12+अमेरिकन बिजनेस आइडिया इन हिंदी – American Business Ideas in Hindi

अमेरिकन बिजनेस आइडिया इन हिंदी – दोस्तों अगर आप ऐसे बिजनेस के तलाश में है, जो अमेरिका में सफल है और उस बिजनेस को आप इंडिया में करना चाहते हैं। तो इस लेख में हम अमेरिका में चल रहे बिजनेस आइडिया के बारे में बात करने वाले हैं।

ऐसे तो अमेरिका एक सुपर पावर है। और इंडिया एक सुपर पावर बनने के रास्ते पर है। अमेरिका के सुपर पावर बनने का मुख्य कारण वहां पर चल रहे बिज़नस भी है।

अगर आप भी अमेरिकन बिजनेस आइडिया को इंडिया में करने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसे प्रॉफिटेबल अमेरिकन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिससे कर के आप इंडिया में भी सफल हो सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम अमेरिकन बिजनेस आइडिया इन हिंदी (American Business Ideas In Hindi) की पूरी जानकारी देने वाले हैं और यह भी बताने वाले हैं कि आप यह बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं ?

भारत में अमेरिकन बिजनेस को क्यों करना चाहिए ?(American Business Ideas in Hindi)

इस लेख में हम अमेरिका के उन बिजनेस के बारे में बात करने वाले हैं जो वहां पर बहुत ही सक्सेसफुल हैं। इंडिया भी एक विकसित देश के रूप में उभर रहा है। ऐसे में अमेरिका के सक्सेसफुल बिजनेस को इंडिया में शुरू करना एक अच्छा विचार होगा।

बहुत लोगों का सवाल होता है की अमेरिकन बिजनेस आइडिया को भारत में क्यों करें? तो बता दे दोस्तों कि जो अमेरिका में बिजनेस सक्सेस है उनका भारत में सक्सेस के चांस अधिक होते हैं क्योंकि वह बिजनेस पहले से ही टेस्टेड है।

लेकिन कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले उन लोगो के स्वभाव के बारे में जान ले जंहा आप बिज़नेस करने वाले है।

ऐसा नहीं है कि अमेरिकन बिजनेस आइडिया को भारत मैं पहले नहीं किया गया है। भारत में आज भी ऐसे बहुत से बिजनेस है, जो अमेरिकन बिजनेस से कॉपी किए गए हैं और भारत में इस मॉडल के बिजनेस खोले गए और जो भारत में बहुत ही सक्सेसफुल है।

अमेरिकन बिजनेस आइडिया से भारत में कॉपी किया गया बिजनेस की बात करें तो है –

  • ओला अमेरिका से कॉपी किया गया एक बिजनेस मॉडल है .
  • फ्लिपकार्ट भी अमेजॉन से कॉपी किया गया एक बिजनेस मॉडल है .

अगर आप अमेरिका के बिजनेस मॉडल में थोड़े से चेंज करके इंडिया में शुरू करते हैं, बिजनेस में सफलता अवश्य मिलेगी।

अमेरिकन बिजनेस आइडिया इन हिंदी (American Business Ideas in Hindi)

12+अमेरिकन बिजनेस आइडिया इन हिंदी

तो दोस्तों आप भी अमेरिकन बिजनेस आइडिया के बारे में जानने में उत्सुक है,और जानना चाहते हैं कि ऐसे कौन से बिजनेस है जो अमेरिका में अभी हो रहे हैं।

तो चलिए जानते हैं – अमेरिका में किए जाने वाले बिजनेस आइडिया – American Business Ideas In Hindi

1. सोशल मीडिया मैनेजमेंट –

आज के समय में 90% से ज्यादा बिजनेसेस सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। बिजनेस सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अपना प्रोडक्ट और सर्विस को बेचते हैं तथा सोशल मीडिया के माध्यम से वे अपने ब्रांड का अवेयरनेस बढ़ाते हैं।

सोशल मीडिया मैनेजमेंट एक मुनाफे वाला बिजनेस है। इस बिजनेस में आपको कंपनी के या किसी व्यक्ति का सोशल मीडिया मैनेज करना होता है। जिसमें आपको कंटेंट बनाना, कंटेंट को पोस्ट करना तथा कंपनी के बारे में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना काम होता है।

अगर सीधी भाषा में बात करें तो सोशल मीडिया मैनेजर बिजनेस के सभी सोशल अकाउंट को जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर आदि को संभालने में मदद करता है।

#. भारत में काम करने वाली बेस्ट सोशल मीडिया एजेंसी
  • Pinstorm विश्व की सबसे बड़ी SEO एजेंसी है, जो डिजिटल मार्केटिंग ब्रांड मार्केटिंग वायरल मार्केटिंग,SEO आदि सर्विस की सेवाएं देती है।
  • Gozoop यह टॉप सोशल मीडिया एजेंसी में से एक है,जो सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन और सोशल मीडिया से जुड़े अन्य सेवाएं प्रदान करती है।
  • BCWebWise यह कंपनी वेबसाइट और कंटेंट बनाना, एसडीओ करना,मार्केटिंग मोबाइल मार्केटिंग और सच मार्केटिंग जैसी सेवाएं बिजनेस को प्रदान करते हैं।

2. Dropshipping का बिजनेस –

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस आज के समय में बहुत ही मुनाफे वाला बिजनेस बनकर सामने आया है। पूरे विश्व में ड्रॉपशिपिंग बिजनेस का बाजार 229 billion-dollar है। इस समय भारत में ड्रॉपशिपिंग का मार्केट साइज को 1 बिलीयन डॉलर है, जो 2028 तक 5 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में आप प्रोडक्ट को किसी थर्ड पार्टी से खरीद कर कस्टमर तक पहुंचाते हैं। इस बिजनेस में सामान को सस्ते में खरीद कर और उस पर मुनाफा रखकर कस्टमर को महंगे पर बेचा जाता है।

ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस अमेरिका में एक फलता फूलता व्यापार है। यह बिजनेस अमेरिका में काफी लोकप्रिय है। इस बिजनेस को भारत में कई लोगों ने करना शुरू कर दिया है। ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस इंडिया में करके एक अच्छा मुनाफा वाला बिजनेस बना सकते हैं।

#. भारत में बेस्ट ड्रॉपशिपिंग कंपनियां –
  • Shopify
  • IndiaMART
  • Baapstore
  • Wholesalebox
  • Seasonsway
  • Hothaat

3. Content बनाने का बिजनेस –

Content बनाने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जो हमेशा चलने वाला बिजनेस है। कंटेंट बनाने का बिजनेस पूरी दुनिया में 25.6 मिलियन डॉलर का बिजनेस है, जो हर साल 13% से बढ़ रहा है।

वीडियोस बनाना, कंटेंट राइटिंग, ब्लॉगिंग करना तथा दूसरों के लिए किसी मेन मकसद के लिए कांटेक्ट बनाना कंटेंट क्रिएशन बिजनेस में आता है।

#. Content Creation बिजनेस के कुछ उदाहरण

  • Hubspot
  • Pepper Content
  • Write Right
  • Just Words
  • Witty Pen
  • Inksplore

4. Mobile Car Wash का बिजनेस –

मोबाइल कार वॉश का बिजनेस ऐसा बिजनेस होता है जिसमें आप कस्टमर के लोकेशन पर जाकर उसकी गाड़ियां को धोते हैं। यह बिजनेस अमेरिका में काफी पॉपुलर बिजनेस है।

5. Pet care service –

लोग जानवरों को पालना पसंद करते हैं, खास करके कुत्ते और बिल्ली को। आप पेट केयर सर्विस का बिजनेस खोल कर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

आप अपनी सर्विस को उन लोगों को दे सकते हैं, जो पालतू जानवरों को पालने का शौक रखते हैं। पेट के सर्विस में आपको खाना खिलाना, नहलाना, घुमाना तथा जानवरों से जुड़ी हुई सर्विस देना होता है।

6. फ्यूचर स्कूल का बिजनेस –

हम सब जानते हैं कि टेक्नोलॉजी कितनी तेजी से विकसित हो रही है। हर जगह टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है तो ऐसे में स्कूल भी कहां पीछे रहने वाले हैं। अमेरिका में आपको बहुत सरे फ्यूचर स्कूल देखन ेको मिलते है।

इस बिजनेस को करने के लिए आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जानना जरूरी हो जाता है। फ्यूचर स्कूल के मॉडल में बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा नई टेक्नोलॉजी के जरिए शिक्षा दी जाती है।

इस बिजनेस में काफी इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता पड़ेगी। अमेरिका में यह बिजनेस एक सफल बिजनेस के रूप में चल रहा है।

7. Online Coaching का बिजनेस –

ऑनलाइन कोचिंग का बिजनेस बहुत ही फायदेमंद और कम लागत में शुरू होने वाला बिजनेस आइडिया में से एक है। यह बिजनेस अमेरिका में काफी चलता है।

ऑनलाइन कोचिंग का ट्रेंड इंडिया में कोरोना के बाद शुरू हुआ है। आप भी ऑनलाइन कोचिंग बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

8. सोलर पैनल लगाने का बिजनेस –

आज के समय में सरकारी रिन्यूअल एनर्जी पर काफी जोर दे रही है। लोग भी अब रिन्यूअल एनर्जी जैसे कि सोलर पैनल लगाने के बारे में सोचना शुरू कर दिया है। सरकार भी ऐसे कंपनियों को सहायता प्रदान करती है।

ऐसे में सोलर पैनल लगाने का बिजनेस आपके लिए फायदेमंद बिजनेस साबित होगा। यह बिजनेस भविष्य के बिजनेस आइडिया में से एक है।

आप लोगों के लोकेशन पर जाकर उनके हिसाब से सोलर पैनल लगा सकते हैं। इस बिजनेस में काफी मुनाफा है।

9. App बनाने का बिजनेस –

ऐप बनाने के बिजनेस में आप कई प्रकार के आप बना सकते हैं। इस बिजनेस के द्वारा आप उन लोगों को सर्विस दे सकते हैं जो छोटे बिजनेस करते हैं। उनके लिए आप उनके हिसाब से ऐप बना सकते हैं।

10. Online selling बिजनेस –

यदि आप कोई खास प्रोडक्ट बनाने में कुशल है या कोई ऐसा प्रोडक्ट है जिससे आपको लगता है कि लोग पसंद करेंगे। तो आप ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

आप मैन्युफैक्चरर्स से प्रोडक्ट बनवा कर उसे अपने वेबसाइट के माध्यम से या ऐड चलाकर ऑनलाइन भेज सकते हैं. किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना ही ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस कहलाता है।

आजकल या काफी पॉपुलर बिजनेस हो गया है क्योंकि इसमें आपको सामान बनाने की जरूरत नहीं होती. इस बिजनेस में आप अपना या किसी और के प्रोडक्ट को भी भेज सकते हैं।

11. वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस –

वर्चुअल रियलिटी में आप एक जगह पर बैठे बैठे किसी भी चीज का अनुभव कर सकते हैं। आज के समय में वर्चुअल रियलिटी का उपयोग कई सेक्टर में हो रहा है। जैसे – एजुकेशन, ट्रैवलिंग, मेडिकल में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल क्या जा रहा है।

यह बिजनेस भारत में बहुत ही तेजी से फैल रहा है। यदि भविष्य के बिजनेस आइडिया में से एक हैं।

12. ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी बिजनेस –

अगर आपको टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट है तो यह बिज़नेस आप कर सकते है। ब्लॉकचेन एक ऐसा तरीका है, जिसमे महत्वपूर्ण डाटा को सेफ रखा जाता है। इस टेक्नोलॉजी में अन्य के मुकाबले डाटा ज्यादा सेफ होता है। इसमें डाटा चोरी होने की सम्भावना बहुत ही कम होती है। अगर ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के कुछ उदाहरण को देखे तो क्रिप्टो करेंसी इसी तकनीक से बानी हुई है।

आज कल बुसिनेसेस इस टेक्नोलॉजी का उपयोग डाटा को सेफ रखने में कर रहे है। यह बिज़नेस आज के समय में इंडिया में काफी लोकप्रिय हो रही है।

इन्हे भी जाने –

अन्य अमेरिकन बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी –

चाइये कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में बात करते है जो अमेरिका में तो एक आम बात है लेकिन इंडिया में भी यह होने लगा है।

  • जैविक खेती का बिजनेस
  • चैटबॉट डेवलपर
  • e-commerce स्टोर बिजनेस
  • API मैनेजमेंट आइडिया
  • रिसाइक्लिंग पिकअप बिजनेस आइडिया
Spread the love

Leave a Comment