(पूरी जानकारी) CA बनने के लिए क्या पढ़े – कोर्स, फीस, सैलेरी.. || CA banne ke liye kya padhe

दोस्तों अगर आपका इंटरेस्ट कॉमर्स में है या फिर आपने 12 वी कक्षा में कॉमर्स पढ़ा है तो CA आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। कॉमर्स कर रहे बहुत से बच्चो का CA बनने का सपना होता है। जब आप पढाई ही कर रहे होते है तबसे ही आपकी इनकम स्टार्ट हो जाती है। अगर आपने CA की पढाई पूरी कर लेते है तो आपका भविष्य उज्जवल हो जायेगा।

आइये इस लेख में हम जानते है की CA कैसे बने ? और ca बनने के लिए क्या पढ़े की जानकारी के साथ ही साथ आपको बेस्ट कॉलेज, 12 के बाद CA बनने का रोड मैप के बारे में।

CA Full Form क्या है ?

CA का पुरा नाम चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered Accountant) होता है।

  • CA Full Form – Chartered Accountant

चार्टर्ड अकाउंटेंट क्या होता है?

दोस्तों CA का काम फाइनेंस से जुड़े काम करना, वित्तीय सलाह देना, अकाउंट का ऑडिट करना, टैक्स से जुड़े काम करता है। यह व्यक्ति विभिन्न कंपनियों या व्यक्तिगत ग्राहकों के लिए वित्तीय सलाह और सेवाएं प्रदान करता है, जिनमें लेखा, नियंत्रण, वित्तीय विश्लेषण, और कर सम्बन्धी मामले शामिल होते हैं। CA भारत में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला पेशा है।

सीए का क्या काम होता है ?

CA का काम बहुत ह जिम्मेदारी वाला काम होता है। भारत के साथ ही साथ चार्टर्ड एकाउंटेंट की मांग बाहर के देशो में भी खूब रहती है। आइये हम जानते है की एक चार्टर्ड एकाउंटेंट किन – किन कामो के लिए जिम्मेदार होता है या पढाई पूरी करने के बाद उन्हें क्या काम करना पड़ता है।

  • Financial रिपोर्ट बनाना
  • Audits करना
  • टैक्स की प्लानिंग करना और सलाह देना
  • बिज़नेस को सलाह देना
  • फाइनेंसियल एकाउंटिंग और रिपोर्टिंग आदि काम होते है।

CA बनने के लिए क्या पढ़ें? (CA kaise bane)

CA बनने के लिए, आपको 10वीं कक्षा के बाद कॉमर्स स्ट्रीम में पढ़ाई करनी होगी। उसके बाद, 12वीं कक्षा के कॉमर्स स्ट्रीम में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे। यदि आपने 12वीं के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स का चयन नहीं किया है, तो आप ग्रेजुएशन के दौरान या ग्रेजुएशन के बाद भी CA के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

CA बनने के लिए जरुरी विषय

अगर आप CA बनना चाहते है तो आपके पास निचे बताये गए सब्जेक्ट में पढाई होनी चाइये और इसके बारे में अच्छा ज्ञान होना चाइये।

  • एकाउंटिंग (Accounting)
  • कंपनी लॉ (Company Law)
  • बिजनेस (Business)
  • टैक्सेशन (Taxation)
  • कॉर्पोरेट लॉ (Corporate Law)

12 के बाद चार्टर्ड एकाउंटेंट कैसे बने (CA kaise bane)

आइये हम जानते है की 12 के बाद चार्टर्ड एकाउंटेंट कैसे बने और CA बनने के लिए क्या पढ़े? (step by step)

12वीं कक्षा में अध्ययन करें

12वीं कक्षा के कॉमर्स स्ट्रीम में अध्ययन करें और कम से कम 50% अंक प्राप्त करें।क्लास 12 से ही CA बनने के लिए तैयारी शुरू कर दे।

CA Foundation के लिए रजिस्ट्रेशन करें –

CA Foundation Course, CA बनने का पहला कदम है। यदि आप CA बनना चाहते हैं, तो 12वीं कक्षा के बाद से ही इसकी तैयारी शुरू करनी चाहिए। पहले इस कोर्स का नाम CPT था, जो कि CA के लिए प्रवेश परीक्षा थी। हालांकि, अब इसे CA Foundation Course के रूप में बदल दिया गया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन कक्षा 12 के बाद किया जाता है।

छात्र ICAI की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से CA Foundation Course के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। CA Foundation परीक्षा के लिए जून 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 1 February 2024 है।

CA Foundation Course के लिए एक बार रजिस्ट्रेस्शन करवाने के बाद यह 3 साल के लिए मान्य रहता है। अगर आप 3 साल में इसे पास नहीं कर पाते हैं, तो आपको इसके लिए नवीकरण करवाना होता है।

CA Foundation Course के लिए फीस 9800 रुपये है, लेकिन यह केवल रजिस्ट्रेशन फीस है। अगर आप किसी इंस्टीट्यूट में कोचिंग लेते हैं, तो उसके लिए अलग फीस लगती है।

CA Inter परीक्षा पास करें –

CA फाउंडेशन परीक्षा पास करने के बाद आपको CA इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। CA Foundation की परीक्षा पास करने के बाद, CA Inter के लिए रजिस्ट्रेशन करें और परीक्षा की तैयारी शुरू करें और CA Inter की परीक्षा में सफलता प्राप्त करें।

आर्टिकलशिप ट्रेनिंग करें –

जब आप CA के फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा को पास कर लेते है तो इसके बाद आपको आर्टिकलशिप ट्रेनिंग प्रारंभ करें और किसी पंजीकृत चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ काम करें।

CA आर्टिकलशिप ट्रेनिंग 3 साल के लिए होती है। इस ट्रेनिंग को पूरा करने के 6 महीने पहले, आप CA फाइनल के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CA आर्टिकलशिप ट्रेनिंग के अलावा, छात्रों को AICITSS ट्रेनिंग भी पूरी करनी होती है। यह ट्रेनिंग बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपको व्यावहारिक अनुभव प्रदान करती है और आपको वास्तविक दुनिया में काम करने की तकनीकों को समझने में मदद करती है।

CA Final परीक्षा –

आर्टिकलशिप ट्रेनिंग के दौरान, CA Final के लिए रजिस्ट्रेशन करें और परीक्षा की तैयारी शुरू करें। ऊपर के सभी एग्जाम क्लियर करने और 2.5 साल की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अब आप CA फाइनल के लिए एग्जाम दे सकते है। एक बार रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद, CA फाइनल कोर्स 5 साल के लिए मान्य रहता है। अगर आप 5 साल में इसे पास नहीं कर पाते हैं, तो आपको इसके लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाना होता है

सीए का कोर्स कितने साल का होता है ?

सीए का कोर्स कितने साल का होता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने 12वीं के बाद सीए का कोर्स शुरू किया है या स्नातक के बाद।

12वीं के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स करने पर 5 साल की अवधि लगती है। जबकि अगर आप ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स का चयन करते हैं, तो इसमें साढ़े चार साल लगेंगे।

CA बनने के लिए कोर्स कहा से करे ?

दोस्तों भारत में CA की पढाई सिर्फ ICAI यानि की Institute of Chartered Accountants of India के द्वारा ही होती है। यह भारत की एक बहुत ही सम्मानीय संस्था है। CA की पढाई के लिए रजिस्ट्रेशन आपको यही पर करवानी होती है।

CA की फीस कितनी होती है?

CA कोर्स की फीस फाउंडेशन, इंटरमीडिएट, और फाइनल कोर्स के लिए अलग-अलग होती है। हर पेपर के लिए दी जाती है। नीचे दी गई फीस प्रति पेपर है:

  • फाउंडेशन कोर्स फीस: ₹1,500
  • इंटरमीडिएट कोर्स फीस: ₹1,500
  • फाइनल कोर्स फीस: ₹1,800

इसके साथ लेट फीस भी देनी पड़ती है। यदि आप फीस देने में लेट हो जाते हैं, तो नीचे दी गई लेट फीस लागू होती है:

  • फाउंडेशन कोर्स फीस (लेट): ₹600
  • इंटरमीडिएट कोर्स फीस (लेट): ₹600
  • फाइनल कोर्स फीस (लेट): ₹600

लेट फीस के साथ कुल फीस प्रति पेपर निम्नलिखित होती है:

  • फाउंडेशन कोर्स कुल फीस (लेट): ₹2,100
  • इंटरमीडिएट कोर्स कुल फीस (लेट): ₹2,100
  • फाइनल कोर्स कुल फीस (लेट): ₹2,400

सीए कोर्स करने के बाद कहां नौकरी मिलेगी?

CA कोर्स पूरा करने के बाद, आप विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ कुछ पोस्ट्स की उल्लेख की गई हैं जिन पर आप काम कर सकते हैं: फाइनेंस अकाउंट्स, अकाउंट्स मैनेजर, टैक्स डिपार्टमेंट में फाइनेंस मैनेजर, फाइनेंशियल बिजनेस एनालिस्ट, फाइनेंशियल कंट्रोलर, ऑडिटिंग/इंटरनल ऑडिटिंग, मैनेजिंग डायरेक्टर, सीईओ, फाइनेंस डायरेक्टर, स्पेशल ऑडिटर, चीफ अकाउंटेंट, चीफ इंटरनल ऑडिटर।

सीए की सैलरी कितनी होती है?

अनुभव के आधार पर सैलेरी बढ़ती रहती है। निचे आपको विवरण दिए गए है –

सीए की औसत सैलरी:

  • शुरुआती सीए: 3-5 लाख रुपये प्रति वर्ष
  • 5 साल का अनुभव: 5-10 लाख रुपये प्रति वर्ष
  • 10 साल का अनुभव: 10-20 लाख रुपये प्रति वर्ष
  • 20 साल का अनुभव: 20-50 लाख रुपये प्रति वर्ष

कुछ सीए 50 लाख रुपये से अधिक का वेतन भी कमाते है .

Spread the love

Leave a Comment