स्कूल का बिज़नेस हमेशा से एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस रहा है। अगर आप खुद का स्कूल का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप प्री नर्शरी स्कूल फ्रैंचाइज़ी लेकर बिज़नेस शुरू कर सकते है। आज इस लेख में जिस फ्रैंचाइज़ी की बात कर रहे है वो बचपन प्ले स्कूल फ्रैंचाइज़ी का है।
इस लेख में आपको बचपन प्ले स्कूल फ्रैंचाइज़ी कैसे ले और इसके लिए जरुरी इन्वेस्टमेंट, प्रॉफिट आदि के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है।
बचपन प्ले स्कूल फ्रैंचाइज़ी क्या है ?
अगर आप एक अपना स्कूल खोलना चाहते है तो बचपन एशिया का प्रमुख प्ले स्कूल है जो अपने फ्रैंचाइज़ी को सामान्य लागत में देता है। यह फ्रैंचाइज़ी आपको सभी प्रकार के सपोर्ट करता है। बचपन की शुरुआत 2004 में हुआ था। इसके पुरे भारत में 1200 से ज्यादा प्री स्कूल चल रहे है। आपको बता दे की बचपन kg से 12 तक की शिक्षा ऑफर करती है।
बचपन फ्रैंचाइज़ी खोलने का फायदा क्या है ?
दोस्तों अगर बचपन का फ्रैंचाइज़ी लेकर प्री स्कूल शुरू करते है तो आपको निम्न फायदे होने वाले है –
- यह एशिया का लीडिंग प्ले स्कूल है।
- फ्रैंचाइज़ी लेने पर आपको किसी भी प्रकार का कोई बेसिक मापदंड नहीं रखा गया है।
- अगर आपके पास खाली जगह है तब भी आप फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई कर सकते है, क्युकी कम्पनी वहा पर खुद इंफ्रास्ट्रक्टर बनाती है।
- फ्रैंचाइज़ी सेटअप के लिए पूरा सहयोग मिलता है।
- इसमें बच्चो के लिए रोबोटिक्स क्लास, समर क्लास, VR लाइव क्लास आदि की सुविधा दी जाती है।
बचपन फ्रैंचाइज़ी शुरू करने में इन्वेस्टमेंट कितना लगेगा ?
बचपन फ्रैंचाइज़ी लागत की बात करे तो आपको नॉन रिफंडेबल फ्रैंचाइज़ी कॉस्ट जो की 2.65 लाख + GST देना होता है। बचपन प्री स्कूल को सेटअप करने के लिए आपको 1500-2000 स्क्वायर फ़ीट की जरूरत पड़ती है, जिसक लिए आपको 9 से 10 लाख रुपये की इन्वेस्टमेंट लगती है। इस लागत में कंपनी फ्रैंचाइज़ी के लिए टेबल, कुर्सी, इंटीरियर, दिवालो पर पेंटिंग आदि सभी कंपनी देती है।
तो दोस्तों अगर हम बचपन फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए आवश्यक इंवेस्टमेंटन की बात करे तो 12 से 15 लाख का खर्च आएगा।
प्री स्कूल से अकादमी स्कूल शुरू कर सकते है
बचपन फ्रैंचाइज़ी लेने का एक फायदा यह है की यदि आप बचपन की प्री स्कूल को शुरू करते है और आपका प्री स्कूल से अच्छी प्रतिकिया आ रही है तो आप kg से 12 वि तक का भी स्कूल खो सकते है। आप अपने फ्रैंचाइज़ी को Bachpan play school से Academic Heights Public School में अपग्रेड कर सकते है।
Bachpan preschool franchise के लिए कैसे आवेदन करे ?
बचपन प्ले स्कूल फ्रैंचाइज़ी शुरू करना चाहते है और आवेदन करना चाहते है तो निम्न स्टेप फॉलो करे ?
- सबसे पहले कम्पनी से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
- आपको होम पेज पर ही ”Franchise Enquiry” का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर क्लिक करे।
- क्लिक करने पर आपके सामने ”Apply For Franchise” का फॉर्म खुल जायेगा।
- फॉर्म में सही जानकरी भर कर भेजे।
Bachpan Franchise contact number, email address
Bachpan Corporate office
9988/B-1, S.K. Tower, Sarai Rohilla
New Rohtak Road, Delhi- 110005 (India)
Ph-91-11-28711111 (10 lines),
For Franchise call at: 088607-55000
E-mail: franchise@bachpanglobal.com