BSO Full Form in Banking?
BSO का पूरा नाम ब्रांच सेल्स मैनेजर (Branch Sales Officer) होता है। यह अपने ब्रांच का मालिक के जैसे काम करता है। इनका काम होता है की यह अपने ब्रांच में क्या चल रहा है उसे देखे और ग्राहक को एक बेहतरीन सर्विस दे। इनका काम रोज के बिक्री या लक्ष्यों को पूरा करने के लिए, ब्रांच मैनेजर पूरी प्रबंधन टीम के साथ मिलकर काम करते हैं और कंपनी के स्तर पर रिपोर्ट करते हैं।
BSO Full Form in Banking – ब्रांच सेल्स मैनेजर (Branch Sales Officer)
Branch Sales Officer (BSO) का काम क्या होता है ?
बैंक ब्रांच के सभी कर्मचारी ब्रांच सेल्स मैनेजर के निर्देशन में होते हैं। Branch Sales Officer (BSO) का काम होता है की वे बैंक के ब्रांच में कर्मचारियों की भर्ती, ट्रेनिंग, और guide करना होता है। यह ब्राँच के सेल्स और लक्ष्यों को सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर पूरा करते है।
शाखा प्रबंधक यह देखता रहता है की उसके ब्रांच पर काम सही से होता रहे और जो भी नियम तय है उनका पालन होता रहे। वे ग्राहक बातचीत, सुरक्षा और अन्य मुद्दों के लिए नियमों को भी समझते हैं, लागू करते हैं।