2026 में कम निवेश बिजनेस आइडिया: ₹10,000 से ₹1लाख प्रॉफिट

WhatsApp Group Join Now

काम पैसे में बिज़नेस शुरू करना चाहते हो तो 2026 में शुरू करने के लिए यह बिज़नेस बेस्ट है. आपको केवल ₹10,000 तक का निवेश करना और महीने के ₹₹5 लाख तक कमाई कर सकते है।

1. लोकल डिजिटल सर्विस बिजनेस (सबसे सेफ + फास्ट)

इस बिज़नेस में ₹5,000–10,000 के शुरूआती निवेश करके मासिक प्रॉफिट: ₹30,000 – ₹1 लाख कमाया जा सकता है। आपको करना है की बस छोटे शहरों के दुकानदारों को डिजिटल बनाना। आप दूकान दारो के पास जाओ और कहो की मै” आपकी दूकान ऑनलाइन कर दूंगा”

जिससे आपकी दुकान Google पर दिखेगी, ग्राहक कॉल करेंगे। Tier-3 शहरों में कम्पटीशन बहुत कम है और सभी लोग ऑनलाइन के महत्व को समझ रहे है। इस काम के बदले में आप प्रति दूकान 1000 से 2000 चार्ज कर सकते हो।

2. क्लाउड किचन –

जब भी आप यह बिज़नेस शुरू करे, आपको सिर्फ 2 आइटम से शुरू करो (बिरयानी / थाली) या अन्य डिस। इसके बाद ऑनलाइन फ़ूड प्लैटफॉर्म पर अपना किचेन सेटअप करो। Zomato/Swiggy नहीं है? तो WhatsApp ऑर्डर ले सकते हो और लोकल में खुद से डिलेवरी कर सकते हो। अगर आप दिन के 10 आर्डर भी करते हो और पर आर्डर 80 की कमाई होती है तो दिन का 800 कमा सकते है।

3. मसाला पैकिंग बिजनेस (हमेशा डिमांड) –

इस बिज़नेस में भी बहुत स्कोप है। खास करके छोटे शहरो में। आपको शुरू में घर पर मिर्च/हल्दी पीसने की मशीन लानी है जो 7 से 10 हजार रुपये के बिच पड़ जाएगी। अपने पैकेट को लोकल दुकानों, होटलो आदि को देने का प्रयास करे।

4. टिश्यू पेपर मेकिंग –

टिश्यू पेपर मेकिंग बिज़नेस एक कम इन्वेस्टमेंट वाला बिज़नेस है। आप Indiamart से ₹8K मिनी मशीन लाओ, रॉ पेपर (₹2K) में मिल जायेगा उसे लाओ और घर पर सेटअप करो। 100 पैकेट पैक करें, लोकल दुकानों को ₹10/पैकेट बेचें।

Spread the love

Leave a Comment