Mini Bank Franchise in India: दोस्तों, आजकल बैंक हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं। जब हमें नया खाता खोलना होता है, पैसे निकालने होते हैं या फिर पैसे जमा कराने होते हैं, तो हमें बैंक जाना पड़ता है।
कभी-कभी बैंक में इतनी भीड़ हो जाती है कि लोग खड़े-खड़े थक जाते हैं और उनके पैरों में सूजन होती है। वे लोग जो गाँव के पास नहीं रहते, उनके लिए यह समस्या और बढ़ जाती है क्योंकि वह बहुत दूर से बैंक जाना मुश्किल होता है।
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, यदि आप बैंक सेवाएं शुरू करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि कैसे बैंक की फ्रैंचाइज़ मिलती है, बैंक कियोस्क कैसे खोलें, या फिर मिनी बैंक मित्र कैसे बनें, तो यह पोस्ट आपके लिए है।
तो चलिए इस लेख में जानते है की बैंक फ्रैंचाइज़ी क्या होता है और बैंक फ्रैंचाइज़ी कैसे ले (bank franchise kaise le) ?
Bank Franchise क्या होता है ?
दोस्तों, बैंक की फ्रैंचाइज़ को ऐसे समझें कि यह एक छोटा सा स्वरूप है, जिसमें आप एक ही बैंक के नाम से अलग-अलग शहरों या एक ही शहर में कई स्थानों पर देख सकते हैं। इसे अक्सर “मिनी बैंक फ्रैंचाइज़” या “कियोस्क बैंक” भी कहा जाता है।
“कियोस्क (Kiosk)” शब्द का मतलब होता है “बूथ”। तो यदि आप भी अपने क्षेत्र में इस प्रकार की फ्रैंचाइज़ बैंक या कियोस्क बैंक या मिनी बैंक मित्र खोलना चाहते हैं, तो इसकी पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए हम आगे बढ़ते हैं।
बैंक फ्रैंचाइज़ी कैसे ले (Bank franchise kaise le )
बैंक फ्रैंचाइज़ी (Bank Franchise) शुरू करना चाहते है तो आपको कुछ नियम और प्रोसेस को फॉलो करना अनिवार्य हो जाता है। बैंक की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए निचे बताये गए स्टेप को देखे।
स्टेप 1 – रिसर्च और तय करे
सबसे पहले, आपको यह तय करना होगा कि कौन सा बैंक आपके बिजनेस के लिए सही है। विभिन्न बैंक अलग-अलग फ्रेंचाइजी प्रदान करते हैं, इसलिए आपको उनकी नीतियों और शर्तों को समझना होगा और तय करना होगा की किस बैंक की फ्रैंचाइज़ी आपके लिए बेस्ट और मुनाफे वाली होगी।
फ्रैंचाइज़ी का चुनाव करते समय यह भी ध्यान दे की आपके क्षेत्र में कौन सा बैंक मशूहर है या किसका लोग ज्यादा इस्तेमाल करते है।
स्टेप 2 – शुरुआती लागत
जब भी आप बैंक के पास फ्रैंचाइज़ी के लिए जायेंगे तो बैंक आपके आर्थिक स्थिति जानेगा की आप उसकी फ्रैंचाइज़ी लेने में सक्षम है की नहीं। तो आप जिस भी बैंक की फ्रैंचाइज़ी ले, उसकी फ्रैंचाइज़ी खोलने का खर्च पता कर ले।
अगर आप बैंक के साथ मिलकर बिज़नेस करना चाहते है तो आपके पास शुरूआती इन्वेस्टमेंट होनी चाइये।
स्टेप 3 – जरुरी दस्तावेज
बैंक फ्रैंचाइज़ी (Bank Franchise) लेने के लिए आपको निम्न जरुरी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।
- आधार कार्ड, पैन कार्ड, नागरिक कार्ड, पासपोर्ट
- राशन कार्ड, बिजली बिल
- बैंक खाता और पास बुक
- फोटो, ईमेल आईडी और फोन नंबर
- जीएसटी नंबर
- शॉप एड्रैस प्रूफ \
- 1 साल का बैंक स्टेटमेंट आदि
स्टेप 4 – योग्यता और जरुरी चीज़े
यदि आप किसी बैंक का कियोस्क खोलना चाहते हैं, तो आपको कुछ पात्रता मानकों को पूरा करना होगा। जो निम्न है –
- आपकी आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- आपकी शिक्षा योग्यता कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए।
- यदि आपके पास MSME (माइक्रो स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज) लाइसेंस है, तो यह आपके लिए और भी अच्छा है।
स्टेप 5 – जरुरी चीज़े
बैंक की फ्रैंचाइज़ी जब आप शुरू करेंगे तो कुछ जरूरी चीज़े की भी काम आने वाली है। आइये जानते है वे क्या है –
- आपके पास 100-200 वर्ग फीट का क्षेत्र होना चाहिए जहां आप कियोस्क (बूथ) स्थापित कर सकते हैं।
- आपके पास कंप्यूटर, प्रिंटर, और इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए।
- आपके लिए अच्छा हो सकता है यदि आपके पास CSC चलाने का अनुभव हो।
बैंक की फ्रैंचाइज़ के लिए आवेदन कैसे करें?
यह जानकारी देने के लिए, आपको स्पष्टता से बताया जा रहा है कि आप सीधे किसी भी बैंक से फ्रैंचाइज़ नहीं ले सकते हैं। इसके लिए बैंकें अक्सर अन्य एजेंसियों या कम्पनियों के साथ साझा करती हैं जो इस क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करती हैं।
आपको बैंक की फ्रैंचाइज़ लेने की इच्छा है तो आपको उन एजेंसियों से संपर्क करना होगा जिन्होंने बैंक से इसका समझौता किया है।
नीचे दी गई हैं कुछ भारतीय कंपनियों और एजेंसियों के नाम जो बैंक की फ्रैंचाइज़ के लिए सेवाएं प्रदान करती हैं:
Apna CSC –
यह एक सरकारी कंपनी है और इससे बैंक की फ्रैंचाइज़ लेने के लिए आप इससे संपर्क कर सकते हैं। आवेदन और पूछताछ के लिए यहाँ ऑनलाइन आवेदन करें।
Oxygen –
यह एक बड़ी कंपनी है और यदि आप SBI की फ्रैंचाइज़ या मिनी ब्रांच खोलना चाहते हैं, तो आप यहाँ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Pay Point –
यहाँ ऑनलाइन आवेदन करें।
Eko –
यहाँ ऑनलाइन आवेदन करें।
Sanjivani –
Sanjivani के ऑफिसियल साइट पर जा कर आवेदन कर सकते है।
इनमें से कोई भी एजेंसी से संपर्क करके आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और बैंक की फ्रैंचाइज़ (Bank Franchise) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बैंक फ्रैंचाइज़ी या मिनी बैंक के बिज़नेस में कितना कमिशन मिलता है ?
बैंक फ्रैंचाइज़ या मिनी बैंक शुरू करने पर मिलने वाला कमीशन आपके सेवा प्रदाता पर निर्भर करता है। हर ट्रांजैक्शन पर थोड़ा सा पैसा मिलता है, लेकिन यह आपके चुने गए सर्विस प्रोवाइडर की नीतियों और बैंक के निर्देशिकाओं पर आधारित है।
कमीशन की दरें विभिन्न बैंकों और सेवा प्रदाताओं के बीच अलग-अलग हो सकती हैं, और यह आपके स्थान, बैंक और सेवा प्रदाता के बैंक की पॉलिसी पर निर्भर करता है।
आपको इस से संबंधित सही जानकारी के लिए अपने स्थानीय बैंक शाखा या सेवा प्रदाता से बातचीत करनी चाहिए।
बैंक फ्रैंचाइज़ी से कितना कमा सकते है ?
दोस्तों जब आप किसी बैंक की फ्रैंचाइज़ी लेते है तो हम मान के चलते है की एटीएम भी लगवाते है। अक्सर जो भी लोग बैंक फ्रैंचाइज़ी (Bank Franchise) लेते है उनके पास एटीएम मशीन भी लगी होती है।
ऐसे में अगर एटीएम और अन्य कामो करने के बाद होने वाली कमाई की बात करे तो आप कई हजारो से लाखो में भी कमा सकते है। ऐसे बता दे की कमाई आपके बूथ से होने वाले लेनदेन पर निर्भर करेगा। जितना अधिक लेन – देन होगा, उतना अधिक आपका कमिशन बनेगा।