फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान क्या है और पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों आपने नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में तो सुना होगा, लेकिन क्या आपने फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स (Forever Living Products) के बारे में सुना है। फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान भारत में 2000 से चल रहा है, जिससे लोग जुड़ के काफी पैसा कमा रहे।

इस लेख में आपको बताएंगे की फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस क्या है और आप इससे कैसे जुड़ के पैसा कमा सकते है। तो चलिए जानते है –

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस क्या है ?

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स (Forever Living Products) एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है यह पुरे विश्व का जाना पहचाना MLM यानी मल्टी लेवल मार्केटिंग है। यह कंपनी एलोवेरा से जुड़े प्रोडक्ट को बेचती है। यह कम्पनी 40 सालो से 160 देशो में अपनी पहचान बनाये हुए है। भारत में इसने 2000 में कदम रखा था।

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान क्या और पैसे कैसे कमाए ?

आज के समय इस बिज़नेस से 5000 से ज्यादा लोग काम करते है और 1 करोड़ से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर है। इस बिज़नेस से आप पार्ट टाइम में थोड़ा सा काम करके पैसे कमा सकते है।

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान इन हिंदी

इस कंपनी से कोई भी जुड़ सकता है। यह बिज़नेस एक मल्टी-लेवल मार्केटिंग (MLM) पर आधारित है जिसमे आप डिस्ट्रीब्यूटर बनकर इस कंपनी के प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमा सकते है।

जब आप फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान में शामिल होते हैं, तो आपको एक डिस्ट्रीब्यूटर का पद मिलता है और आपको हर महीने निश्चित मात्रा में प्रोडक्ट खरीदने होते है और उन प्रोडक्ट को दुसरो को बेचना होता है जिससे आपको कमीशन मिलता है।

जब आप 2CC की सेल 2 महीने के अंदर कर देते है तब आपको डिस्ट्रीब्यूटर से Assistant Supervisor बना दिया जाता है। इसमें CC का मतलब Company Currency से है जिसमे 1 CC = 14000 होता है।

इस कंपनी में सबसे बड़ा पद मैनेजर का होता है। जब आप 120 CC क सेल करते है, तब आपको यह पद मिलता है। इसमें आप जितना ज्यादा प्रोडक्ट सेल करेंगे उतना अधिक पैसा कमा सकते है।

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस से पैसे कैसे कमाए ?

जैसा की हमने बताया की FLP बिज़नेस एक MLM पर आधारित बिज़नेस प्लान है। इस कंपनी में आपको बहुत सारे स्वास्थ्य और सौंदर्य से जुड़े प्रोडक्ट मिल जायेंगे, जिसको आप बेच सकते है। अगर हम इस बिज़नेस से कमाई की बात करे तो आपको पैसे कमाने के लिए 2 काम करने होते है जिसे निचे बताया गया है।

1. फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट की बिक्री –

जब कोई इस कंपनी से जुड़ता है तो उसे Forever Living Company के प्रोडक्ट को खरीदना होता है और आगे बेचना होता है, तभी आपको कमीशन मिलता है। जब आप कंपनी से प्रोडक्ट खरीदते है तो आपको 30 से 35 % की छूट मिलती है। यानि की आपने अगर 1000 के प्रोडक्ट ख़रीदे तो आपको केवल 700 – 850 के बिच ही पैसे देने होंगे। आप ख़रीदे गए प्रोडक्ट को आगे ग्राहक को 1000 में बेच कर पैसे कमा सकते है।

2. फॉरएवर लिविंग कंपनी में दूसरे लोगो को जोड़ना –

जब आप इस कम्पनी से जुड़ते हैं, तो आपको लोगों को जोड़ने का काम मिलता है। जब आप फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान से जुड़ते हैं, तो आपको अन्य लोगों को भी जोड़ना होता है, और इससे आपको जोड़े गए व्यक्ति के द्वारा बेचे गए प्रोडक्ट पर कुछ कमीशन मिलता है, जिससे आप अधिक पैसे कमा सकते हैं।

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस के लाभ क्या है ?

अगर आप इस बिज़नेस को करते है तो आपको निम्न लाभ मिल सकते है –

  • यह कम निवेश वाला बिज़नेस है।
  • यह घर से काम करने वाला बिज़नेस है।
  • इसमें आप कमाई बहुत ज्यादा भी कर सकते है।
  • यह पार्ट टाइम बिज़नेस में बेस्ट है।

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस में कमीशन और छूट कितना मिलता है ?

अगर आप इस बिज़नेस प्लान से जुड़ते है तो आपको पद के अनुसार छूट और कमीशन मिलता है। निचे टेबल के माध्यम से आपको बताया गया है –

पदछूटकमीशन
शुरुआती ग्राहक15%15
असिस्टेंट सुपरवाइजर30% + 5%15% + 5%
सुपरवाइजर30% + 8%15% + 8%
असिस्टेंट मैनेजर30% + 13%15% + 13%
मैनेजर30% + 18%15% + 18%

क्या Forever Living कम्पनी से जुड़ना सही है ?

यह एक मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी है जो आपको कम्पनी के प्रोडक्ट को बेचने पर छूट और लोगो के जोइनिंग पर कमीशन देती है। वैसे तो यह एक दुनिया भर में फैली कंपनी है लेकिन इसमें कुछ रिस्क भी हो सकते है। फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान से जुड़ने से पहले इसके बारे में अच्छे से रिसर्च कर ले और इससे जुड़े लोगो के विचार भी जान ले।

इस बिज़नेस को करने के लिए आपके पास कम्युनिकेशन स्किल के साथ कुछ अन्य स्किल भी होनी चाइये जो आपको इस बिज़नेस में सफल बनाने में मदद कर सकता है। MLM कंपनी को कभी भी मोटिवेट होकर या दुसरो के द्वारा कार या अन्य चीज़ो के लालच पर नहीं जुड़ना चाइये। अपना रिसर्च करे और विचार करे।

Spread the love

Leave a Comment