गांव/देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है ?

गांव/देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस: हैल्लो दोस्तों , आज हम इस लेख में जानेंगे की कम खर्च में गांव में कौन से बिज़नेस कर सकते है,  बहुत लोग ये सोचते है की बिज़नेस करने के लिए बड़े शहर में जाने की जरूरत होती है, तो हम बता दे की ऐसा बिलकुल भी नहीं है। आप अपने घर पर रहकर भी अपने गांव या अगल बगल के गांव में बिज़नेस कर सकते है।

दोस्तों इस लेख के लिखने का हमारा उदेश्य है की आपको गांव के बिज़नेस के बारे में जानकारी देना है । इस लेख को पढ़ने के बाद आपको एक आईडिया हो जाये की गांव में कौन कौन से बिज़नेस किये जा सकते है, और आपके के पास कितने विकल्प है।

तो चलिए आइये हम  ब्लॉग में जानते है – गांव/देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस

गांव में बिजनेस कैसे शुरू करें ? 

गांव में बिज़नेस शुरू करने से पहले कुछ चीज़ो का ध्यान रखना जरुरी हो जाता है, क्युकी कोई भी बिज़नेस स्टार्ट करने से पहले आपको पता होना चाइये की ये बिज़नेस आपके यहाँ चलेगा की नहीं।

आइये अब हम जानते है की बिज़नेस शुरू से पहले आपको कौन सी बातो का ध्यान रखना होगा –

  • सबसे पहले आप को ये पता करना होगा की जो आप बिज़नेस शुरू करने वाले है, क्या बाजार में उसकी मांग है ? यदि हां तो अगला स्टेप फॉलो करे।
  • एक बिज़नेस प्लान बनाये की बिज़नेस कैसे खोले और कहा खोले तथा आप अपना माल कहा बेचेंगे।
  • यदि बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट या लाइसेंस की जरूरत है तो बनवाये।
  • अपने बिज़नेस के प्रचार के लिए नेटवर्क बनाये।

गांव/देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस

गांव/देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस

1. कपड़े का बिजनेस –

Clothes business : कपड़े का बिजनेस कैसे कर सकते हैं। इसकी डिमांड हमेशा रहती है। कपडे इंसान की एक ऐसी जरूरत है जिसका कोई जगह नहीं ले सकता है। आप गांव में कपड़े का बिज़नेस करके एक अच्छी कमाई कर सकते है।

कपड़े से जुड़े बिज़नेस आईडिया –

  • छोटे स्तर पर एक कपड़े की फैक्ट्री खोले
  • कपड़े का होलसेल बिज़नेस शुरू करे
  • कपड़े की दुकान खोले
  • कस्टम टी- शर्ट प्रिंट करने का बिज़नेस
  • ई – कॉमर्स बिज़नेस शुरू करे

2. सिलाई का बिजनेस –

घर बैठे शुरू करें टेलरिंग का बिजनेस : सिलाई का बिज़नेस, एक ऐसा बिज़नेस आईडिया है। इस बिज़नेस को गांव या शहर दोनों जगह किया जा सकता है। टेलरिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए किसी पढाई की जरूरत नहीं होती है। इस बिज़नेस को पुरुष और महिलाये दोनों कर सकते है।

सिलाई का बिज़नेस, स्टार्ट करने के आपके पास सिलाई का स्किल होना चाइये ? या आपके पास ऐसे व्यक्ति होने चाइये जिन्हे सिलाई आता हो।

टेलरिंग बिज़नेस में आप कई प्रकार की सेवाएं लोगो को दे सकते है। जैसे की –

  • बैग की सिलाई
  • औरतो के कपड़े की सिलाई
  • फैशन वाले कपड़े की सिलाई
  • कढ़ाई-बुनाई करना आदि

इस बिज़नेस को शुरू करने वाले व्यक्ति / महिला के सहयोग के लिए सरकार भी कई योजनाए चलाती है, जैसे की भारत सरकार की तरफ से चलाये
जाने वाला सलाई मशीन योजना

3. खेती से जुड़े बिजनेस

गांव में खेती का से जुड़े बिज़नेस वैसे तो बहुत है लेकिन कुछ ऐसे बिज़नेस है जिसको पुरे भारत में कही भी किया जा सकता है। तो आपको हम फार्मिंग से जुड़े ऐसे बिज़नेस आईडिया बताने जा रहे है जिन्हे कर के, गांव में ही आसानी से अच्छी कमाई कर सकते है।

#Farming Business Idea

भारत में फार्मिंग से जुड़े बिज़नेस आईडिया निचे बताये गए है – [गांव/देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस]

  • हरी सब्जियों की खेती करना
  • बीज उत्पादन
  • मुर्गी पालन
  • फिश फार्मिंग
  • दूध उत्पादन
  • मधुमक्खी पालन
  • फल उत्पादन
  • फूलो की खेती
  • फल और सब्जी को स्टोर करने का बिज़नेस
  • कृतिम खाद बनाना
  • तेल उत्पादन
  • मील खोलना
  • जैविक खेती करना
  • खेती से मशीनरी बिज़नेस

खेती से जुड़े बिज़नेस को खोल कर आप आसानी से गांव में ही अच्छी कमाई कर सकते है। भविष्य में इसकी मांग और बढ़ने वाली है।

4. घर बनाने का समान बेचने का बिजनेस करना –

मकान का बनना हर जगह हमेशा चालू रहता है, चाहे गांव हो या शहर। बिल्डिंग बनाने से जुडी चीज़ो की मांग हमेशा रहती है। ऐसे में यदि आप अपने गांव में बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस खोलते है तो यह आप के लिए एक अच्छा बिज़नेस साबित हो सकता है।

मकान /बिल्डिंग बनाने के लिए कई मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे की –

  • सीमेंट
  • बजरी
  • सरिया
  • रोड़ी
  • इट आदि की सप्लाई कर सकते है।

5. टेंट हॉउस का बिज़नेस –

टेंट हाउस का बिज़नेस ऐसा बिज़नेस है, जिसकी मांग 12 महीने रहती है। क्युकी गाँवो में समय – समय पर कुछ ना कुछ समारोह होता रहता है जैसे की शादी समारोह, बर्थडे पार्टी, सालगिरह, तथा अन्य धार्मिक कार्य जैसे लक्ष्मी पूजा, दुर्गा पूजा, आदि कार्यो के लिए टेंट हाऊस के चीज़ो का इस्तेमाल पुरे साल भर होता रहता है।

टेंट हाउस बिज़नेस के साथ आप अन्य प्रकार की सेवाएं भी दे सकते है जो निचे बताये गए है – [गांव/देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस]

  • लाइट हाउस
  • वाटर डिस्पेंसर
  • डेकोरेशन आइटम
  • क्रॉकरी आइटम्स आदि।

6. इलेट्रॉनिक सामान के रिपेयरिंग का बिज़नेस –

आज के समय में इलेक्ट्रिक से चलने वाले समान हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गए है, चाहे मोबाइल फ़ोन हो, टीवी हो या किचेन में इस्तेमाल होने वाली मिक्सी।

इलेक्ट्रिक समान को रिपेयर करना सबको नहीं आता है। यदि आप गांव में किसी भी समान या सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वस्तुओ के रिपेयरिंग की शॉप खोलते है तो यह आपके लिए अच्छा बिज़नेस होगा।

रिपेरिंग के बिज़नेस में काफी इन्वेस्टमेंट की जरूत नहीं पड़ती। इस बिज़नेस को बहुत ही कम जगह में भी शुरू किया जा सकता है।

निचे कुछ रिपेयरिंग से जुड़े बिज़नेस बताये गए है – [गांव/देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस]

  • मोबाइल/लैपटॉप रिपेयरिंग की शॉप खोलना
  • इलेक्ट्रिक समान जैसे मोटर, पंखा, इन्वेटर, आदि का रिपेयरिंग करना।
  • टीवी/ म्यूजिक सिस्टम रिपेयरिंग की शॉप खोल सकते है।

7. कोचिंग क्लासेज का बिज़नेस –

जैसा की आपको पता होगा की शहरो में हेर जगह कोचिंग संथान खुले होते है। गाँवो में भी लोग पढाई को लेकर जागरूक हो रहे है, और अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देना चाहते है। [गांव/देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस]

गांव में कोचिंग संस्थान खोलना एक अच्छा विकल्फ होगा। यदि आप पढ़ाई लिखाई में रूचि रखते है कोचिंग क्लासेज का बिज़नेस एक बेस्ट बिज़नेस आईडिया हो सकता है।

आप अपने यंहा सरकारी नौकरी की तैयारी भी करवा सकते है। तथा साथ ही साथ बच्चो को होम टूशन भी दे सकते है।

इसे भी जाने –

8. छोटे स्तर पर मनुफैक्टरिंग का बिज़नेस –

गांव में छोटे स्तर पर कई रोजमर्रा की वस्तुओ की मनुफैक्टरिंग कर सकते है और अपने माल को अपने आस पास के गांव के दुकानों को या अपने शहर में सप्लाई कर सकते है।

ऐसी बहुत सी चीजे है जिनका मैन्युफैक्चरिंग एक छोटे स्तर पर कर के अच्छा मुनाफा कमा सकते है जैसे की – [गांव/देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस]

  • मोमबत्ती/अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस
  • जुट के बैग बनाने का बिज़नेस
  • केले के चिप्स बनाने का बिज़नेस
  • मास्क बनाने का बिज़नेस
  • दोने पत्तल बनाने का बिज़नेस
  • बास्केट बनाने का व्यवसाय
  • नूडल्स बनाने का बिज़नेस

9. पशु पालन करना –

गाँवो में बिज़नेस ज्यादा तर खेती से जुड़े बिज़नेस होते है। वैसे देखा जाये तो पशुपालन भी एक कृषि बिज़नेस आईडिया में ही आता है। आज भी ज्यादतर किसानो के इनकम का एक मुख्य कमाई का साधन पशुपालन से ही आता है।

गांव में कई प्रकार के पशुओ को अलग अलग उद्देश्य के लिए पाला जाता है। जैसे गाय और भैंस को दूध के लिए और बकरी को मांस के लिए तथा बतख, मुर्गी आदि को मांस के लिए पाला जाता है। पशुपालन करना गाँवो में सस्ता होता है क्युकी पशु पालन में उपयोग होने वाली सभी चीज़े गाँवो में आसानी से मिल जाती है। पशुपालन व्यवसाय गांव में करने वाले व्यापार विचारो में अच्छा व्यवसाइक विचार है।

10. दूकान का बिज़नेस –

गांव में अलग अलग कामो में इस्तेमाल होने वाले वस्तुओ की दूकान आपको देखने को मिल जाएगी। जिसका इस्तेमाल लोग रोजाना अपने कामो के लिए करते है। गांव में दूकान का बिज़नेस अच्छा विचार ही सकता है।

गांव / देहात के बिज़नेस में आपको निम् प्रकार के दुकाने अक्सर देखने को मिल जाएगी। जो काफी चलते है। ये आमतौर पर साल भर चलने वाले बिज़नेस आईडिया में आते है। क्युकी लोग इन बिज़नेस का इस्तेमाल साल भर अपने कामो के लिए करते ही रहते है। गाँवो के बिज़नेस है –

  • किराने की दुकान
  • मिल जैसे आटा चक्की, राइस मिल आदि।
  • कपड़ो की दूकान
  • खाने की दूकान
  • सिलाई की दूकान

ये सब गांव/देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस में आते है। जिसे आप भी अगर गांव में कोई बिज़नेस करने की सोच रहे है तो कर सकते है। गांव के बिज़नेस को शुरू करना आसान होता है।

गांव/देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस

F&Q – गांव/देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस

Q. ग्रामीण लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या है?

Ans. भारत के गांवों में खेती ही मुख्य व्यवसाय है। कीटनाशकों और उर्वरकों जैसे कृषि से संबंधित उत्पादों की हमेशा मांग बनी रहती है।

Q. गांव के लोग रोजगार की तलाश में कहां जाते हैं?

Ans. गांव के लोग रोजी-रोटी की तलाश में गांवों से शहरों की ओर जाना अच्छा मानत्ते है।

Q. सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला राज्य कौन सा है?

Ans. रोजगार देने के मामले में छत्तीसगढ़ सबसे ऊपर है। और अगर बात करे दूसरे शहरो की तो सबसे अधिक बेरोजगारी हरियाणा में 37.3 फीसदी के स्तर पर है,जम्मू कश्मीर 32.8 फीसदी और तीसरे स्थान पर राजस्थान 31.4 फीसदी के साथ है।

Q. हमेशा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

Ans. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस, रियल एस्टेट बिजनेस, रेडीमेड गारमेंट बिजनेस, कैटरिंग बिज़नेस, फोटोग्राफी बिजनेस मेडिकल स्टोर आदि हमेशा चलने वाले बिज़नेस में से है।

Spread the love

4 thoughts on “गांव/देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है ?”

Leave a Comment