Best Morning Business Ideas: जानिए कैसे ? मॉर्निंग टाइम बिजनेस आइडियाज से कुछ घंटो में हजारो कमाए |

सुबह का बिज़नेस आईडिया: आज के समय में जीवन को जीना बहुत ही महंगा हो गया है इसलिए बहुत से लोग अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हो.  वे लोग जिनकी  कमाई बहुत ही कम है वह लोग हमेशा ऐसे बिजनेस आइडिया की तलाश में रहते हैं जिसे कम समय में करके अच्छा पैसा कमाया जा सके |

वैसे लोग जो अपने काम के साथ कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमाने की चाह रखते हैं. या पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया की तलाश में है. तो उनके लिए सुबह में करने वाले बिजनेस( Subah Ka Business) आइडिया को लेकर आए हैं.

 मॉर्निंग बिजनेस आइडिया(Morning Business Ideas) ऐसे बिजनेस  होते हैं जिन्हें सुबह में 2 से 3 घंटे करके एक अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. यह बिजनेस आप अपने रोज के काम के साथ भी कर सकते हैं.

यदि सुबह मैं आपके पास 2 से 3 घंटे का समय मिलता है तो इस लेख में बताए गए  कुछ good morning business ideas  को करके अच्छा मुनाफा बना सकते हैं.

 मॉर्निंग टाइम बिजनेस आइडियाज हिंदी (Morning Business Ideas in Hindi 2023)

Early Morning Business Ideas ऐसे व्यवसाय होते हैं जिन्हें सुबह में 2 से 3 घंटे किया जाता है. अगर आपका बिजनेस चल गया तो रोज के दो से ₹3000 हजार का मुनाफा आप आराम से कमा सकते हैं.

Morning Business Ideas

 तो चलिए जानते हैं भारत में ऐसा कौन सा व्यवसाय है जिसको सुबह के 4 बजे से 7 बजे या 9 बजे तक कर के, कम से कम पूजी में, कम से कम 2000 रुपए प्रतिदिन कमाई की जा सके? निचे बताये गए व्यवसाय 365 दिन चलने वाले बिज़नेस आईडिया में एक है। 

नास्ते की शॉप का बिज़नेस 

लोगों को बाहर नाश्ता करना काफी पसंद होता है खासकर उस समय जब उन्हें जल्दी काम पर जाना होता है. क्योंकि उनके पास इतना समय नहीं होता कि वह अपने लिए नाश्ता बनाएं.

ऐसे में आप सुबह मैं नाश्ते के दुकान का बिजनेस कर कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. 10 से ₹15000 की शुरुआती लागत लगाकर आप एक ऐसा नाश्ते की दुकान की शुरुआत का सकते हैं जो समोसा कचोरी पोहा जलेबी आदि चीजें भेजती हो .  यह मॉर्निंग बिजनेस (Morning Business Ideas) होने के साथ-साथ एक पार्ट टाइम बिजनेस अवसर है.

आज के समय बहुत से ऐसे दुकान वाले हैं जो  सुबह में केवल 3 से 4 घंटे काम करके दिन के 3 से ₹4000 का मुनाफा कमा रहे हैं.

घरों में दूध पहुंचाने का बिजनेस

भारत में लोग सुबह सुबह चाय पीना काफी पसंद करते हैं. बहुत से लोगों को सुबह में चाय बनाने के लिए दूध की आवश्यकता होती है. दूध का इस्तेमाल लोग सुबह के नाश्ते में भी खूब कहते हैं. 

 आप घर-घर जाकर दूध के पैकेट के पहुंचाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. सुबह में दूध पहुंचाने का बिजनेस एक अच्छा बिजनेस आइडिया है.  यदि आपके पास गाय और भैंस है तो आप  उनका दूध घरों में पहुंचा सकते हैं.  यह बिज़नेस छोटे और बड़े शहरों दोनों जगह चलते हैं. यदि आपके पास 5 से ₹10000 की शुरुआती लागत है तो यह बिजनेस आप आराम से कर सकते हैं.

आप मार्केट में उपलब्ध दूध की फ्रेंचाइजी लेकर भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. मार्केट में उपलब्ध दूध के ब्रांच ऐसे अमूल  और मदर डेयरी है. आप इनके दूध के पैकेट घरों में डिलीवरी  करने की सर्विस लोगों को दे सकते हैं. इस बिजनेस से आप रोज के दो से ₹3000 आराम से कमा सकते हैं |

चाय का बिजनेस

यदि आप ऐसे जगह पर रहते हैं जहां काम करने वाले लोगों का सुबह में आना जाना बहुत अधिक होता है. तो वहां सुबह सुबह चाय का बिजनेस आपके लिए काफी मुनाफे वाला बिजनेस साबित हो सकता है.  सुबह-सुबह लोगों को चाय पीना काफी पसंद होता है. 

 यदि आप मॉर्निंग बिजनेस आइडिया (Morning Business Ideas) की तलाश में है  तथा  सुबह में 2 से 3 घंटे काम करके एक्स्ट्रा पैसे कमाना चाहते हैं तो चाय का बिजनेस मॉर्निंग बिजनेस आइडिया में से बेस्ट व्यवसाय विचारों में से एक है.

 अगर बिजनेस अच्छे से चल गया तथा आपकी चाय लोगों को पसंद आने लगी तो आप सुबह 2 से 3 घंटे ही काम करके आराम से ₹2000 कमा सकते हैं.

अंडा ब्रेड बेचने का बिजनेस शुरू करें

सुबह-सुबह लोग नाश्ते के रूप में अंडे और  ब्रेड काफी करते हैं. मॉर्निंग बिजनेस में अंडा और ब्रेड  बेचने का व्यवसाय आपके लिए अच्छा सुबह का बिजनेस होगा.  यह बिजनेस 10000 में करने वाले बिज़नेस में आता है।

अंडा और  ब्रेड  की शॉप खोल कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. यह मॉर्निंग बिजनेस आइडिया (Morning Business Ideas) में से एक है .

ट्यूशन पढ़ाने का काम

आप सुबह-सुबह कुछ एक्स्ट्रा पैसा कमाना चाहते हैं. तो ट्यूशन पढ़ाने का काम कर सकते हैं.  यदि आपको किसी भी विषय  का ज्ञान है तो सुबह-सुबह 2 से 3 घंटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

 यह एक पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया(Part time business idea) में से एक है.  ट्यूशन पढ़ाने का काम आपको सुबह या शाम कभी भी कर सकते हैं.  जितने ज्यादा बच्चों को ट्यूशन पढ़ाएंगे आपकी कमाई भी उतनी अधिक होगी.

योगा या फिटनेस की ट्रेनिंग  

आपको योगा  या फिटनेस का शौक है.  यदि आपको इसके विषय में नॉलेज है या कहीं से ट्रेनिंग ले रखी है तो लोगों को सुबह सुबह 2:00 से 3 घंटे योगा या फिटनेस की ट्रेनिंग दे सकते हैं.

 यदि आपके पास योगा या फिटनेस के बारे में कोई ज्ञान नहीं है फिर भी आपको 4 से 6 महीने का ट्रेनिंग लेकर दूसरों को ट्रेनिंग देने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.  बहुत से  लोगों को ऐसे व्यक्ति की तलाश होती है जो उन्हें घर पर जाकर योगा या फिटनेस की ट्रेनिंग दे. क्योंकि  या तो उनके आसपास कोई ट्रेनिंग सेंटर नहीं होता या तो उनके पास समय नहीं होता है.

इसीलिए जो  योगा या  फिटनेस का सर्विस देना आपके लिए सुबह के बिजनेस आइडियाज (Morning Business Ideas) में से एक अच्छा आइडिया साबित हो. 

कॉफी शॉप का बिजनेस

जैसे कि लोगों को सुबह सुबह चाय पीने का काफी शौक होता है वैसे ही बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं, जो  मॉर्निंग में कॉफी  पीना पसंद करते हैं.

 ऐसे में आप उन लोगों के लिए कॉफी की सर्विस दे सकते हैं.  इस बिजनेस को सुबह में 3 से 4 घंटे करके  अच्छा पैसा कमा सकते हैं.  यह भी मॉर्निंग बिजनेस आइडिया इन हिंदी (Morning Business Ideas in hindi ) में से एक है.

फलों के जूस का बिजनेस

 आज के समय लोग अपने स्वास्थ्य पर काफी ध्यान देने लगे हैं.  क्योंकि रोज  कोई न कोई बीमारी फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है, ऐसे में हमारे शरीर का स्वस्थ होना बहुत ही आवश्यक हो जाता है.

 ऐसे में आपको उन लोगों के लिए फलों के जूस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं,  जो अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हैं.  सुबह-सुबह लोगों को जूस पीना काफी पसंद आता है. 

 अगर आप यह बिजनेस ऐसे जगह पर रहते हैं जहां लोग टहलने आते हैं या आसपास फिटनेस सेंटर या जिम हो तो आपको इस बिजनेस में सफलता बहुत जल्दी मिल  जाएगी.

 फलों के जूस का बिजनेस करके काफी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.  यह एक बेस्ट मॉर्निंग बिजनेस आइडिया (Morning Business Ideas in india ) में से एक है.

न्यूज़पेपर डिलीवरी करने का  बिजनेस

 बहुत से लोग सुबह-सुबह न्यूज़ पेपर पढ़ना काफी पसंद करते हैं. न्यूज़पेपर के  साथ ही लोगों के सुबह की शुरुआत होती है.  यदि आप सुबह में 2 से 3 घंटे काम करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो  न्यूजपेपर डिलीवरी का बिजनेस कर सकते हैं.

 सुबह-सुबह 2 से 3 घंटे काम करके एक्स्ट्रा पैसा कमा सकते हैं. न्यूजपेपर डिलीवरी का काम अपने रोज के काम के साथ भी कर सकते हैं.

घर पर बने खाने का बिजनेस

अगर आप ऐसे जगह पर रहते हैं जहां पर बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं.  या ऐसे जगह पर रहते हैं जहां बड़े-बड़े स्कूल और कॉलेज में जिसमें पढ़ने के लिए बच्चे  दूसरे शहर से आते हैं, तो आप उनके लिए घर से बने खाने की सर्विस दे सकते हैं.

 लोगों के पास सुबह-सुबह खाना बनाने का टाइम नहीं होता  है.  ऐसे में उन्हें बाहर का खाना खाना पड़ता है.  बहुत से लोग बाहर से  बने खाने को परहेज करते हैं और ऐसे सर्विस की तलाश में रहते हैं जो उन्हें घर जैसा खाना दे सकते हैं. 

 ऐसे में आपके लिए यह बिजनेस  करना लाभदायक बिजनेस साबित होगा.  यह बिजनेस करके  अच्छा लाभ कमा सकते हैं.  बस आपको जरूरत है रोज  आपकी सर्विस इस्तेमाल करने वाले कुछ ग्राहक  की. 

ड्राइवर  बन कर पैसे कमाए

अगर आपको कार या बाइक चलाना आता है तो आप ड्राइवर बन कर सुबह में  2 से 3 घंटे गाड़ी चला कर पैसा कमा सकते हैं.  अगर आपके शहर में ओला या  रैपीडो Bike job की सर्विस उपलब्ध है,  तो आप ओला या रैपीडो ड्राइवर बन  कर 1000 से ₹2000  आराम से कमा सकते हैं. 

अगर आपको सुबह-सुबह 3 से 4 घंटे मिलते हैं तो गाड़ियां चलाकर पैसे कमा सकते हैं.  यह भी Morning Business Ideas तथा पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया में आता है.

सब्जियों की खेती का  बिजनेस

यदि आप ऐसा काम करते हैं जिसमें आपको 10:00 बजे से काम पर जाना होता है. तो आप सब्जियों की खेती का बिजनेस आसानी से कर सकते हैं.  सुबह-सुबह 2 से 3 घंटे काम करके  500 से 1000 रुपए आराम से कमाया जा सकता  है.  अगर आप गांव में रहते हैं तो सब्जियों को उड़ा कर आप अपने आसपास के मंडी में सब्जियों को बेच सकते हैं. 

इन्हे भी जाने –

F&Q – Morning Business Ideas In Hindi

Q. क्या हम सुबह पार्ट टाइम काम कर सकते है?

Ans. जी हां,  आप सुबह-सुबह पार्ट टाइम बहुत से काम कर सकते हैं जो आपको ऊपर आर्टिकल में बताएगा जैसे कि न्यूज़पेपर डिलीवरी का बिजनेस नाश्ते की शॉप का बिजनेस  आदि.

Q. 10000 का निचे सुबह किये जाने वाले बिज़नेस?

Ans. इस लेख में बताए गए सभी बिजनेस को आप ₹10000 से कम लागत में ही शुरू कर सकते हैं.

निष्कर्ष – 

दोस्तों आज हमने इस लेख में जाना की Early Morning Business Ideas in india में क्या कर सकते है ? और ऐसा कौन सा सुबह का बिज़नेस करे जिससे एक्स्ट्रा कमाई कर सकते है। 

अगर आपको बताये गए सुबह का बिज़नेस (Small Morning Business Ideas) से जुडी जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट में हमें जरूर सूचित करे। 

Spread the love

Leave a Comment