गर्मी में चलने वाला बिजनेस करे, कम पूंजी ज्यादा मुनाफा | Best Summer Business Ideas Hindi

Best Summer Business Ideas: दोस्तों गर्मी का सीजन आने वाला है, यदि आप बिज़नेस करने की सोच रहे है तो गर्मी का मौसम कुछ ख़ास तरह के बिज़नेस की शुरुआत करने का सबसे अच्छा समय है। गर्मी का मौसम आते है कुछ ऐसे सीजनल या अन्य व्यवसाय है जिनमे तेजी आ जाती है। इस गर्मी में शुरू करे बेस्ट गर्मियों का बिज़नेस (Best Summer Business Ideas) जिसे कम लागत में शुरू करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

इस लेख में हम आपको गर्मी में चलने वाला बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने वाले है, जिसे आप शुरू कर सकते है। बिना देरी किये आइये जानते है की गर्मियों के बेस्ट स्माल बिज़नेस कौन से है, जिनसे बिज़नेस की शुरुआत किया जा सकता है।

दोस्तों कुछ बिज़नेस होते है जिनकी सीजन के अनुसार खूब मांग रहती है। जितना पुरे साल भर में नहीं कमाते है उतना एक ही सीजन में कमा लेते है। गर्मिया आने ही वाली है, जिसके कारण कुछ स्माल बिज़नेस की मांग खूब बढ़ने वाली है। गर्मी में बिज़नेस करने की सोच रहे तो आप निचे बताये स्माल बिज़नेस से आप शुरू कर सकते है। तो चलिए जानते है – गर्मी में चलने वाला बिजनेस के बारे में।

1. गन्ने के जूस का बिजनेस

वैसे तो गन्ने का व्यवसाय पुरे साल चलता है लेकिन गर्मियों में इसकी मांग कई गुना बढ़ जाती है। लोग अपने आप को ताज़ा रखने और गर्मी से राहत पाने के लिए गन्ने के जूस का सेवन करते है। इस व्यवसाय को बहुत कम पूंजी में शुरू किया जा सकता है। इस बिज़नेस को करने के लिए गन्ने का जूस निकालने वाली मशीन और गन्ने की जरूरत पड़ेगी। इस गर्मियों में शुरू करने लायक यह बेहतरीन बिज़नेस होगा। इस बिज़नेस से कमाई की बात करे तो आप एक गिलास गन्ने का जूस ₹20-₹30 में बेच सकते हैं। यदि दिन में 50 से 100 गिलास बेचते है तो आपको महीने 30 हजार से 60 हजार की कमाई होगी।

2. नारियल पानी का बिजनेस –

नारियल पानी भी लोगो को फ्रेस करने का काम करता है। यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। गर्मियों में इसकी मांग खूब रहती है। इसे कम पूंजी मे शुरू किया जा सकता है। इस बिज़नेस को आप सड़क के किनारे या किसी मार्केट के पास शुरू कर सकते है। यह बिजनेस उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो कम निवेश में अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और मुनाफा कमाना चाहते हैं।

3. आइस्क्रीम का बिजनेस

आइस्क्रीम को बच्चे और बड़े सभी पसंद करते है। लोग साल भर आइस्क्रीम खाना पसंद करते है, लेकिन गर्मियों में गर्मी से राहत के लिए इसका सेवन बढ़ जाता है। बहुत से लोग आइस्क्रीम को धुम कर बेचते है। इस बिज़नेस को सस्ते में भी आराम से किया सा सकता है। लेकिन अगर आपके पास थोड़ा इन्वेस्टमेंट है तो आइस्क्रीम पार्लर या मिल्क शेक कार्ट शुरू कर सकते है। यह गर्मी में चलने वाला बहुत ही शानदार बिज़नेस आइडियाज (Best Summer Business Ideas) है।

4. फल और जूस का बिजनेस

गर्मियों में कई तरह के फलो और उनके जूस की मांग खूब रहती है। गर्मियों में सबसे ज्यादा बेचे जाने वाले फल तरबूज, खरबूजा, आम, अनानास, मोसम्बी, आदि है। फल और जूस का बिज़नेस काफी लाभदायक बिजनेस हो सकता है। इसे साल भर भी किया जा सकता है। आप मंडियों से थोक पर खरीदकर और उसे फुटकर में बेच कर काफी मुनाफा कमा सकते है।

5. मिनरल वाटर का व्यवसाय –

आज के समय मिनरल वाटर का व्यवसाय हो गया है जो रोजाना का महत्पूर्ण हिस्सा हो गया है। मिनरल वाटर की मांग शादियों में, कार्यक्रमों में, दुकानों और घरो में रहती है। शुद्ध पानी जीवन की आवश्यकता है। मिनरल वाटर की मांग वैसे तो हमेशा रहती है लेकिन गर्मियों में इसकी खपत बढ़ जाती है। अगर बिज़नेस की सोच रहे है तो यह इंडिया का सबसे अच्छा बिजनेस साबित होगा।

6. एयर कंडीशनर सर्विसिंग का व्यवसाय –

गर्मिया आते ही एयर कंडीशनर का इस्तेमाल बढ़ जाता है और लोग महीनो से बंद पड़े एयर कंडीशनर के सर्विसिंग की मांग भी बढ़ जाती है ऐसे में इसका बिज़नेस काफी अच्छा होगा। इससे आप अच्छी कमाई कर सकते है। आप बड़े बड़े होटलो, हास्पिटलो और घरो को अपनी सर्विस दे सकते है।

7. लस्सी और छाछ का धंधा –

गर्मिया आते ही इस बिज़नेस में तेजी आ जाती है। गर्मियों में कम पैसो में करने वाला यह अच्छा धंधा है। इस धंधे को आराम से कम पैसो में कर सकते है। आप लोगो को स्वाद से भरपूर ताज़ी और मीठी लस्सी और छाछ की सेवाएं दे सकते है और कमाई से साथ लोगो को गर्मी से राहत दिलाने का काम कर सकते है।

8. निम्बू पानी और बर्फ के गोले का व्यवसाय –

कम पैसो में इस बिज़नेस को आराम से कर सकते है। यह उन लोगो के लिए काफी अच्छा बिज़नेस साबित होगा जो देहाड़ी का काम करते है। निम्बू पानी और बर्फ के गोले को काफी पसंद किया जाता है और गर्मियों में इसकी मांग बढ़ जाती है। इसको आप एक ठेले से शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस से आप आराम से 1000 से 2000 दिन का कमा सकते है।

9. कूलर बनाने और बेचने का बिज़नेस –

गर्मियों से राहत पानेके लिए कूलर का इस्तेमाल किया जाता है जो गर्म हवाओ से हमे राहत पहुँचता है। गर्मिया आते ही कूलर की मांग में तेजी पकड़ लेती है। आप कूलर मरमत करने और बेचने का काम कर सकते है।

10. कोल्डड्रिंक का बिज़नेस –

इस बिज़नेस से आप गर्मियों के मौसम में अच्छी कमाई कर सकते है। गर्मिया आते ही कोल्डड्रिंक की बिक्री बढ़ जाती है। इस बिज़नेस से महीने में 1 से 2 लाख आराम से कमाया जा सकता है। इस बिज़नेस को भीड़ भाड़ वाली जगह पर शुरू करे। यह Best Summer Business Ideas है।

निष्कर्ष –

गर्मियों में ऐसे बिज़नेस जम कर चलते है जो लोगो को गर्मी से राहत पहुचाये। जब हम गर्मियों में किसी काम की वजह से बाहर निकलते है तो गर्मी के कारण हमे खूब प्यास लगती है जिसको मिटाने में कुछ स्माल बिज़नेस की अहम् भूमिका राहत है।

हमने जाना की गर्मी में चलने वाला बिजनेस (Best Summer Business Ideas) कौन से है जिनसे अच्छी कमाई करी जा सकती है। किसी भी बिज़नेस को करने के लिए उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी महत्पूर्ण होती है।

Spread the love

Leave a Comment