5 गायों से डेरी फार्म की महीने की कमाई |असली आंकड़ों के साथ पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now

जब भी कोई पढ़ा लिखा युवा गांव में रहकर ही डेरी फार्मिंग यानि की पशुपालन करना चाहता है तो आस पास के लोग सवाल उठाते है –

“इतनी पढाई के बाद गाय -भैस पाल रहा है ?

लेकिन सच्चाई यह है कि
डेरी फार्मिंग आज भी गांव की सबसे स्थिर और भरोसेमंद कमाई है।

आइये जानते हैं कि
अगर कोई व्यक्ति 5 गायों का डेरी फार्म शुरू करता है
तो वह महीने में कितनी कमाई और कितना शुद्ध मुनाफा कमा सकता है।

5 गायों से दूध उत्पादन (Average Calculation)

शुरू में कम से कम 15 लीटर दिन का दूध देने वाली गाय रखे। फिर भी हम 10 से 12 लीटर वाली गाय के अनुसार हिसाब करते है।

मान लेते हैं कि:

  • 1 गाय औसतन 10–12 लीटर दूध/दिन देती है
  • 5 गाय = 50–60 लीटर दूध/दिन
  • दूध का औसत रेट = ₹40 प्रति लीटर

👉 दैनिक दूध बिक्री
50 लीटर × ₹40 = ₹2000 प्रति दिन

👉 मासिक दूध बिक्री
₹2000 × 30 दिन = ₹60,000 प्रति महीना

गायों से महीने की कुल कमाई

विवरणराशि
दूध बिक्री₹60,000
गोबर/खाद बिक्री (लगभग)₹2,000
कुल कमाई₹62,000

अब जानते हैं महीने का खर्च (Expenses)

1️⃣ फीड और चारा खर्च

₹3,000 प्रति गाय × 5 गाय
➡ ₹15,000

2️⃣ मिनरल मिक्स, सप्लिमेंट, डीवर्मिंग

➡ ₹2,500

3️⃣ दवाई और वैक्सीनेशन

➡ ₹2,000

4️⃣ दूध सप्लाई (पेट्रोल / ट्रांसपोर्ट)

➡ ₹1,500

5️⃣ अन्य खर्च (बिजली, पानी, सफाई आदि)

➡ ₹2,000

यानि महीने का कुल खर्च – ₹23,000 (लगभग)

5 गायों से शुद्ध मुनाफा (Net Profit)

विवरणराशि
कुल कमाई₹62,000
कुल खर्च₹23,000
शुद्ध मुनाफा₹39,000 प्रति महीना

क्या 5 गायों से डेरी फार्म फायदे का सौदा है?

✔️ कम जोखिम
✔️ रोज़ की इनकम
✔️ गांव में रहकर सम्मानजनक कमाई
✔️ परिवार के लिए रोजगार
✔️ भविष्य में 10–20 गायों तक बढ़ाने का मौका

अगर सही देखभाल, अच्छा चारा और नियमित हेल्थ चेकअप रखा जाए,
तो ₹35,000–₹45,000 प्रति महीना मुनाफा बिल्कुल संभव है।

Spread the love

Leave a Comment