बहुत से लोग अपना बिज़नेस करना चाहते है परन्तु सोचते है की बिज़नेस करने में बहुत से पैसा की जरूरत पड़ती है। लोग सोचते है की बड़े बिज़नेस से ही अच्छी और खूब कमाई की जा सकती है।
हम आपको बता दे की अच्छी कमाई करने के लिए जरुरी नहीं है की आप एक बड़ा बिज़नेस ही करे। ऐसे बहुत से बिज़नेस आइडियाज है, जो आप 20 से 30 हजार रुपये में शुरू करके ही जमकर कमाई कर सकते है।
दोस्तों आपने अपने आस -पास, गली मोहल्लो या बाजारों में बहुत से लोगो को सड़क के किनारे ठेले पर बिज़नेस करते हुए देखा ही होगा। जिन्हे फेरी वाला कहते है।
आप भी यह कम पैसे वाला बिज़नेस शुरू करके लाखो कमा सकते है। आइये जानते है फेरी वाला बिजनेस के बारे में विस्तार से।
फेरी वाला बिजनेस क्या होता है ?
जो लोग सड़क किनारे, गली -मोहल्ले,में ठेले, साईकल और बाइक पर या मार्केट में कही सड़क किनारे नीचे लोगो को बिज़नेस करते हुए तो देखा होगा, उन्हें ही फेरी वाला कहते है। जो ये बिजनेस करते है उसे ही फेरी वाला बिजनेस कहते है।
फेरी वाला बिजनेस क्यों करना चाइये ?
अगर आप कोई कम पैसा में बिज़नेस करना चाहते है जिससे खूब कमाई हो तो आप फेरी वाला बिजनेस कर सकते है। फेरी वाला बिज़नेस से भी लखपति और करोड़पति बना जा सकता है।
आपको देख कर लगता होगा की वे बहुत कम कमाते होंगे, लेकिन आपको बता दे की एक सरकारी आंकड़ों के अनुसार ऐसे बिज़नेस करने वालो की संख्या भारत में 1 करोड़ है। इनकम टैक्स के अनुसार कानपूर में ऐसे बिज़नेस करके लाखो कमाने वालो की संख्या लाखो में है।
आइये जानते है फेरी वाला बिजनेस के क्या फायदे होंगे अगर आप करते है तो –
खुद का काम –
किसी और के लिए दिन रात मेहनत करने से अच्छा है की अपना ही कोई व्यापार किया जाये। आप अपने बिज़नेस में कितना भी काम करे आपको बोझ नहीं लगता है। अगर फेरी वाला बिज़नेस करते है तो आपको किसी के लिए काम नहीं करना होता है। यह खुद का काम होता है।
कम लागत –
इस तरह से काम आसान है। इस प्रकार बिज़नेस में आपको अधिक झमेला नहीं पलना पड़ता है। यह बिज़नेस को करने के लिए एक अच्छे माल और साधन की जरूरत होती है। यह बिज़नेस 10 हजार से 30 हजार के बीच में कर सकते है।
ग्राहक की कोई कमी नहीं होती है।
लोगो को बिज़नेस में यह समस्या होती है की वे माल कैसे बेचे। बता दे की इस बिज़नेस में आपको ग्राहक की कोई समस्या नहीं है। एक फेरी वाला जहा ग्राहक होता है वही पहुंच जाता है।
बिना टैक्स कमाई
जितना लोग सोचते है, फेरी वाले उससे अधिक कमाई करते है। इस बिज़नेस की खास बात यह है की इसमें सरकार टैक्स नहीं देना पड़ता है। जिसे आपका मुनाफा पूरा का पूरा बचता है।
अपने हिसाब से काम और बिज़नेस
यह बिज़नेस बहुत ही लचीलापन वाला बिज़नेस है क्युकी इसमें आप बदल – बदल कर बिज़नेस कर सकते है। जैसे आपने 1 महीने कपड़े बेचे तो 1 महीने बेडशीट , खिलौने आदि।
फ्री टाइम
इस बिज़नेस में आपको बहुत फ्री समय मिलता है, जिसमे आप अपने शौक या अन्य काम कर सकते है। इस बिज़नेस में आपको सुबह या शाम को केवल 4 से 5 घंटे ही काम करने होते है।
फेरी वाला बिजनेस कैसे शुरू करे
अगर आप फेरी वाला बिजनेस करना चाहते है तो कुछ बातो का ध्यान रखना होता, तभी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है। जानते है की फेरी वाला बिजनेस कैसे शुरू करे –
✔बिज़नेस चुने –
यह बिज़नेस करने का पहला स्टेप होता है की सबसे पहले तय करे की आप किस तरह प्रोडक्ट बेचना चाहते है। अपने बिज़नेस के लिए एक अच्छे और सस्ते माल का चुनाव करे।
आप तय करे आप किस प्रकार का सामान बेचना चाहते है, जैसे की – महिलाओ के लिए साड़ी, लड़कियों के लिए सूट या दुप्पटा, लैगी, प्लास्टिक के सामान, बेडशीट, कम्बल आदि।
✔उस दाम का माल/प्रोडक्ट चुने जो आसानी से बिक जाये –
सामान का चुनाव करने के बाद आप सस्ते और अच्छे क्वालिटी के माल ख़रीदे जो आसानी से बिक जाये। अगर आप ज्यादा महंगे दाम के सामान बेचेंगे तो कोई नहीं खरीदेगा। यह देखे की माल सस्ता और अच्छा भी हो, जिससे आप भी मुनाफा कमा सको और ग्राहक भी खुश हो जाये।
✔शुरुआत में लगने वाला पैसा का इंतेजाम करे
फेरी वाला बिज़नेस (feri wala business) करने के लिए शुरू में आपको कुछ पैसे लगाने पड़ेंगे, जो की माल खरीदने के लिए लगेंगे। बिज़नेस करने के लिए शुरूआती लागत का इंतजाम करे।
✔ख़रीदे और बेचे
जब आप माल तय कर लेंगे तो माल को सस्ते में ख़रीदे और बेचे।
बेस्ट 10+ फेरी वाला बिजनेस आइडियाज – Feri Wala Business Kya Kre
फेरी वाले बिज़नेस में बहुत प्रकार सामान आते है जिन्हे आप बेच सकते है। आइये जानते है, फेरी वाला बिजनेस आइडियाज (feri wala business ideas) के बारे में।
1. कपड़ों का बिजनेस –
फेरी स्टाइल में कपड़े का बिज़नेस में बहुत सारे सामान आते है जिसकी मांग रहती है। आप देसी या शुभ कामो पर पहनने वाले कपड़े जैसे लहंगा, साड़ी, कुर्ता आदि बेच सकते है।
अन्य कपड़े के सामान जिन्हे आप फेरी वाला तरिके से बेच सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
- कुर्तियां
- टी- शर्ट
- जीन्स
- हाथ से बने कपड़े
2. महिलाओ के सजने सवरने का सामान बेचना –
महिलाओं को सजने और संवारने का बहुत ही शौक होता है,आप उनके लिए अच्छे और सस्ते दामों पर साज सज्जा का सामान बेच सकते है। यह बहुत ही फायदेमन्द काम है। महिलावो के श्रृंगार से जुड़े उत्पाद बहुत बिकते है।
भारतीय महिलाएं को सजने का बहुत शौक होता है जिसके कारण ही आज भारत में कॉस्मेटिक के बाजार बहुत बड़ा हो गया है। एक अनुमान के अनुसार भारत में 6 महीने में 5 हजार करोड़ के कॉस्मेटिक उत्पाद की बिक्री होती है। जो समय के साथ दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है।
3. प्लास्टिक सामानों का बिजनेस –
प्लास्टिक सामानों का बिजनेस बहुत ही कम दामों में शुरू किया जा सकता है। आप सस्ते दामों पर प्लास्टिक के सामान जैसे की बोतल, बाल्टी, टेबल, पानी रखने का टैंक, प्लास्टिक के मग, गिलास आदि को बेच सकते है।
आप चाहे तो सभी को साथ में घूम कर बेच सकते है या तो कोई एक सामान को चुन कर उसको बेच सकते है। इस बिज़नेस की खास बात है की इसमें आपको माल के ख़राब होने की चिंता नहीं करनी पड़ती है।
4. खाने का बिजनेस –
फेरी के रूप में खाने का व्यवसाय भी कर सकते है। यह आपके लिए एक मुनाफे का सौदा हो सकता है। आपने अपनी गली या मोहल्ले में कोई न कोई ऐसा खाने का सामान बेचने वाला जरूर होगा, इंतजार मोहल्ले वाले करते है की वह आएगा तो खाएंगे।
आप भी एक अपना खाने का बिज़नेस कर सकते है। आप खाने के उत्पाद जैसे की क्रीम रोल, गोलगप्पे, चाट और चाउमीन, मोमोस, कचोड़ी, समोसे, और सैंडविच आदि बेच सकते है। ऐसे चलते फिरते खाने बच्चो के बिच काफी प्रशिद्ध होता है।
आप कुछ ऐसे आइटम चुने जो ताज़ा और स्वाद से भरा हो। यह बिज़नेस आपको अपने हिसाब से काम करने की अनुमति देता है।
5. मोबाइल के सामानों का बिजनेस –
फेरी के रूप में मोबाइल से जुड़े सामान बेचना एक नए जमाने का फेरी वाला बिज़नेस आइडियाज हो सकता है। आज के समय में हर घर में मोबाइल होता है।
आप मोबाइल से जुड़े सामान जैसे की मोबाइल फोन कवर्स, स्क्रीन गार्ड, अलग अलग तरह के मोबाइल कवर, पोर्टेबल चार्जिंग डिवाइसेस, हेडफ़ोन और इयरफ़ोन्स तथा मोबाइल फोन की रिपेरिंग भी कर सकते है।
6. जनरल सामानों का बिजनेस –
लोगो के जीवन में इस्तेमाल होने वाले रोजमर्रा के सामान का बिज़नेस एक बेस्ट फेरी वाला बिज़नेस होगा। आप बच्चो के लिए इस्तेमाल में आने वाली चीज़े पेन-पेन्सिल, कॉपी किताब आदि बेच सकते है।
रजाई गद्दे, बिछौना, कुर्सिया, मुर्तिया आदि भी बेच सकते है।
7. बर्तनों का बिजनेस –
हर घर में बर्तनो का इस्तमाल किया जाता है। इसकी मांग भी हमेशा रहती है। लोग पुराने बर्तनो को बेच कर नए बर्तन खरीदते है। आप भी बर्तनो का बिज़नेस शुरू कर सकते है।
यह बिज़नेस गाँवो में खूब चलता है क्युकी मार्केट दूर होने के कारन लोग महीने में ही मार्केट जाते है। अगर आप उन्हें घर पर ही उनके जरूरत के सामान मिल जाये तो उनके लिए इससे अच्छा क्या होगा। यह बिज़नेस आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।
सड़क किनारे आप बर्तनो की दुकान भी लगा सकते है।
8. जूते चप्पल का बिजनेस –
यह भी आपके लिए काफ़ी अच्छा बिज़नेस साबित होगा। जूते चप्पल का बिजनेस के लिए आपको सबसे पहले होलसेल मार्किट से सस्ते में नए जमाने के आदमी और महिलाओ के लिए चप्पल और सैंडल लेना होगा और उन्हें सप्ताहिक मार्किट या धूम के बेचना होगा।
इस बिज़नेस से आप महीने की अच्छी कमाई कर सकते है। आप महिला के लिए या लड़कियों के लिए चप्पल, सैंडल, जूती आदि ज्यादा रखे क्युकी की महिलाये ही ज्यादा खरीदारी करती है।
9. मसाले का काम –
अगर कम पैसे में बिज़नेस की सोच रहे है तो मसाले का काम भी आपके लिए अच्छा होगा। इसे आप धूम कर या हप्ते में लगने वाले बजाओ में रेडी लगा कर बेच सकते है।
10. चादर बेचने का काम –
चादर का इस्तेमाल लोग बहुत कामो के लिए करते है। आप चादर का बिज़नेस शुरू कर सकते है। इससे भी अच्छी कमाई की जा सकती है। चादर की मांग हमेशा रहती है। आप ग्राहकों को अच्छे और उनके बजट में चादर उपलब्ध कराये।
11. पौधे बेचने का काम –
फेरी के रूप में आप पौधे बेचने का काम बह सकता है। कई प्रकार के फूल और फल के पौधे आप बेच सकते है। पता लगाए की किस प्रकार के पौधे लोग खरीदना पसंद करते है। आप एक ही एरिया में धूम कर पौधे भी बेच सकते है या अलग अलग जगहों पर भी जा सकते है।
फेरी के रूप में या काम भी कर सकते है। इस काम में आपको ज्यादा पैसे नहीं लगाने।
निष्कर्ष –
दोस्तों ये थे फेरी वाला बिजनेस जो आपको अपना बिज़नेस शुर मदद करेगा। फेरी बिज़नेस या रेडी बिज़नेस से भी लाखो कमाया है। हमने ऊपर एक फेरी वाला बिज़नेस कैसे शुरू करते है, और भारत में टॉप 10 फेरी बिज़नेस (Top Feri Business ) के बारे में बताया गया है।
आपको और भी बिज़नेस जानना चाहते है तो हमे बता सकते है। यह लेख कैसा लगा जरूर बताये।