बिहार में कौन सा बिजनेस खूब चलेगा ? – Business Ideas in Bihar

Business Ideas in Bihar: जैसा की हम जानते है की बिहार में लोगो के बीच ज्यादातर सरकारी नौकरी का माहौल रहता है। लेकिन उसी में बहुत से लोग का रुझान बिज़नेस के प्रति भी रहता है। आज के समय में बहुत से लोग है जिन्होंने बिहार निकल कर अपना एक सफल बिज़नेस बनाया, जिनमे अनिल अग्रवाल Uday Shankar (businessman) जैसे व्यापारी शामिल है।

क्या आप बिहार से है और बिज़नेस में अपना हाथ आजमाना चाहते है। तो हम आपको इस लेख में बिहार में करने वाले सबसे अच्छा बिज़नेस आइडियाज (best business ideas in bihar) के बारे में जानकारी देने वाले है। आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार बिज़नेस को चुन सकते है और एक बिज़नेस मैन बन सकते है।

तो दोस्तों चलिए जानते है, बिहार में करने वाले बिज़नेस आइडियाज के बारे,

बिहार में बिजनेस कैसे करे ?

अगर आप बिहार में बिज़नेस शुरू करने वाले है तो निम्नलिखित कदमों का पालन करें :-

  • सबसे पहले यह देखें कि बिहार में कौन-कौन सी जरूरतें हैं। लोगो को किन चीज़ो की जरूरत है, के बारे में पता कर ले।
  • अपने पसंद के अनुसार बिहार के लिए बिज़नेस आइडियाज चुने, जिसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है।
  • एक बिज़नेस प्लान बनाये।
  • बिहार में बिज़नेस करने के लिए जरूर दस्तावेज बनाये।
  • और अपना बिज़नेस की शुरुआत करे।

बेस्ट बिजनेस आइडियाज इन बिहार ||Business Ideas in Bihar

बिहार में चल रहे मान्यताओं से हट कर अगर आप बिज़नेस में कुछ करना चाहते है और ऐसे बिज़नेस की तलाश में है जिससे आपको लाखो की कमाई भी कर सकते है, तो निचे बिहार में रहने वाले लोगो के लिए ही बेस्ट बिजनेस आइडियाज इन बिहार के बारे में जानकारी दी गयी है। ये ऐसे बिज़नेस है जिसकी डिमांड आने वाले समय में भी रहने वाली है।

1. मेडिकल शॉप का बिज़नेस –

दोस्तो मेडिकल शॉप का बिज़नेस ऐसा बिज़नेस है जिसकी मांग पुरे भारत में हमेशा रहती है।

यदि आपने मेडिकल फील्ड यानि की 12 बायोलॉजी से पढ़े है तो आप मेडिकल शॉप का बिज़नेस कर सकते है। यह बिज़नेस आपके लिए लाखो की कमाई का बिज़नेस साबित होगा।

आवश्यक दस्तावेज लेकर आप इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है। अगर आपकी शॉप ऐसे जगह पर है जंहा बहुत सारे हॉस्पिटल है तो आप महीने के आसानी से लाखो की कमाई कर सकते है।

2. कोचिंग सेंटर का बिज़नेस –

जैसा की हम जानते है की बिहार में पढाई का कितना क्रेज है खास कर के सरकारी नौकरी का। बिहार से बच्चो अलग – अलग नौकरी की तैयारी के लिए बढे शहरो में जाते है। यदि आप कोचिंग सेंटर का बिज़नेस शुरू करके बच्चो को अच्छी शिक्षा देते है तो यह एक अच्छा विचार होगा।

बिहार में करने के लिए यह सबसे अच्छा और डिमांड में रहने वाला बिज़नेस साबित हो सकता है।

3. फास्ट फूड शॉप –

लोग फ़ास्ट फ़ूड जैसे – चौमिन, पिज़्जा, बर्गर, अंडा रोल, बर्गर, चाट, गोलगप्पे और अन्य तरह के फ़ास्ट फ़ूड को काफी पसंद करते है।

यदि आप फ़ास्ट फ़ूड शॉप का बिज़नेस खोलते है और लोगो को स्वादिष्ट और कई तरह के फ़ूड की सर्विस देते है तो यह बिहार में अच्छा बिज़नेस शाबित होगा।

4. मोबाइल और एक्सेसरीज स्टोर

मोबाइल और उससे जुड़े आवश्यक आइटमों की दुकान खोलना भी एक ऐसा बिज़नेस आईडिया है जिसे कोई भी कर सकता है। यहब ऐसा बिज़नेस है जिसकी मांग दिन पर दिन बढ़ है।

आप अपने शॉप में मोबाइल से जुड़े आवश्यक आइटमों बेचने के साथ, रिपेरिंग की भी सर्विस दे सकते है।

  • आप अपने दुकान पर निम्न चीज़े बेच सकते है –
  • विभिन्न ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स
  • कवर्स, स्क्रीन प्रोटेक्टर्स, चार्जर्स, हेडफोंस, ब्लूटूथ डिवाइसेस, आदि।
  • बेस्ट स्थिति में रहने वाले पुराने फ़ोन को बना कर बेच।

एक छोटे स्केल के स्मार्टफोन और एक्सेसरीज स्टोर महीने में 20,000 से 50,000 रुपये की कमाई कर सकता है, लेकिन यह बढ़ सकती है, जब आप लोगो को अच्छी सर्विस देते है।

5. पेपर बैग बिज़नेस –

पेपर बैग्स प्लास्टिक के तुलना में पर्यावरण के लिए अधिक अनुकूल हैं। इन्हें तैयार करने में कम ऊर्जा खर्च होती है और इससे जल, वायु, और भूमि प्रदूषण में कमी होती है।

सरकार भी पेपर बैग्स के उत्पादन को प्रोत्साहन दे रही है, जो इसे एक आर्थिक और पर्यावरणीय बिजनेस बना सकता है।

पेपर बैग भविष्य की एक जरुरी उत्पाद है। यदि आप बिहार में पेपर बैग बनाने का बिज़नेस करते है आप सिर्फ इस समय ही कमाई नहीं करेंगे आगे भविष्य में भी खूब कमाई की सम्भावना है।

6. मछली पालन का बिज़नेस –

यदि आपके पास कुछ जमीन का हिस्सा है तो आप ऊपर तालाब बनाकर मछली पालन शुरू कर सकते है।

यह ऐसा बिज़नेस है जिसे शुरू करने के सरकार भी सब्सिडी देती है। बिहार सरकार मछली पालन करने के लिए 70% सब्सिडी देती है। यानि की अगर आप मछली पालन का बिज़नेस शुरू करते है और 100 रुपये लगाते है तो सरकार आपको 70 रुपये देगी।

7. बिहार में कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का बिज़नेस –

दोस्तों बिहार में कंप्यूटर इंस्टिट्यूट की मांग बिहार में बढ़ती रही है, क्युकी आज के समय में सभी चीज़े ऑनलाइन होती जा रही है, उन्हे तक की अगर आप को सरकारी नौकरी का फॉर्म भरते है तो आपके पास कंप्यूटर से जुड़े डिप्लोमा या कोर्स जैसे की o-level, CCC, DCA और अन्य प्रकार के कोर्स।

आप कई तरह के कंप्यूटर लैंग्वेज जैसे CC++, JAVA, आदि की शिक्षा बच्चो को दे सकते है।

सरकार भी लोगो के बिच कंप्यूटर की शिक्षा का प्रचार करने के लिए फ्री में बहुत सारे प्रोग्राम लाती रहती है। सरकार के साथ जुड़ कर भी आप कमिशन कमा सकते है।

8. रेडीमेड कपड़े बेचने का बिज़नेस –

कपड़े का मार्केट ख़ास कर रेडीमेड कपडे का बाजार ऐसे बिसनेस है जिसमे हमेशा मांग बनी रहती है।

बिहार में रेडीमेड कपड़ो का शॉप खोले और लोगो को नए फैशन और ट्रेंड के अनुसार कपड़े मुहया कराये। यह बिहार में लाखो कमाने वाला बिज़नेस साबित हो सकता है।

9. बिहार में लिट्टी चोखा की दुकान खोले

दोस्तों अगर हम बिहार में बिज़नेस करने की बात करे और लिट्टी चोखा की दुकान का बिज़नेस ना यह कैसे हो सकता है। लिट्टी बिहार का एक बहुत ही मशहूर और काफी खाने वाला व्यंजन है।

आप बिहार में अगर खाने से जुड़े कोई बिज़नेस करना चाहते है तो आप लिट्टी चोखा की दुकान का बिज़नेस कर सकते है। दुकान ऐसे जगह पर करे जंहा लोग शॉपिंग करने या धूमने आते हो।

10. बिहार में किराने को दुकान का बिज़नेस करे –

दोस्तों यह ऐसा बिज़नेस है जो आपको हर गली कोने पर देखने को मिल जाएगा। यह एक सदाबहार बिसनेस आईडिया है किसकी डिमांड हमेशा रहने वाली है।

यदि आप ऐसा किराना की दूकान खोलते है जिसपर लोगो के आश्यकता से जुड़े सभी सामान मिलते है तो आपके लिए यह बिज़नेस बिहार में घर बैठे अच्छा बिज़नेस साबित होगा।

अन्य बिहार मे करने वाले बिज़नेस आइडियाज (small business ideas in bihar)

बिहार में कौन सा बिजनेस खूब चलेगा ? - Business Ideas in Bihar

निचे आपको ऐसे स्माल बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताया गया है, जिसे आप बिहार में कर सकते है। आइये जानते Business Ideas in Bihar के बारे में।

  • बालों का सैलून
  • फ्रूट और सब्जी की दुकान
  • गर्मीयों में आइसक्रीम पर्लर
  • बुक स्टोर
  • फोटो स्टूडियो
  • मोबाइल रिपेयर शॉप
  • बाबूटे और हैंडीक्राफ्ट दुकान
  • स्वादिष्ट नाश्ता केंद्र
  • कपड़े की दुकान
  • पुराने सामान की दुकान
  • दवाईयों का वितरण सेंटर
  • बिजली सामग्री की दुकान
  • ज्वेलरी शॉप
  • बच्चों के खेल का सामान दुकान
  • आधुनिक गैजेट्स दुकान
  • जानवरों का चारा और सामान की दुकान
  • पेट केयर प्रोडक्ट्स दुकान
  • पौधों और फूलों की दुकान
  • खाद्य सुरक्षा सेवाएं
  • ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफॉर्म
  • गुलाब जल बनाने का व्यापार
  • जूता रिपेयर शॉप
  • रेस्टोरेंट सामग्री की दुकान
  • जानवरों की सेवाएं (पालतू और वन्यजन)
  • रसोई गैस सर्विसेज
  • फिटनेस सेंटर
  • ब्राइडल और पार्टी वियर दुकान
  • बालस्टिक सुरक्षा उत्पादों की दुकान
  • फोटोग्राफी सेवाएं
  • वेब डिजाइन और डेवेलपमेंट सेवाएं

इसके आलावा आप बिहार में कई तरह कर सरकारी फ्रैंचाइज़ी, फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस और डीलरशिप बिज़नेस भी कर सकते है और लाखो की कमाई कर सकते है।

निकर्ष –

तो दोस्तों हमें इस लेख में जाना की बिहार में बिज़नेस कैसे करे और बिहार में कौन सा बिज़नेस करे (Business Ideas in Bihar)? के बारे में जाना है। आप बताये गए बिज़नेस में से अपने पसंद का आईडिया चुन कर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।

हम आशा करते है की आपको ऐसा बिहार का बिज़नेस आइडियाज मिल गया होगा जिसे आप कर सकते है।

Spread the love

Leave a Comment