Adani Wilmar Distributorship: खाने से जुड़े प्रोडक्ट हमारे जीवन का अहम् हिस्सा है। लोग बहुत ही बड़ी संख्या में रोजाना खाद्य उत्पादों को खरीदते है। खाद्य उत्पादों या fmcg उत्पादों की मांग हमेशा बनी रहती है। यह बिज़नेस करने के लिए सबसे अच्छा क्षेत्र हो सकता है।
भारत में बहुत सी FMCG कम्पनिया है। लेकिन अडानी विल्मर सबसे ऊपर आती है। अडानी विल्मर भारत की सबसे बड़ी खाद्य तेल और खाद्य उत्पाद कंपनियों में से एक है। अडानी विल्मर खाद्य तेल, चावल, गेहूं का आटा, और पैकेज्ड खाद्य पदार्थों सहित कई आवश्यक रसोई वस्तुओं को अपने ग्राहकों को पेश करती है।
अगर आप भी FMCG से जुड़े बिज़नेस करना चाहते है तो अडानी विल्मर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप ले सकते है। यह आपके लिए लाभदायक हो सकता है। आइये सबसे पहले FMCG का क्या मतलब है ?
FMCG का क्या मतलब है ? | FMCG Full Form
FMCG का पूरा नाम Fast Moving Consumer Goods है। FMCG उत्पाद का मतलब ऐसे उत्पाद से है जो ग्राहकों के द्वारा बहुत ही तेजी से इस्तेमाल किया जाता है।
दूसरे शब्दों में कहे तो ऐसे प्रोडक्ट जिसका इस्तेमाल रोज होता है FMCG प्रोडक्ट कहलाता है और जो कंपनी ऐसे उत्पादों को बनती और बेचती है उसे FMCG companies कहते है ?
क्या है अडानी विल्मर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप ?
What Is Adani Wilmar FMCG Product Distributorship Hindi: अडानी विल्मर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप एक ऐसा अवसर है जो बिज़नेस करने का एक अवसर प्रदान करता है। अडानी विल्मर प्रोडक्ट्स को बेच कर अच्छा लाभ कमा सकते है। अडानी विल्मर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप में कम्पनी आपको अडानी विल्मर के खाद्य तेल, चावल, गेहूं का आटा, और पैकेज्ड खाद्य उत्पादों को अपने एरिया में बेचने की अनुमति देता है।
Adani Wilmar Company के बारे में ,
Adani Wilmar Limited (AWL) एक कई देशो में काम करने वाली food and beverage से जुडी भारत की कंपनी है। आइये Adani Wilmar Company के बारे में है –
Name – Adani Wilmar Limited
Headquarters – Ahmedabad, India
Industry – Food and beverage
Founded -1999
Ownership – Adani Enterprises and Wilmar International
Employees – Over 20,000
Products and services – Edible oils, rice, wheat flour, packaged foods, and oleochemicals
Market capitalization – ₹1.2 lakh crore (as of September 18, 2023)
Adani Wilmar Distributorship क्यों ले ?
- यह भारत की एक सबसे तेजी से बढ़ने वाली FMCG कंपनी है।
- यदि आप Distributorship ले लेते है तो आप बहुत सी विश्वसनीय कंपनियों से डील कर सके है।
- आप एक आकर्षक लाभ मार्जिन कमा सकते हैं।
- यह लोगो की नजर में सम्मानित ब्रांड है।
- ये मार्केटिंग और बिक्री में डिस्ट्रीब्यूटरो की मदद करते है।
अडानी विल्मर के उत्पाद लिस्ट –
अडानी विल्मर अपने ब्रांड के अंदर में बहुत से उत्पादों को बेचती है। अडानी विल्मर के उत्पाद निम्न बताये गए है
खाद्य तेल – अडानी विल्मर विभिन्न प्रकार के खाद्य तेलों का उत्पादन और बिक्री करती है, जिसमें सोयाबीन तेल, सरसों का तेल, सूरजमुखी तेल, रिफाइंड पाम तेल, और तिल का तेल शामिल हैं।
चावल – अडानी विल्मर विभिन्न प्रकार के चावलों का उत्पादन और बिक्री करती है, जिसमें बासमती चावल, गैर-बासमती चावल, और फोर्टिफाइड चावल शामिल हैं।
गेहूं का आटा – अडानी विल्मर विभिन्न प्रकार के गेहूं के आटे का उत्पादन और बिक्री करती है, जिसमें चक्की ताजा आटा, मैदा, और सूजी शामिल हैं।
पैकेज्ड फूड्स – अडानी विल्मर विभिन्न प्रकार के पैकेज्ड फूड्स का उत्पादन और बिक्री करती है, जिसमें बिस्कुट, चॉकलेट, नमक, चीनी, और मसाले शामिल हैं।
गांव/देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है ?
Adani Wilmar Product Distributorship In Hindi
Adani Wilmar Distributorship के लिए पात्रता –
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाइये।
- आवेदक की उम्र 25 साल कम से कम होना चाइये।
- अच्छा नैतिक और व्यावसायिक रिकॉर्ड होना चाहिए।
Adani Wilmar Distributorship के लिए आवश्यक जरुतर –
- जगह की आवश्यकता – गोदाम की जरूरत होगी जो 1000 sq ft – 1500 sq ft तथा ऑफिस के लिए 100 sqft की जगह होनी चाइये।
- डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस के लिए वाहन की जरूरत होगी।
- लोगो की आवश्यकता – Accountant, Marketing manager, Driver, helper, Loader & Unloader
- जरुरी सामान – Computer, Printer, CCTV, Inverter, Table, chair etc की जरूरत होगी।
जरुरी Documents & Licence –
- Government-issued ID – Aadhaar Card, PAN Card
- Address proof – Electricity Bill/Ration Card
- Photograph
- Contact information – Email Id, Mobile Number
- Banking information – Current A/C and canceled cheque
- Business licenses – GST Number, Shop Act License, FSSAI License, Gumasta License (Trade license), NOC
अडानी विल्मर FMCG प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए के लिए आवेदन कैसे करे?
Apply For Adani Wilmar FMCG Product Dealership IN Hindi – यदि आप अडानी विल्मर डिस्ट्रीब्यूशनशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो निचे बताये गए process को फॉलो करे –
- अडानी विल्मर की वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर, “Contact us” लिंक पर क्लिक करें।
- सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और “भेजें” बटन पर क्लिक करें।
आपका आवेदन अडानी विल्मर तक पहुंच जाएगा, और कंपनी आपसे जल्द ही संपर्क करेगी।
Adani Wilmar FMCG Distributorship Cost
Adani Wilmar FMCG distributorship के लिए कितने लागत लगने वाला है यह कई चीज़ो पर निर्भर करता है। जैसे की कौन की जगह पर आप खोलने वाले है और किस राज्य में। फिर आप अनुमानित करे तो अडानी विल्मर डिस्ट्रब्यूशनशिप लेने के लिए आपको 25 से 40 लाख का खर्च आने वाला है।
Adani Wilmar डिस्ट्रीब्यूशनशिप इन्वेस्टमेंट –
- डिस्ट्रीब्यूशनशिप लागत – 2 से 3 लाख रुपये
- दुकान/गोडाउन लागत – 5 से 10 लाख रुपये
- वाहन लागत – 5 से 10 लाख रुपये
- सिक्योरिटी money – 5 लाख
- बेसिक इंफ्रास्ट्रचर – 1.5 लाख
- working लागत – 5 से 10 लाख
Adani Wilmar Distributorship के कितनी कमाई कर सकते है ?
Adani Wilmar Distributorship से कमाई की आपके क्षेत्र की आबादी, आपके द्वारा बेचे जाने वाले उत्पादों की मात्रा, और आपके द्वारा बनाए गए ग्राहक संबंधों पर निर्भर करेगी। हालांकि, एक सामान्य कमाई की बात करे तो, आप उम्मीद कर सकते हैं कि आप प्रति माह INR 2 lakh से INR 5 lakh तक कमा सकते हैं।
Adani Wilmar FMCG Product Agency सम्पर्क नंबर –
Adani Wilmar Ltd
Fortune House
Nr Navrangpura Railway Crossing
Ahmedabad 380 009
Gujarat, India
CIN: L15146GJ1999PLC035320
Tel : +91 79 2645 5650
Fax : +91 79 2645 5621
Email: info@adaniwilmar.in
Website: www.adaniwilmar.com
अपने क्षेत्र के अनुसार ऑफिस से सम्पर्क करने के लिए contact us पर जाये .
FAQ –
Q. क्या Adani Wilmar Distributorship फायदेमंद है ?
Ans. बता दे fmcg उत्पाद काफी तेजी से यूज़ होने वाले उत्पाद होते है और अडानी विल्मर एक तेजी से बढ़ती हुई कम्पनी है। यह एक अपना मार्किट में ब्रांड बनाये हुए है। ऐसे में आप Adani Wilmar Distributorship से जुड़ते है तो आपको जरूर लाभ होगा।
Q. क्या FMCG बिज़नेस के लिए food लइसेंस की जरूरत पड़ेगी ?
Ans. जी हां , यदि आप खाने से जुड़े बिज़नेस या FMCG बिज़नेस करते है तो food लइसेंस की जरूरत होगी।
Q. अडानी विल्मर डिस्ट्रीब्यूशनशिप का security fee कितना है ?
Ans. अडानी विल्मर डिस्ट्रीब्यूशनशिप का security fee 5 लाख रुपये है जो आपको दोबारा मिल जाएगा।
निष्कर्ष –
हम आशा की Adani Wilmar limited product Distributorship से जुडी जानकारी आपको काम आयी होगी। कोई सुझाव हो तो कमेंट में जरूर बताये।