Shark Tank India Season 5: इस बार होंगे 15 जज, 9 पुराने और 6 नए – पूरी लिस्ट देखें

WhatsApp Group Join Now

Shark Tank India Season 5: आपको बता दे की भारत के स्टार्टअप्स की दुनिया अब बदलने वाली है। ऐसा इस लिए कह रहे है क्युकी छोटे शहरो के बिज़नेस को मंच देने के लिए फिर से ‘शार्क टैंक इंडिया’ लौट आया है।

आज के समय में शार्क टैंक इंडिया सिर्फ फंडिंग पाने का मंच नहीं रह गया है, बल्कि एक बिज़नेस को जानने और सिखने का मंच बन के उभरा है। इस शो ने बहुत लोगो को स्टार्टअप करने के लिए प्रोत्शाहित किया है। शार्क टैंक का पांचवा सीजन 5 जनवरी से शुरू हो रहा है।

इस बार शो में बड़ा बदलाव किया गया है —

👉 जजों की टीम पहले से ज्यादा बड़ी होगी
👉 इस बार कुल 15 जज (शार्क) होंगे
👉 इनमें 9 पुराने जज फिर से दिखेंगे
👉 और 6 नए जज पहली बार जुड़ रहे हैं

Shark Tank India Season 5 अब बेहतरीन होने वाला है। इसमें नए लोग और ज्यादा फंडिंग देखने को मिलेगा क्युकी अब सीजन 5 में कुल 15 जज होने वाले है।

पुरानी / वापस लौटने वाली शार्क्स (Old Judges)

1. अनुपम मित्तल

Shark Tank India Season 5: इस बार होंगे 15 जज, 9 पुराने और 6 नए – पूरी लिस्ट देखें

अनुपम मित्तल एक जाने-माने भारतीय बिजनेसमैन और निवेशक हैं। वे Shaadi.com के संस्थापक और CEO हैं, जो भारत की मशहूर शादी कराने वाली वेबसाइट है। वे People Group के भी फाउंडर हैं।

अनुपम मित्तल ने कई स्टार्टअप्स में पैसा लगाया है, जैसे
👉 Makaan.com
👉 Mauj Mobile

2. अमन गुप्ता

Shark Tank India Season 5: इस बार होंगे 15 जज, 9 पुराने और 6 नए – पूरी लिस्ट देखें

अमन गुप्ता भारत के मशहूर उद्यमी और निवेशक हैं। वे boAt कंपनी के को-founder और CMO हैं। boAt भारत का जाना-पहचाना ब्रांड है, जो ईयरफोन, हेडफोन, स्पीकर और स्मार्टवॉच जैसी गैजेट्स बनाता है।\

3. विनीता सिंह –

Shark Tank India Season 5: इस बार होंगे 15 जज, 9 पुराने और 6 नए – पूरी लिस्ट देखें

विनीता सिंह एक सफल भारतीय उद्यमी और निवेशक हैं। वह SUGAR Cosmetics की सह-संस्थापक और CEO हैं, जो भारत का एक मशहूर ब्यूटी और कॉस्मेटिक ब्रांड है।

4. नमिता थापर –

Shark Tank India Season 5: इस बार होंगे 15 जज, 9 पुराने और 6 नए – पूरी लिस्ट देखें

नमिता थापर एक सफल भारतीय बिजनेसवुमन और निवेशक हैं। वह Emcure Pharmaceuticals कंपनी में Executive Director हैं, जो एक बड़ी दवा कंपनी है।

5. Peyush Bansal –

Shark Tank India Season 5: इस बार होंगे 15 जज, 9 पुराने और 6 नए – पूरी लिस्ट देखें

पयुष बंसल एक जाने-माने भारतीय उद्यमी और निवेशक हैं। वे Lenskart के सह-संस्थापक और CEO हैं, जो भारत की प्रमुख ऑनलाइन चश्मे (eyewear) कंपनी है।

पयुष ने कई स्टार्टअप्स में निवेश किया है और ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जज भी हैं।

6. Viraj Bahl –

Viraj Bahl

Viraj Bahl एक प्रसिद्ध भारतीय उद्यमी और निवेशक हैं। वे VRB Consumer Products Pvt. Ltd. (Veeba) के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं — जो भारत के प्रमुख सॉस और कंडिमेंट (sauces & condiments) ब्रांड्स में से एक है।

7. कुणाल बहल

Shark Tank India Season 5: इस बार होंगे 15 जज, 9 पुराने और 6 नए – पूरी लिस्ट देखें

कुणाल बहल एक प्रसिद्ध भारतीय उद्यमी और निवेशक हैं। वे Snapdeal के सह-संस्थापक और CEO हैं, जो भारत की बड़ी ई‑कॉमर्स कंपनियों में से एक है।

8. Ritesh Agarwal –

Shark Tank India Season 5: इस बार होंगे 15 जज, 9 पुराने और 6 नए – पूरी लिस्ट देखें

Ritesh Agarwal एक भारतीय उद्यमी हैं और OYO Rooms (ओयो) के संस्थापक और CEO हैं।

9. Amit Jain

Shark Tank India Season 5: इस बार होंगे 15 जज, 9 पुराने और 6 नए – पूरी लिस्ट देखें

अमित जैन एक प्रसिद्ध भारतीय उद्यमी और निवेशक हैं। वे CarDekho Group के CEO और Co‑Founder हैं, जो कार और बाइक की खरीद-फरोख्त, फाइनेंस और इंश्योरेंस सेवाओं में काम करता है।

शार्क टैंक में नए जज की लिस्ट

1. कनिका टेकरीवाल (New)

Shark Tank India Season 5: इस बार होंगे 15 जज, 9 पुराने और 6 नए – पूरी लिस्ट देखें

‘जेटसेटगो’ (JetSetGo) एविएशन की फाउंडर. इन्होंने प्राइवेट जेट की दुनिया में भारत में एक बड़ा बदलाव लाया है. 

2. हार्दिक कोठिया –

Shark Tank India Season 5: इस बार होंगे 15 जज, 9 पुराने और 6 नए – पूरी लिस्ट देखें

Rayzon Solar के Founder & Managing Director (सोलर/एनर्जी सेक्टर)

3.  शैली मेहरोत्रा (New)

Shark Tank India Season 5: इस बार होंगे 15 जज, 9 पुराने और 6 नए – पूरी लिस्ट देखें

फिक्सडर्मा इंडिया (Fixderma India) की संस्थापक और सीईओ शैली मेहरोत्रा (Shaily Mehrotra) हैं, और डर्मा-कॉस्मेटिक्स के क्षेत्र में उनका अनुभव नए ब्यूटी स्टार्टअप्स के लिए बेहद मूल्यवान है, खासकर भारत में स्किनकेयर ब्रांड बनाने और वैश्विक स्तर पर विस्तार करने के उनके अनुभव के कारण

4. वरुण अलघ

Shark Tank India Season 5: इस बार होंगे 15 जज, 9 पुराने और 6 नए – पूरी लिस्ट देखें

वरुण अलघ एक भारतीय उद्यमी हैं, जो अपनी पत्नी ग़ज़ल अलघ के साथ मिलकर मामाअर्थ (Honasa Consumer Ltd.) के सह-संस्थापक और CEO हैं

5. प्रथम मित्तल –

Shark Tank India Season 5: इस बार होंगे 15 जज, 9 पुराने और 6 नए – पूरी लिस्ट देखें

प्रथम मित्तल, संस्थापक, टेट्र कॉलेज ऑफ बिजनेस

6. मोहित यादव

Shark Tank India Season 5: इस बार होंगे 15 जज, 9 पुराने और 6 नए – पूरी लिस्ट देखें

मोहित यादव, मिनिमलिस्ट (Minimalist) स्किनकेयर ब्रांड के सह-संस्थापक हैं, जो भारत के तेजी से बढ़ते डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) ब्रांड्स में से एक है, जो विज्ञान-आधारित, पारदर्शी और घटक-केंद्रित त्वचा और बालों की देखभाल के उत्पाद बनाता है

Spread the love

Leave a Comment