Dropshipping Business: यंहा का सामान वंहा बेचकर घर बैठे ही शुरू करे यह बिज़नेस, कमाई लाखो में!

Dropshipping Business hindi: व्यक्ति सोचता है की एक बिज़नेस शुरू करने के लिए लाखो की पूंजी लगती है, सामान को खरीदने के लिए या बनाने के लिए। वैसे यह सोच भी एक तरह से देखे तो सही है, लेकिन पूरी सही नहीं है। क्युकी की लोगो को ऐसे बिज़नेस के बारे में पता ही नहीं है, जिसमे आपको ना आपको सामान खरीद कर रखने की जरूरत नहीं और ना ही प्रोडक्ट को बनाने में पैसे खर्च करने की जरूरत है। और इस बिज़नेस की खास बात यह है की यह बहुत कम पैसे में ही शुरू हो सकता है।

तो आइये जानते है इस बिज़नेस Idea के बारे में की इसके क्या फायदे है, कैसे शुरू करे और कमाई कितनी होगी।

क्या है Dropshipping Business ?

दोस्तों हम जिस बिज़नेस की बात कर रहे है वो है Dropshipping Business . वैसे भी आपको टाइटल से तो पता चल गया होगा। जो नहीं जानते है की ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस क्या होता है तो उनको बता दे की ड्रॉपशिपिंग एक तरह का ऑनलाइन व्यापार है जिसमें आपको उत्पाद खरीदने और स्वयं स्टॉक रखने की चिंता नहीं करनी पड़ती है। इसमें व्यापारी ग्राहकों को बिना किसी इन्वेंटरी के उत्पाद बेचता है, और जब कोई ग्राहक ऑर्डर करता है, तो उत्पाद सीधे विक्रेता या उत्पादक से खरीदकर ग्राहक को भेजता है।

Dropshipping Business करने के फायदे ?

यदि आप ड्रॉपशिप्पिंग करते है तो आपको निम्न फायदे होने वाले है। जो निम्न है :-

  • कोई इन्वेंटरी/स्टॉक की आवश्यकता नहीं है।
  • स्टॉक को रखने और कही ले जाने और लाने का टेंशन नहीं।
  • घर बैठे इस बिज़नेस को कर सकते है।
  • इस बिज़नेस में रिस्क बहुत कम होता है।
  • इससे शानदार कमाई की जा सकती है।

Dropshipping Business की शुरुआत कैसे करे ?

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आप यह तय करे की आप किस प्रकार के प्रोडक्ट को बेचेंगे जैसे खिलौने, कपड़े या अन्य चीज़े जो आपको लगे की लोगो को काम आएंगे और यह बिक भी सकता है। जब आप तय कर ले की आप किस तरह के चीज़ बेचेंगे तो उसके बाद अपना एक सप्लायर ढूंढे, जो आपके द्वारा तय चीज़े बना रहे हो। यह सप्लायर से मार्किट से कम दाम में उत्पाद देने के लिए राजी करे। इसके बाद आप ऑनलाइन स्टोर बनाये। इसके बाद अपने चुने प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम, फेसबुक, और अन्य प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करे। जब लोग उत्पाद को आर्डर करेंगे तो उस आर्डर को नोट करके अपने सुप्लायर को भेज दे, जो प्रोडक्ट को सीधे कॉस्टमर के पास भेज देगा। जब आर्डर पूरा हो जायेगा तो आपका प्रॉफिट मार्जिन मिल जायेगा।

इस तरह आप अपना बिज़नेस बिना किसी टेंशन के शुरू कर सकते है।

कमाई कितनी होगी ?

इसमें लाभ आपके नीच और कितना प्रोडक्ट बेचते है उस पर निर्भर करता है। यही आप प्रोडक्ट का चुनाव लोगो के जरूरत के अनुसार करते है तो आप एक प्रोडक्ट से ही लाखो की कमाई कर सकता है।

नए बिजनेस आइडिया जानें👇

Spread the love

Leave a Comment