किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस प्लान कैसे बनाये ? | छोटा बिजनेस प्लान

Small Business Plan: किसी भी बिज़नेस के लिए एक बिजनेस प्लान का होना बहुत ही आवश्यक है। यदि आप भी कोई बिज़नेस करना चाहते है या बिज़नेस शुरू कर रहे है तो बिज़नेस प्लान का होना आवश्यक हो जाता है। 

इस लेख में आपको बताया गया है की बिज़नेस प्लान क्या होता है और अपने बिज़नेस के लिए बिजनेस प्लान कैसे बनाये? बिजनेस प्लान का होना आपके सफलता के प्रतिशत को बढ़ा देता है। आइये जानते बिजनेस प्लान कैसे लिखते है। 

बिजनेस प्लान क्या होता है ?

बिजनेस प्लान एक ऐसा डॉक्यूमेंट होता है जिसमे बिज़नेस के सभी लक्ष्यों और रणनीति के बारे में एक आउटलाइन होता है। बिज़नेस को सफलता पूर्ण तरिके से चलाने के लिए बिजनेस प्लान का होना जरुरी है। 

बिजनेस प्लान क्यों बनाना चाइये ?

अगर आप छोटा या बड़ा कोई भी बिज़नेस शुरू कर रहे है। छोटा बिजनेस प्लान होना चाइये। निम्न लक्ष्यो को पाने के लिए बिजनेस प्लान की जरूरत पड़ती है। 

योजना बनाने में – आप अपने बिज़नेस लक्ष्यो को अच्छे से लिखे की बिज़नेस से क्या करना या पाने चाहते है। यह आपको मदद करेगा की बिज़नेस में कितना पैसा, समय, और क्या चीज़ो की जरूरत पड़ने वाली है। 

आईडिया पर विचार करने में  – आप अपने योजना पर विचार करे। यदि आपके मन में कोई आईडिया है तो उस पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा। 

रिसर्च – बिजनेस प्लान बनाने के लिए यह आपको आपके कस्टमर, और competitors पर रिसर्च करने में मदद करेगा। 

पाटनर्शिप – यदि आप दूसरे कंपनियों के साथ काम करना चाहते है तब आपके लिए बिज़नेस को एक्सप्लेन करना जरुरी हो जाता है। जैसे की – आप क्या पाना चाहते है, आपके ग्राहक कौन है, और आपके पास क्या प्लान है बिज़नेस को बढ़ाने के। 

Competitions – आपको जानने में मदद करेगा की मार्किट में कितना Competitions है। अपने competitors को खोजे 

बिजनेस प्लान कैसे लिखे 

बिजनेस प्लान लिखते समय कुछ बातो को दिमाग में लेकर चले, जो निचे बताये गए है –

✔️अपने ग्राहक को जाने – इसमें आपको ध्यान रखना होगा की आपके ग्राहक कौन -कौन होंगे। वो कौन से लोग है, जो आपके बिज़नेस से जुड़ेंगे। 

✔️एक स्पष्ट लक्ष्य रखें  – यह तय करे की आप अपने बिज़नेस को कहा तक ले जाना चाहते है। और अपने लक्ष्य तक कैसे पहुंचेंगे। 

✔️रिसर्च में अपना समय लगाए – इसमें आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में रिसर्च करे की लोगो की जरूरत क्या है। आप अपने प्रोडक्ट को लोगो तक कैसे पहुचायेंगे। कौन से लोग है जो आपके जैसे प्रोडक्ट को बेच रहे है। आपके प्रोडक्ट में क्या सुधार की जरूरत है। 

✔️इसे छोटा और सटीक रखें – इससे कोई नहीं मतलब की आप बिज़नेस प्लान किसके  लिए लिख रहे हो। इसे सिंपल और सटीक रखे। यह 15 से 20 पेज से अधिक नहीं होना चाइये। 

चलिए जानते है छोटा बिजनेस प्लान कैसे लिखते है – Step by Step

किसी भी इमारत बनाने में जैसे नीव का महत्वपूर्ण स्थान है वैसे ही बिज़नेस शुरू करने से पहले बिज़नेस प्लान का होना बहुत ही महत्वपूर्ण है। चलिए आइये जानते है की एक बिजनेस प्लान को कैसे लिखते है। 

smal business plan

कार्यकारी सारांश  – Executive Overview 

इस स्टेप में पुरे बिज़नेस का सारांश लिखते है जो आप करने वाले है। बिज़नेस प्लान का यह बहुत ही अहम् हिस्सा होता है। इसे बिज़नेस प्लान के अंत में भी लिखा जाता है। इसमें आप अपने बिज़नेस के बारे में कुछ ही सब्दो में बताते है। बिज़नेस का क्या नाम है, कहा शुरू होगा और आपका रोल क्या होगा। इस स्टेप में लिखा जाता है। 

बिज़नेस के बारे में – Business Overview

इसमें आप बताते है की आप बिज़नेस में क्या करने वाले है। सबसे पहले आपके बिजनेस इंडस्ट्री की जानकारी देते है। आप बताते है की आप अपने ग्राहकों को किस प्रकार की सर्विस या प्रोडक्ट्स बेचेंगे। अपने लक्ष्यो को साँझा करे तथा ये भी बताये की बिज़नेस को कहा तक ले जाना चाहते है। 

मार्केट रिसर्च – Market Research

इस स्टेप में आप अपने टारगेट ग्राहकों के बारे में बताये। किन लोगो को आप अपना प्रोडक्ट बेचना चाहते है। आपके बिज़नेस जैसे बिज़नेस मार्किट में कितने है। अपने प्रतियोगी के बारे में लिखे, जाने और रिसर्च करे। यह भी बताये की आपका सर्विस कैसे दूसरे से अच्छा है। 

मार्केटिंग और बिक्री प्लान – Marketing and Sales Strategy

बताये की आप कैसे अपने बिज़नेस को लोगो तक पहुचायेंगे। क्या प्लान है बिज़नेस को प्रचार करने के लिए। आप अपने सर्विस को कितने में ग्राहकों को बेचेंगे तय करे और यह भी लिखे की कैसे अपने सर्विस या प्रोडक्ट को बेचेंगे। 

संचालन योजना – Operations Plan

अपने बिज़नेस प्लान के इस स्टेप में बताये की आप अपने बिज़नेस को हर दिन कैसे चलाएंगे। बिज़नेस को चलने के लिए किन – किन चीज़ो की जरूरत पड़ेगी तथा उसका इंतजाम कैसे करेंगे विस्तार से लिखे। किन टेक्नोलॉजी का उपयोग करेंगे बिज़नेस को चलने के लिएके बारे में बताये। आपके suppliers और  partners कौन होंगे सके बारे में बताये। 

वित्तीय योजना – Financial Plan

इससे कोई मतलब नहीं की आपका बिज़नेस आईडिया या बिज़नेस कितना अच्छा है। किसी भी बिज़नेस को सक्सेफुल बनाने के लिए समय, मेहनत, और पैसा लगता ही है। इस स्टेप में आप अपने बजट को तय करे की एक साल में कितना खर्च आने वाला है और पैसा कहा खर्च होगा के बारे में लिखे। पहले साल के खर्चे कितने हो सकते है इसका अनुमान लगाए। 

बिज़नेस शुरू करने में कितना पैसा खर्च होगा और बिज़नेस के शुरू में आप पैसे कैसे जुटाएंगे (savings, loans, investors) तय करे।  

टीम और प्रबंधन – Team and Management

बिज़नेस में काम करने वाले लोगो की लिस्ट बनाये तथा उनके क्या काम या रोल होंगे तय करे और उसके बारे में लिखे। उन्होंने क्या पढाई की है। अभी तक उनके पास क्या अनुभव है, पूरी जानकारी विस्तार से लिखे। उनके मैं अनुभव को पहले लिखे। 

कार्य योजना – Action Plan

इस स्टेप में आप अपने कम समय लक्ष्यो और लम्बे समय के लक्ष्यों को लिखे। जो आपने लक्ष्य निर्धारित किया उसे कब और कैसे पूरा करेंगे के बारे में लिखे। आप अपने सफलता को कैसे मापेंगे बताये। 

अन्य जानकारी – Appendix 

यदि आप चाहे तो इस स्टेप को छोड़ भी सकते है। इसमें आप कुछ अन्य जानकारी देते है जैसे की resume, ,मार्किट रिसर्च डाटा तथा अन्य जानकारी। याद रखे जो आप ने बिज़नेस प्लान बनाया है एक लचीला डक्यूमेंट है। जैसे जैसे आपका बिज़नेस बढ़ेगा उस तरह से इसमें बदलाव कर सकते है।  

इन्हे जाने –

Spread the love

Leave a Comment