CTET Good News Today: दोस्तों आपको बता दे की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बहुत ही जल्द ही शुरू होने वाली है। अगर आप भी सरकारी टीचर बनना चाहते है तो आपको सीटेट परीक्षा में भाग लेना चाहिए। अगर आप इस परीक्षा को पास करते है तो एक सरकारी टीचर बनते है और आप 35,000 रुपये से 53,000 रुपये की सैलेरी पा सकते है।
इस बार परीक्षा में काफी मह्पूर्ण बदलाव किये गए है जो आपको जानना जरुरी है, यदि आप इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो पोस्ट को अंत तक पढ़े।
CTET July 2025 News Today
इस बार CTET परीक्षा के आयोजन में बड़े बदलाव हुए हैं। परीक्षा ऑनलाइन मोड में हो सकती है, और कुछ नए नियम भी लागू किए गए हैं। हम आपको इन बदलावों और नए परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी देंगे।
याद रखें, CTET पास करना इस बार और भी ज़रूरी है, क्योंकि परीक्षा के बाद उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में शिक्षक भर्तियां शुरू होने वाली हैं। परीक्षा जुलाई में होगी, और अब समय कम है। इसलिए तैयारी को मजबूत करें और इन बदलावों के हिसाब से खुद को तैयार करें।
याद रहे की इस बार आप CTET परीक्षा को जरूर पास करे क्योंकि परीक्षा के बाद उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में शिक्षक भर्तियां निकलने वाली है जिसकी परीक्षा जुलाई में होगी तो आपके पास समय कम है। मेहनत के साथ तैयारी करे और फोड़ दे।
CTET July Exam Possible changes
जुलाई 2025 में होने वाली CTET परीक्षा में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइये जानते है की किन बदलाव की संभावना है –
- New syllabus – CBSC ने CTET syllabus में कुछ नए subjects को जोड़ा है जिनमे National Education Policy (NEP) 2020, digital learning, और inclusive education शामिल है।
- Expansion of syllabus
- Increase in the number of objective questions
- New types of questions
- Computer Based Exam
How to apply for CTET exam?
अगर आप CTET July 2025 exam के लिए आवेदन करना चाहते है तो निम्न स्टेप फॉलो करे –
- CBSE ctet.nic.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
- exam dates, syllabus, last date of application आदि के बारे में सूचना को अच्छे से पढ़े
- online application form को बताये हुए तरिके से भरे
- photo and signature को अपलोड करे
- इसके बाद application fee को भरे, जिसके बाद आप आपका फॉर्म भर जायेगा
- पेमेंट करने के बाद फॉर्म को डाउनलोड कर ले।
How to prepare for CTET exam?
CTET परीक्षा पास करने के लिए सही तैयारी बहुत महत्वपूर्ण है। यहां कुछ आसान और उपयोगी टिप्स दिए गए हैं:
- ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें: सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट सिलेबस और परीक्षा पैटर्न चेक करें।
- सभी विषयों की तैयारी करें: हर विषय को बराबर महत्व दें, जैसे बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, गणित, पर्यावरण अध्ययन आदि।
- पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें: पुराने प्रश्नपत्रों को हल करके परीक्षा पैटर्न और सवालों के प्रकार को समझें।NCERT
- किताबें पढ़ें:बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के लिए NCERT की किताबें सबसे भरोसेमंद हैं।
- ऑनलाइन रिसोर्सेज का इस्तेमाल करें: YouTube पर फ्री वीडियो लेक्चर देखकर भी तैयारी कर सकते हैं। कई शिक्षक CTET के लिए ऑनलाइन गाइडेंस देते हैं
अगर आप एजुकेशन सेक्टर में अपना कॅरियर बनाने के बारे में सोच रहे है तो आपको CTET exam एक सुनहरा अवसर हो सकता है। यदि आप अच्छे से तैयारी करते है तो आप जरूर सफल होंगे।
Home | Click |