सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है; दोस्तों हम जानते है की हर बिज़नेस आईडिया हर किसी के लिए नहीं होता है। इसलिए ही हम आपके ऐसे बिज़नेस आईडिया लेकर आये है, जो सस्ता और अच्छा बिजनेस है।
हमारा उद्देश्य है की जो भी इस लेख को पढ़े वो कम से कम 1 बिज़नेस आईडिया को अपने साथ ले जाये। इस लेख में ऑनलाइन और ऑफलाइन बिजनेस आईडिया बताया गया है।
तो आइये जानते है कम पैसे मे सस्ता और टिकाऊ बिजनेस कैसे करे ? जिससे आपको अच्छी कमाई हो।
कम पैसे मे सस्ता और टिकाऊ बिजनेस (Kam Paise Me Sabse Achha Aur Tikau Business)
1. फिटनेस ट्रेनिंग
दोस्तों आपने बीते कुछ सालो में देखा है की कोरोना वायरस की वजह से लोगो में डर बहुत बढ़ा है, लेकिन डर के साथ लोगो में एक और चीज़ बढ़ी है वो है जागरूकता।
लोगो अपने हेल्थ को रिस्क पर डालने की जगह, अधिक दवाइया खाने की जगह बेहतर है वो अपने आप को सेहतमन्द रख पाए। इसी वजह से फिटनेस इंडस्ट्रीज का स्कोप बहुत बड़ा है। फिटनेस इंडस्ट्रीज का पुरे विश्व में मार्केट 7 लाख करोड़ का है। 2025 तक 70 हजार करोड़ और बढ़ जायेगा।
इसलिए फिटनेस से रिलेटेड बिजनेस में आप पैसे तो कमा ही रहो साथ ही लोगो के जीवन में बहुत बड़ा चेंज लाएंगे। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते है। यह कम पैसो में अच्छा बिज़नेस आईडिया है जिसे आप इसे बहुत आगे ले जा सकते है।
2. टिफ़िन सर्विस –
आपने देखा ही होगा की बहुत सारे लोग दूसरे शहरो में जाकर पढाई या काम करते है। बहुत से ऐसे भी लोग होते है जिन्हे खाना खाने का टाइम नहीं है साथ ले जाने का टाइम नहीं है सीधी बात करे तो उन्हें बनाने का टाइम ही नहीं है।
ऐसे आप बहुत सारी लोगो की प्रॉब्लम को हल कर सकते हो, टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस करके। अगर आप सोच रहे है की यह बिज़नेस बिना पैसो के कैसे करे तो आप रेस्टॉरेंट या ढाबे वाले के साथ मिलकर शुरू कर सकते है। आप उनके लिए कॉस्टरमर लाकर दे सकते है और बदले में कमिशन ले सकते हो।
आप अलग -अलग लोगो के लिए अलग -अलग खाने का टिफ़िन सर्विस शुरू कर सकते हो। जैसे की जिम वाले के लिए अलग खाना और ऑफिस में काम करने वालो के लिए घर का खाना।
2022 में भारत में टिफ़िन सर्विस का मार्केट 30 हजार करोड़ का था ,जो और भी बढ़ने वाला है। अनुमान है की अगले 3 सालो में ये 1 लाख करोड़ तक पहुंच जायेगा। तो ये बिज़नेस एक अच्छा बिज़नेस साबित हो सकता है।
3. ब्लॉगिंग –
दोस्तों समय के साथ तो लोग बदले दुनिया भी बदली नॉलेज भी बदला लेकिन एक चीज़ की वैल्यू कभी नहीं बदली वो है लिखे हुए शब्दों की वैल्यू। पुराने समय से शब्द एक ऐसा चीज़ है जिसे लोग अपने रोज मरा के जीवन में इस्तेमाल करते आ रहे है।
जी हां, दोस्तों हम बात कर रहे है नए बिज़नेस आईडिया “ब्लॉगिंग ” के बारे में बात कर रहे है। यदि आपके पास इंटनेट नेट कनेक्शन और कंप्यूटर है तो आप इसे आसानी से घर बैठे कर सकते हो। ये एक कम पैसो में अच्छा बिज़नेस है।
अगर आपको कोडिंग का कोई ज्ञान नहीं है तो भी आप इसे शुरू कर सकते है। ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप आसानी से वेबसाइट बना सकते है। यूट्यूब पर वेबसाइट बनाने के बहुत से वीडियो आपको मिल जायेंगे जहा से आप सिख सकते है।
ब्लॉगिंग से आप कई तरह से पैसे कमा सकते है जैसे की – ऐड रेवेन्यू, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसरशिप, . जब आपका ब्लॉग बढ़ा हो आएगा तो खुद कम्पनिया आपसे संपर्क करेंगी जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है।
आज के समय में ऐसे बहुत से लोग है, जिन्होंने जीरो से शुरू किया और महीने में 10 हजार की इनकम से आज महीने का करोडो कमा रहे है। तो दोस्तों कम लागत का बिज़नेस में एक ये बेहतरीन बिज़नेस आईडिया है।
4. ट्यूशन –
क्या आपको पता है की इंडिया में ज्यादा लोगो की यही इच्छा होती है की उनका बच्चा अच्छे से पढ़े। जिसके लिए वो हर संभव प्रयास करते है। ऐसे में अगर आप किसी सब्जेक्ट में माहिर हो या पढ़ाते हो तो ये आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस भी हो सकता है और साथ ही एक अच्छी देश की सेवा भी हो सकती है।
आप ट्यूशन पढ़ाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है। यह भी हो सकता है की शुरू में आपको अधिक बच्चे न मिले पढ़ाने के लिए। लेकिन आपको कोशिश करनी है की आप उन्हें ऐसे पढ़ाओ की वो अपने दोस्तों को भी बताये, जिससे आपके पास और बच्चे आएंगे और धीरे धीरे आप अन्य टीचर को भी जोड़ सकते है।
इस बिज़नेस की सबसे अच्छी बात है की यह काम ऑफलाइन तो कर ही सकते हो साथ इसे ऑनलाइन भी कर के पुरे भारत के बच्चो को अपनी शिक्षा दे सकते हो। इंडिया में ट्यूशन का मार्केट 2 लाख करोड़ का है और तेजी से बढ़ भी रहा है। ये भी कम पैसे मे अच्छा बिजनेस है।
5. फ्रीलान्स राइटिंग –
दोस्तों 2022 में Freelance Writing का बिज़नेस का मार्केट साइज 30 हजार करोड़ का था, और आने वाले 4 सालो में ये 75 हजार करोड़ हो जाने वाला है। सबसे पहले आपको ये जानना पड़ेगा की आप किस तरह का Freelance Writing jobs करना चाहते है.
ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जहा पर आप काम ढूंढ सकते है। जैसे – fiverr, लिंक्डइन, आदि। शुरुआत में आप अगर अकेले काम कर रहे तो आप 10 हजार से 40 हजार रुपये कमा सकते है। जैसे जैसे आपका स्किल बढ़ेगा आप और इस फील्ड में ज्ञान होगा इसे आप एक बिज़नेस का भी रूप दे सकते है।
6. इंटीरियर डिज़ाइन –
Interior Design एक ऐसा बिज़नेस आईडिया जिससे आप बहुत अधिक पैसा कमा सकते है। इंटीरियर डिज़ाइन का मार्केट 2 लाख करोड़ का है और 2024 तक इसका मार्किट साइज 3 लाख करोड़ का होने वाला है।
यदि आपको इंटीरियर डिज़ाइन में इंटरेस्ट है, आपको घर को सजाने का, सूंदर बनाने का शौक है तो ये बिज़नेस आपके के लिए ही है। अगर कुछ इन्वेस्ट कर सकते हो आप इस फील्ड में कुछ कोर्स कर लो या कोई सर्टिफिकेट ले लो जिससे लोग आप पर जल्दी से विश्वास कर ले
ऑनलाइन आप आसानी से इंटीरियर डिज़ाइन सिख सकते है बिना कोई खर्चे के। आपको शुरू में छोटे छोटे क्लाइंट से शुरू करना होगा और जैसे जैसे लोगो को आपका काम पसंद आएगा आप और भी काम मिलने शुरू हो जायेंगे।
7. मेहँदी डिज़ाइन –
बहुत सरे लोगो को लगेगा की मेहँदी डिज़ाइन का बिज़नेस हो सकता है। मेहँदी का बिज़नेस दो चीज़ो से जुड़ा हुआ है पहला है शादी से जिसमे लोग काफी पैसा इन्वेस्ट करते है और दूसरा है त्यवहारो से, जिसमे लोग खूब खर्चा करते है।
यदि आपके पास मेहँदी लगाने का स्किल है तो पहले आप खुद ही मेहँदी लगाना शुरू करे। यदि नहीं है तो आप लोगो का कनेक्शन भी बना है जो मेहँदी लगते है। इसमें आप बहुत से लोगो का कनेक्शन बना सकते है। इसे आप पार्ट टाइम बिज़नेस के रूप में भी कर सकते है। ये एक अच्छा बिज़नेस में आता है।
मेहंदी डिज़ाइन की मार्किट इंडिया में बहुत बड़ी है। आप अलग -अलग लोगो के साथ मिलकर जैसे इवेंट मैनेजर, आदि। तथा आप मार्किट में पहले से मौजूद सलून, व्यूटी पार्लर से मिलकर शदियों में मेहँदी डिज़ाइन करने के लिए आप अपने लोग को भेज सकते है।
8. कस्टमाइज कपड़े बनाने का बिज़नेस –
आज का जो युवा है वो अच्छा दिखाना चाहता है , वो अपने आप को अच्छा बनाने में पैसे खर्च करता है। तो इस दौर एक ऐसा बिज़नेस आईडिया जो एक काफी बढ़ने वाला बिज़नेस है वो है कस्टमाइज कपडे का बिज़नेस।
बहुत सारे लोग अपने नाप के हिसाब, अपने पसंद, अपने लम्बाई,आदि के हिसाब से कपडे पहनना पसंद करते है। ऐसे बहुत सारे लोग है जो चाहते है ये सर्विस उन्हें आसानी से मिले। जब चाहे उन्हें उस समय पर मिल पाए।
यदि कस्टमाइज फिटिंग को आप आसान कर देते है तो और जल्दी सर्विस देते हो तो ये एक अच्छा बिज़नेस आईडिया हो सकता है। इसमें आप नए युवा के अनुसार भी अपने कपडे को बना कर ऑनलाइन और ऑफलाइन बेच कर सकते है। धीरे -धीरे आप इसे एक ब्रांड बना सकते है।
9. इलेट्रॉनिक सामान बनाने का बिज़नेस –
आज के समय हर हाथ में मोबाइल है और हर किचन में कोई न कोई इलेक्ट्रॉनिक का सामान तो जरूर होता है। आज के समय में हर घर में इलेट्रॉनिक के सामान जरूर होते है उनका ख़राब होना तो आम बात है। यहाँ जाहिर सी बात है की अगर वो ख़राब होंगे तो वे रिपेयर भी जरूर होंगे।
यदि आपको इलेक्ट्रॉनिक सामान को बनाने आता है तो आप लोगो के घरो में जा कर सर्विस दे सकते है। इसमें बिज़नेस में आप होम रिपेयर सर्विस, तथा अन्य लोगो को हिरे कर सकते है। जो आपके लिए अलग – अलग जगह काम कर सकते।
या यदि आप चाहे तो एक ऐसा रिपेयर सेंटर बना सकते है जहा पर सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामानो का रिपेयर हो। बस आप को लोगो को क्वालिटी सर्विस देनी होगी वो भी समय पर। ये भी कम पैसे मे अच्छा बिज़नेस है।
इन्हे भी जाने –
- गांव/देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है ?
- 25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस
- दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना
- 50000 में कौन सा बिजनेस करें
- 10000 में कौन सा बिजनेस करें
F&Q – अच्छा बिज़नेस
Q. ₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
Ans. टी स्टॉल, गुब्बारे का बिजनेस, कॉटन कैंडी का बिजनेस, खिलौनों का बिजनेस, पानी के पाउच का बिजनेस, कपड़ो की स्त्री का बिजनेस
Q. अनपढ़ पैसे कैसे कमाए?
Ans. बिना पड़े लोगो के लिए काम के कुछ लिस्ट –
- किराना दुकान कर सकता है
- प्लंबर का काम कर सकता है
- अखबार बांटने का काम कर सकता है
- गोलगप्पे बेच सकता है
- चाय का दुकान कर सकता है
Q. कौन सी दुकान खोलने में फायदा है?
Ans. यह निर्भर करता है कि आपके पास कौन सी रुचि है, कुछ लिस्ट इसप्रकार है –
- रसोई गैस सिलेंडर वितरण व्यवसाय
- रसोई उपकरण
- कपड़े की दुकान
- फल, सब्जी का दुकान
Q. अपनी दुकान का नाम क्या रखें?
Ans. अपनी दुकान का नाम रखते समय, आपको ध्यान में रखना चाहिए कि यह आपके बिज़नेस को पहचानने और याद करने में मदद करेगा। यह आपके बिज़नेस की ब्रांडिंग और मार्केटिंग में भी मदद करेगा।
Q. सब कुछ बेचने वाली दुकान का नाम क्या है?
Ans. सुपरमार्केट एक बहुत बड़ी दुकान होती है जो सभी प्रकार के सामान रखती है।
निष्कर्ष –
तो दोस्तों ये था कम पैसो में अच्छा बिज़नेस के कुछ आईडिया। हमने इस लेख में कोशिश की है आपको कुछ नया बताया जाये। आपको ये लेख कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताये।
धन्यवाद…