Business in ayodhya:अयोध्या से है तो अभी से शुरू कर दे ये बिजनेस करेंगे लाखो की कमाई

बिजनेस: आयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला वाले है। इस कार्यक्रम में देश और दुनिया भर के मशहूर और नमी हस्तियों को न्योता दिया गया है। वैसे तो आयोध्या पहले से ही एक टूरिस्ट प्लेस रहा है लेकिन राम मंदिर के पुननिर्माण के कारण दर्शन और धूमने वाले लोगो की भीड़ उमड़ने वाली है। एक रिपोर्ट के अनुसार राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन करने वालो की संख्या लाखो में बढ़ने वाली है।

राम मंदिर के उद्घाटन से अयोध्या में कई सेक्टरों को फ़ायदा पहुंचने वाला है और यंहा व्यापार की संख्या बढ़ने वाली है। आइये जानते है की कौन – कौन से बिजनेस है जिसमे वृद्धि होगी।

बिजनेस – Business in Ayodhya

राम मंदिर के उद्घाटन के लिए अयोध्या में देश-विदेश से लगभग 7000 महत्वपूर्ण व्यक्तियां आने वाली हैं। आशा है कि उद्घाटन के बाद, रोजाना लगभग 3 से 5 लाख लोग राम मंदिर के दर्शन करने आएंगे, जिससे अयोध्या में विकास और पर्याप्त रोजगार बढ़ेगा। इससे बिज़नेस को फायदा होने वाला है।

आइये जानते है वे कौन से बिजनेस deas है जिसमे राम मंदिर बनने के बाद वृद्धि होने वाली है।

होटल सेक्टर

राम मंदिर के खुलने के बाद, यात्रीगण के आगमन के लिए कई नए होटल अयोध्या में खुलेंगे। नई होटलों की बुकिंग में वृद्धि हो रही है और इससे होटल सेक्टर में बड़ी गति हो रही है। अयोध्या में होटल की मांग के बढ़ते प्रतिस्पर्धा के कारण, कई नए होटलों का निर्माण भी तेजी से हो रहा है। इस समस्त प्रक्रिया से अयोध्या में होटल सेक्टर में उच्च गति की विकास की उम्मीद है।

ट्रेवल सेक्टर

राम मंदिर खुलने के बाद अयोध्या में स्थित ट्रेवल सेक्टर जैसे की कैब, रेलवे टिकट बुकिंग, ऑटो रिक्शा, बस, आदि प्रकार के बिजनेस की मांग बढ़ेगी। लोग एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए इन सभी सुविधाओं का इस्तेमॉल करेंगे जिससे इन सेक्टर में तेजी आएगी।

केवल अयोध्या ही नहीं बल्कि पुरे देश भर के ट्रेवल सेक्टर में वृद्धि होगी। अगर आप इससे जुड़े बिज़नेस करते है तो आप भी मुनाफा कमा सकते है।

रेस्टोरेंट बिज़नेस

जब अयोध्या में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, तो रेस्टोरेंट व्यवसाय भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। लोग दर्शन करने आएंगे तो आप उन्हें अच्छी खाने की व्यवस्था और रेस्टोरेंट सेवाओं की प्रदान कर सकते हैं।

धार्मिक सामग्री बेचने का बिज़नेस

जो लोग राम जन्मभूमि का दर्शन करने आएंगे उन्हें पूजा करने के बाद वे धार्मिक सामग्री जैसे – किताबे , मूर्तिया, आदि की भी खरीदारी करेंगे। यदि आप धार्मिक सामग्री बिक्री का बिजनेस अयोध्या में करते है तो एक बेहतरीन बिज़नेस होगा।

हाथ से बनी वस्तुओ की मांग

हाथ से बनी वस्तुओ की मांग भी बढ़ेगा क्यकि बहुत लोगो को हाथ से बनी चीज़े पसंद आती है। यदि आप हाथ से बने सूंदर चीज़े बनाकर बेचते है तो आप लाखो की कमाई कर सकते है।

शॉपिंग सेंटर्स की मांग बढ़ेगी

राम लला के विराजमान के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में काफ़ी बढ़ोतरी होगी। कुछ लोग आयोध्या में कई दिन धूमने का प्लान बनाकर आएंगे ,इसलिए उनके लिए शॉपिंग सेंटर्स की जरूरत होगी जंहा वे अपना कुछ समय खरीदारी में बिता सके। यदि आप शॉपिंग सेंटर्स का बिज़नेस आयोध्या में करते है तो शानदार कमाई करेंगे।

नास्ते की दूकान

नास्ते की दूकान का बिज़नेस भी एक शानदार बिज़नेस आईडिया होने वाला है। आप नास्ते की दूकान का बिज़नेस खोले और लाखो की कमाई करे। आप कई प्रकार के खाने की चीज़ो की सर्विस लोगो को दे सकते है।

मिठाई और नमकीन की दुकान

पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए मिठाई और नमकीन की दुकान खोलें। खूब चलने वाला बिज़नेस है। आप भी आयोध्या में मंदिर के आस पास इसका बिज़नेस शुरू कर सकते है।

स्वादिष्ट खाने की दुकान

लोग जब भी कही धूमने जाते है और वहा पर स्वादिष्ट खाने का ऑप्शन मिलता है तो उनके धूमने का आंनद और बढ़ जाता है एक छोटी सी खाने की दुकान खोलकर स्थानीय विशेषता और स्वादिष्ट भोजन प्रदान करें।

बच्चों के लिए खेल का सामान दुकान

जब लोग धूमने जाते है तो बच्चो के लिए खिलौने की भी खूब खरीदारी करते है इसलिए मंदिर के पास बच्चों के लिए खेल का सामान बेचने के लिए दुकान खोलें। यह भी बिज़नेस खूब चलेगा।

अन्य आयोध्या में बिज़नेस आइडियाज

  • हॉस्पिटैलिटी सेक्टर
  • रेस्टोरेंट और केफे
  • स्वास्थ्य और योगा सेंटर
  • आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र
  • धार्मिक शिक्षा संस्थान
  • सामुदायिक आश्रम
  • हेल्थ फूड रेस्टोरेंट
  • बुक स्टोर
  • पौधा और फूलों की नर्सरी

Spread the love

Leave a Comment