कमीशन बिज़नेस आइडियाज | 10 Best Commission Based Business Ideas In Hindi

Commission Business Idea In India: हेलो दोस्तों क्या आप कमीशन बिजनेस आइडिया की तलाश में है?  क्या आप कमीशन  वाले बिजनेस आइडिया करना चाहते हैं? तो आप एकदम सही आर्टिकल पर आए हैं.  इस आर्टिकल में हम जानेंगे कमीशन आधारित बिजनेस आइडिया के बारे में .

ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं परंतु आपको एक सही तरीका चुनने की जरूरत होगी, आप कमीशन आधारित बिजनेस से बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं .

कमीशन बिज़नेस आइडियाज (Commission Business Idea)

कमीशन बिजनेस वह बिजनेस होता है जिसमें आप तो किसी कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करवाते हैं और जिसके बदले में आपको कंपनी की तरफ से कुछ पैसे मिलते हैं. आप जितने ज्यादा कंपनी के प्रोडक्ट सेल करवाएंगे आप उतना अधिक कमीशन कमा सकते हैं .

आइए जानते हैं कमीशन बिज़नेस आइडिया (Commission Based Business) के बारे में,

कमीशन बिज़नेस आइडियाज

1.  पुरानी गाड़ियों को बेचने का बिजनेस –

पुरानी गाड़ियों को बेचने का बिजनेस कमीशन आधारित बिजनेस में सबसे मुनाफे वाला बिजनेस में से एक है . यह बिजनेस करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं .

आप लोगों की पुरानी गाड़ियों को बेचकर उनसे अच्छा कमीशन कमा सकते हैं इस बिजनेस की खास बातें है कि  इसमें आपको पैसे लगाने की जरूरत नहीं पड़ती . बस आपको गाड़ियों के लिए कस्टमर लाना होता है .

मान लीजिए कि आपने एक गाड़ी ₹50000 में खरीदा और उसे ग्राहक को ₹60000 में  बेच दिया. तो आपका कमीशन ₹10000  बना . यह एक सबसे अच्छा कमीशन बिज़नेस आइडिया है. लेकिन यह बिजनेस करने के लिए आपको कस्टमर से डील करना आना चाहिए .

2.   एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस –

 एफिलिएट मार्केटिंग  बिजनेस वह बिजनेस होता है जिसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करवाते हैं और जिसके बदले में कंपनी आपको कुछ कमीशन देती है.

एफिलिएट मार्केटिंग बिना पैसे इन्वेस्ट किए पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है. बहुत सी कंपनियां है जो अपना एफिलिएट प्रोग्राम चलाते हैं जैसे कि अमेजॉन फ्लिपकार्ट और क्लीकबैंक   आदि .

इन कंपनियों के  एफिलिएट प्रोग्राम से   जोड़कर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. एफिलिएट मार्केटिंग एक Commission based Business idea है.

यदि आपके पास पहले से कोई ऐसी वेबसाइट है जिस पर लाखों में ट्रैफिक है तो यह बिजनेस करना आपके लिए और आसान हो जाता है. यह बिजनेस करके अब घर बैठे लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं .

3.  प्रॉपर्टी डीलर बन कर पैसे कमाए –

यदि आपके पास जमीन से जुड़ी हुई जानकारी है तथा आपके पास लोगों से बातचीत करने का कौशल है तो आप प्रॉपर्टी डीलर बन कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. 

इस बिजनेस में आप किसी और की जमीन को सेल करवाते हैं जिसके बदले में आपको दोनों तरफ से कमीशन मिलते हैं. यह कमीशन बिज़नेस आइडिया में सबसे कमाई वाला बिजनेस आईडिया है.

 यदि आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए कुछ पैसे हैं तो जमीन को खरीद कर उसे महंगे में बेचकर अच्छा कमीशन कमा सकते हैं.

गांव/देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है ?

4. ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू करें –

ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस आज के समय में बहुत ही ज्यादा पापुलर हो रहा है . यह बिजनेस करके  आप कमीशन के रूप में बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं .

 ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में  आप किसी के प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करवाते हैं. जब आप किसी सर्विस  या प्रोडक्ट को सेल करवाते हैं तो आपको प्रोडक्ट या सर्विस के मालिक की तरफ से कुछ कमीशन मिलता है.

 यह बिजनेस  आज के समय में काफी मुश्किल हो गया है. यह बिजनेस शुरू करने से पहले आपको ध्यान देना होगा कि एक सही प्रोडक्ट का चुनाव करें.

सही प्रोडक्ट या सर्विस का चुनाव हुई आपको इस बिजनेस में सफल बना सकता है. एक बार इस बिजनेस में आपको सफलता मिल जाती है तो आप  काफी अच्छा कमीशन कब आ सकते हैं. यह कमीशन बिज़नेस आइडिया में से एक है. 

5.  ट्रैवल एजेंट बनकर कमीशन बिजनेस करें –

यह बिजनेस उन जगहों पर  करने वाला बिजनेस है जहां पर टूरिस्ट लोगों का आना बहुत ही अधिक होता है.  इस बिजनेस में टूरिस्ट को  एक तय होटल में  बुकिंग करवाना होता है जिसके बदले में आपको होटल की तरफ से कमीशन मिलता है .

 ट्रैवल एजेंट का होटल और बस  के मालिकों के साथ पहले से ही संपर्क होता है.  यदि ट्रैवल एजेंट होटल या बस में किसी भी टूरिस्ट  का बुकिंग करवाता है, तो उसे कुछ कमीशन मिलता है. जितना अधिक बुकिंग करवाएगा उतना अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

 इस बिजनेस को आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीका से  कर सकते हैं क्योंकि ज्यादातर होटलों की बुकिंग ऑनलाइन ही होती है.  कमीशन बिज़नेस मैं एक अच्छा बिजनेस आइडिया है.

6. इंश्योरेंस एजेंट बनकर –

इंश्योरेंस एजेंट का बिजनेस भी एक कमीशन बिजनेस में आता है.  इंश्योरेंस एजेंट पॉलिसी बेचकर कमीशन कमाता है. 

 एलआईसी इंश्योरेंसगाड़ियों का इंश्योरेंस करवाकर  अच्छा खासा पैसा कमीशन के रूप में कमा सकते हैं.  इंश्योरेंस के बिजनेस में काफी अच्छा कमीशन मिलता है.

 एलआईसी इंश्योरेंस में तो कई ऐसे प्रोग्राम होते हैं जिनमें यदि आप कस्टमर का इंश्योरेंस कराते हैं तो हर साल बिना कुछ किए आपको कमीशन मिलता रहता है.

7.  स्टॉक ब्रोकर का बिजनेस –

हम सब जानते हैं कि स्टॉक ब्रोकर का बिजनेस कमिशन आधारित बिजनेस आइडिया है. बिजनेस में आप लोगों को ऐसे  स्टॉक के बारे में सुझाव देते हैं जो उन्हें आगे चलकर काफी अच्छा रिटर्न देने वाला हो. यदि उन्हें  स्टॉक  से अच्छा रिटर्न मिलना मिलता है  तो उन्हें उसके बदले में कमीशन मिलता है.

यदि आप शेयर मार्केट के बारे में अच्छा ज्ञान रखते हैं तो यह बिजनेस आप शुरू कर सकते हैं. यदि आपके पास शेयर मार्केट का ज्ञान है तो  इस बिजनेस में आपको सफलता जरूर मिलेगी.

8. इवेंट प्लैनिंग का बिजनेस –

इवेंट प्लैनिंग के बिजनेस में आपको किसी खास इवेंट की प्लानिंग करनी होती है जैसे कि शादी, बर्थडे, मीटिंग, .तथा आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि इवेंट बिना रुकावट के  चलें.

 इवेंट प्लैनिंग का बिजनेस एक कमीशन बिज़नेस आइडिया में से एक है. इस बिजनेस में आप इवेंट के बजट में से कमीशन  कमाते हैं.  इवेंट का जितना बजट होता है उसमें से कुछ  प्रतिशत हिस्सा आपको  मिलता है.

 यह एक कमीशन बिज़नेस से जुड़े बिजनेस आइडिया में सबसे अच्छा बिजनेस है. यह बिजनेस करके आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

9. प्लेसमेंट सर्विस का बिजनेस –

आज के समय लोगों को काम मिला बहुत ही मुश्किल हो गया है. बेरोजगारी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. लोगों को काम की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ता है फिर भी काम मिलना मुश्किल हो गया है.

बहुत से लोगों को काम तो आता है लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि उन्हें नौकरी या काम कैसे मिले. ऐसे में प्लेसमेंट सर्विस काम आता है.

प्लेसमेंट सर्विस के बिजनेस में आपको लोगो के बारे में इस जानकारी  रखनी होती है जैसे कि उन्हें क्या काम आता है कहां काम चाहिए ?  जब आप लोगों को काम दिलाते हैं तो उसके बदले में कुछ कमीशन चार्ज करते हैं.

 प्लेसमेंट सर्विस वालों का काम किसी भी कंपनी में खाली जगहों को जल्द से जल्द भरने का होता है जिससे कि कंपनी सही तरीके से चल सके. प्लेसमेंट सर्विस वाले कंपनी के खाली जगह को भरते हैं तो कंपनी उन्हें कमीशन देती है और जिसकी जॉब कंपनी में लगाते हैं उधर से भी इन्हें कमीशन मिलता है.

 यदि आपके कई कंपनियों में संपर्क है तो आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. प्लेसमेंट सर्विस का बिजनेस एक कमीशन बिज़नेस में से एक है.

10. रूम एजेंट का बिजनेस –

दोस्तों बहुत से बच्चों को एक शहर से दूसरे शहर में पढ़ने के लिए जाना पड़ता है  या यदि आप किसी दूसरे शहर में दुकान या कमरे  लेना चाहते हैं तो आपको काफी परिश्रम करना पड़ता है फिर भी अनजान शहर होने के कारण आपको कमरे नहीं मिलते.

 ऐसे में यहां रूम एजेंट काम में आते हैं. रूम एजेंट का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप कमरे को किराए पर चढ़ाते हैं जिसके बदले में आपको मकान मालिक और रूम लेने वाले की तरफ से कमीशन मिलता है.

इन्हे भी जाने –

F&Q – कमीशन बिज़नेस आइडियाज

Q. कमीशन बिज़नेस क्या है?

ANS. कमीशन बिज़नेस  वह बिजनेस होता है जिसमें आप किसी प्रोडक्ट या सर्विस को बेचते हैं, जिसके बदले में आपको कमीशन मिलता है.

Q. लोगों को कमीशन बिज़नेस क्यों करना चाहिए?

Ans. कमीशन बिज़नेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप बिना लागत के लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं. यह बिजनेस करने के लिए आपको किसी बड़े इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती और यह बिजनेस कहीं भी किया जा सकता है.

Q. क्या ऑनलाइन कमीशन बिजनेस कर सकते हैं?

Ans. जी हां ऑनलाइन कमीशन बिजनेस किया जा सकता है. बहुत से कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़कर आप ऑनलाइन कमीशन बिजनेस घर बैठे आसानी से कर सकते हैं. 

.

निष्कर्ष –

आज हमने जाना कमीशन बिज़नेस आइडिया कौन-कौन से हैं. दोस्तों इस आर्टिकल में Commission Based Business के बारे में बात की है. आपको यह आर्टिकल कैसा लगा अपने सुझाव हमें कमेंट में जरूर बताएं. 

Spread the love

Leave a Comment