2024 में Ajmera Fashion Franchise लेकर करे लाखो की कमाई

Ajmera Fashion Franchise: दोस्तों बिज़नेस करना तो हर कोई चाहता है, लेकिन उसे समझ नहीं आता की कौन सा बिज़नेस करना चाइये। इसलिए दोस्तों आज हम जिस बिज़नेस के बारे में बताने वाले है, वह एक बहुत ही शानदार बिज़नेस अवसर है। इस लेख में जानेंगे की कौन सा बिज़नेस करने से आपको ज्यादा लाभ होगा और वो बेहतरीन बिज़नेस क्या है।

Trending Business Idea 2024

आज जिस बिज़नेस के बारे में बताने वाले है वो कपड़ो का बिज़नेस। अब आप सोचेंगे की कपड़ो के बिज़नेस में ऐसा नया क्या है, ये बिज़नेस को तो हर कोई जानता है। दोस्तों बता दे की कपड़ो का बिज़नेस करने के लिए और सफल होने के लिए आपके पास एक ब्रांड होना बहुत जरुरी है। इससे लोगो का भरोशा बढ़ता है।
अगर आप एक ब्रांड बनाने की कोशिश करते है तो आपको कम से कम 1 से 2 साल का वक्त लगा जायेगा। इसलिए हम आपके लिए ऐसे बिज़नेस ब्रांड के बारे में बताने वाले जो लोग के बीच काफी प्रशिद्ध है। इस ब्रांड से जुड़ कर लोगो आज लाखो की कमाई भी कर रहे है।

दोस्तों जिस ब्रांड की बात कर रहे है, वो है एक मशहूर कपड़ो का ब्रांड अजमेरा फैशन। यह लोगो को अपने साथ जुड़ कर पसे कमाने में मदद करता है।

क्या है अजमेरा फैशन ?

Ajmera Fashion Franchise

अजमेरा फैशन” सूरत में साड़ियों के लिए एक लोकप्रिय निर्माता है, जो 10,000+ वर्ग फीट क्षेत्र में स्थित है। इसका व्यापक प्रसार और 30+ देशों में निर्यात के कारण, और टेक्सटाइल सेक्टर में अपने प्रमुख स्थान के लिए “अजमेरा फैशन” को मान्यता प्राप्त है। इसने खुदरा विक्रेताओं, ग्राहकों, कर्मचारियों, और बाजार को व्यापक रूप से पकड़ा हुआ है।

अजमेरा फैशन की फ्रैंचाइज़ी ही क्यों ले ?

अगर आप Ajmera Fashion Franchise लेते है तो ग्राहक को पहले दिन से ही आप पर भरोशा हो जायेगा। क्युकी सिर्फ अजमेरा के ब्रांड होने से आपके शॉप लोग पहले ही दिन से आना शुरू कर देंगे। यह एक नामी नाम होने के कारण लोग आप पर भरोषा करेंगे। अजमेर सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि लहंगा, गाउन, मेंस वियर, किड्स वियर और अन्य प्रकार के कपडे बनता है।

यह ब्रांड समय समय पर नए – नए डिज़ाइन लाते रहते है। इनके साथ 80 हजार से रेटेलर जुड़े हुए है और अच्छी कमाई कर रहे है। यह कंपनी चाहती है, की और लोगो को भी कमाई का अवसर मिले, इसलिए यह अपना फ्रैंचाइज़ी लेकर आयी है, जिनसे जुड़ के लाखो की कमाई कर सकते है।

Ajmera Fashion Franchise के के फायदे –

अगर आप यह फ्रैंचाइज़ी लेते है तो आपको निम्न फायदे होंगे

  • एक जाना पहचाना नाम
  • बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट
  • विकास की पालिसी
  • मुनाफेदार फ्रैंचाइज़ी
  • बेहतरीन सपोर्ट

अजमेरा फैशन की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ?

अजमेरा की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले आपको यह जानना जरुरी हो जाता है की यह ब्रांड अपनी फ्रैंचाइज़ी कैसे देती है या मॉडल क्या है। यह जानने के बाद ही जान पाएंगे की आपको कौन सा मॉडल लेना है।

अजमेरा फ्रैंचाइज़ी मॉडल

अजमेरा फ्रैंचाइज़ी के निम् 3 मॉडल है –

  • मॉडल A
  • मॉडल B
  • मॉडल C

फ्रैंचाइज़ी के लिए आवश्यक जगह

इस ब्रांड के लिए आवश्यक जगह की जानकारी मॉडल के अनुसार निम्न है।

  • मॉडल A – 250 से 300 स्कवायर फ़ीट
  • मॉडल B – 600 से 800 स्कवायर फ़ीट
  • मॉडल C – 900 से 1200 स्कवायर फ़ीट

जब आप तय कर लेंगे की किस जगह पर फ्रैंचाइज़ी लेनी है, तो कंपनी की टीम आएगी और देखेगी की क्या आप जन्हा शॉप खोलने वाले है, वह सही स्थान पर है की नहीं। जब ब्रांड को सब कुछ सही लगेगा तो आपको फ्रैंचाइज़ी मिल जाएगी।

फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी कर्मचारी

जब आप फ्रैंचाइज़ी लेते है तो शॉप को सँभालने के लिए आपको कुछ कर्मचारी रखने पड़ेंगे। तो चलिए जानते है की मॉडल के अनुसार कितने कर्मचारी रखने होंगे।

  • मॉडल A – 2 कर्मचारी
  • मॉडल B – 5 कर्मचारी
  • मॉडल C – 10 कर्मचारी

अजमेरा फ्रैंचाइज़ी खोलने में कितना पैसा लगेगा ?

दोस्तों अजमेरा फ्रैंचाइज़ी में इन्वेस्टमेंट की बात करे, तो इसकी जानकारी निचे बताया गया है।

मॉडल A के लिए इन्वेस्टमेंट –

प्रकारलागत
ब्रांड फीस ( वापस नहीं होगा )1,50,000
स्टॉक इन्वेस्टमेंट5,50,000
मार्केटिंग50,000
रॉयल्टीकोई रॉयल्टी नहीं
जरुरी जगह250-300 sq feet
जरुरी कर्मचारी2
प्रोडक्ट की जानकारीकेवल साड़ी
कुल लागत12,50,000

मॉडल B के लिए इन्वेस्टमेंट –

प्रकारलागत
ब्रांड फीस ( वापस नहीं होगा )3,00,000
स्टॉक इन्वेस्टमेंट10,00,000
इंटीरियर लागत12,50,000
मार्केटिंग50,000
रॉयल्टीकोई रॉयल्टी नहीं
जरुरी जगह600-800 sq feet
जरुरी कर्मचारी5
प्रोडक्ट की जानकारीसभी प्रकार के महिलाओ के कपड़े
कुल लागत26,00,000

मॉडल C के लिए इन्वेस्टमेंट –

प्रकारलागत
ब्रांड फीस ( वापस नहीं होगा )6,00,000
स्टॉक इन्वेस्टमेंट25,00,000
इंटीरियर लागत25,00,000
मार्केटिंग10,0000
रॉयल्टीकोई रॉयल्टी नहीं
जरुरी जगह900-1200 sq feet
जरुरी कर्मचारी10
प्रोडक्ट की जानकारीसभी प्रकार के कपड़े
कुल लागत57,00,000

Ajmera Fashion Franchise के कमाई कितनी होगी ?

यह फ्रैंचाइज़ी आपको लाखों करोड़ का व्यापार करने का मौका देती है, और यह उस व्यापार सेगमेंट में है जो हमेशा चलता रहता है। अगर आप उच्च गुणवत्ता के उत्पाद बेचते हैं जिनका मूल्य मिलता है, तो आपका उत्पाद लोगों को पसंद आएगा। कंपनी विभिन्न प्रोडक्ट्स पर अलग-अलग मुनाफा देती है, फिर आपके हाथ में है कि आप अपने व्यापार की मार्केटिंग कैसे करते हैं। इस बिजनेस में किए गए निवेश को आप 2 से 3 सालों में पूरा कर सकते हैं।

Ajmera Fashion Franchise के लिए आवेदन कैसे करे ?

निम् स्टेप को फॉलो करके यह फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई कर सकते है –

  • पहले, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://ajmerafashion.com/ पर जाएं।\
  • होम पेज पर जाने के बाद “Enquiry” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता, आदि जैसी सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
  • फिर फॉर्म को सबमिट करें। जब फॉर्म सबमिट हो जाएगा, आपकी जानकारी कंपनी के पास पहुँचेगी।

शॉर्टलिस्ट होने के बाद, कंपनी के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे। अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो, इनके मुख्य कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

अजमेरा फ्रैंचाइज़ी संपर्क नंबर

निचे बताये गए संपर्क नंबर से इस ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी के बारे में और जानकारी ले सकते है।

Ajmera Fashion Private limited.
D-5491, 3rd Floor, Lift No.15,
Raghukul Textile Market, Ring Road,
Surat, Gujarat, India – 395002
Email – ajmerafashion@gmail.com

निष्कर्ष –

हम उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। हमने इस लेख में Ajmera Fashion Franchise लेने के लिए जरुरी चीज़ो के बारे में अच्छे से जानकारी दी है। अगर आपको इससे जुड़े कोई सवाल हो तो हमसे पूछ सकते है।

Spread the love

Leave a Comment