दोस्तों, जैसा हम सभी जानते हैं कि भारत में तेजी से विकास हो रहा है, और इसके कारण नए-नए घर और इमारतें बन रही हैं। बढ़ती आबादी के कारण, नए निर्माण कार्यों की जरूरत हो रही है। जब नए घर बनेंगे, तो स्वाभाविक रूप से उनमें बिजली सामान की भी आवश्यकता होगी।
जो नए बिल्डिंग बनाई जाती है, तो उसमे लाइट को घर के कोने-कोने में पहुंचाने के लिए इलेक्ट्रिक के छोटे बड़े सामान होता है, तो इससे पता चलता है की इलेक्ट्रिक के सामान की मांग काफ़ी ज्यादा है। तो अगर आप बिजली के सामान की दुकान शुरू करते है, तो इसमें सफलता के चांस काफ़ी बढ़ जाता है दूसरे बिज़नेस की तुलना में।
तो दोस्तों इस लेख में जानने वाले है की एक इलेक्ट्रिस की दुकान खोलने के लिए क्या करना चाइये और इसमें खर्च और कमाई कितना होगा।
बिजली के सामान की दुकान (Electrical shop) कैसे शुरू करे ?
इलेक्ट्रिक बिज़नेस आइडियाज में एक व्यवसाय यह भी है, की आप एक बिजली के सामान की दुकान शुरू करे। वैसे बता दे की इलेक्ट्रिक सामान बेचने का बिज़नेस को शुरू करने से पहले जरुरी है की आपको उस इस क्षेत्र में ज्ञान हो . आपको हर छोटे बड़े समान का नाम और इस्तेमाल पता होना चाइये।
आइये जानते है, की बिजली के सामान की दुकान का बिज़नेस जीरो से शुरू करने का तरीका (स्टेप by स्टेप ) –
स्टेप 1 – बाजार को पहचाने –
इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको अपने बाजार को समझना बहुत जरुरी होता है, क्युकी जब आप जानेंगे की आप जंहा बिज़नेस शुरू करने जा रहे है वहा किस प्रकार के लोग रहते है, बाजार में कौन से प्रोडक्ट ज्यादा बिकते है, तभी आप एक सफल बिज़नेस बना सकते है।
आपको यह भी पता होना चाइये की किस प्रकार के प्रोडक्ट पर कितना मुनाफा मिलता है। कौन – कौन से लोगो को इन चीज़ो की जरूरत होती है। सबसे पहले अपने मार्केट को अच्छे से जान ले।
स्टेप 2 – अनुभव और ट्रेनिंग –
इलेक्ट्रिस बिज़नेस काम कैसे करता है, इसका बिज़नेस मॉडल क्या है ? यह जानना बहुत जरुरी है। इसके लिए आप किसी इलेक्ट्रिक के दूकान पर 6 महीने कर्मचारी के रूप में काम करिये, जिससे आपको बहुत कुछ पता चलेगा- जैसे की सामान कहा से आता है, कितने का आता है और किस तरिके से आप यह बिज़नेस कर सकते है।
इस बिज़नेस को समझने के लिए आप आईटीआई जैसे कोर्स भी कर सकते है, जिससे आपको इलेट्रॉनिक्स के बारे में बेसिक ज्ञान हो जायेगा।
स्टेप 3 – दुकान (Shop) ले –
अब आपको एक मार्केट के अंदर दूकान लेनी है। अगर आपके मैन मार्केट में दूकान नहीं ले रहे है, तो आप ऐसे जगह पर दुकान ले सकते है, जंहा विकास हो रहा हो। नए नए इमारते/घर आदि बन रहे हो।
एक अच्छे एरिया में दुकान को किराये पर ले सकते है या तो अगर आपकी दुकान हो तो वहा से शुरू कर सकते है। दुकान को बेहतर तरिके से इंटीरियर करवाए जिससे दुकान देखने में अच्छी लगे। इलेक्ट्रिक्स सामान को रखने के लिए लोहे के रैक बनवाये तथा साथ में काउंटर भी बनवाये।
दुकान के अंदर रैक ऐसा बनवाये की आप ज्यादा से ज्यादा माल रख सके। अगर आपकी दुकान देखने में अच्छी और भरी – भरी रहेगी तो लोग भी आएंगे।
स्टेप 4 – दुकान का नाम और लाइसेंस –
जब आप तय कर लेते है, की दूकान कहा खोलनी है। तो अब आप इलेक्ट्रिक दूकान नाम रखे। आप नाम अपने नाम पर या अन्य नाम पर रख सकते है।
इसके साथ ही साथ आप इस बिज़नेस के लिए जरुरी लाइसेंस भी बनवा ले। लाइसेंस के रूप GST नंबर सबसे जरुरी होता है, तो अपने दूकान का GST के लिए आवेदन करे।
स्टेप 5 – डीलर /डिस्ट्रीब्यूटर ढूंढे –
अब आपके दुकान के लिए बिजली के सामान /इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट की जरूरत पड़ेगी, जिसे आप बेच सके। इसके लिए आप अपने आस पास के कंपनियों जैसे – हैवेल्स, एंकर आदि के मान्यता प्राप्त डीलर/डिस्ट्रीब्यूटर मिल जायेंगे, उनसे आप सम्पर्क करे। इसके आलावा आप कुछ लोकल कंपनियों के डीलर से भी जुड़े।
यह डीलर आपको जितना माल चाइये, उतना माल आपके दूकान पर पंहुचा देंगे, क्युकी इन्हे भी अपना माल बेचना होता है. इसलिए आपको जितने भी माल की जरूरत हो, उतने का आर्डर दे सकते है। ऐसे डीलरों को ढूंढे जो आपको बेस्ट दामों पर सामान दे सके।
शुरुआत में अपने दुकान को कैसे चलाये ?
बहुत लोगो का सवाल होता है, की हमने तो दुकान खोल के बैठ गए है, लेकिन शुरुआत में तो कोई कॉस्टमर चलकर तो आएगा नहीं, तो हम शुरुआत में अपने इलेक्ट्रिक बिज़नेस को कैसे चलाये ?
बता दे की जब आप बिज़नेस शुरू करेंगे, तो आपके काउंटर से बिक्री काफी कम होगी। शुरुआत में अपने बिज़नेस को बढ़ाना चाहते है, तो आपको मेहनत करनी पड़ेगी। मेहनत सिर्फ दूकान पर बैठ कर नहीं करनी, बल्कि आपको बाहर भी मेहनत शुरू में करनी पड़ेगी।
शुरू में बिज़नेस बढ़ाने के लिए आप यह कर सकते है की, जितने भी आपके इलाके में और आस – पास के electrician है, उनसे संपर्क करे और उन्हें जितने अन्य दुकान वाले कमीशन देते है, उससे कुछ ज्यादा दे सकते है। पैसा किसको नहीं पसंद। अगर आप उन्हें अच्छा ऑफर देंगे, तो वे अपने वारिंग, फिटिंग अन्य कामो में इस्तेमाल होने वाला बिजली के सामान आपके यंहा से ले जायेंगे।
शुरुआत में आप electrician को मार्केट में जितना कमीशन चल रहा है, उससे थोड़ा ज्यादा दे। कॉन्ट्रैक्टर से भी संपर्क करे और उन्हें मार्किट से कम दामों पर अपना मुनाफा कम रख कर दे सकते है। इससे ये होगा की शुरू में आपका बिज़नेस चलने लगेगा और एक पहचान भी बन जाएगी।
बिजली के सामान की दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा ?
अगर आप यह बिज़नेस कर रहे है, तो आपको कम से कम 2 से 3 लाख के बीच में खर्च आने वाला है। क्युकी सबसे पहले आपको एक दुकान लेनी होगी और दुकान के इंटीरियर में भी खर्च करनी पड़ेगी . आपको बिजली का कनेक्शन लेना होगा, जिसमे आपका पैसा ज्यादा जानेवाला है।
इसकी के साथ आप अपने दूकान 1 से 1.5 लाख रूपए का माल भी भरेंगे। अगर सभी खर्च को मिलाकर बताये तो बिजली के सामान की दुकान खोलने में कम से कम आपको 2 से 3 लाख रूपए का खर्च आने वाला है।
बिजली के सामान की दुकान में कितना मुनाफा (Profit) होगा ?
अब बात करते है की बिजली के सामान की दुकान से कितना कमाई हो सकती और मुनाफा कितना होगा, तो इस बिज़नेस में मुनाफा इस पर निर्भर करेगा की आपके दुकान में माल कितना है और कितना सामान बेचते है।
अगर आपके दुकान में माल भरा है, जिससे कस्टमर खाली हाथ नहीं जाते है और महीने में अच्छी बिक्री कर देते है तो आप अच्छी कमाई करेंगे।
बिजली के सामान सस्ते में कहा से ख़रीदे ?
सस्ते दामों पर इलेट्रिक्स के सामान आपको बड़े शहरो के होलसेल मार्केट में मिलेगा। सस्ते और अच्छे बिजली के सामान चाइये तो आपको दिल्ली के बिजली के सामान की होलसेल मार्केट में आसानी से मिल जायेगा। दिल्ली में बहुत सारी इलेट्रॉनिक मार्केट है, जंहा से आप माल मंगा सकते है।
बिजली के सामान की लिस्ट/इलेक्ट्रिकल सामान लिस्ट
बिजली के सामानो की लिस्ट जो ज्यादा इस्तेमाल में आते है, निम्न है –
- वायर
- टू पिन
- थ्री पिन
- टेप
- सर्किट
- बोर्ड
- स्वीच
- होल्डर
- बल्व
- टियुब लाइट
- स्क्रू
- पाइप
- बल्ब
- एलईडी
- स्टार्टर
- कैपेसिटर
- क्वायल आदि।
बिजनेस टिप्स –
इलेक्ट्रिक बिजनेस के लिए सरल टिप्स निम्न है, जो आपके बिज़नेस चलने में मदद हो सकती है –
- अपने दुकान पर अच्छे दामों पर क्वालिटी के सामान रखे।
- सीजन और त्यवहारो के अनुसार भी अपने दूकान पर सामान रखे जैसे – गर्मी के मौसम में कूलर, फैन आदि और ठण्ड में हीटर, गीजर आदि रख सकते है, जिससे आपकी बिक्री बढ़ेगी ,
- त्योहारों पर इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रिक के सामान जैसे – लाइट्स, लैम्फ आदि को भी रखे।
- अपने दूकान पर समय समय पर ऑफर देते रहे।
निष्कर्ष –
तो दोस्तों इस लेख में जाना की एक बिजली के सामान की दुकान कैसे खोलते है और कितना पैसा लगेगा आदि। हम आशा करते है की इससे आपको कुछ मदद मिलेगी, अपनी इलेक्ट्रिक की दुकान (Electrical Shop Business) का बिज़नेस करने में।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर साँझा करे।
Good
Thank You
I like
Thanks