकते है। यह पूरी तरह से आपके बजट पर निर्भर करता है की आप कैसा दुकान को सजाना चाहते है। दुकान साफ़ सुथरा होना चाइये, जिससे आपका रखा माल ख़राब ना हो।
स्टेप 3 – दूकान का नाम रखे
गांव में और आस पास के लोगो आपके दुकान को किस नाम से जानेंगे, इसके लिए जरुरी है दुकान का नाम रखना। प्रचार के लिए नई दुकान का नाम रखना बहुत जरुरी हो जाता है।
स्टेप 4 – दुकान में समान भरे
गांव में लोगो की क्या मांग है। आपके गांव के लोग किस सामान को ज्यादा खरीदते है, उस सामान को तो अवश्य रखे तथा साथ में ही सभी प्रकार के किराना के सभी प्रकार के सामान रखे।
यदि आपका दूकान भरा – भरा रहेगा देखनेमें अच्छा लगेगा और लोगो को सभी जरुरी सामान एक जगह पर मिल जाने के कारण, लोग बार बार आपके दुकान पर ही आएंगे।
स्टेप 5 – दूकान चालू करना और सही से संभालना
अब दुकान से सामान बेचना चालू करे, दुकान का उद्घाटन करे। जब दुकान शुरू हो जाए तो आपको नियम के अनुसार दुकान खोलना होगा, जिससे लोगो को पट रहे की आपकी दुकान कब खुलती है और कब बंद होती है। स्टॉक के खतम होने से पहले उसे लाकर दुकान में भर दे, जिससे ग्राहक खली हाँथ नहीं जायेगा। लोगो से व्यवहार बनाकर रखे।
अगर आप इन 5 स्टेप को अच्छे से पालन करके गांव में किराना की दुकान का बिज़नेस शुरू करते है तो आप अच्छी कमाई गांव में ही कर सकते है।
10 *10 की दूकान में रैक बनवाने के खर्च की बात करे तो ये आप पर निर्भर करेगा की आप किस मटेरियल का इस्तेमाल करते है। अगर आप शीशे का रैक बनवाते है तो आपको कम से कम 25 हजार रुपये का खर्च आएगा। यह खर्च मटेरियल के अनुसार कम या अधिक हो सकता है।
3. गांव में किराना दुकान खोलने के लिए कितना पैसा लगेगा ?
अगर आप गांव में कम बजट में किराना का बिज़नेस करने की सोच रहे है तो किराना की दूकान खोलने में 2 लाख का खर्च आएगा। इससे कम में भी चालू कर सकते है, लेकिन हम मान के चलते है की आप पूरी तरह से बिज़नेस के लिए गंभीर है तो एक अच्छी दुकान बनाने और समान भरने में आपको 2 लाख का खर्चा हो सकता है।
4. किराना दुकान में कितनी कमाई होती है?
देखो दोस्तों, किराना दुकान (kirana dukan) वह व्यापार है जो साल भर में 12 महीने चलता रहता है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें समय का कोई बंदोबस्त नहीं होता, क्योंकि रोज़मर्रा की जरूरतों की आवश्यकता लोगों को हमेशा बनी रहती है।
गांव में किराना दुकान से कमाई कितनी होगी ?
अगर आपको दुकान गांव के किसी चौराहे पर है तो आप दिन में कम से कम 1000 1500 के सामान बेच पाएंगे, लेकिन यह आपका मुनाफा नहीं है। इसमें आपको कम से कम 200 से 300 का ही मुनाफा आएगा।
छोटे शहर में किराना दुकान से कमाई कितनी होगी ?
अगर आप छोटे शहर में किराना की दूकान खोलते है तो आपको 5000 से 6000 रूपए प्रतिदिन की कमाई होगी। तो अगर इसमें आपका दिन का 500 का मुनाफा बचता है तो आप महीने के कम से कम 15 हजार से 20 हजार की कमाई आसानी से कर सकते है।
अगर अच्छे लोकेशन पर आपकी किराना की दुकान है तो बहुत फायदा होने वाला है। इस बिज़नेस से लोगो महीने के 50 हजार से 1 लाख की कमाई भी करते है।
5. निष्कर्ष –
इस लेख में हमने किराना दुकान में लागत प्रॉफिट के बारे जाना और इस बिज़नेस को कैसे करे ये भी जाना।
हमने इस लेख में कम पैसे में किराना की दूकान ( kirana dukan) गांव में कैसे खोले ? के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। यदि इससे जुड़े कोई सवाल हो तो हमसे कमेंट में पूछ सकते है।